|
बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 वित्तीय लेखांकन बीकाम सेमेस्टर-2 वित्तीय लेखांकनसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
||||||
बीकाम सेमेस्टर-2 वित्तीय लेखांकन - सरल प्रश्नोत्तर
अध्याय - 15 बीमा दावे
(Insurance Claims)
सामान्यतः अग्नि बीमा पॉलिसी मूर्त सम्पत्तियों (Tangible Assets) की आग द्वारा हानि के लिये ली जाती हैं किन्तु आग लगने से केवल फर्नीचर, स्टॉक, मशीनें, भवन आदि ही नष्ट नहीं होते बल्कि कुछ समय तक व्यापार भी बन्द हो जाता है। जब तक भवन, फर्नीचर आदि का पुनर्निर्माण नहीं हो जाता, जब तक व्यवसाय पुनः आरम्भ नहीं हो पाता। यह ही नहीं, व्यवसाय के पुनः आरम्भ होने पर बिक्री पहले जैसी नहीं होती बल्कि पहले से बहुत कम बिक्री हो पाती है। इससे कुछ माह तक व्यापार में लाभ या तो होता ही नहीं है या बहुत कम होता है। इस प्रकार आग के कारण कुछ माह तक लाभ न होना भी व्यवसायी के लिए एक हानि है। सामान्य बीमा कम्पनियाँ इस प्रकार के लाभ न होने या कम होने के कारण हुई हानि का भी बीमा करती हैं। इस प्रकार की हानि के लिये 'लाभों की हानि की पॉलिसी' (Loss of Profits Policy) अथवा 'परिणामी हानि की पॉलिसी (Consequential Loss Policy)' अथवा 'अनुवर्ती हानि की पॉलिसी' कहते हैं।
|
|||||










