बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. मानव जनित आपदाओं के मुख्य उदाहरण हैं?
(a) वायुयान दुर्घटना
(b) बम विस्फोट
(c) रासायनिक आपदायें
(d) ये सभी
2. निम्न में से कौन मानव जनित आपदा का उदाहरण नहीं है??
(a) महामारी
(b) भूस्खलन
(c) परमाणु रेडियेशन
(d) सुनामी
3. प्राकृतिक आपदा का उदाहरण निम्न में से कौन है?
(a) भूकम्प
(b) बाढ़
(c) हिमस्खलन
(d) ये सभी
4. औद्योगिक दुघटनायें, अग्निकाण्ड तथा रेडियोधर्मी विकिरण एवं युद्ध किस प्रकार की आपदायें हैं?
(a) प्राकृतिक
(c) प्राकृतिक तथा मानव जनित दोनों
(b) मानवजनित
(d) अर्द्ध-मानव जनित
5. आपदा प्रबंधन प्रयासों का मुख्य उद्देश्य है
(a) विकास के लाभों को संरक्षित करना
(b) जीवन की हानि को कम करना
(c) आजीविका तथा संपत्ति के नुकसान को कम करना
(d) उपरोक्त सभी
6. आपदा प्रबंधन के कितने चरण होते हैं? .
(a) पाँच
(b) छ:
(c) चार
(d) आठ
7. निम्न में से कौन आपदा प्रबंधन का आवश्यक तत्व है?
(a) रोकथाम तथा कमी
(b) पूर्व आपदा चरण में तैयारी तथा आपदा चरण में प्रतिक्रिया
(c) पुनर्वास तथा पुनर्निर्माण
(d) ये सभी
8. भयंकर विनाश का कारण बनती है -
(a) प्राकृतिक आपदायें
(b) मानव निर्मित आपदायें
(c) प्राकृतिक तथा मानव निर्मित दोनों प्रकार की आपदायें
(d) केवल प्राकृतिक आपदायें
9. परमाणु रियेक्टर से रेडियोधर्मी तत्वों का रिसाव किस प्रकार की आपदा है? (a) मानव जनित
(c) मानव निर्मित तथा प्राकृतिक दोनों
(b) प्राकृतिक
(d) इनमें से कोई नहीं
10. भूकम्प आने का मुख्य कारण पृथ्वी की सतह के अन्दर विभिन्न टेक्टोनिक प्लेटों का खिसकना है जिसके कारण धरती पर जान तथा माल का काफी नुकसान होता है। यह किस प्रकार की आपदा है?
(a) मानव जनित
(c) मानव जनित एवं प्राकृतिक दोनों
(b) प्राकृतिक
(d) अर्द्ध-मानव जनित एवं अर्द्ध- प्राकृतिक
11. भोपाल गैस लीक डिसास्टर किस प्रकार की आपदा का उदाहरण है?
(a) प्राकृतिक
(c) (a) और (b) दोनों
(b) मानव जनित
(d) अर्द्ध- प्राकृतिक तथा अर्द्ध-मानव जनित
12. सोवियत संघ में हुई चेरनोबिल परमाणु दुर्घटना जिसमें काफी लोग हताहत हुये थे, किस प्रकार की आपदा का उदाहरण है?
(a) प्राकृतिक
(c) प्राकृतिक एवं मानव जनित का मिश्रण
(b) मानव जनित
(d) इनमें से कोई नहीं
13. 26/11 का मुम्बई आतंकी हमला किस प्रकार की आपदा का उदाहरण है?
(a) प्राकृतिक
(c) प्राकृतिक एवं मानव जनित दोनों
(b) मानव जनित
(d) इनमें से कोई नहीं
14. रिक्टर स्केल पर किस तीव्रता का भूकम्प आने से इमारतों में केवल दरारें पड़ती हैं, इमारतें गिरती नहीं?
(a) 3
(b) 5
(c) 3 से 5
(d) 5 से 8
15. रिक्टर पैमाने पर किस तीव्रता का भूकम्प आने पर बड़ी-बड़ी इमारतें धराशायी हो जाती हैं?
(a) 7 से 8.
(b) 4 से 5
(c) 3 से 6
(d) 5 से 6
16. भूकम्प आने के समय बचाव के लिए क्या उपाय अपनाये जा सकते हैं?
(a) घर से निकल कर खुले मैदान में चले जाना चाहिए
(b) यदि घर से बाहर नहीं निकल पाये हैं तो घर के किसी कोने में मजबूत जगह पर शरण लें
(c) यदि यात्रा में हैं तो वाहन से निकलकर मैदान में खडे हो जायें
(d) उपरोक्त सभी
17. किस तीव्रता का भूकम्प आने पर समुद्रों में सुनामी आ सकती है?
(a) 6 तीव्रता का
(b) 5 तीव्रता का
(c) 4 तीव्रता का
(d) 6 से ऊपर तीव्रता का
18. समुद्रों में सुनामी आने के मुख्य कारण हैं -
(a) भूकम्प का आ जाना
(b) समुद्र में ज्वालामुखी का विस्फोट
(c) (a) और (b) दोनों
(d) समुद्र में युद्ध का प्रारम्भ हो जाना
19. ट्राइएज में सबसे कम गंभीर मामलों को किस रंग से दर्शाया जाता है?
(a) नीला
(b) हरा
(c) पीला
(d) सफेद
20. पहाडी स्थानों पर रहने वाले लोगों को अधिकतर किस प्रकार की आपदा का सामना करना पडता है?
(a) प्राकृतिक
(b) मानव निर्मित
(c) अर्द्ध प्राकृतिक एवं अर्द्ध मानव निर्मित
(d) इनमें से कोई नहीं
21. पहाड़ों पर रहने वाले लोगों को अक्सर किन आपदाओं का सामना करना पड़ता है?
(a) भूस्खलन
(b) हिमस्खलन
(c) बादल फटना
(d) ये सभी
22. यदि कोई व्यक्ति बस से यात्रा कर रहा हो और अकस्मात भूकम्प आ जाये तो भूकम्प से बचाव के लिए उसे क्या करना चाहिए?
(a) तुरन्त बस से निकल कर मैदान में आ जाये
(b) पेड़ों तथा बिजली के खम्भों के आस-पास न खड़े हो
(c) भूस्खलन से बचने के लिए पहाड़ों के आस-पास न खड़े हो
(d) ये सभी
23. सूखा किस प्रकार की भयानक आपदा है?
(a) मानव जनित
(b) प्राकृतिक
(c) मानव निर्मित एवं प्राकृतिक दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
24. आपदा प्रबंधन के कितने भाग होते हैं -
(a) पाँच
(b) छ:
(c) सात
(d) तीन
25. आपदा प्रबंधन के मुख्य भाग हैं-
(a) पूर्व तैयारी
(b) आपदा घटित होने के समय तुरन्त कार्यवाही
(c) आपदा घटित होने के बाद की कार्यवाही एवं तैयारी
(d) ये सभी
26. आपदा प्रबंधन का मूल आधार किन तत्वों को माना जाता है?
(a) सहयोग
(b) सहभागिता
(c) सम्पर्क
(d) ये सभी
27. निम्न में से कौन भूगर्भीय आपदा का उदाहरण है?-
(b) सुनामी
(a) भूकम्प
(c) भूकम्प तथा सुनामी दोनों
(d) भूस्खलन
28. दुर्घटना संबंधी आपदा का उदाहरण निम्न में से कौन हैं?
(a) सड़कों पर बस एक्सीडेंट
(b) दो रेलगाड़ियों में भीषण टक्कर
(c) चर्नेवेल परमाणु दुर्घटना
(d) ये सभी
29. प्राकृतिक आपदा के उदाहरणों में निम्न में से किसे / किन्हें गिनाया जा सकता है?
(a) ज्वालामुखी विस्फोट
(b) लहर्स
(c) लिग्निक ईरप्सन
(d) ये सभी
30. 21 वीं सदी के दूसरे दशक के प्रारम्भ में किन प्राकृतिक आपदाओं का सामना मानव को बहुतायत से करना पड रहा है?
(a) वनों में आग लगना
(c) आकाशीय बिजली का गिरना
(b) चक्रवाती तूफानों का बार-बार आना
(d) ये सभी
31. आपदाओं को सदैव किसके साथ जोड़कर देखा जाता है?
(b) प्रकृति
(a) मानव
(c) पशुओं
(d) ईश्वर
32. आपदा प्रबंधन में प्राथमिक जिम्मेदारी किसकी होती है?
(a) संघ सरकार
(b) राज्य सरकार
(c) स्थानीय प्रशासन
(d) स्वयंसेवी संगठन
33. आपदा प्रबंधन में केन्द्रीय सरकार की भूमिका होती है -
(a) समर्थनकारी
(b) समन्वयकारी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) प्राथमिक एवं समन्वयकारी
3
4. आपदा प्रबंधन की आवश्यकता मुख्यतः किसमें होती है?
(a) आपदा से पूर्व नुकसान को न्यूनतम करने में
(b) आपदा के पश्चात् हानि को न्यूनतम करने में
(c) आपदा के पूर्व एवं पश्चात् हानि को न्यूनतम करने में
(d) केवल लोगों के पुनर्वासन में
35. प्राकृतिक आपदा या मानव निर्मित आपदा के घटित होने से अधिक मात्रा में जैविक एवं अजैविक संसाधनों का नुकसान होता है। इसी संदर्भ में लोगों को विशेष प्रशिक्षण देकर उसके प्रभाव को कम करना कहलाता है -
(a) प्राकृतिक आपदा
(b) मानव निर्मित आपदा
(c) आपदा प्रबंधन
(d) पुनर्वासन
36. आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की किस धारा में "आपदा" का अर्थ स्पष्ट किया गया है?
(a) धारा 2 (घ)
(b) धारा 2 (क)
(c) धारा 2 (ग)
(d) धारा 3 (च)
37. आपदा प्रबंधन में किन एकीकृत क्रियाओं का समूह शामिल है?
(a) नियोजन या आयोजन
(b) समन्वय
(c) कार्यान्वयन
(d) ये सभी
38. आपदा प्रबंधन के चरण में शामिल है-
(a) रोकथाम तथा जोखिम को कम करना
(b) प्रत्युत्तर
(c) बहाली
(d) ये सभी
39. आपदा प्रबंधन में आपदा के तुरन्त बाद किन क्रियाओं को प्रारम्भ कर दिया जाता है?
(a) खोजने
(b) निकालने
(c) बचाने
(d) ये सभी
40. आपदा प्रबंधन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण राहत कार्य किया जाता है?
(a) स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा
(b) जिला इकाइयों द्वारा
(c) राज्य एंजेसियों द्वारा
(d) इन तीनों द्वारा
41. भारत में आपदा राहत के लिए योजना बनाने तथा क्षमता निर्माण के लिए कौन-सी एजेंसी जिम्मेदार है?
(a) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(b) केन्द्र सरकार
(c) राज्य सरकार
(d) एन.डी.आर.एफ
42. भारत में आपदा प्रबंधन से संबंधित मुख्य प्रशिक्षण संस्थान कौन-सा है?
(a) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(b) सीमा सड़क सुरक्षा संगठन
(c) एन.डी.आर.एफ
(d) भारत सरकार
43. भारत में वह गैर लाभकारी संगठन कौन-सा है जिसका मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन है?
(a) ए.ए.डी.एम
(b) एन.डी. आर. एफ
(c) एन.डी.ए. एम
(d) ये सभी
44. संयुक्त राष्ट्र का कौन-सा संगठन आपदा प्रबंधन से संबंधित है?
(a) U.H.O-C.H.A
(b) यूनेस्को
(c) यूनीसेफ
(d) ये सभी
45. आपातकालीन तथा आपदा प्रबंधन में वैश्विक मंच का कार्य करने वाली संस्था टी. आई.ई.एम.एस. का मुख्यालय स्थित है -
(a) भारत
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) नार्वे
(d) वेल्जियम
46. आपातकालीन आदर्श योजना में शामिल है -
(a) जोखिमों की पहचान
(b) जोखिम की रैंकिंग या मूल्यांकन
(c) महत्वपूर्ण जोखिमों का जवाब
(d) ये सभी
47. आपातकालीन योजना आदर्श का मुख्य उद्देश्य है -
(a) आपात स्थितियों को होने से रोकना
(b) रोकने में असफल होने पर इसके परिणामों तथा प्रभावों को कम करने हेतु योजना बनाना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) सही नियोजन
48. भारत में आपातकाल प्रबंधन की भूमिका कौन निभाता है?
(a) भारतीय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(b) एन.डी.आर.एफ
(c) डी.आर.डी.ओ.
(d) ये सभी
49. अन्तर्राष्ट्रीय बहाली मंच (IRD) की स्थापना की गयी थी
(a) वर्ष 2005 में जापान के कोबे में
(b) वर्ष 2005 में न्यूयार्क में
(c) वर्ष 2008 में नई दिल्ली में
(d) वर्ष 2010 में टोकियो में
50. आई. आर. पी. की महत्वपूर्ण भूमिका है-
(a)आपदा के बाद बहाली में आये अन्तरालों को पहचानने में
(b) समुत्थान बहाली के लिए उपकरणों, संसाधनों तथा क्षमता विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) त्वरित प्रतिक्रिया कार्यक्रम का विकास करने में
51. आई. आर. पी. का उद्देश्य आई.आर.पी. है
(a) आपदा की चेतावनी
(b) आपदा की निगरानी
(c) अच्छी बहाली प्रक्रिया के लिए ज्ञान का अन्तर्राष्ट्रीय स्रोत बनना
(d) ये सभी
52. संयुक्त राष्ट्र में आपातकालीन प्रतिक्रिया की जिम्मेदारी किसकी है?
(a) संयुक्त राष्ट्र के महासचिव की
(b) महासभा के अध्यक्ष की
(c) प्रभावित देश में रेजिडेंट समन्वयक की
(d) मानवाधिकार उच्चायुक्त की
53. दावानल को रोकने के उपाय हैं -
(a) पूर्व चेतावनी जारी करना
(b) किसानों को कृषि भूमि के लिए जंगलों को जलाने से हतोत्साहित करना
(c) तूफान आने की पूर्व चेतावनी प्रणाली की स्थापना
(d) ये सभी
54. राष्ट्रीय आपदा मोचक बल (N.D. R. F) स्थापित किया गया था -
(a) वर्ष 2005 में
(b) वर्ष 2009 में
(c) वर्ष 2010 में
(d) इनमें से कोई नहीं
55. N.D.R.F का मुख्यालय स्थित है -
(a) अन्तयोदय भवन, नई दिल्ली
(b) शास्त्री भवन, नई दिल्ली
(c) हैदराबाद हाउस, नई दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं
56. किस वर्गीकरण का उपयोग युद्ध के मैदान में भी किया जाता है?
(a) ट्राइएज
(b) मायसेम
(c) हिप्पोक्रैसी
(d) बार आर्गेनाइजेशन
57. "आपदा सेवा सदैव" किस संगठन का आदर्श वाक्य (Motto) है?
(a) एन. डी. आर. एफ
(b) वी.एस.एफ
(c) पी.ए.सी.
(d) उत्तर प्रदेश पुलिस
58. एन. डी. आर.एफ. किस मंत्रालय के अधीन रहकर कार्य करता है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) विदेश मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय
59. आपदा प्रबंधन संगठन एन. डी. आर. एफ. में कर्मियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) दस हजार
(b) बारह हजार
(c) तेरह हजार
(d) पच्चीस हजार
60. भारत में आपदा प्रबंधन से संबंधित सर्वोच्च नीति नियामक निकाय कौन-सा है?
(a) गृह मंत्रालय
(b) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(c) एन.डी. आर. एफ.
(d) इनमें से कोई नहीं
61. आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 संसद द्वारा अधिनियमित किया गया था -
(a) 23 दिसम्बर 2005 को
(b) 25 दिसम्बर 2006 को
(c) 27 दिसम्बर 2007 को
(d) 10 दिसम्बर 2005 को
62. एन. डी. एम. ए. की स्थापना किस अधिनियम के अन्तर्गत की गयी थी?
(a) आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005
(b) आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2010
(c) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1951
(d) इनमें से कोई नहीं
63. N.D.M.A का मुख्यालय स्थित है -
(a) एन. डी. एम. ए. भवन नई दिल्ली
(b) शास्त्री भवन नई दिल्ली
(c) इंदिरा भवन नई दिल्ली
(d) त्रिमूर्ति भवन नई दिल्ली
64. ट्राइएज में काला रंग किसको दर्शाता है?
(a) जिनके ठीक होने की संभावना सर्वाधिक है
(b) जिनके ठीक होने की संभावना सबसे कम है
(c) जो युवा है
(d) जो वृद्ध है
65. तमिलनाडु राज्य के कुन्नूर में 8 दिसम्बर 2021 को हुआ हेलीकाप्टर क्रैश का मामला जिसमें सी.डी.एस. जनरल विपिन रावत समेत 13 सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे, किस प्रकार की आपदा का उदाहरण है?
(a) प्राकृतिक
(b) सैन्य
(c) मानव जनित
(d) इनमें से कोई नहीं
66. वैश्विक महामारी कोविड़ - 19 किस प्रकार की आपदा का उदाहरण है?
(a) मानव जनित
(c) अर्द्ध मानव जनित एवं अर्द्ध प्राकृतिक
(b) प्राकृतिक
(d) इनमें से कोई नहीं
67. देश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को किन प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है?
(a) जंगलों में आग
(b) आकाशीय विद्युत आपदा
(c) सूखा एवं बाढ़
(d) ये सभी
68. सड़कों पर होने वाली दुर्घटनायें किस आपदा का प्रतिनिधित्व करती हैं?
(a) प्राकृतिक
(c) (a) और (b) दोनों
(b) मानव जनित
(d) अर्द्ध प्राकृतिक एवं मानव जनित
69. आपदा प्रबंधन में 'ट्रायएज' संदर्भित करता है -
(a) समग्र रुप से चिकित्सीय देखभाल की प्राथमिकता को
(b) 'सब सबके लिए' की धारणा को
(c) एक सबके लिए, की धारणा को
(d) इनमें से किसी को नहीं
70. 'ट्राइएज' शब्द का अर्थ क्या है?
(a) अलग करना
(b) छांटना
(c) शिफ्ट करना या चुनना
(d) उपरोक्त सभी
71. वह फ्रांसीसी शब्द जिसका उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में रोगियों की देखभाल की तात्कालिकता के अनुसार वर्गीकृत करने के लिए किया जाता है, कहलाता है.
(a) ट्राइएज
(b) सेलेक्शन
(c) आपात व्यवस्था
(d) आपदा प्रबंधन
72. अस्पतालों में मरीजों या रोगियों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार के लिए छाँटने की क्रिया को कहा जाता है-
(a) ट्राइएज
(c) सबके साथ समानता
(b) सामूहिकता
(d) प्राथमिकता
73. चिकित्सा के क्षेत्र में रोगियों की देखभाल की तात्कालिकता के अनुसार किया जाने वाला वर्गीकरण कहलाता है?
(a) ट्राइएज
(b) समता की धारणा
(c) सम्पर्क व्यवहार
(d) मुक्ति युक्त व्यवहार
74. ट्राइएज में स्तर 5 जो कि सबसे कम गंभीर मामले हैं, को किस रंग से दर्शाया जाता है?
(a) पीला
(b) नीला
(c) हरा
(d) लाल
75. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मुख्यालय स्थित है :
(a) जेनेवा में
(b) लंदन में
(c) न्यूयॉर्क में
(d) दिल्ली में
76. भारत में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य और कल्याण कार्यक्रम कब शुरू हुआ?
(a) 1947
(b) 1952
(c) 1953
(d) 1979
|