बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. यदि एक वस्तु को दूसरी वस्तु के साथ आड़ी लोच शून्य हो तो इसका अर्थ यह है कि दोनों वस्तुएँ -
(a) निकट प्रतिस्थापन है
(b) अच्छी पूर्ति है
(c) पूर्णतः असम्प्रद है
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से आड़ी माँग से आशय क्या है?
(a) घटिया पदार्थों की माँग
(b) वस्तु की माँग जो वस्तु की कीमत में परिवर्तन होने के फलस्वरूप उत्पन्न होती है
(c) एक वस्तु की कीमत तथा उसकी माँगी जाने वाली मात्रा
(d) ऊर्ध्व पदार्थों की माँग
3. पेट्रोल और स्कूटर के बीच माँग की आड़ी लोच निम्नलिखित में से कौन सी होगी?
(a) कम होगी
(b) शून्य होगी
(c) ऊर्ध्व होगी
(d) अनन्त होगी
4. एंगेल वक्र एक वस्तु की उन मात्राओं को बताता है, जिन्हें उपभोक्ता खरीदना चाहता है -
(a) कीमतों पर
(b) आय स्तर पर
(c) आवश्यकताओं पर
(d) माँग पर
5. प्रतिष्ठावान एवं प्रतिष्ठा युक्त वस्तुओं की माँग की लोच निम्नलिखित में किस प्रकार की होती है?
(a) इकाई होती है
(b) इकाई से अधिक होती है
(c) इकाई से कम होती है
(d) पूर्णतः लोचदार होती है
6. यदि कीमतों पर लोच इकाई से अधिक हो तो कुल आय वक्र की प्रवृत्ति का स्वरूप किस प्रकार होगा?
(a) धनात्मक ढाल
(b) ऋणात्मक ढाल
(c) सीधी रेखा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. यदि कीमत उपयोग वक्र y-अक्ष की ओर मुड़ जाता है तो निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(a) x उत्कृष्ट वस्तु है और y निकृष्ट
(b) y उत्कृष्ट वस्तु है और x निकृष्ट
(c) x तथा y निकृष्ट हैं
(d) x तथा y दोनों उत्कृष्ट हैं
8. चाय की कीमत बढ़ने और कॉफी की कीमत घटने पर निम्न में से क्या होगा?
(a) अधिक चाय खरीदी जायेगी
(b) अधिक कॉफी खरीदी जायेगी
(c) चाय कम और अधिक कॉफी खरीदी जायेगी
(d) कम चाय और अधिक चाय खरीदी जायेगी
9. दो वस्तुएँ पूर्ण प्रतिस्थापन होंगी यदि उनके बीच प्रतिस्थापन लोच –
(a) धनात्मक हो
(b) ऋणात्मक हो
(c) शून्य हो
(d) अनन्त हो
10. अनन्त लोच को प्रदर्शित करने वाला माँग वक्र निम्नलिखित में से कौन सा होगा?
(a) य एवं मूल्य की ओर असमर्प होगा
(b) बाँये से दायें किंतु नीचे की ओर होगा
(c) लम्बवत होगा
(d) क्षैतिज होगा
11. विकासशील देशों के लिए मशीनों की आयात की माँग लोच होती है -
(a) पूर्णतया बेलोचदार
(b) लोचदार
(c) बेलोचदार
(d) अधिक लोचदार
12. ऐसी वस्तुएँ जिनकी माँग लोचदार होती है उनकी यातायात भाड़े की दरें रखी जाती हैं -
(a) ऊँची
(b) कम
(c) मध्यम
(d) स्थिर
13. यदि देश के निर्यातों की माँग लोचदार है तो विदेशों में उनको बेचा जा सकता है -
(a) ऊँची कीमतों पर
(b) नीची कीमतों पर
(c) स्थिर कीमतों पर
(d) इनमें से कोई नहीं
14. निम्न वस्तुओं में से किस एक की कीमत माँग लोच सबसे कम है?
(a) कार
(b) नमक
(c) चाय
(d) घर
15. निम्न में से प्रतिस्थापन वस्तु की माँग वक्र का स्वरूप क्या होगा?
(a) ऊँची कीमतों पर
(b) नीची कीमतों पर
(c) स्थिर कीमतों पर
(d) इनमें से कोई नही
16. जब किसी व्यक्ति की आय में वृद्धि होती है तो उस उपभोक्ता के लिए निकृष्ट वस्तु की माँग–
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) स्थिर रहती है
(d) उपर्युक्त में से कोई भी स्थिति हो सकती है
17. माँग की लोच की धारणा का प्रतिपादन किसने किया?
(a) मार्शल
(b) स्मिथ
(c) सेम्यूलसन
(d) केनन
18. अगर कीमत-मात्रा वक्र ऋणात्मक है तो निम्नलिखित में से कौन सही है?
(a) माँग की मात्रा लोच इकाई के बराबर है
(b) वस्तु की माँग लोच इकाई से कम है
(c) माँग की मात्रा लोच इकाई से अधिक है
(d) माँग की मात्रा लोच शून्य है
19. दो निकट प्रतिस्थापन वस्तुओं की आड़ी लोच क्या होगी?
(a) बहुत अधिक
(b) बहुत कम
(c) न्यून
(d) शून्य
20. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन विकल्प सही है?
(a) कुल व्यय = वस्तु की माँगी गयी मात्रा × प्रति इकाई कीमत
(b) कुल व्यय = वस्तु की माँगी गयी मात्रा ÷ प्रति इकाई कीमत
(c) कुल व्यय = वस्तु की स्थिर कीमत × कुल कीमत
(d) उपर्युक्त में से सभी सही हैं
21. दो बिन्दुओं के मध्य माँग वक्र के भाग को क्या कहते हैं?
(a) त्रिज्या
(b) त्रिज्या
(c) चाप
(d) केन्द्रीय माप
22 .निम्न में से माँग की बिन्दुवाचक का सूत्र है–
(a) माँग वक्र का निचला भाग
(b) माँग वक्र का ऊपरी भाग
(c) माँग वक्र का निचला भाग / माँग वक्र का ऊपरी भाग
(d) माँग वक्र का ऊपरी भाग / माँग वक्र का निचला भाग
23. विलासिता की वस्तुओं की माँग लोच का नियम में से क्या होती है?
(a) अधिक लोचदार
(b) इकाई लोचदार
(c) अनन्त लोच
(d) शून्य लोच
24"यदि कोई वस्तु ऐसी है जिसके अनेक प्रयोग होते हैं तो उसकी माँग लोचदार होगी" निम्न में से किस अर्थशास्त्री की परिभाषा है–
(a) पिगू
(b) हाले
(c) केन्स
(d) मार्शल
25. यदि वस्तुएँ ऐसी हैं जिसका प्रयोग स्थानित नहीं किया जा सकता है तो उसकी लोच क्या होगी?
(a) पूर्णतया लोचदार
(b) बेलोच
(c) इकाई से कम लोच
(d) इकाई से अधिक लोच
26. समाज में धन के असमान वितरण होने पर माँग की लोच किस प्रकार होगी?
(a) लोचदार
(b) पूर्णतोलोचदार
(c) शून्य लोच
(d) बेलोच
27. निम्नलिखित में से कौन आय लोच (ey) का सूत्र है–
(a) ey = Δq / q ÷ Δy / y
(b) ey = q / Δq × Δy / y
(c) ey = q / Δq ÷ y / Δy
(d) Δq / y ÷ Δy / q
28. निम्न में से आय लोच किस प्रकार की होती है?
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) स्थिर
(d) अनन्त
29. Synthetic Economics निम्नलिखित में से किस अर्थशास्त्री की रचना है?
(a) मार्शल
(b) एंजेल
(c) पिगू
(d) थाम्समूर
30. आड़ी लोच का विचार सर्वप्रथम किस अर्थशास्त्री ने दिया?
(a) थाम्समूर
(b) मार्शल
(c) सिग्स
(d) केन्स
31. जब मूल्य में 5% का परिवर्तन होता है तथा उसकी माँग में 10% का परिवर्तन होता है तो उस स्थिति में माँग की लोच होगी -
(a) इकाई के बराबर
(b) इकाई से कम
(c) इकाई से अधिक
(d) शून्य
32. उस घटक को बताइये जो सामान्यतः किसी वस्तु की माँग को मूल्य लोच नीची बताता है -
(a) उस वस्तु के विविध उपयोग
(b) उसकी नीची कीमत
(c) उस वस्तु का आवश्यक होना
(d) उपभोक्ताओं की आय आधारी पर किया गया ऊँचा अनुपात
33. दो पूर्ण स्थानापन्न के बीच स्थानापन्न लोच होती है -
(a) शून्य
(b) बहुत से अधिक
(c) अपरिमित से कम
(d) अपरिमित
34. निकृष्ट माल की दशा में, माँग की आय लोच होती है -
(a) धनात्मक
(b) शून्य
(c) ऋणात्मक
(d) अपरिमित
35. माँग की मूल्य लोच का गुणांक बताइए जब माल की माँगी गई मात्रा में प्रतिशत वृद्धि उसके मूल्य में आने वाली प्रतिशत कमी से कम हो।
(a) एक के बराबर
(b) एक से अधिक
(c) एक से कम
(d) शून्य
36. यदि मूल्य में परिवर्तन के बावजूद किसी माल की माँग की मात्रा अपरिवर्तित रहे तो माल का माँग वक्र होगा -
(a) लचीला
(b) लम्बवत
(c) सकारात्मक ढलुआ
(d) नकारात्मक ढलुआ
37. यदि किसी माल की माँग बेलोचदार है तो उसके मूल्य में वृद्धि से उस माल पर उपभोक्ताओं का -
(a) व्यय बढ़ेगा
(b) स्थायित्व रहेगा
(c) घटेगा
(d) इनमें से कोई नहीं
38. माँग की लोच के विचार को देने का श्रेय है -
(a) अल्फ्रेड मार्शल को
(b) सेम्यूलसन को
(c) पिगू को
(d) फेडरिक केन्स को
39. जब दो वस्तुएँ एक-दूसरे की स्थानापन्न होती हैं, तो माँग की आड़ी लोच होती है -
(a) शून्य
(b) अनन्त
(c) इकाई के बराबर
(d) इकाई से अधिक
40. यदि उत्पादन में वृद्धि होती है तो स्थायी लागत प्रति इकाई -
(a) अपरिवर्तित होगी
(b) बढ़ेगी
(c) घटेगी
(d) पहले घटेगी फिर बढ़ेगी
41. माँग की आड़ी लोच होती है -
(a) सदैव धनात्मक
(b) सदैव ऋणात्मक
(c) स्थानापन्न वस्तुओं के प्रति ऋणात्मक
(d) संयुक्त माँग वाली वस्तुओं में ऋणात्मक
42. यदि चाय की कीमत में 10% की कमी हो तथा उसकी माँग में 30% की वृद्धि हो तो माँग की लोच होगी -
(a) बेलोचदार
(b) लोचदार
(c) पूर्णतः बेलोचदार
(d) पूर्णतः लोचदार
43. सीमांत आय कर्व में अन्तराल होने का निम्नलिखित में से कौन-सा एक सत्य है -
(a) माँग वक्र पर माँग की लोच का मान अधिकतम होता है
(b) माँग वक्र पर माँग की लोच का मान अधिकतम होता है
(c) उत्पादन की संख्या कम होती है
(d) वस्तु विशेष होता है
44. माँग की लोच एक कथन है -
(a) गुणात्मक कथन
(b) परिणामात्मक कथन
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
45. निम्न में से सर्वाधिक बेलोचदार माँग किसकी है?
(a) साबुन
(b) नमक
(c) सिगरेट
(d) आइसक्रीम
46. यदि किसी वस्तु की माँग में परिवर्तन उसके मूल्य परिवर्तन के अनुपात में होता है, तो -
(a) इकाई लोच
(b) इकाई से अधिक होता
(c) इकाई से कम होता
(d) पूर्णतः बेलोचदार
47. पूर्ण प्रतिस्थापन में एक वस्तु की माँग की लोच होती है -
(a) पूर्णतः बेलोचदार
(b) पूर्णतः लोचदार
(c) कम लोचदार
(d) अधिक लोचदार
48. माँग की आय लोच -
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) दोनों (a) व (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
49. माँग की आड़ी लोच का विचार प्रस्तुत किया -
(a) मार्शल ने
(b) फ्लक्स ने
(c) रॉबर्ट गिफिन ने
(d) इनमें से कोई नहीं
50. यदि Q₁ = 2000, Q₂ = 3000, P₁ = 20 तथा P₂ = 15 हो तो माँग की कीमत लोच होगी -
(a) 1
(b) 2
(c) 1.25
(d) –1
51. यदि कीमत 5% बढ़ती है एवं माँग की मात्रा 5% गिरती है तो माँग की लोच होगी -
(a) –5
(b) –7
(c) 5
(d) 7
52. माँग अनुसूची के रेखाचित्रीय प्रस्तुतीकरण को कहा जाता है :
(a) बाज़ार माँग
(b) व्यक्तिगत माँग
(c) माँग वक्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. यदि पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि हो जाये तो कार की माँग क्या होगी?
(a) बढ़ेगी
(b) स्थिर रहेगी
(c) कम होगी
(d) प्रभावहीन होगी
54. माँग की लोच प्रभावित होती है :
(a) वस्तु की प्रकृति से
(b) क्रेता समूह से
(c) वस्तु के मूल्य से
(d) उपर्युक्त सभी
55. माँग की मूल्य संवेदनता का निम्न सूत्र द्वारा मापा जाता है :
(a) ΔQ / ΔP + Q
(b) ΔQ / ΔP ÷ Q
(c) ΔQ / ΔP × P / Q
(d) ΔQ / ΔP ÷ P / Q
56. माँग की लोच क्या होगी जब माँग वक्र Y-अक्ष के समांतर होगा?
(a) इकाई
(b) शून्य
(c) इकाई से कम
(d) इकाई से अधिक
57. जब माँग वक्र एक सीधी रेखा हो तब उसके मध्य-बिंदु पर माँग की लोच होती है :
(a) 2
(b) 1/2
(c) 1
(d) 4
58. आयताकार परवलय माँग वक्र के सभी बिन्दुओं पर माँग की लोच होती है :
(a) इकाई के समान
(b) शून्य
(c) इकाई से अधिक
(d) इकाई से कम
59. एक वस्तु की माँग की लोच वहाँ होती है :
(a) उपभोक्ता के लिए बहुत आवश्यक हो।
(b) उसके अनेक प्रयोग हों
(c) केवल एक बार उपयोग हो
(d) उपयोग को टाला नहीं जा सके
60. अलग-अलग मूल्यों पर एक वस्तु की माँग की मात्रा को सारणी रूप में प्रदर्शित करने को जाना जाता है :
(a) माँग का नियम
(b) माँग वक्र
(c) माँग माप
(d) माँग सारणी
61. यदि एक वस्तु के मूल्य में गिरावट आती है एवं इस पर किया गया कुल व्यय घटता है तब :
(a) eₐ > 1
(b) eₐ < 1
(c) eₐ = 1
(d) इनमें से कोई नहीं
62. कॉफी का मूल्य ₹ 7.5 प्रति 100 ग्राम से बढ़कर ₹ 8 प्रति 100 ग्राम हो जाता है एवं इसके फलस्वरूप चाय की उपभोग माँग 600 ग्राम से बढ़कर 700 ग्राम हो जाती है, तो चाय की आड़ी माँग की लोच कॉफी के लिए होगी :
(a) 2.5
(b) 2
(c) 4
(d) 1.5
63. माँग की मूल्य लोच निर्धारक हैं :
(a) वस्तु पर किये गये खर्च का आय में अनुपात
(b) माँग की आय लोच
(c) प्रतिस्थापन की लोच
(d) उपर्युक्त सभी
64. दो वस्तुओं की माँग की आड़ी लोच +1.2 है, तो वस्तुएँ :
(a) पूर्णक हैं
(b) निम्न हैं
(c) प्रतिस्थापक हैं
(d) गिफिन हैं
65. यदि माँग वक्र एक खड़ी सीधी रेखा हो, तो माँग की लोच बराबर होगी :
(a) 0
(b) 1
(c) ∞
(d) या तो (A) या (B)
66. माँग की लोच :
(a) ΔQ / ΔP × P₁ / Q₁
(b) ΔP / ΔQ × P / Q
(c) ΔQ / ΔP × Q / P
(d) ΔQ / ΔP × P / Q
67. एक व्यक्ति की आय एवं उपभोग निम्न है :
आय : 5,0008,000
उपभोग : 2040
आय की लोच तथा वस्तु की प्रकृति ज्ञात कीजिए :
(a) +1.6 सामान्य
(b) –.55 घटिया
(c) +1.6 उत्कृष्ट
(d) –.55 सामान्य
68. चित्र आधारित प्रश्न: चित्र का मूल्य ed = ?
(a) ed = 1
(b) ed > 1
(c) ed < 1
(d) ed = 0
69. गिफिन वस्तुओं के माँग की लोच :
(a) ऋणात्मक होती है
(b) सकारात्मक होती है
(c) तटस्थ होती है
(d) कहा नहीं जा सकता
70. यदि Q₁ = 20,000, Q₂ = 25,000, P₁ = Rs. 10 तथा P₂ = Rs. 8 हो तो माँग की कीमत लोच आनुपातिक रूप से कितनी होनी चाहिए ?
(a) 1.20
(b) 1.00
(c) 1.25
(d) 1.50
71. मूल्य विवेध तब लागू देता है जब दोनों बाजारों में माँग की मूल्य लोच :
(a) एक सी हो
(b) भिन्न-भिन्न हो
(c) समान इकाई के बराबर हो
(d) अलग हो
72. निम्नलिखित में से कौन-सा परिवर्तनीय अनुपातों के नियम पर आधारित हैं ?
(a) मार्जन का जनउत्पाद सिद्धान्त
(b) रिकार्ड का लगान सिद्धान्त
(c) उत्पादन की सीमा उत्पादकता सिद्धान्त
(d) उपरोक्त सभी [रा.वि. 2018]
73. यदि किसी वस्तु की कीमत में परिवर्तन की तुलना में उसकी माँग में आनुपातिक परिवर्तन कम हो तो वह स्थिति कहलाती है :
(a) पूर्णतः लोचदार माँग
(b) अल्पधिक लोचदार माँग
(c) औसत दर्जे की लोचदार माँग
(d) लोचेलदार माँग
74. पूरक वस्तुओं की माँग की आड़ी लोच होती है :
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
75. माँग की कीमत लोच मापने की कुल व्यय पद्धति का प्रतिपादन -
(a) एच० सिप्स द्वारा किया गया
(b) श्रीमती जोन रॉबिन्सन द्वारा किया गया
(c) मार्शल द्वारा किया गया
(d) हिक्स द्वारा किया गया
76. किसी वस्तु की माँग को लोचदार कहा जायेगा, यदि वस्तु पर कुल व्यय राशि है :
(a) कीमत घटने पर, खर्च की गई कुल राशि होने पर अधिक
(b) कीमत घटने या बढ़ने पर यथावत्
(c) कीमत घटने पर अधिक और कीमत बढ़ने होने पर कम
(d) उपरोक्त सभी
77. एक एकाधिकारी अपने उत्पादन को उस कीमत पर बेचना चाहेगा, जहाँ माँग की लोच :
(a) शून्य हो
(b) इकाई से कम हो
(c) इकाई से अधिक हो
(d) अनन्त हो
78. माँग वक्र के विभिन्न बिन्दुओं पर माँग की कीमत लोच समान होती है, जब माँग वक्र :
(a) एक सीधी रेखा होती है
(b) नीचे गिरता हुआ वक्र होता है
(c) आदर्श परिवर्तन वक्र होता है
(d) वृत्त के आकार का होता है
79. उपभोक्ता संतुलन के लिए आवश्यक दशा है :
(a) MUₓ / MUᵧ > Pₓ / Pᵧ
(b) MUₓ / MUᵧ < Pₓ / Pᵧ
(c) MUₓ / MUᵧ = Pₓ / Pᵧ
(d) इनमें से कोई नहीं
80. यदि वस्तु Y की कीमत बढ़ती है तथा वस्तु X की कीमत समान रहती है और ऐसी स्थिति में X की माँग बढ़ती है तो :
(a) X एंव Y स्थानापन्न वस्तुए होंगी
(b) X एंव Y पूरक वस्तुएँ होंगी
(c) X एंव Y स्वतन्त्र वस्तुएँ होंगी
(d) उपयोक्त में से कोई नहीं
81. जब माँग का नियम क्रियाशील होता है, तब :
(a) माँग वक्र ऊपर की ओर चढ़ता हुआ होता है
(b) माँग वक्र पड़ी रेखा होती है
(c) माँग वक्र नीचे की ओर गिरता वक्र होता है
(d) माँग वक्र खड़ी रेखा होती है [रा.वि. 2018, 20]
82. यदि माँग पूर्ण बेलोचदार है, तो कीमत में 15% की वृद्धि होने पर वस्तु की माँग में :
(a) 15% की वृद्धि होगी
(b) 15% की कमी होगी
(c) 7.5% की कमी होगी
(d) कोई वृद्धि या कमी नहीं होगी [रा.वि. 2018, 20]
83. व्युत्पन्न माँग का अर्थ है :
(a) मूल्यवृद्धि के कारण अधिक माँग
(b) वस्तुओं की संकल माँग
(c) अधिक आय के कारण अधिक माँग
(d) एक उत्पादक के साधन की माँग [रा.वि. 2018]
84. समयावधि जितनी दीर्घ होगी, पूर्ति की लोच होगी :
(a) पूर्ण लोचदार
(b) बेलोचदार
(c) अधिक लोचदार
(d) स्थिर [रा.वि. 2018]
85. निम्न वस्तुओं को ... भी कहा जाता है :
(a) उत्कृष्ट वस्तुएँ
(b) पूरक वस्तुएँ
(c) निम्नस्तर वस्तुएँ
(d) उपर्युक्त सभी
86. किसी वस्तु की माँग को लोचदार कहा जाएगा यदि वस्तु पर कुल व्यय राशि है :
(a) कीमत घटने पर कम और कीमत ऊँची होने पर अधिक
(b) कीमत घटने या बढ़ने पर भी वही
(c) कीमत घटने पर अधिक और कीमत ऊँची होने पर कम
(d) उपर्युक्त सभी
87. निम्नलिखित में से सामान्यतया किसकी माँग स्वाभाविक बेलोचदार होने चाहिए ?
(a) साबुन
(b) नमक
(c) सिगरेट
(d) दूरदर्शन
88. अन्य बातों के समान होते हुए जब किसी वस्तु की कीमत बढ़ती है, तो उसके माँग में होगा :
(a) संकुचन
(b) विस्तार
(c) वृद्धि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
89. माँग लोच का क्या मूल्य होगा, यदि माल की माँग पूर्णतः लोचदार है ?
(a) 0
(b) 1
(c) अपरिमित
(d) 0 से कम
90. जब मूल्य में 5% से गिरावट आती है तब माँग में 6% से वृद्धि होती है, तो माँग की लोच होगी :
(a) अत्यधिक लोचदार
(b) बेलोचदार
(c) एकांक लोचदार
(d) शून्य
91. यदि माँग की आड़ी लोच ऋणात्मक है, तो वस्तुएँ होंगी :
(a) पूरक
(b) स्थानापन
(c) स्वतंत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
92. माँग की मूल्य लोच की गणना की जा सकती है :
(a) ΔQ / ΔP × P / Q
(b) ΔP / ΔQ × Q / P
(c) Δq / Δq × P / Q
(d) ΔP / ΔQ
93. खराब वस्तुओं की आय लोच ........ होती है।
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) उपर्युक्त दोनों (a) तथा (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
94. माँग की आड़ी लोच का प्रस्ताव किस अर्थशास्त्री ने दिया था ?
(a) रॉबर्ट मिल्फ
(b) मूर्क
(c) मार्शल
(d) इनमें से कोई नहीं
95. दो बिन्दुओं के बीच लोच :
(a) बिन्दु लोच
(b) गोलाकार लोच
(c) विपरीत लोच
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
96. माँग की आय लोच क्या है, जब आय में परिवर्तन 20% तथा माँग में परिवर्तन 40% है ?
(a) ½
(b) 2
(c) 0.33
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
97. एक X-अक्ष के समान्तर सीधित माँग वक्र बताता है कि माँग की लोचकता है :
(a) शून्य
(b) इकाई के बराबर
(c) इकाई से अधिक
(d) अनन्त
98. माँग वक्र की एक सीधी रेखा के मध्य बिन्दु पर माँग की मूल्य लोचकता :
(a) शून्य के बराबर
(b) शून्य से अधिक
(c) एक के कम
(d) एक के बराबर
99. यदि माँग की लोच शून्य है, तो माँग वक्र का आकार होगा :
(a) सीधित
(b) खड़ा हुआ
(c) नीचे की ओर झुका हुआ
(d) इनमें से कोई नहीं
100. वस्तु की माँग जिस पर एक उपभोक्ता अपनी आय का अधिक प्रतिशत खर्च करता है :
(a) अत्यधिक लोचदार
(b) कम लोचदार
(c) इकाई
(d) इनमें से कोई नहीं
101. सामान्य वस्तुओं की होती है :
(a) शून्य आय लोच
(b) ऋणात्मक आय लोच
(c) धनात्मक आय लोच
(d) असीमित आय लोच
102. आय लोच की गणना कीजिए, यदि माँग 5% से बढ़े और आय 1% से :
(a) 5
(b) 1/5
(c) 0
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
103. माँग वक्र y-अक्ष के समान्तर होता है, तो :
(a) EP = 0
(b) EP = 1
(c) EP < 1
(d) EP > 1
104. यदि उसी कीमत पर पहले से कम माँग की जा रही है, तो उसे कहा जाता है :
(a) माँग में विस्तार
(b) माँग में संकुचन
(c) माँग में वृद्धि
(d) माँग में कमी
105. माँग की लोच किन सीमाओं में रहती है ?
(a) 1 से 100 तक
(b) 0 से ∞ तक
(c) -1 से +1 तक
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
106. यदि 5 ₹ प्रति किलोग्राम की कीमत पर आमों की माँग 400 किलोग्राम हो और आमों की कीमत घटकर 4.75 ₹ प्रति किलोग्राम हो जाने पर आमों की माँग बढ़कर 450 किलोग्राम हो जाए, तो माँग की मूल्य लोच कितनी होगी ?
(a) 1.5
(b) 2.0
(c) 2.5
(d) 1.0
107. कचरे एवं गेहूँ के बीच आड़ी माँग की लोच निम्न में से क्या होगी ?
(a) शून्य
(b) धनात्मक
(c) ऋणात्मक
(d) इकाई
108. मूल्य विवेधन लाभकारी तथा सम्भव होता है, यदि दो बाजार रखते हैं :
(a) माँग की समान लोच
(b) माँग की भिन्न लोच
(c) बेलोच माँग
(d) माँग की अपूर्ति लोच
109. निम्नलिखित में से क्या माँग का निर्धारण नहीं करता है ?
(a) उपभोक्ताओं की रुचि एवं प्राथमिकताएँ
(b) एक वस्तु की आपूर्ति की गई मात्रा
(c) उपभोक्ता की आय
(d) सम्बन्धित वस्तुओं का मूल्य
110. यदि मूल्य में 10% की गिरावट से माँग में 30% की वृद्धि होती है, तो उस वस्तु की माँग होगी :
(a) बेलोचदार माँग
(b) लोचदार माँग
(c) अधिक लोचदार माँग
(d) पूर्ण लोचदार माँग
111. निम्नलिखित में से कौन-सा माँग के नियम का अपवाद है ?
(a) गेहूँ
(b) गिफन विसंगतियाँ
(c) प्रदर्शन प्रभाव
(d) उपर्युक्त सभी
112. एक नीचे गिरता माँग वक्र के विभिन्न बिन्दुओं पर माँग की लोच क्या होगी ?
(a) एक के बराबर
(b) अलग-अलग
(c) एकसमान
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
113. माँग का विस्तार होता है, जब :
(a) उपभोक्ताओं की आय बढ़ जाती है
(b) सम्बन्धित वस्तु की कीमत कम हो जाती है
(c) अन्य सम्बन्धित वस्तुओं की कीमत कम हो जाती है
(d) उपभोगताओं की संख्या बढ़ जाती है
114. यदि दो वस्तुओं के मध्य लोच आड़ी शून्य हो, तो दोनों वस्तुएँ होंगी :
(a) स्वतंत्र वस्तुएँ
(b) विलासिता की वस्तुएँ
(c) एक वस्तुएँ
(d) स्थानापन वस्तुएँ
115. माँग वक्र सम्बन्ध व्याप्त करता है :
(a) लागत एवं मूल्य में
(b) लागत एवं आय में
(c) मूल्य एवं विक्रय में
(d) माँग एवं मूल्य में
116. मूल्य माँग वस्तु की उन मात्राओं को बताती है जो एक उपभोक्ता विभिन्न मूल्यों पर :
(a) खरीदने को तैयार हो
(b) बेचने को तैयार हो
(c) मूल्यांकन करें
(d) पुन:विक्रय करें
117. एक ही वस्तु वह है जिसकी माँग बढ़ती है (अन्य चीजें सामान्य रहने पर) जब :
(a) उसकी कीमत बढ़ती है।
(b) उपभोक्ता की आय बढ़ती है।
(c) उसकी स्थानापन उत्तम वस्तु की कीमत घटती है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
118. माँग की लोच का कथन है :
(a) परिमाणात्मक
(b) गुणात्मक
(c) दोनों (a) और (b)
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
119. माँग की लोच प्रभावित होती है :
(a) वस्तु के मूल्य द्वारा
(b) वस्तु की प्रकृति द्वारा
(c) क्रेता समूह द्वारा
(d) उपयुक्त सभी
120. यदि माँग की आय लोच इकाई से अधिक है, तो वस्तु है :
(a) एक हीन वस्तु
(b) एक विलासिता
(c) एक अनिवार्यता
(d) एक असम्बन्धित वस्तु
121. कार्य निष्पादन के उद्देश्य से की गई मुद्रा की माँग मुख्य रूप से निर्भर करती है :
(a) प्रयासों के वर्तमान स्तर पर
(b) ब्याज की वर्तमान दर पर
(c) आय के वर्तमान स्तर पर
(d) लाभ के वर्तमान स्तर पर
122. माँग वस्तुओं को प्राप्त करने की वह इच्छा है जिससे खरीदने हेतु :
(a) साधन हो
(b) धैर्य हो
(c) इच्छा हो
(d) तैयारी हो
123. यदि दो वस्तुओं के मध्य माँग की आड़ी लोच धनात्मक है, तो वे वस्तुएँ हैं :
(a) पूरक
(b) घटिया
(c) स्वतंत्र
(d) स्थानापन
124. यदि किसी वस्तु की माँग में परिवर्तन उसके मूल्य परिवर्तन के अनुपात में होता है, तो :
(a) इकाई लोच
(b) इकाई से कम लोच
(c) पूर्णतः लोचदार
(d) पूर्णतः बेलोचदार
|