लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 वित्तीय लेखांकन

बीकाम सेमेस्टर-2 वित्तीय लेखांकन

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2732
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-2 वित्तीय लेखांकन - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये

1. लेखांकन का मुख्य उद्देश्य है-
(a) उचित लेखा रखना
(b) सही लाभ-हानि ज्ञात करना
(c) सभी पक्षकारों को वास्तविक परिणामों से अवगत कराना
(d) अत्यधिक लाभ कमाना

2. लेखांकन पुस्तपालन की कौन-सी क्रिया है-
(a) पूर्ववर्ती
(b) उत्तरवर्ती
(c) सार्थक
(d) निरर्थक

3. सार्वजनिक लेखांकन में सम्मिलित है-
(a) फर्म का बजट बनाना
(b) अंकेक्षण एवं कर नियोजन
(c) सरकार के लेखे रखना
(d) विश्वास पर कार्य करना

4. लेखांकन एक पेशा है, क्योंकि-
(a) इसके सिद्धान्त हैं
(b) इसकी संकल्पनाएं हैं
(c) इसमें ज्ञान, अनुभव, बुद्धि की आवश्यकता होती है
(d) यह पूर्ण विज्ञान है

5. लेखांकन की वैज्ञानिक पद्धति मानी जाती है-
(a) इकहरा लेखा प्रणाली /
(b) महाजनी पद्धति
(c) दोहरा लेखा प्रणाली
(d) दोहरा खाता पद्धति

6. लेखांकन समीकरण नहीं है-
(a) पूंजी = सम्पत्तियां + दायित्व
(b) पूंजी = सम्पत्तियां - दायित्व 
(c) सम्पत्तियां = पूंजी + दायित्व
(d) बाह्य दायित्व = सम्पत्ति - पूंजी

7. निम्नलिखित में क्या सही है-
(a) पुस्तपालन के बाद अंकेक्षण प्रारम्भ होता है
(b) पुस्तपालन का कार्य समाप्त होने पर लेखांकन प्रारम्भ होता है.
(c) पुस्तपालन एवं लेखांकन में कोई सम्बन्ध नहीं है
(d) अंकेक्षण के बाद पुस्तपालन व लेखांकन आते हैं

8. लेखांकन की रिकॉर्डिंग प्रक्रिया का मुख्य कार्य है-
(a) प्रारम्भिक लेखे की पुस्तकों में लेखा
(b) खतौनी करना
(c) लाभ-हानि खाता बनाना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. लेखांकन का उद्देश्य नहीं है-
(a) हित रखने वाले पक्षकारों को सूचना देना
(b) व्यवसाय की आर्थिक स्थिति की जानकारी
(c) नीति निर्धारण में सहयोग
(d) अंकेक्षण कार्य सम्पादित करना

10. राजकीय लेखांकन आधारित है-
(a) स्फीति लेखांकन पर
(b) इकहरा प्रणाली पर
(c) साख प्रणाली पर
(d) दोहरा लेखा प्रणाली पर

11. आधुनिक लेखांकन प्रणाली का जनक माना जाता है-
(a) बाटलीबॉय
(b) एटली
(c) लुई प्रथम
(d) लुकास पेसियोली

12. दोहरा लेखा प्रणाली में खतौनी किस अवस्था में की जाती है-
(a) सारांश
(b) प्रारम्भिक लेखे की स्थिति
(c) वर्गीकरण की अवस्था
(d) अन्तिम खाते बनाना

13. लेखांकन प्रक्रिया का क्रम है-
(1) प्रारम्भिक लेखा
(2) सारांश
(3) वर्गीकरण
(4) अन्तिम खाते
(a) 1, 4, 3, 2
(b) 1, 2 3, 4
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 1, 4, 2, 3

14. लुकास पेसियोली ने अपनी पुस्तक कब लिखी थी-
(a) सन् 1594
(b) सन् 1697
(c) सन् 1494
(d) सन् 1768

15. मानव संसाधन लेखांकन का आशय है-
(a) कर्मचारियों के वेतन का लेखा रखना
(b) बाजार से योग्य व्यक्तियों का चयन करना
(c) स्टॉफ को मानव सम्पत्ति मानकर उनका मूल्यांकन समंकों में करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. लेखांकन का कार्य है-
(a) व्यवहारों को क्रमबद्ध रूप से लिखना
(b) सम्बन्धित पक्षकारों को सूचना देना
(c) वैधानिक आवश्यकता की पूर्ति करना
(d) उपर्युक्त सभी

17. सामाजिक उत्तरदायित्व लेखांकन का आशय है-
(a) समाज सेवा करना
(b) लेखांकन को समाज के प्रति उत्तरदायी बनाना
(c) व्यवसाय के सामाजिक कार्यों-रोजगार, पर्यावरण सुरक्षा आदि को अन्तिम लेखों में प्रकट करना
(d) मानव संसाधन लेखांकन को उत्तरदायी बनाना

18. निम्न कथन सत्य है-
(a) वित्तीय लेखांकन प्रबन्ध लेखांकन का पूरक है
(b) वित्तीय लेखांकन का कार्य जहां समाप्त होता है, प्रबन्ध लेखांकन का कार्य प्रारम्भ होता है
(c) लागत लेखांकन प्रबन्ध लेखांकन की आधारशिला है
(d) उपर्युक्त सभी

19. निम्नलिखित में सही है-
(a) लेखांकन व्यवसाय की भाषा है
(b) लेखांकन व्यवसाय का आधार है
(c) लेखांकन व्यवसाय की कला एवं विज्ञान है
(d) लेखांकन व्यवसाय के लिए आवश्यक नहीं है

20. लेखपाल का सामाजिक उत्तरदायित्व है-
(a) स्वामी के लिए अधिक लाभार्जन
(b) कर्मचारियों का शोषण
(c) सभी पक्षकारों को आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराना
(d) समाज के गरीब तबकों के हितार्थ काम करना

21. कौन-सा कथन सही है-
(a) लेखांकन गतिशील क्रिया है एवं सामाजिक विज्ञान का रूप ले रहा है
(b) लेखांकन स्थैतिक क्रिया है और पूर्ण विज्ञान है
(c) एक गतिशील क्रिया एवं पूर्ण विज्ञान है
(d) लेखांकन व्यवसाय की निरर्थक क्रिया है

22. विनियोजक समुचित लेखांकन में रुचि लेते हैं क्योंकि-
(a) विनियोजक उचित प्रत्याय के प्रति आश्वस्त होते हैं
(b) व्यवसाय की प्रगति से लाभान्वित होते हैं
(c) व्यवसाय उत्तरोत्तर वृद्धि करता है
(d) आर्थिक स्थिति की जानकारी होती है

23. वित्तीय लेखांकन का उद्देश्य है-
(a) व्यवसाय की आर्थिक स्थिति ज्ञात करना
(b) प्रबन्धकों को सहयोग देना
(c) लागत नियन्त्रण करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. लेखांकन एक बौद्धिक क्रिया क्यों है-
(a) यह व्यवसाय के लिए आवश्यक है
(b) इसमें बुद्धि एवं चातुर्य की आवश्यकता है
(c) विभिन्न समस्याओं के समाधान की विशिष्टता अर्जित की जाती है
(d) बौद्धिक क्रिया नहीं है

25. लेखांकन के उत्पाद हैं-
(a) वास्तविक उत्पादन
(b) अर्जित लाभ
(c) समंक छांटना एवं प्रतिशत आदि ज्ञात करना
(d) सम्बन्धित पक्षकारों हेतु प्रतिवेदन तैयार करना

26. लेखांकन से प्रबन्धक वर्ग लाभान्वित होता है क्योंकि-
(a) उन्हें लाभों में पर्याप्त हिस्सा मिलता है
(b) वे विनियोजन हेतु प्रोत्साहित होते हैं
(c) मूल्य निर्धारण एवं नीति निर्धारण में सुगमता रहती है
(d) कर नियोजन में सुगमता

27. लेखांकन सूचनाओं में सरकार को रुचि होती है-
(a) कर निर्धारण एवं रक्षात्मक नीति निर्धारण हेतु
(b) अधिक करारोपण
(c) राजनैतिक दल चन्दा ले पाते हैं
(d) सरकार को देश की व्यावसायिक स्थिति की जानकारी होती है

28. पुस्तपालन के उद्देश्य हैं-
(a) पूँजी का ज्ञान
(b) रोकड़ का ज्ञान
(c) आय-व्यय का ज्ञान
(d) उपरोक्त सभी

29. आधुनिक पुस्तपालन का जन्म हुआ था-
(a) वेनिस (इटली) में
(b) लंदन (ब्रिटेन) में
(c) वाशिंगटन (अमेरिका) में
(d) इनमें से कहीं नहीं

30. आधुनिक पुस्तपालन का जन्म कब हुआ था-
(a) 1490 में
(b) 1494 में
(c) 1450 में
(d) 1470 में

31. निम्नलिखित में से सम्पत्ति चुनिए-
(a) वेतन
(b) पूँजी
(c) प्राप्त किराया
(d) भवन

32. पुस्तपालन की विशेषताएँ हैं-
(a) पुस्तपालन विज्ञान है
(b) निश्चित पुस्तकों का प्रयोग
(c) निश्चित प्रणाली का प्रयोग
(d) उपरोक्त सभी

33. बहीखाता की विभिन्न प्रणालियाँ हैं-
(a) रोकड़ प्रणाली
(b) इकहरा लेखा प्रणाली
(c) दोहरा लेखा प्रणाली
(d) उपरोक्त सभी

34............. लेखांकन की एक विशेष शाखा है जो कंपनी के वित्तीय लेन-देन पर नज़र रखती है।
(a) लागत लेखांकन
(b) प्रबंधन लेखांकन
(c) वित्तीय लेखांकन
(d) कॉर्पोरेट लेखांकन

35. वित्तीय लेखांकन .......... द्वारा शासित होता है।
(a) केवल स्थानीय मानक
(b) अंतर्राष्ट्रीय मानकों
(c) स्थानीय और साथ ही अंतर्राष्ट्रीय लेखा मानक
(d) केवल कंपनी का आंतरिक शीर्ष प्रबंधन

36. ......... वित्तीय लेखांकन का दायरा है।
(a) डेटा का संग्रह और प्रसंस्करण
(b) डेटा का सत्यापन या ऑडिट करना
(c) प्रकाशन डेटा
(d) उपरोक्त सभी

37. वित्तीय लेखांकन का कौन-सा लाभ नहीं है?
(a) व्यवस्थित रिकॉर्ड बनाए रखना
(b) व्यावसायिक संपत्तियों की रक्षा और सुरक्षा करना
(c) ऐतिहासिक प्रकृति
(d) तर्कसंगत निर्णय लेने की सुविधा प्रदान करता है

38. वित्तीय लेखांकन की कौन सी सीमा नहीं है?
(a) निर्मित उत्पादों की कीमत तय करने के लिए अपर्याप्त जानकारी
(b) उद्योग में अन्य फर्मों के साथ फर्म के संचालन की लागत की तुलना के लिए डेटा की कमी
(c) उपलब्ध डेटा प्रकृति में ऐतिहासिक है
(d) विभिन्न कानूनी आवश्यकताओं का अनुपालन करता है

39. वित्तीय लेखांकन का अभिभावी उद्देश्य व्यवसाय में वित्तीय गतिविधि को सारांशित करना है।
(a) लाभ और हानि विवरण
(b) बैलेंस शीट
(c) कैश फ्लो स्टेटमेंट
(d) उपरोक्त सभी

40. व्यवसाय के वित्तीय लेखांकन के आधार हैं।
(a) लेखा रिकॉर्ड
(b) बहीखाता पद्धति
(c) बिक्री की मात्रा
(d) दोनों (a) और (b)

41. टैली लेखांकन की ------------ प्रणाली का समर्थन करती है।
(a) एकल प्रविष्टि
(b) दोहरी प्रविष्टिं
(c) कोई प्रविष्टि नहीं
(d) शून्य प्रविष्टि

42. टैली के गेटवे में बटन ..... दबाने से टैली में कम्पनी इन्फो खु खुलता है।
(a) Alt + F3
(b) F11
(c) F5
(d) F6

43..... को दबाने से लेखांकन लक्षण खुलते हैं।
(a) Alt + F3
(b) F11
(c) F5
(d) F6

44. पे-रोल, बजटिंग और रूपरेखा प्रबन्ध टैली में.........मीनू द्वारा योग्य होते हैं।
(a) लेखांकन लक्षण
(b) इन्वेंट्री लक्षण
(c) वैधानिक और कराधान
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

45. लेखांकन समूहों, लेजरों, बजट और रूपरेखा टैली में ........ के अधीन उपलब्ध होते हैं।
(a) Payroll info
(b) Inventory info
(c) Accounts info
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

46. ............. टैली में कन्ट्रा वाउचर निर्मित करने का शॉर्टकट है।
(a) F6
(b) F5
(c) F4
(d) F2

47............ टैली में भुगतान वाउचर निर्मित करने का शॉर्टकट है।
(a) F6
(b) F5
(c) F4
(d) F2

48. ........... टैली में रसीद वाउचर निर्मित करने का शॉर्टकट है ।
(a) F6
(b) F5
(c) F4
(d) F2

49. ........... टैली में एक कम्पनी रूपायित करने का शार्टकट है।
(a) F6
(b) F5
(c) F4
(d) F12

50. टैली में कितने द्वितीयक समूह होते हैं ?
(a) 15
(b) 13
(c) 28
(d) 3

51. टैली गेटवे से तलपट देखने के लिए कौन सा विकल्प प्रयुक्त होता है ?
(a) Gateway of Tally > Report > Trial Balance
(b) Gateway of Tally > Trial Balance
(c) Gateway of Tally > Report > Display > Trial Balance
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

52. टैली पैकज ............. द्वारा विकसित होता है।
(a) पेयूट्रोनिक्स
(b) टैली सॉल्यूशन
(c) कोरल सॉफ्टवेयर
(d) वेदिका सॉफ्टवेयर

53. टैली को पहली बार शुरू करने के बाद कौन-सा मीनू दिखाई देता है?
(a) Gateway of Tally
(b) Company Info
(c) Display
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

54. निर्मित कम्पनी में परिवर्तन करने के लिए टैली में कौन-सा विकल्प प्रयुक्त होता है?
(a) Select Company
(b) Shut Company
(7) Alter
(d) Connect

55. कम्पनी सूचना मीनू से कौन-सा विकल्प टैली में एक नई कम्पनी बनाने के लिए चुनना होता है?
(a) Company Create
(b) Create Company
(c) Create New Company
(d) Make Company

56. कम्पनी डाटा को पेनड्राइव या CD में कॉपी करने के लिए कौन-सा विकल्प प्रयुक्त होता है ?
(a) Backup
(b) Restore
(c) Copy data
(d) Split company data

57. कौन - सा विकल्प टैली में निर्मित कम्पनी खोलने में प्रयुक्त होता है ?
(a) Create Company
(b) Open Company
(c) Select Company
(d) Shut Company

58. कौन - सा विकल्प टैली में खोली हुई कम्पनी बन्द करने में प्रयुक्त होगा?
(a) Connect Company
(b) Shut Company
(c) Create Company
(d) Select Company

59. हम कम्पनी सूचना ..........से बदल सकते हैं।
(a) A company info > Backup
(b) Company info > Alter
(c) Company Info > Split Company Data
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

60. कम्पनी रीस्टोर विकल्प ........... में उपलब्ध है।
(a) Company Features
(b) Company Information
(c) Configuration
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

61. टैली की होम स्क्रीन .......के रूप में भी जानी जाती है।
(a) Menu Bar
(b) Gateway of Tally
(c) Accounts info
(d) Buttom toolbar

62. एक कम्पनी केवल ........ में मिटाई जा सकती है।
(a) Display
(b) Alter
(c) Delete
(d) Create

63. F12.............के रूप में जाना जाता है।
(a) Company Features
(b) Company Configuration
(c) Accounting Features
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

64. टैली में कितने समूह पूर्व - परिभाषित हैं?
(a) 28
(b) 30
(c) 15
(d) 19

65. ERP का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) Enterprise Resource Planning
(b) Economic Resource Planning
(c) Efficient Resource Planning
(d) Economic Resource Processing

66. टैली में चालू तिथि से क्या तात्पर्य है?
(a) कैलेण्डर तिथि
(b) अंतिम वाउचर तिथि
(c) अंतिम कार्य किया तिथि
(d) सिस्टम तिथि

67. लेखांकन का मुख्य कार्य है- 
(a) व्यावसायिक व्यवहारों का अभिलेखन करना
(b) व्यवसायी के गुणों का अभिलेखन करना
(c) व्यावसायिक व्यवहारों का अभिलेखन एवं वर्गीकरण करना
(d) कार्यवाही के लिए सूचनात्मक आधार प्रदान करना

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book