बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
अध्याय 6 - आगम वक्र विश्लेषण
(Revenue Curve Analysis)
आगम का अभिप्राय उस विक्रय राशि से है जिसे फर्म अपना उत्पाद बेचकर प्राप्त करती है। एक फर्म का उद्देश्य अपने लाभ को अधिकतम करना होता है। चूँकि लाभ उत्पादन लागत तथा विक्रय राशि के अन्तर के बराबर होता है। अतः फर्म अपनी लागत को न्यूनतम तथा विक्रय की राशि या आगम को अधिकतम करने का प्रयास करती है। लागत दी हुई होने पर लाभ की मात्रा आगम पर निर्भर करती है, अतः आगम जितना अधिक होगा लाभ भी उतना ही अधिक होगा।
अर्थशास्त्र में आय के सम्बन्ध में निम्नलिखित तीन धारणाएँ मिलती हैं –
कुल आय (TR)
औसत आय (AR)
सीमांत आय (MR)
|