लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 वित्तीय लेखांकन

बीकाम सेमेस्टर-2 वित्तीय लेखांकन

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2732
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-2 वित्तीय लेखांकन - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निर्देश : निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. यदि समुद्री जहाज का बीमा कराया जाता है, परन्तु विषय सामग्री के मूल्य के बारे में नहीं बताया गया है, तो इसे कहते हैं-
(a) खुला बीमा पत्र
(b) परिवर्तनशील बीमापत्र
(c) मूल्यांकित बीमा पत्र
(d) मिश्रित बीमा पत्र

2. अतिरिक्त भाड़े का भुगतान किया जाता है-
(a) रास्ते में बीमा के लिए
(b) माल लादने के लिए
(c) माल की पैकिंग के लिए
(d) बीमा दावे के लिए

3. जहाजी आदेश, जहाज के स्वामी द्वारा निर्गमित किया जाता है-
(a) सम्पूर्ण जहाज किराये पर लेने पर
(b) जहाज यात्रा आरम्भ करने पर
(c) जहाज का अधिकांश भाग किराये पर लेने पर
(d) माल भाड़ा निर्यातकर्ता द्वारा आरक्षित किया जाता है

4. जब समुद्री बीमा अनुबन्ध मुम्बई से लन्दन तक की विषय सामग्री का बीमा किया जाता है, तो इसे कहते हैं-
(a) समय पॉलिसी
(b) मूल्यांकित पॉलिसी
(c) संयुक्त पॉलिसी
(d) यात्रा पॉलिसी

5. समुद्री यात्रा खाता है-
(a) आयगत खाता
(b) व्यापारिक खाता
(c) चिट्ठा
(d) व्यक्तिगत खाता

6. यदि समुद्री जहाज का किसी प्रकार की जोखिम का बीमा कराया जाता है, तो उसे कहते हैं-
(a) समयावधि पॉलिसी
(b) दोहरा बीमा
(c) जहाज का बीमा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. समुद्री जहाज पर माल लादने तथा उतारने का क्या आशय होता है- 
(a) माल चढ़ाने के व्यय
(b) माल उतारने के व्यय
(c) माल चढ़ाने - उतारने के व्यय
(d) इनमें से कोई नहीं

8. समुद्री जहाज कम्पनी माल का लदान करने तथा उतारने के की सेवाओं के बदले बन्दरगाह अधिकारी को निर्धारित शुल्क देती है, उसे कहते हैं-
(a) कस्टम कर
(b) बन्दरगाह व्यय
(c) चुंगी
(d) इसमें से कोई नहीं

9. समुद्री यात्रा खाते पर लाभ या हानि को हस्तांतरित किया जाता है-
(a) शिपिंग कंपनी का लाभ-हानि खाता
(b) आर्थिक चिट्ठा
(c) तलपट
(d) इनमें से कोई नहीं

10. शिपिंग कंपनियों द्वारा अपनाई जाने वाली लेखांकन पद्धति को कहा जाता है-
(a) समुद्री यात्रा लेखा
(b) कॉर्पोरेट लेखांकन
(c) कम्प्यूटरीकृत लेखांकन
(d) इनमें से कोई नहीं

11. शिपिंग कंपनियाँ अपने खाते तैयार करती हैं .......
(a) दैनिक
(b) मासिक
(c) वार्षिक
(d) समय-समय पर

12. समुद्री यात्रा खाता आम तौर पर एक ...... हैं।
(a) ट्रेल खाता
(b) राजस्व खाता
(c) सामान्य खाता
(d) इनमें से कोई नहीं

13. निम्नलिखित में से कौन-सा समुद्री यात्रा खाते में डेबिट किया जाता है?
(a) पोर्ट शुल्क
(b) एजेंसी शुल्क
(c) अनलोडिंग शुल्क
(d) इन सभी

14. समुद्री यात्रा के दौरान ईंधन तेल पर हुआ व्यय कहलाता है-
(a) वर्गीकृत लागत
(b) नाममात्र लागत
(c) बंकर लागत
(d) इनमें से कोई नहीं

15. पोर्ट शुल्क क्या है?
(a) शिपिंग कंपनियों द्वारा माल की लोडिंग और अनलोडिंग और जहाज की पार्किंग के लिए भुगतान किया गया शुल्क
(b) समुद्री यात्रा के लिए ईंधन का शुल्क
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

16. समुद्री यात्रा की अवधि के लिए जहाज के मूल्यह्रास की गणना की जाती है और ........ खाते में चार्ज किया जाता है।
(a) समुद्री यात्रा
(b) सामान्य
(c) ओपन
(d) इनमें से कोई नहीं
 
17. कार्गो का प्रीमियम पूरी तरह से ....... खाते से डेबिट किया जाना चाहिए।
(a) कंपनी
(b) लाभ-हानि
(c) समुद्री यात्रा
(d) इनमें से कोई नहीं

18. ...... उन दलालों और एजेंटों को देय राशि है जो शिपिंग कंपनी को व्यवसाय या माल लाने में मदद करते हैं।
(a) कमीशन या ब्रोकरेज
(b) पोर्ट लागत
(c) बंकर लागत
(d) इनमें से कोई नहीं
वित्तीय लेखांकन / 129

19. प्राइमेज या सरचार्ज सहित अर्जित भाड़े के एक निश्चित प्रतिशत पर किस राशि की गणना की जाती है?
(a) लाभ और हानि
(b) शिपिंग
(c) कमीशन या ब्रोकरेज
(d) इनमें से कोई नहीं

20. वोयज खाता एक ......... खाता है।
(a) वास्तविक
(b) सामान्य
(c) लाभ-हानि
(d) नाममात्र

21........... राशि सामान्यतः समुद्री यात्रा खाते से डेबिट की जाती है।
(a) लाभ
(b) हानि
(c) ब्रोकरेज अधिभार
(d) इनमें से कोई नहीं

22. ........... पात्र को देय है।
(a) लाभ
(b) प्रीमियम
(c) पता आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं

23. ......... चार्टर के एजेंट को देय होता है।
(a) ब्रोकरेज
(b) पता आयोग
(c) अधिशेष शुल्क
(d) इनमें से कोई नहीं

24. जहाजों से माल की लदाई और उतराई में जो खर्च होते हैं, उन्हें कहा जाता है-
(a) पोर्ट शुल्क
(b) स्टीवडोरिंग शुल्क
(c) प्राइमेज
(d) इनमें से कोई नहीं

25. लाइट हाउस शुल्क भी ........ खाते से डेबिट किया जाता है।
(a) P & Loss
(b) सामान्य
(c) समुद्री यात्रा
(d) इनमें से कोई नहीं

26. चालक दल, कप्तान और अन्य चरणों के वेतन और मजदूरी समुद्री यात्रा खाते के ......... पक्ष में दर्ज किए जाते हैं।
(a) डेबिट
(b) क्रेडिट
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

27. समुद्री यात्रा खाता आम तौर पर एक ....... खाता होता है।
(a) व्यय.
(b) राजस्व
(c) P&L
(d) इनमें से कोई नहीं

28. ........... पारगमन के दौरान शिपमेंट को होने वाले संभावित नुकसान से सुरक्षा प्रदान करता है।
(a) माल बीमा
(b) पोर्ट पॉलिसी
(c) शिपमेंट नीति
(d) इनमें से कोई नहीं

29. ........ एक प्रकार का भाड़ा बीमा है-
(a) कार्गो बीमा
(b) पोर्ट बीमा
(b) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

30. ........... एक बंदरगाह का उपयोग करने के लिए भुगतान की जाने वाली फीस या शुल्क
(a) P&L
(b) व्यय
(c) हार्बर शुल्क
(d) इन सभी

31. समुद्री यात्रा लेखांकन का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) एक समुद्री व्यवसाय के वित्तीय परिणाम जानने के लिए
(b) जहाज की वित्तीय स्थिति जानने के लिए
(c) चालक दल की बीमा पॉलिसी बनाने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

32. समुद्री यात्रा खाता .......... के समान है।
(a) व्यय खाता (c) पी एंड एल खाता
(b) लागत खाता
(d) इनमें से कोई नहीं

33. सभी व्यय समुद्री यात्रा खाते में ......... हैं।
(a) क्रेडिट
(b) डेबिट
(c) फिक्स्ड
(d) इन सभी

34. ..... द्वारा समय-समय पर जलयात्रा खाता तैयार किया जाता है।
(a) जहाज के कर्मचारी
(b) पोर्ट एजेंसी
(c) शिपिंग कंपनी
(d) इनमें से कोई नहीं

35. ....... को जलयात्रा खाते में जमा किया जाता है।
(a) सभी आय
(b) सभी खर्च
(c) पोर्ट शुल्क
(d) बंकर लागत

36. .......... शुल्क माल के परिवहन के खिलाफ एकत्र की जाने वाली मुख्य आय है।
(a) बंकर लागत
(b) बीमा
(c) फ्रेट
(d) प्राइमेज

37. ......... यात्री के मामले में यात्री के जहाज से वसूल किया जाता है।
(a) माल भाड़ा
(b) पैसेज मनी
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

38.......... माल ढुलाई के अतिरिक्त एक अतिरिक्त राशि है।
(a) माल भाड़ा
(b) बंकर लागत
(c) प्राइमेज
(d) इनमें से कोई नहीं

39. जब समुद्री यात्रा अभी भी वर्ष के अंत में प्रगति कर रही है तो इसे माना जाता है।
(a) यात्रा
(b) शिपमेंट
(c) माल
(d) अपूर्ण यात्रा

40. अधूरी यात्रा के परिणामस्वरूप होने वाले आनुपातिक खर्च को के रूप में माना जाता है।
(a) यात्रा चल रही है
(b) अधूरी यात्रा
(c) यात्रा
(d) इनमें से कोई नहीं
41. ......... जलयात्रा खाते के जमा पक्ष में दिखाई देता है।
(a) अधूरी यात्रा (c) दोनों (a) और (b)
(b) यात्रा प्रगति पर है
(d) इनमें से कोई नहीं

42. अधूरी यात्रा को सामान्यतः समुद्री यात्रा खाते के ......... में दर्शाया जाता है।
(a) क्रेडिट
(c) दोनों (a) और (b)
(b) डेबिट (d) इनमें से कोई नहीं
 
43. यात्रा के लिए लागू प्रीमियम की राशि ...... को में माना जाना है।
(a) कंपनी खाता
(b) व्यवसाय खाता
(c) समुद्री यात्रा खाता
(d) इनमें से कोई नहीं

44. जहाज के चालक दल को देय वेतन और मजदूरी समुद्री यात्रा खाते में..... है।
(a) क्रेडिट
(b) डेबिट
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

45. .......... एक शिपिंग कंपनी द्वारा विभिन्न बंदरगाहों पर किए गए खर्चे हैं।
(a) बंकर लागत
(b) प्राइमेज
(c) पोर्ट / हार्बर शुल्क
(d) इनमें से कोई नहीं

46. ........ पोत की बाहरी और भीतरी यात्रा पर अर्जित प्रभार।
(a) प्राइमेज
(b) पैसेज मनी
(c) पैसे प्रेषण
(d) माल ढुलाई

47. हाल के दिनों में ........... शिपिंग कंपनी द्वारा लौटाया जाता है।
(a) प्राइमेज
(b) पैसेज मनी
(c) फ्रेट मनी
(d) स्टीवडोरिंग शुल्क

48. जहाज की बॉडी या फ्रेम को कहते हैं-
(a) जलयान
(b) स्टीमर
(c) जहाज का पेटा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

49. लदान व उतराई के व्यय कुलियों को दी गई मजदूरी होती है-
(a) माल को चढ़ाने के लिए
(b) माल को उतारने के लिए
(c) माल को चढ़ाने और उतारने के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

50. जहाजी कम्पनी द्वारा भाड़ा बीमा पॉलिसी ली जाती है-
(a) माल के नष्ट होने की जोखिम से बचाव के लिए
(b) जहाज के सुरक्षित पहुँचने को सुनिश्चित करने के लिए
(c) भाड़ा वसूल न होने की जोखिम से बचने के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

51. समुद्री यात्रा खाता के सन्दर्भ में यह आय की एक मद नहीं है-
(a) यात्री किराया
(b) माल भाड़ा
(c) प्राइमेज
(d) एड्रेस कमीशन

52. एक जहाज में सैलून की आय-
(a) समुद्री यात्रा खाता में क्रेडिट की जाती है।
(b) लाभ-हानि खाता में क्रेडिट की जाती है।
(c) कहीं क्रेडिट नहीं की जाती है।
(d) भाड़े में जोड़ी जाती है

53. अपूर्ण यात्रा से सम्बन्धित व्ययों को माना जाता है-
(a) पूर्वदत्त व्यय
(b) अदत्त व्यय
(c) दोनों (a) व (b)
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book