लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2730
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर

अध्याय -2 
प्राथमिक सहायता तकनीक

(First Aid Technique)

प्राथमिक चिकित्सा घायल व्यक्ति का जीवन बचाने की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है। प्रभावकारी प्राथमिक चिकित्सा के लिए अनेक तकनीकों का आविष्कार किया गया है। जिनमें मुख्य है- (1) ड्रेसिंग तथा बैण्डेज अर्थात् पट्टिया (2) त्वरित निष्कासन (Fast Evacuation) तथा (3) त्वरित परिवहन की व्यवस्था। इन तकनीकों को अपनाने से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के जीवन को बचाने की संभावना ज्यादा हो जाती है और रोग के बढ़ने या गंभीर रूप धारण कर लेने की संभावना काफी कम हो जाती है। अतः इन तकनीकों के बारे में जानना महत्वपूर्ण होता है।

पट्टी बांधने की आवश्यकता किसी कटे या खुले घाव पर होती है क्योंकि घाव को खुला छोड़ देने से उसमें कई प्रकार के वायरस, बैक्टीरिया प्रवेश कर सकते हैं और, संक्रमण फैलाकर गंभीर रोगों को जन्म दे सकते है। अतः घाव की ड्रेसिंग करके उस पर बैण्डेज लगाना आवश्यक है। पट्टियां आवश्यकतानुसार अनेक प्रकार की होती हैं और इनको सही ढंग से लगाने के अनेक नियम भी हैं। इनमें लम्बी या लपेटन पट्टी, चिट्टेदार पट्टी तथा तिकोनी पट्टी मुख्य है।

त्वरित निष्कासन की तकनीक भी प्राथमिक चिकित्सा की एक महत्वपूर्ण तकनीक है। आग लगने के मामलों में या किसी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर वाहन के अन्दर फंसे लोगों को जितनी जल्दी लोगों को वाहन से निकाला जायेगा उनकी जीवन की रक्षा की संभावना उतनी ही अधिक होती है। इसी प्रकार त्वरित परिवहन की व्यवस्था करना भी महत्वपूर्ण है ताकि प्राथमिक सहायता के बाद रोगी को तुरन्त तथा कम से कम समय में अस्पताल या चिकित्सक के पास ले जाया जा सके। शीघ्रातिशीघ्र चिकित्सक की सहायता मिल जाने से घायल व्यक्ति के जीवन के बचने की संभावना बढ़ जाती है। इसी कारण इन तकनीकों को प्राथमिक चिकित्सा में अत्यधिक महत्व दिया जाता है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book