|
बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 वित्तीय लेखांकन बीकाम सेमेस्टर-2 वित्तीय लेखांकनसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
||||||
बीकाम सेमेस्टर-2 वित्तीय लेखांकन - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निर्देश : निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये।
1. किराया क्रय के अन्तर्गत भुगतान की गई अन्तिम किश्त में सम्मिलित होता है-
(a) रोकड़ मूल्य एवं ब्याज
(b) केवल रोकड़ मूल्य
(c) केवल ब्याज
(d) इनमें से कोई नहीं
2. किराया क्रय पद्धति के अन्तर्गत किराया-क्रेता माल का स्वामी बन पाता है, जबकि-
(a) वह समझौता करता है
(b) वह तुरन्त भुगतान कर देता है
(c) वह पूर्ण भुगतान कर देता है
(d) इनमें से कोई नहीं
3. किराया क्रय पद्धति के अन्तर्गत विक्रय में क्या हस्तान्तरित होता है?
(a) स्वामित्व
(b) अधिकार
(c) स्वामित्व एवं अधिकार
(d) इनमें से कोई नहीं
4. किराया-क्रय पद्धति के अन्तर्गत यदि क्रेता पूर्ण भुगतान नहीं कर पाता है, तो किराया-विक्रेता क्या कर सकता है-
(a) माल पर पुनः अधिकार
(b) भुगतान के लिए किराया-क्रेता पर वाद
(c) अतिरिक्त ब्याज और दण्ड लगा सकता है
(d) अपनी इच्छानुसार कोई भी
5. निम्न में से किराया-क्रय पद्धति में ह्रास किस पर काटा जाता है?
(a) रोकड़ मूल्य पर
(b) किराया क्रय मूल्य पर
(c) किराया- क्रय मूल्य-सुपुर्दगी के समय भुगतान
(d) कोई ह्रास नहीं
6. क्रेता ह्रास काटता है?
(a) संपत्ति के किराया क्रय मूल्य पर
(b) संपत्ति के नगद मूल्य पर
(c) दोनों में से जो कम हो
(d) इनमें से कोई नहीं
7. किराया विक्रेता द्वारा माल की जब्ती पर, संपत्ति खाते की शेष को हस्तांतरित किया जाता है?
(a) माल वापसी खाते में
(b) लाभ-हानि खाते में
(c) किराया - विक्रेता खाते में
(d) इनमें से कोई नहीं
8. किराया क्रय मूल्य 1,20,000 ब्याज की दर 5% वार्षिक, किस्तों की संख्या 3 तथा 5% वार्षिक ब्याज की दर से 3 वर्षों के लिए 1 की वार्षिक का वर्तमान मूल्य 2.72325 हैं। रोकड़ मूल्य क्या होगा?
(a) 43,098
(b) 65,345
(c) 34,098
(d) 65,358
9. किराया क्रय पद्धति की दशा में संपत्ति खाते को डेबिट किया जाता हैं?
(a) विक्रेता की लागत से
(b) किराया क्रय मूल्य से
(c) रोकड़ मूल्य से
(d) इनमें से कोई नहीं
10. किराया क्रय पद्धति पर बेचे गए माल की लागत को हस्तांतरित किया जाता हैं?
(a) किराया -क्रय खाते में
(b) विक्रय खाते में
(c) क्रय खाते में
(d) इनमें से सभी ने
11. किराया क्रय पद्धति के अंतर्गत क्रेता के द्वारा ब्याज की राशि को क्रेडिट किया जाता हैं?
(a) संपत्ति खाते में
(b) किराया - विक्रेता खाते में
(c) ब्याज खाते में
(d) इनमें से कोई नहीं
12. किराया क्रय मूल्य हमेशा ही वस्तु के रोकड़ मूल्य से अधिक होता है क्योंकि किराया क्रय मूल्य में शामिल रहता है?
(a) अतिरिक्त माल
(b) किराया शुल्क
(c) पारिवारिक संबंध
(d) इनमें से कोई नहीं
13. किराया शुल्क के अंतर्गत निम्नलिखित व्ययों को शामिल किया जा सकता है-
(a) माल की कीमतों का भुगतान किस्तों में होगा
(b) माल के सुपुर्दगी देने के लिए पंजीयन
(c) बीमा व्यय
(d) उपरोक्त सभी
14. निम्नलिखित में से कौन किराया क्रय पद्धति की विशेषताएँ हैं?
(a) माल की उधार बिक्री
(b) क्रेता का स्वामित्व
(c) सुपुर्दगी पर भुगतान
(d) इनमें से सभी
15. किराया क्रय पद्धति से निम्नलिखित पक्षों को लाभ होता है?
(a) विक्रेता को
(b) क्रेता को
(c) समाज को
(d) सभी
16. इस प्रणाली (Hire Purchase System) से माल बेचने वाले यानी कि विक्रेता को लाभ कैसे मिलता है?
(a) खरीदार के साथ घनिष्ठ संबंध बनाकर
(b) बिक्री में बढ़ोत्तरी करके
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
17. किराया क्रय पद्धति से माल खरीदने वाले व्यक्ति को हानि कैसे होती है?
(a) माल खोने का डर बना रहता है
(b) माल पर स्वयं का पूरी तरह से अधिकार न होना
(c) अधिक राशि का भुगतान
(d) उपरोक्त सभी
18. निम्नलिखित में से किस्तों का भुगतान किया जा सकता है?
(a) वार्षिक
(b) साप्ताहिक
(c) मासिक
(d) इनमें से सभी
19. किस्त भुगतान पद्धति एवं किराया क्रय पद्धति जैसे प्रश्नों में ह्रास की गणना करने के लिए विधियाँ है?
(a) घटती शेष प्रणाली
(b) क्रमागत ह्रास क्रय प्रणाली
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
20. भुगतान न किए जाने पर प्राप्त माल का लेखा किया जाएगा-
(a) Goods Returned A/c... Dr.
To Hire Purchase Trading A/c
(b) Hire Purchase TradingA/c... Dr.
To Goods Returned A/c
(c) Repossessed Stock A/c... Dr.
To Hire Purchase Trading A/c
(d) Both (a ) and (c)
21. किराया क्रेता के पास ...... का विकल्प है।
(a) माल को लौटाने
(b) समान चोरी करने का
(c) धोखाधड़ी करने का
(d) झूठी शिकायत करने का
22. किराया खरीद समझौते के समय भुगतान की गई राशि को कहा जाता है-
(a) किस्त
(b) डाउन पेमेंट
(c) नकद मूल्य
(d) किराया खरीद मूल्य
23. किराया खरीद प्रणाली में नकद मूल्य और ब्याज को किस रूप में जाना जाता है-
(a) संपत्ति का बही मूल्य
(b) संपत्ति का पूंजी मूल्य
(c) संपत्ति का किराया खरीद मूल्य
(d) किराया खरीद शुल्क
24. किराया खरीद संपत्तियों पर मूल्यह्रास का दावा किया जाता है-
(a) विक्रेता
(b) किराया क्रेता (c) क्रेता
(d) विक्रेता
25. किश्त भुगतान प्रणाली के तहत माल का स्वामित्व
(a) समझौते के समय स्थानांतरण है
(c) स्थानांतरण नहीं है
(b) अंतिम किश्त के समय हस्तांतरण है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. किराया खरीद समझौते के तहत मालिक से माल के कब्जे की डिलीवरी प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को जाना जाता है-
(a) क्रेता
(b) किराएदार
(c) विक्रेता
(d) इनमें से कोई नहीं
27. माल के शुद्ध किराया खरीद मूल्य और शुद्ध नकद मूल्य के बीच के अंतर को कहा जाता है-
(a) किराया खरीद शुल्क
(b) किस्त
(c) डाउन पेमेंट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
28. किराया क्रेता, मालिक को कम से कम दिन का लिखित नोटिस देकर किराया खरीद करार को समाप्त कर सकता है।
(a) 14
(b) 21
(c) 51
(d) 41
29. किराया खरीद में, अधिकतम वैधानिक शुल्क किश्त के से अधिक नहीं होना ....... चाहिए।
(a) 20%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 50%
30. किराया खरीद मूल्य - नकद मूल्य =
(a) कुल ब्याज
(b) डाउन पेमेंट
(c) शेयर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
31. किराया खरीद देनदार को इस रूप में भी जाना जाता है-
(a) ग्राहक के साथ स्टॉक
(b) देय किश्तें
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
32. किराया खरीद प्रणाली द्वारा नियंत्रित किया जाता है-
(a) किराया खरीद अधिनियम, 1972
(b) वस्तु विक्रय अधिनियम
(c) किस्त अधिनियम
(d) संपत्ति पंजीकरण अधिनियम
33. किस्त प्रणाली द्वारा नियंत्रित किया जाता है-
(a) किराया खरीद अधिनियम
(b) वस्तु अधिनियम की बिक्री
(c) किस्त अधिनियम
(d) संपत्ति पंजीकरण अधिनियम
34. किराया खरीद प्रणाली के तहत, समझौता कभी भी ....... हो सकता है।
(a) नवीनीकृत
(b) पंजीकृत
(c) समाप्त
(d) समर्थित
35. जब किराया खरीद प्रणाली पर एक संपत्ति का अधिग्रहण किया जाता है, तो संपत्ति खाते को किराया क्रेता की पुस्तकों में संपत्ति के ......... से डेबिट किया जाता है।
(a) किराया खरीद मूल्य
(b) नकद मूल्य
(c) किस्त मूल्य
(d) इनमें से कोई नहीं
36. किराया खरीद के माध्यम से खरीदी गई संपत्ति पर मूल्यह्रास होना चाहिए-
(a) केवल सीधी रेखा होनी चाहिए
(b) केवल संपत्ति की लागत मूल्य के आधार पर
(c) ब्याज सहित कुल लागत के आधार पर
(d) अंतिम भुगतान किए जाने तक कोई मूल्यह्रास प्रदान नहीं किया जाना चाहिए
37. किराया खरीद समझौते के तहत माल का स्वामित्व उस समय हस्तांतरित किया जाता है-
(a) डाउन पेमेंट का भुगतान
(b) पहली किस्त का भुगतान
(c) अंतिम किश्त का पूर्ण और अंतिम भुगतान
(d) इनमें से कोई नहीं
38. तत्काल भविष्य में पूर्ण भुगतान किए बिना एक संपत्ति खरीदने का कार्य कहलाता है-
(a) किराया खरीद
(b) वित्त पट्टा
(c) ऑपरेटिंग लीज
(d) बिक्री और लीजबैक
39. खरीदार द्वारा ब्याज की राशि जमा की जाती है-
(a) किराया खरीद खाता
(b) किराया विक्रेता खाता
(c) ब्याज खाता
(d) इनमें से कोई नहीं
40. हायरर चार्जेस ह्रास की गणना की जाती है और हायरर / वेंडी की पुस्तकों में दिखाया जाता है-
(a) किराया खरीद मूल्य
(b) नकद मूल्य
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं
41. किराया खरीद प्रणाली के तहत किराएदार को क्या हस्तांतरित किया जाता है-
(a) संपत्ति का स्वामित्व
(b) संपत्ति का कब्ज़ा
(c) संपत्ति का स्वामित्व और कब्ज़ा
(d) इनमें से कोई नहीं
42. क्रय प्रणाली के अंतर्गत ............. को विक्रय का अधिकार होता है।
(a) विक्रेता / किराएदार
(c) किराया विक्रेता
(c) देनदार
(d) इनमें से कोई नहीं
43. किराया - क्रय की दशा में, सम्पत्ति खाता को निम्नलिखित से डेबिट किया जाता है-
(a) किराया-क्रय मूल्य
(c) नकद मूल्य
(b) विक्रेता का लागत मूल्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. किराया-क्रय पद्धति में, किराया -क्रेता अपने खाते निम्नलिखित विधि से रख सकता है-
(a) सम्पत्ति उपार्जन विधि
(b) सम्पूर्ण नकद मूल्य विधि
(c) दोनों में से कोई भी विधि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
|
|||||










