बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्रसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-2 व्यावसायिक अर्थशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. ह्रासमान सीमांत उपयोगिता नियम का महत्व है -
(a) सम-सीमांत उपयोगिता नियम का आधार है
(b) उपभोक्ता की बचत के सिद्धान्त का आधार है
(c) आधुनिक प्रणाली का आधार है
(d) उपर्युक्त सभी
2. “यह नियम (सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम) उत्पादित वस्तुओं में बढ़ती हुई विविधता तथा उत्पादन व उपभोग के झुकाव हेतु जाने की व्याख्या करता है।” इस कथन के लेखक हैं -
(a) प्रो. टॉर्सिग
(b) प्रो. ई. जे. बोडकिन
(c) प्रो. जे. आर. हिक्स
(d) श्रीमती जोन रॉबिनसन
3. उपयोगिता मापी जाती है -
(a) धन
(b) मूल्य
(c) कीमत
(d) लाभ
4. उपयोगिता ह्रास नियम पर कौन से नियम आधारित हैं -
(a) माँग का नियम
(b) उपभोग की बचत
(c) सम-सीमांत उपयोगिता का नियम
(d) सभी उपर्युक्त
5. निम्नलिखित में से कौन-सा परिवर्तनशील अनुपातों के नियम पर आधारित नहीं है ?
(a) उपभोग की बचत
(b) मात्सथ्य का न्यूनतम सिद्धान्त
(c) उत्पाद की लगात सिद्धान्त
(d) वितरण का सीमांत उत्पादकता सिद्धान्त
6. उपयोगिता -
(a) एक व्यक्तिगत धारणा
(b) एक नैतिक धारणा
(c) एक वस्तुगत धारणा
(d) एक तटस्थ धारणा
7. सीमांत विश्लेषण, सीमांत परिवर्तनों का --- के बीच सम्बन्धों का विश्लेषण है।
(a) सामाजिक परिवर्तन
(b) औद्योगिक परिवर्तन
(c) आर्थिक परिवर्तन
(d) (a), (b), (c) में से कोई नहीं
8. सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम निम्न में से किस दशा में सत्य नहीं होता है?
(a) दुर्लभ संग्रह
(b) राजनीतिक इकाई
(c) लगातार उपयोग
(d) आय में परिवर्तन नहीं
9. घटते हुए सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम पर आधारित माँग का नियम दिया गया है --- द्वारा।
(a) मार्शल
(b) डी.एस. वाटसन
(c) जे.आर. हिक्स
(d) रॉबिन्स
10. ह्रासमान प्रतिफल के नियम का सार है -
(a) बढ़ते उत्पादन
(b) नकारात्मक सीमांत उत्पाद
(c) कुल उत्पाद में गिरावट
(d) औसत उत्पाद में गिरावट
11. ह्रासमान प्रतिफल नियम है -
(a) अल्प अवधि
(b) दीर्घ अवधि
(c) धर्मनिर्पेक्ष अवधि
(d) दोनों अल्प और दीर्घ अवधि
12. परिवर्तनशील अनुपातों के नियम में यह मान लिया जाता है कि -
(a) जब सीमांत लागत घटती है तो कुल उत्पाद घटेगा।
(b) जब सीमांत उत्पाद गिरता है तो उपयोगिता अधिकतम होती है।
(c) उत्पादन के कुछ साधन स्थिर होते हैं।
(d) जब सीमांत उत्पाद गिरता है तो कुल उत्पाद अधिकतम होता है।
13. ह्रासमान सीमांत उपयोगिता नियम के अपवादों में शामिल है -
(a) वस्तु
(b) मुद्रा
(c) ज्ञान प्राप्त करना
(d) ये सभी
14. परिवर्तनशील अनुपात के नियम का सम्बन्ध है :
(a) अल्पकाल एवं दीर्घकाल से
(b) दीर्घकाल से
(c) अल्पकाल से
(d) न अल्पकाल से न ही दीर्घकाल से
15. परिवर्तनशील अनुपात का नियम हमें उस स्थिति के बारे में बताता है, जब उत्पादन की मात्रा में वृद्धि -
(a) केवल स्थिर साधनों की मात्रा बढ़ाकर की जाती है।
(b) स्थिर और परिवर्तनशील दोनों की मात्रा बढ़ाकर की जाती है।
(c) केवल परिवर्तनशील साधनों की मात्रा बढ़ाकर की जाती है।
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. ह्रासमान प्रतिफल का नियम :
(a) प्रत्येक उद्योगों में ही लागू होता है
(b) केवल खेती में लागू होता है
(c) उद्योगों पर बिल्कुल लागू नहीं होता है
(d) एक सीमा के बाद प्रत्येक आर्थिक क्रिया पर लागू होता है।
|