लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-2 वित्तीय लेखांकन

बीकाम सेमेस्टर-2 वित्तीय लेखांकन

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2732
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-2 वित्तीय लेखांकन - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न 

निर्देश : निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक ही उत्तर सही है। सही विकल्प चुनिये ।

1. निम्नलिखित में आयगत प्राप्ति है-
(a) बैंक ऋण
(b) सम्पत्ति का विक्रय
(c) विनियोगों पर लाभांश
(d) इनमें से कोई नहीं

2. संचालन में मितव्ययिता लाने हेतु किया गया व्यय है-
(a) पूंजीगत
(b) आयगत
(c) विविध व्यय
(d) संचय

3. ऋणपत्रों के निर्गमन से प्राप्ति है-
(a) आयगत प्राप्ति
(b) पूंजीगत प्राप्ति
(c) ऋण
(d) इनमें से कोई नहीं

4. 2,000 रु० का माल आग से नष्ट हुआ-
(a) पूंजीगत हानि
(b) आयगत हानि
(c) पूंजीगत व्यय
(d) आयगत व्यय

5. कपड़ा उत्पादन पर उत्पादन शुल्क चुकाया-
(a) आयगत व्यय
(b) पूंजीगत व्यय
(c) आयगत हानि
(d) पूंजीगत हानि

6. सिनेमा हॉल चलाने हेतु लाइसेंस का व्यय है-
(a) आयगत
(b) विनियोग
(c) पूंजीगत
(d) इनमें से कोई नहीं

7. एक प्लांट 1,00,000 रु० में खरीदा, मरम्मत पर उसी समय 60,000 रु० व्यय किया । कुछ समय बाद 10,000 रु० और व्यय किए। प्लाण्ट को 20,000 रु० के लाभ पर बेचा गया। पूंजीगत प्राप्ति होगी-
(a) 1,80,000 रु०
(b) 1,90,000 रु०
(c) 1,20,000 रु०
(d) 80,000 रु०

8. निम्नलिखित में आयगत प्राप्ति है-
(a) सम्पत्ति का विक्रय
(b) ऋणपत्रों का निर्गमन
(c) सेवा अनुबन्ध भंग करने पर प्राप्त राशि
(d) स्वामी की पूंजी

9. पुनः विक्रय हेतु खरीदे गए माल की लागत उदाहरण है-
(a) पूंजीगत मद
(b) आयगत मद
(c) आस्थगित आयगत मद
(d) इनमें से कोई नहीं

10. स्थायी सम्पत्तियों पर ह्रास एक मद है-
(a) आयगत
(b) पूंजीगत
(c) संचय
(d) समायोजन

11. वातानुकूलन पर 15,000 रु० व्यय किए, यह मद है-
(a) आयगत
(b) पूंजीगत
(c) विविध
(d) आस्थगित आयगत

12. नये कार्यस्थल पर स्टॉक हटाने पर 2,000 रु० खर्च किये-
(a) पूंजीगत व्यय
(b) आयगत व्यय
(c) विनियोग
(d) पूंजीगत हानि

13. कारखाने के निर्माण पर 3,00,000 रु० व्यय किये। वहीं पर माल रखने हेतु अस्थायी निर्माण (झोंपड़ी आदि) बनवायी 20,000 रु०। अस्थायी निर्माण है-
(a) आयगत
(b) पूंजीगत
(c) विनियोग
(d) समायोजन

14. एक प्लाण्ट 40,000 रु० में खरीदा। उसका पुस्तक मूल्य 30,000 रु० था। 50,000 रु० में प्लाण्ट बेचा गया। पूंजीगत लाभ होगा-
(a) 20,000 रु०
(b) 10,000 रु०
(c) हानि 20,000 रु०
(d) इनमें से कोई नहीं

15. अंश निर्गमन पर प्रीमियम एक मद है-
(a) पूंजीगत प्राप्ति
(b) आयगत प्राप्ति
(c) विविध व्यय
(d) पूंजीगत व्यय

16. नए उत्पाद के विशेष अनुसन्धान व्यय हैं-
(a) आयगत मद
(b) पूंजीगत मद
(c) आस्थगित आयगत व्यय
(d) एक हानि

17. स्वामी के व्यक्तिगत व्यय व्यवसाय के लाभ-हानि खाते में नहीं लिखे जाते हैं, क्यों-
(a) रूढ़िवादिता के कारण
(b) निरन्तरता के कारण
(c) पृथक् अस्तित्व अवधारणा
(d) द्विपक्षीय अवधारणा

18. पूंजीगत व्यय यदि आयगत मान लिए जाएं तो परिणाम होगा-
(a) लाभ कम होंगे
(b) लाभ बढ़ेंगे
(c) गुप्त संचय बनेगा
(d) इनमें से कोई नहीं

19. किसी व्यय की मद को कब पूंजीगत माना जाता है-
(a) जब वह चिट्ठे में दिखायी जाए
(b) व्यय बड़ी मात्रा में हो
(c) इसका लाभ अनेक वर्ष मिलने की सम्भावना हो
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

20. निम्नलिखित में पूंजीगत मद हैं-
(a) पुरानी मशीन की मरम्मत के व्यय ताकि वह चलने योग्य हो
(b) मोटरकार के रख-रखाव के व्यय
(c) भवन की सामान्य मरम्मत
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. आयगत व्ययों का आशय है-
(a) लाभ बढ़ाने हेतु किए गए व्यय
(b) सम्पत्तियों के सुधार पर किए गए व्यय
(c) व्यवसाय के संचालन एवं लाभार्जन क्षमता बनाये रखने हेतु किए गए व्यय
(d) अल्पकालीन उद्देश्यों के व्यय

22. स्थायी सम्पत्तियों के विक्रय से प्राप्ति एक मद है-
(a) आयगत प्राप्ति
(b) पूंजीगत प्राप्ति
(c) स्थगित आयगत
(d) स्थगित पूंजीगत

23. अंशों के हरण पर लाभ है-
(a) पूंजीगत हानि
(b) आयगत लाभ
(c) पूंजीगत लाभ
(d) संचय की मद

24. पेटेन्ट अधिकारों पर व्यय की गयी राशि है-
(a) पूंजीगत प्रकृति
(b) आयगत प्रकृति
(c) स्थगित आयगत
(d) उपर्युक्त सभी

25. निम्नलिखित में आयगत मद हैं-
(a) विशेष विज्ञापन व्यय
(b) स्थायी सम्पत्ति के भारी मरम्मत व्यय
(c) अंश निर्गमन व्यय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. कर्मचारियों की छंटनी पर दी गयी क्षतिपूर्ति एक मद है-
(a) स्थगित आयगत
(b) आयगत
(c) पूंजीगत
(d) इनमें से कोई नहीं

27. पूंजी का आशय है-
(a) स्वामी द्वारा व्यवसाय में धन लगाना
(b) व्यापार की सम्पत्तियों पर स्वामी का दावा प्रकट करना
(c) सम्पत्तियों की सुरक्षा करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. पूंजीगत व्ययों का आशय है-
(a) व्यय जो स्थायी उद्देश्यों हेतु किए गए हैं
(b) व्यय जो अल्पकालीन उद्देश्यों हेतु किए गए हैं
(c) 'a' व 'b' दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. निम्नलिखित में सत्य कथन है-
(a) आयगत व्यय आवृत्ति प्रकृति के होते हैं
(b) आयगत व्यय व्यवसाय के सामान्य संचालन से सम्बन्धित होते हैं
(c) आयगत व्यय लाभ-हानि खाते के नाम पक्ष में दिखाए जाते हैं
(d) उपर्युक्त सभी

30. पूर्वदत्त व्यय एक मद हैं-
(a) आयगत प्रकृति
(b) पूंजीगत प्रकृति
(c) स्थगित आयगत व्यय
(d) इनमें से कोई नहीं

31. आर्थिक चिट्ठे में पूर्वदत्त व्ययों का मूल्यांकन निम्न पर किया जाता है-
(a) प्रतिस्थापन लागत
(b) वर्तमान लागत
(c) कम संचित परिशोधन प्राप्त करने की लागत
(d) लागत कम समय सीमा समाप्त हो गई

32. निम्नलिखित में से कौन-सा संबंध गलत है-
(a) Net Profit = Gross Profit - Administration and Other expenses
(b) Net Profit = Gross Profit + Administration expenses and Other expenses
(c) Opening Stock + Purchases - Closing Stock = Cost of Sales
(d) उपरोक्त (b) और (c) दोनों

33. सकल लाभ के बराबर है-
(a) Sales - Cost of goods sold;
(b) Sales - Closing Stock + Purchases
(c) Opening Stock + Purchases - Closing Stock
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

34. प्रबंधकीय पारिश्रमिक की गणना करते समय निम्नलिखित में से किसे शुद्ध लाभ से नहीं घटाया जाएगा?
(a) उपक्रम की बिक्री पर नुकसान
(b) ऋणों को बुरा माना जाता है और लिखा जाता है
(c) अनुबंध के उल्लंघन से उत्पन्न देयता
(d) निदेशक का पारिश्रमिक

35. निम्नलिखित में से कौन सा समीकरण सही है?
(a) Gross Profit + Sales + Direct expenses + Purchases + Closing stock = Opening stock
(b) Gross Profit + Sales + Direct expenses + Purchases - Closing stock = Opening Stock
(c) Gross Profit + Opening Stock + Direct expenses + Purchases - Closing stock = Sales
(d) Gross Profit - Opening Stock + Direct expenses + Purchases + Closing stock = Sales

36. आहरण पर ब्याज- 
(a) व्ययों को बढाता है और दायित्व को कम करता है ।
(b) दायित्व को बढ़ाता है और पूँजी को कम करता है।
(c) सम्पत्तियों को बढ़ाता है और पूँजी को कम करता है।
(d) आगम को बढ़ाता है और पूँजी को कम करता है।

37. एकल स्वामी द्वारा अपनी व्यावसायिक आय पर दिए गए आयकर को-   
(a) व्यापारिक खाते में डेबिट करना चाहिए
(b) लाभ-हानि खाते में डेबिट करना चाहिए
(c) पूँजी खाते में डेबिट करना चाहिए
(d) चिट्ठे के सम्पत्ति पक्ष में दिखाना चाहिए
 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book