लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2730
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. आपातकालीन प्रसव में बच्चे का जन्म होता है?
(a) अस्पताल में
(b) नियत स्थान पर
(c) घर में
(d) नियत स्थान से भिन्न स्थान पर

2. सामान्य मामलों में बच्चे का जन्म होता है-
(a) घर पर
(b) अस्पताल में
(c) चिकित्सा सुविधा या जन्म केन्द्र में
(d) इनमें से किसी एक में

3. हर साल दुनिया भर में कितनी महिलाओं की मृत्यु प्रसव या गर्भावस्था की जटिलताओं के कारण हो जाती है?
(a) 25 लाख
(b) 40 लाख
(c) 90 लाख
(d) 1.5 करोड

4. प्रसव या गर्भावस्था की जटिलताओं का मुख्य कारण माना गया है-
(a) अत्यधिक रक्त स्राव
(b) उच्च रक्त स्राव
(c) प्रसव बाद अत्यधिक रक्त स्राव तथा उच्च रक्तचाप
(d) निमोनिया हो जाने

5. प्रसव बाद उच्च रक्तचाप तथा रक्त स्राव की समस्या को रोका जा सकता है -
(a) एंटीबायोटिक दवाओं द्वारा
(b) एण्टीवायरल दवाओं द्वारा
(c) एण्टी फंगल दवाओं द्वारा
(d) श्री तुलसी के अर्क द्वारा

6. प्रसव के लिए आपातकालीन उपायों का संकेत तब दिया जाता है जबकि
(a) बच्चा गर्भ में हो
(b) बच्चे का जन्म आसन्न हो
(c) गर्भ के 20 हफ्ते बाद
(d) ये सभी

7. घर पर डिलीवरी होने वाले मामलों की संख्या है?
(a) 30%
(b) 66%
(c) 25%
(d) 82%

8. अमेरिका में जन्म केन्द्रों पर बच्चों के जन्म का प्रतिशत है -
(a) 66%
(b) 60%
(c) 29%
(d) ये सभी

9. समय से पहले प्रसव की घटना की दर लगभग कितनी मानी गयी है
(a)12%
(b) 20%
(c) 8%
(d) 6%

10. समय से पूर्व प्रसव के लिए किन कारणों को जिम्मेदार माना जाता है?
(a) कई भ्रूणों के साथ गर्भावस्था
(b) गर्भाशय ग्रीवा या गर्भाशय की संरचनात्मक असामान्यतायें
(c) संक्रमण तथा उच्च रक्तचाप
(d) ये सभी

11. आपातकालीन प्रसव के मुख्य कारणों में शामिल है-
(a) उच्च रक्तचाप
(b) मधुमेह
(c) नशीली दवाओं का प्रयोग
(d) ये सभी

12. समय पूर्व जन्म लेने वाला बच्चा किन जटिलताओं से ग्रसित हो सकता है?
(a) जन्म के समय वजन कम होना
(b) सांस लेने में तकलीफ की समस्या
(c) संक्रमण का खतरा
(d) ये सभी

13. समय पूर्व जन्म लेने वाले बच्चे को आवश्यकता होती है-
(a) अतिरिक्त चिकित्सीय देखभाल तथा निगरानी
(b) एंटीबायोटिक्स
(c) श्वास उपचार
(d) इन सभी की

14. प्रसव के समय बच्चे के कंधे का फंसना कहलाता है -
(a) डायस्टोसिया
(b) मैक्रोसोमिया
(c) ब्रेकियल प्लेक्सेस
(d) इनमें से कोई नहीं

15. बच्चे का गर्भ में सामान्य से बड़ा होना कहलाता है
(a) मैक्रोसोमिया
(b) शोल्डर डिक्टोसिया
(c) ब्रेकियल प्लेक्सेस
(d) इनमें से कोई नहीं

16. शोल्डर डिस्टोसिया से भ्रूण संबंधी कौन-सी जटिलतायें बढ़ सकती हैं?
(a) ब्रेकियल प्लेक्सस
(b) तंत्रिका संपीडन
(c) कॉलरबोन फ्रैक्चर
(d) ये सभी

17. आपातकालीन जन्म में बच्चे को पुनर्जीवन की आवश्यकता होती है। इसमें शामिल होता है -
(a) नवजात शिशु को गर्मी प्रदान करना
(b) बच्चे को शुष्क वातावरण में रखना
(c) बच्चे को संवेदना प्रदान करना
(d) ये सभी

18. समय पूर्व जन्म लेने वाला बच्चा यदि सांस लेने में दिक्कत महसूस करता है तो पुनर्जीवन प्रक्रिया के तहत अपनाया जाता है
(a) वायु मार्ग को चूषण के साथ खोलना
(b) वायुमार्ग को साफ करना
(c) वेंटीलेटर का प्रयोग
(d) ये सभी

19, बच्चे को ब्रेस्टबोन संपीडन कब दिया जाता है?
(a) जब हृदयगति 60 बीट प्रति मिनट से कम हो
(b) जब हृदयगति 60 बीट प्रति सेकेंड से अधिक हो
(c) जब हृदयगति 120 बीट प्रति मिनट से अधिक हो
(d) इन सभी दशाओं में

20. जब ब्रेस्टबोन सम्पीडन बच्चे को पुनर्जीवन नहीं दे पाता तो बच्चे को दिया जाता है -
(a) एपिनेफ्रीन
(b) ऑक्सिन
(c) नेफ्रोनायसिन
(d) इनमें से कोई नहीं

21. पुनर्जीवन प्रक्रिया की सलाह किन मामलों में नहीं दी जाती है -
(a) 22 सप्ताह से कम उम्र वाले नवजात शिशुओं के मामले में
(b) 400 ग्राम से कम वजन वाले नवजात शिशुओं के मामले में
(c) 22 सप्ताह से कम उम्र तथा 400 ग्राम से कम वजन वाले नवजात शिशुओं के मामले में
(d) जब नवजात शिशु श्वास लेने में कठिनाई अनुभव करता है

22. पुनर्जीवन की प्रक्रिया को कब बंद कर दिये जाने की सलाह दी जाती हैं?
(a) जब पूर्ण पुनर्जीवन देने के बाद भी 10 - 15 मिनट के अन्दर बच्चे की धड़कन प्रारम्भ नहीं
होती
(b) जब बच्चे को सी. पी. आर. प्रक्रिया से फायदा नहीं होता
(c) जब उपचार और दवाओं का प्रभाव नहीं पडता
(d) इन सभी मामलों में

23. एक शल्य प्रकिया जिसमें निचले पेट तथा गर्भाशय की दीवार को काटकर प्रसव कराया जाता है. कहलाती है -
(a) सिजेरियन सेक्शन
(b) प्रसूता आपरेशन
(c) बर्थ सेक्शन
(d) इनमें से कोई नहीं

24. सिजेरियन सेक्शन (सी. सेक्शन) कितने प्रकार का होता है?
(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो

25. सिजेरियन सेक्शन का प्रकार नहीं है -
(a) ऐच्छिक सी. सेक्शन
(b) आपातकालीन सी. सेक्शन
(c) बर्थ सी. सेक्शन
(d) इनमें से कोई नहीं

26. जब सिजेरियन आपरेशन किसी अप्रत्याशित परिस्थिति के कारण किया जाता है तो इसे कहा जाता
(a) आपातकालीन सी. सेक्शन
(b) ऐच्छिक सी. सेक्शन
(c) बर्थ सी. सेक्शन
(d) इनमें से कोई नहीं

27. जब सी. सेक्शन पहले से निर्धारित होता है तो यह कहलाता है -
(a) ऐच्छिक सी. सेक्शन
(b) आपातकालीन सी. सेक्शन
(c) नार्मल सी. सेक्शन
(d) बर्थ सी. सेक्शन

28. आपातकालीन सी. सेक्शन सामान्यतः कब किया जाता है?
(a) जब प्रसव पीड़ा आरम्भ होने के बाद जटिलतायें शुरू हो जाती हैं
(b) जब सामान्य प्रसव की संभावना, हो
(c) जब प्रसव के लिए कोई स्थान उपलब्ध न हो
(d) इन सभी दशाओं में

29. सी. सेक्शन की आवश्यकता कब पडती है
(a) जब पिछला प्रसव भी सी. सेक्शन रहा हो
(b) जब बच्चा अनुप्रस्थ स्थिति में हो
(c) जब माता को मधुमेह या दिल की बीमारी हो
(d) इन सभी दशाओं में

30. सीजेरियन सेक्शन सामान्यतः तब किया जाता है जब
(a) प्लेसेंटा प्रीविया दशा में हो
(b) प्रसूता ने अतीत में प्रसव के कारण अपना बच्चा खो दिया हो
(c) जब प्लेसेंटा लो-लाइंग प्लेसेंटा हो
(d) इन सभी दशाओं में

31. नियोजित सी. सेक्शन करवाना कब आवश्यक हो जाता है?
(a) जब एक से ज्यादा बच्चे होने वाले हों
(b) जब शिशु गर्भ में अपेक्षित तरीके से वृद्धि न कर रहा हो
(c) जब माता को गंभीर एक्लम्पसिया हो
(d) इन सभी दशाओं में

32. प्रसूति किट में होना आवश्यक है -
(a) साफ रुई व साबुन
(b) एंटीसेप्टि लोशन या डेटाल
(c) प्लास्टिक कैथेरेटर, दो छोटी कटोरी एवं स्क्रबर तथा बोरिक पाउडर
(d) ये सभी

33. तुरन्त सी. सेक्शन की आवश्यकता किन मामलों में होती है?
(a) बच्चे का आक्सीजन स्तर बहुत कम हो
(b) जब प्रसूता पूर्व-एक्लेम्पसिया से पीड़ित हो
(c) जब प्रसव के दौरान प्लेसेंटा गर्भाशय से अलग हो गया हो
(d) ये सभी

34. गर्भाशय फट जाने की समस्या होती है -
(a) 500 में से केवल एक महिला को
(b) 200 में से केवल एक महिला को
(c) 1000 में से केवल एक महिला को
(d) 100 में से केवल चार महिलाओं को

35. तुरन्त सी. सेक्शन किन मामलों में होती है?
(a) जब बच्चे की नाभि शिशु के पहले गर्भाशय से निकल जाती है
(b) जब शिशु की दिल की धड़कन अत्यंत कमजोर हो
(c) जब प्रसूता को प्रसव के दौरान भारी रक्त स्राव हो
(d) इन सभी दशाओं में

36. सिजेरियन डिलीवरी कितने चरणों में करवायी जाती है?
(a) प्रक्रिया
(b) तैयारी और ऐनिस्थीसिया
(c) चीरा एवं प्रसव
(d) इन तीन चरणों में

37. सी. सेक्शन प्रक्रिया में गर्भाशय में लगाये जाने वाले चीरे हैं -
(a) लो-ट्रांसवर्स चीरा
(b) बर्टिकल चीरा
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

38. यदि शिशु गर्भाशय के नीचे स्थित है या असामान्य दशा में है तो कौन सा चीरा लगाया जाता है?
(a) वर्टीकल
(b) ट्रांसवर्स
(c) पैरालेल
(d) ये सभी

39. अधिकांश सी. सेक्शन आपरेशनों में कौन-सा चीरा लगाया जाता है?
(a) लो ट्रांसवर्स चीरा
(b) पैरालेल चीरा
(c) वर्टिकल चीरा
(d) लो ट्रांसवर्स एवं वर्टीकल चीरा

40. प्रसव के दौरान सबसे महत्वपूर्ण स्थिति होती है -
(a) मानसिक
(b) शारीरिक
(c) मानसिक एवं शारीरिक
(d) वातावरणीय

41. सी. सेक्शन के कारण अतिरिक्त सर्जरी का खतरा किन कारणों से बन सकता है?
(a) मूत्राशय को ठीक करने के लिए
(b) हिस्टेरेक्टामी के कारण
(c) एक और सिजेरियन प्रसव के कारण
(d) इन सभी कारणों से

42. सी. सेक्शन द्वारा जन्में बच्चों में कौन-सी समस्यायें अधिक दिखायी देती हैं?
(a) सांस लेने में तकलीफ की
(b) भ्रूण या बच्चे को चोट
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

43. दुनिया भर में एक साल में कितने बच्चे जन्म लेते हैं?
(a) 2.5 करोड़
(b) 1.5 करोड़
(c) 3.0 करोड
(d) 4.5 करोड

44. दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष जन्म लेने वाले 2.5 करोड़ बच्चों में से कितने बच्चे भारत में जन्म लेते
(a) 50 लाख
(b) 70 लाख
(c) 40 लाख
(d) 90 लाख

45. सभी मातृ मृत्यु में कितने प्रतिशत मृत्यु प्रसव के 24 घंटे के अन्दर हो जाती है?
(a) 50%
(b) 46%
(c) 42%
(d) 55%

46. गर्भावस्था में खतरे के लक्षण हैं-
(a) डायबिटीज की बीमारी होना
(b) दिल की बीमारी का होना
(c) जुड़वा बच्चों की संभावना
(d) ये सभी

47. समय से पहले प्रसव के कारण शिशुओं की मृत्यु का प्रतिशत है -
(a) 35%
(b) 40%
(c) 45%
(d) 51%

48. संक्रमण से मरने वाले नवजात शिशुओं का प्रतिशत है -
(a) 28%
(b) 30%
(c) 33%
(d) 20%

49. प्रसव के दौरान दम घुटने से शिशुओं की मृत्यु होती है -
(a) 10%
(b) 15%
(c) 8%
(d) 20%

50. कितने प्रतिशत नवजात शिशुओं में जन्मजात विकृतियाँ पायी जाती हैं?
(a) 10%
(b) 11%
(c) 14%
(d) 9%

51. वैश्विक स्तर पर लड़कियों की मृत्यु दर लड़कों की मृत्यु दर की तुलना में कितने प्रतिशत कम है?
(a) 10%
(b) 15%
(c) 11%
(d) 14%

52. भारत में लड़कियों की मृत्यु दर लड़कों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 10%
(b) 11%
(c) 12% -
(d) 9%

53. नवजात शिशुओं के लिए यूनीसेफ द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों में शामिल है -
(a) देखभाल की असमानता को कम करना
(b) स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करना
(c) प्रतिरोध एवं जोखिम के अनुरूप कार्यक्रम बनाना
(d) ये सभी

54. भारत में कंगारु केयर प्रक्रिया से बड़े स्तर पर कौन-सा वैश्विक संगठन जुड़ा हुआ है?
(a) यूनेस्को
(b) यूनिसेफ
(c) आर्थिक एवं सामाजिक परिषद
(d) महासभा

55. निम्न में से कौन-सा संगठन वैश्विक स्तर पर - "Every Child Alive पर फोकस कर रहा है?
(a) यूनिसेफ
(b) यूनेस्को
(c) डी.आर.डी.ओ.
(d) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद

56. मासिक धर्म प्रारम्भ होने के कितने सप्ताह बाद हर माह स्त्री के डिम्बकोश से डिम्ब निकलता है?
(a) दो सप्ताह
(b) एक सप्ताह.
(c) तीन सप्ताह
(d) चार सप्ताह.

57. स्त्री को गर्भ ठहरता है -
(a) शुक्राणु तथा डिम्ब के मिलने से
(b) शुक्राणु से
(c) डिम्ब से
(d) इनमें से किसी से नहीं

58. . गर्भ में लगातार बढ़ता हुआ शिशु कहलाता है -
(a) डिम्ब
(b) डिम्बाणु
(c) शुक्राणु
(d) भ्रूण

59. भ्रूण को एक पूरे शिशु में बदलने में कितना समय लगता है?
(a) 38 सप्ताह
(b) 40 सप्ताह
(c) 38 से 40 सप्ताह
(d) 45 सप्ताह

60. भ्रूणावस्था के दौरान भ्रूण थैली से निकले द्रव्य का मुख्य काम है -
(a) शिशु के लिए सुरक्षा कवच का काम करना
(b) गर्भाशय गुहा में समान दाब बनाये रखना
(c) बच्चे के हिलने-डुलने में मद्द करना
(d) ये सभी

61. गर्भावस्था के दौरान भ्रूण थैली से निकलने वाला द्रव्य उपयोगी है क्योंकि यह
(a) बच्चे के चारों ओर एक समान तापमान बनाये रखता है।
(b) प्रसव पीड़ा के समय बच्चे के अंगों को एक-दूसरे से फंसने से बचाता है
(c) शिशु के लिए सुरक्षा कवच बनाता है
(d) इन सभी कारणों से

62. प्रसव पीड़ा के समय भ्रूण द्रव का मुख्य कार्य क्या है?
(a) जनन मार्ग को चौड़ा करना
(b) गर्भाशय के दबाव से शिशु को बचाना
(c) बच्चे को गर्भ में और उसके बाहर आने पर संक्रमण से बचाना
(d) ये सभी

63. गर्भ में पल रहा शिशु लड़का है या लड़की, यह कब निर्धारित हो जाता है?
(a) डिम्ब के निकलने के समय
(b) शुक्राणु के निकलने के समय
(c) डिम्ब और शुक्राणु के निकलने के समय
(d) बच्चे के जन्म के समय

64. स्त्री के अण्ड डिम्ब में पाये जाते हैं -
(a) X क्रोमोसोम्स
(b) XX क्रोमोसोम्स
(c) Y क्रोमोसोम्स
(d) XY क्रोमोसोम्स

65. पुरूष के शुक्राणु में पाये जाते हैं -
(a) X क्रोमोसोम्स
(b) Y क्रोमोसोम्स
(c) YY क्रोमोसोम्स
(d) XY क्रोमोसोम्स

66. होने वाला शिशु लड़का होगा यदि
(a) X क्रोमो Y क्रोमोसोम से विच्छेदित होता है
(b) X क्रोमोसोम X क्रोमोसोम से विच्छेदित होता है
(c) XX क्रोमोसोम मिलते हैं
(d) YY क्रोमोसोम मिलते हैं

67. किस प्रकार के क्रोमोसोम के संयोग से होने वाला शिशु लड़की होगी?
(a) XY
(b) YY
(c) YX
(d) XX

68. स्त्री के डिम्ब में कौन से क्रोमोसोम पाये जाते हैं?
(a) XX
(b) XY
(c) XYY
(d) XXY

69. निम्न में से कौन गर्भ ठहरने का लक्षण है -
(a) मासिक धर्म का रूक जाना
(b) सुबह उठने पर जी मिचलाना
(c) स्तनों का बड़ा होना प्रारम्भ हो जाना
(d) ये सभी

70. निम्न में से कौन गर्भ ठहरने का लक्षण नहीं है?
(a) गर्भ के दूसरे और तीसरे महीने के बाद स्त्री का जी मिचलाना
(b) बार-बार पेशाब आना
(c) स्तनों का काला घेरा बढ़ना
(d) स्तनों का क्रमशः छोटे होते जाना

71. निम्न में से कौन गर्भ ठहरने का लक्षण है?
(a) नींद अधिक आना
(b) सुस्ती महसूस होना
(c) चेहरे, स्तनों एवं पेट पर काली झाईयां पड़ जाना
(d) ये सभी

72. गर्भावस्था में स्वस्थ बने रहने के लिए स्त्री को क्या करना चाहिए?
(a) अच्छी तरह पूरा भोजन
(b) पूरी नींद
(c) आयोडीन मिले नमक का प्रयोग एवं साफ-सफाई पर ध्यान देना
(d) ये सभी

73. गर्भावस्था में स्त्री को क्या परहेज करना चाहिए?
(a) अनावश्यक दवाइयों का
(b) बीड़ी-सिगरेट का
(c) शराब का
(d) इन सभी का

74. गर्भावस्था में स्वस्थ रहने तथा आपात प्रसव से बचने के लिए गर्भवती स्त्री को किन बातों पर ध्यान देना आवश्यक है?
(a) जहरीली वस्तुओं, रासायनिक पदार्थों एवं गैसों से बचें
(b) मादक द्रव्यों का प्रयोन न करें
(c) आखिरी महीने में संभोग से बचें
(d) ये सभी

75. गर्भावस्था में गर्भवती महिला के लिए आवश्यक है.
(a) नियमित डाक्टरी जाँच एवं सलाह
(b) आयरन की गोलियों का नियमित सेवन
(c) टिटनेस का पूरा कोर्स
(d) ये सभी.

76. गर्भावस्था में टिटनेस के टीके लगवाने चाहिए
(a) गर्भ ठहरने के 16 से 36 सप्ताह के बीच
(b) 10 से 26 सप्ताह के बीच
(c) 8 से 16 सप्ताह के बीच
(d) गर्भावस्था के दौरान कभी भी

77. गर्भावस्था के दौरान गर्भवती स्त्री को होने वाली सामान्य परेशानियां हैं-
(a) जी मिचलाना एवं कै होना
(b) पेट तथा छाती में दर्द एवं जलन
(c) पैरों में सूजन
(d) ये सभी

78. गर्भावस्था में स्त्री को अपने भोजन में अवश्य शामिल करना चाहिए-
(a) हरी पत्तेदार सब्जियां
(c) विटामिन सी युक्त आहार
(b) अंकुरित अनाज
(d) ये सभी
7
9. गर्भवती स्त्री को भोजन करना चाहिए -
(a) भर पेट एक बार में
(b) थोडा-थोडा
(c) थोड़ा-थोड़ा कई बार में
(d) इनमें से कोई नहीं

80. गर्भावस्था में स्त्री के भोजन में शामिल होना चाहिए -
(a) पालक, चौलाई, सरसों एवं बथुवा का साग
(b) अमरूद, पपीता
(c) गुड़, दाल, अण्डा एवं फल
(d) ये सभी

81. गर्भावस्था के दौरान गर्भवती को क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए?
(a) दिन में दो घंटे एवं रात को आठ घंटे की नींद
(b) भारी बोझ उठाने से बचना
(c) ऊँची एड़ी की चप्पल बिल्कुल नहीं पहनना
(d) ये सभी

82. गर्भावस्था के दौरान आवश्यक जाँचे हैं-
(a) साधारण एवं पेट की जाँच
(b) खून की जाँच
(c) पेशाब की जाँच
(d) ये सभी

83. किन महिलाओं को प्रसव में रुकावट एवं मृत्यु का खतरा गर्भावस्था में अधिक होता है?
(a) अधिक ऊँचाई वाली
(b) कम ऊँचाई वाली
(c) अत्याधिक ऊँचाई वाली
(d) ये सभी

84. गर्भावस्था की दूसरी तिमाही में स्त्री का वजन बढ़ता
(a) 2 किग्रा / महीना
(b) 1 किग्रा/ महीना
(c) 3 किग्रा / महीना
(d) 1.5 किग्रा/महीना

85. गर्भावस्था में स्त्री का वजन लगभग कितना बढ़ जाता है?
(a) 8 किग्रा
(b) 10 fabul
(c) 10-12 किग्रा
(d) 14-15 किग्रा

86. गर्भावस्था में अधिक रक्तचाप होने पर क्या लक्षण प्रकट होते हैं?
(a) सिर में बराबर दर्द
(b) पैरों में सूजन
(c) अत्याधिक वजन का बढ़ना एवं चक्कर आना
(d) ये सभी

87. गर्भावस्था में स्त्री के पेट की जाँच क्या जानने के लिए की जाती है?
(a) बच्चे की वृद्धि समय के हिसाब से हो रही है या नहीं
(b) बच्चा एक है या जुड़वा
(c) बच्चा माँ के पेट में सीधा है या नहीं
(d) ये सभी

88. समय से पूर्व प्रसव की आशंका को समाप्त करने के लिए माँ के पेट की जाँच क्यों आवश्यक है?
(a) बच्चे की थैली में पानी की मात्रा
(b) बच्चे के हृदय की धड़कन सही है या नहीं
(c) बच्चा माँ के पेट में घूम रहा है या नहीं
(d) ये सभी

89. गर्भवती स्त्री के खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा कितनी होनी चाहिए?
(a) 10 से 12 ग्राम
(b) 14 से 16 ग्राम
(c) 7 से 8 ग्राम
(d) 8 से 10 ग्राम

90. गर्भावस्था में संभावित खतरों के चिन्ह क्या हैं?
(a) 35 से अधिक वर्ष की उम्र में पहला गर्भ ठहरना
(b) गर्भ में पाँच या छः बच्चों का साथ होना
(c) आंवल का गर्भाशय में ठहर जाना
(d) ये सभी

91. शिशु का लिंग निर्धारण होता है
(a) थायरॉक्सिन द्वारा
(b) प्रोटोप्लाज्म द्वारा
(c) संतुलित आहार द्वारा
(d) क्रोमोसोम्स द्वारा

92. किशोरावस्था में पहचान संकट और कम आत्म-सम्मान का कारण है :
(a) नकारात्मकता
(b) कम उपलब्धता
(c) पूर्व अनुभव
(d) उलझन

93. एक परिवर्तन जो यौवन आने पर लड़कों और लड़कियों दोनों में होता है, है :
(a) कैल्शियम की कमी
(b) विकास उछाल
(c) मासिक धर्म
(d) पेट में दर्द

94. मेनोपॉज की आयु होती है :
(a) स्त्रियों में 45-50 वर्ष
(b) पुरुषों में 40-45 वर्ष
(c) लड़कियों में 12-14 वर्ष
(d) लड़कों में 12-14 वर्ष

95. पुरुषों में लिंग गुणसूत्र निहित है :
(a) X एवं X दोनों
(b) Y एवं Y दोनों
(c) एक X एवं एक Y
(d) ना X ना ही Y

96. महिलाओं में प्रजनन आयु इससे प्रारम्भ होती है
(a) शरीर का भार बढ़ना
(b) शरीर की लम्बाई बढ़ना
(c) मासिक धर्म शुरू होना
(d) मेनोपॉज शुरू होना

97. एड्रीनल ग्रन्थि द्वारा स्रावित हार्मोन है :
(a) प्रोजेस्टेरॉन
(b) एड्रीनलिन
(c) इस्ट्रोजन
(d) टेस्टोस्टेरॉन

98. गर्भपात के प्रकार हैं :
(a) अधूरा गर्भपात
(b) पूर्ण गर्भपात
(c) सेप्टिक गर्भपात
(d) उपर्युक्त सभी

99. प्राकृतिक गर्भनिरोधन है :
(a) स्थायी साधन
(b) अस्थायी साधन
(c) मौखिक गोलियाँ
(d) रासायनिक साधन

100. निम्नलिखित में से कौन-सी गर्भनिरोधन की एक विधि है?
(a) आई. यू. डी. एस
(b) जी. आई. एफ. टी.
(c) एच. टी. एफ.
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

101. गर्भावस्था का अन्तिम चरण है :
(a) प्रारम्भन अवधि
(b) विभाजन अवधि
(c) प्रसवकालीन अवधि
(d) प्रसवोत्तर अवधि

102. मध्य तिमाही गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा है :
(a) मिफेप्रिस्टोन
(b) एटोसिबन
(c) वैलेथामेट
(d) मेथोट्रेक्सेट

103. जन्म के समय नवजात शिशु की लम्बाई कितनी होती है?
(a) 45 से 55 सेमी.
(b) 20 से 35 सेमी.
(c) 70 से 85 सेमी.
(d) 75 से 95 सेमी.

104. निषेचित कोशिका कहलाती है :
(a) भ्रूण
(b) गर्भाशय
(c) जाइगोट
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

105. गर्भकालीन अवस्था लगभग कितने दिनों की होती है?
(a) 200 दिन
(b) 280 दिन
(c) 295 दिन
(d) 300 दिन

106. XX गुणसूत्र पाये जाते हैं :
(a) पिता में
(b) माता में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

107. गुणसूत्रों की संख्या होती है
(a) 23 जोड़े
(b) 43 जोड़े
(c) 33 जोड़े
(a) 53 जोडे

108. आनुवंशिकता का अणु है :
(a) डी. एन. ए.
(b) आर. एन. ए.
(c) क्रोमोसोम्स
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

109. माता का प्रथम दूध कहलाता है :
(a) सफेद दूध
(b) पीला दूध
(c) कोलोस्ट्रम
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

110. XY गुणसूत्र पाया जाता है :
(a) माता में
(b) पिता में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

111. हर वर्ष दुनिया भर में कितनी महिलाओं की मृत्यु प्रसव या गर्भावस्था की जटिलताओं के कारण हो जाती है?
(a) 45 लाख
(b) 35 लाख
(c) 25 लाख
(d) 55 लाख

112. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रसवपूर्व प्रथा स्वस्थ गर्भावस्था में योगदान कर सकती है?
(a) पोषण
(b) दैनिक विटामिन तथा फोलिक एसिड
(c) व्यायाम
(d) उपर्युक्त सभी

113. कॉपर-टी का क्या कार्य है?
(a) युग्मनज निर्माण को रोकता है
(b) निषेचन को रोकता है
(c) उत्परिवर्तन की जाँच करता है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book