लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2730
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. मानव शरीर के मुख्य संवेदी अंग हैं -
(a) आंख एवं कान
(b) नाक एवं जिह्वा
(c) कान एवं त्वचा
(d) ये सभी

2. मानव क्षेत्र का आकार होता है.-
(a) पिण्ड की तरह
(b) त्रिकोणीय
(c) गोले की भांति
(d) खोखले गोले की भांति

3. मानव नेत्र का व्यास कितना होता है?
(a) 1.5 मिमी...
(b) 2.5 मिमी.
(c) 3.5 मिमी.
(d) 25 मिमी.

4. नेत्र के भीतरी भागों की सुरक्षा करने वाला भाग है -
(a) दृढ़पटल
(b) रक्तक पटल
(c) कार्निया
(d) पुतली

5. मानव नेत्र बाहर से एक दृढ़ एवं अपारदर्शी श्वेत परत से ढंका होता है, यह परत कहलाती है -
(a) रक्तक पटल
(b) दृढ़ पटल
(c) पुतली
(d) आइरिस

6. मानव नेत्र की काले रंग की प्रकाश को अवशोषित करने वाली परत कहलाती है-
(a) रक्तक पटल
(b) दृढ़ पटल
(c) मध्य पटल
(d) पीत बिन्दु

7. प्रकाश के आन्तरिक परावर्तन को रोकने वाली परत कहलाती है -
(a) आइरिस
(b) पुतली
(c) रक्तक पटल
(d) अंध बिन्दु

8. मानव नेत्र का उभरा हुआ पारदर्शक भाग कहलाता है :
(a) आइरिस
(b) कार्निया
(c) अंध बिन्दु
(d) दृढ़ बिन्दु

9. नेत्र में प्रकाश किससे होकर प्रवेश करता है?
(a) कार्निया
(b) आइरिस
(c) पुतली
(d) रक्तक पटल

10. प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन कार्निया के किस भाग पर होता है?
(a) मध्य पृष्ठ
(b) बाहरी पृष्ठ
(c) भीतरी पृष्ठ
(d) ऊपरी पृष्ठ

11. कैमरे के डायफ्राम की भांति कार्य करने वाला आँख का महत्वपूर्ण भाग कौन-सा है?
(a) आइरिस
(b) कार्निया
(c) रक्तक पटल
(d) दृढ़ पटल

12. मानव आँख का रंग नीला, काला या भूरा होना किस पर निर्भर करता है?
(a) कार्निया
(b) आइरिस
(c) पुतली
(d) रक्तक पटल

13. आइरिस के मध्य पाया जाने वाला छिद्र किस नाम से जाना जाता है
(a) पुतली
(b) तारा
(c) प्यूपिल
(d) ये सभी

14. मानव नेत्र में प्रकाश की मात्रा का नियमन करने वाला भाग कहलाता है -
(a) नेत्र तारा (Pupil)
(b) दृढ़ पटल
(c) कार्निया
(d) आइरिस

15. मानव नेत्र का लेंस -
(a) प्रोटीन का बना होता है
(b) पारदर्शक होता है
(c) द्वि- उत्तल लेंस होता है
(d) ये सभी

16. मानव लेंस की प्रकृति कैसी होती है?
(a) अभिसारी प्रकृति का
(b) अपसारी प्रकृति
(c) अर्द्ध अपसारी एवं अर्द्ध- अभिसारी प्रकृति की
(d) अपारदर्शक अपसारी प्रकृति

17. किस मांस की सहायता से नेत्र लेंस की फोकस दूरी को कम या अधिक किया जाता है?
(a) पक्ष्माभी मांसपेशियों द्वारा
(b) सिलियाँ द्वारा
(c) कचाभ द्रव द्वारा
(d) इन सभी द्वारा

18. वस्तु का प्रतिबिम्ब मानव नेत्र के किस भाग पर बनता है?
(a) रेटिना पर
(b) आइरिस पर
(c) नेत्र तारा पर
(d) कार्निया पर

19. दृष्टि नाड़ियों से बना पर्दा मानव नेत्र के किस भाग में पाया जाता है?
(a) आइरिस
(b) कार्निया
(c) रेटिना
(d) नेत्र लेंस

20. रेटिना का वह कौन सा भाग है जो प्रकाश के रंग के प्रति सुग्राही होता है?
(a) शंक्वाकार प्रकाश संवेदी कोशिकायें
(b) दण्डाकार प्रकाश संवेदी कोशिकायें
(c) पक्ष्माभी मांसपेशियां
(d) ये तीनों

21. रेटिना का वह कौन सा भाग है जो प्रकाश की तीव्रता के प्रति सुग्राही होता है?
(a) दण्डाकार कोशिकायें
(b) शंक्वाकार कोशिकायें
(c) बेलनाकार कोशिकायें
(d) काचाभ द्रव

22. काचाभ द्रव का अपवर्तनांक जल के अपवर्तनांक के बराबर होता है -
(a) 1.55
(b) 1.66
(c) 1.33
(d) 1.46

23. रेटिना के किस बिन्दु पर प्रकाश की सुग्राहिता सर्वाधिक होती है?
(a) पीत बिन्दु पर
(b) अन्ध बिन्दु पर
(c) काचाभ बिन्दु पर
(d) इन सभी पर

24. रेटिना के किस बिन्दु पर बनने वाला प्रतिबिम्ब सबसे स्पष्ट होता है?
(a) पीत बिन्दु
(b) काचाम द्रव बिन्दु
(c) अन्ध बिन्दु
(d) दृढ़पटल

25. मानव आँख में जिस बिन्दु से दृष्टि नाड़ियाँ मस्तिष्क में जाती हैं, उसे कहा जाता है?
(a) पीत बिन्दु
(b) अन्ध बिन्दु
(c) काचाभ बिन्दु
(d) शंक्वाकार बिन्दु
26. आँख के किस बिन्दु पर प्रकाश का कोई प्रभाव नहीं पड़ता?
(a) पीत बिन्दु
(b) अन्ध बिन्दु
(c) काचाभ बिन्दु
(d) दृष्टि पटल

27. आँख के किस बिन्दु पर बनने वाला प्रतिबिम्ब हमें दिखायी नहीं देता है?
(a) अंध बिन्दु
(b) पीत बिन्दु
(c) काचाभ बिन्दु
(d) दण्डाकार बिन्दु

28. आंख के किस बिन्दु पर प्रकाश की सुग्राहिता शून्य होती है?
(a) मेलोस्पाट
(b) ब्लाइंड स्पाट
(c) शंक्वाकार बिन्दु
(d) दंडाकार बिन्दु

29. रेटिना पर वस्तु का कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ॉ?
(a) वास्तविक
(b) सीधा एवं आभासी
(c) वास्तविक एवं उल्टा
(d) वास्तविक एवं सीधा

30. नेत्र से अधिकतम दूरी पर स्थित वह बिन्दु जिसे नेत्र बिना समंजन क्षमता के स्पष्ट देख सकता है, कहलाता है?
(a) निकट बिन्दु
(b) दूर बिन्दु
(c) मध्य बिन्दु
(d) परिवर्ती बिन्दु

31. दूर बिन्दु से नेत्र तक की स्पष्ट दृष्टि की अधिकतम दूरी एक स्वस्थ मनुष्य के लिए कितनी होती है?
(a) 20 मी.
(b) 50 मी.
(c) 110 मी.
(d) अनन्त

32. वह निकटतम बिन्दु जिसे नेत्र अपनी अधिकतम समंजन क्षमता लगाकर स्पष्ट रूप से देख सकता है, कहलाती है -
(a) नेत्र का निकट बिन्दु-
(c) नेत्र का मध्य बिन्दु
(b) नेत्र का दूर बिन्दु
(d) इनमें से कोई नहीं

33. एक स्वस्थ नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है -
(a) 50 सेमी.
(b) 100 सेमी.
(c) 25 सेमी.
(d) 200 मी.

34. निकट बिन्दु तथा दूर बिन्दु के बीच की दूरी को कहा जाता है -
(a) दृष्टि परिसीमा
(b) दृष्टि विस्तार
(c) दृष्टि अपसार
(d) दृष्टि अभिसार

35. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति को वस्तुयें स्पष्ट दिखाई देती हैं -
(a) निकट की
(b) दूर की
(c) सभी स्थानों की
(d) किसी स्थान की नहीं

36. निकट दृष्टि से पीड़ित व्यक्ति को वस्तुयें स्पष्ट नहीं दिखायी देती हैं?
(a) निकट की
(b) दूर की
(c) अनन्त की
(d) अगल-बगल की
 
37. निकट दृष्टि दोष के मुख्य कारण क्या हैं?
(a) नेत्र लेंस की वक्रता का बढ़ जाना
(b) नेत्र लेंस के गोलक का व्यास बढ़ जाना
(c) नेत्र लेंस की फोकस दूरी का कम हो जाना
(d) ये सभी

38. निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए कौन-सा लेंस प्रयोग किया जाता है?
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) उभयोत्तल लेंस
(d) समतल लेंस

39. दूर दृष्टि से पीड़ित व्यक्ति को वस्तुयें स्पष्ट दिखायी देती हैं -
(a) निकट की
(b) दूर की
(c) निकट तथा दूर के बीच की
(d) सभी स्थानों की

40. दूर दृष्टि से पीड़ित व्यक्ति को वस्तुयें स्पष्ट नहीं दिखाई देती हैं?
(a) दूर की
(b) निकट की
(c) अनन्त की
(d) पार्श्व की

41. दूर दृष्टि के मुख्य कारण हैं -
(a)नेत्र लेंस की वक्रता का कम हो जाना
(b) नेत्र गोलक का व्यास कम हो जाना
(c) नेत्र लेंस की फोकस दूरी का कम हो जाना
(d) ये सभी

42. दूर दृष्टि के निवारण के लिए किस लेंस/दर्पण वाले चश्मे का प्रयोग किया जाता है?
(a) उत्तल लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) उत्तल दर्पण
(d) अवतल दर्पण

43. आयु में वृद्धि के साथ-साथ नेत्र की मांसपेशियाँ दुर्बल हो जाती हैं, जिससे नेत्र की समंजन क्षमता कम हो जाती है और व्यक्ति को दूर अथवा निकट अथवा दोनों जगहों पर स्थित वस्तुयें स्पष्ट नहीं दिखायी देतीं। इस रोग को कहा जाता है -
(a) प्रेस बायोपिया
(b) मायोपिया
(c) अंध बिन्दुता
(d) इनमें से कोई नहीं

44. जरा दूर दृष्टिता (Presbyopia) के मुख्य कारण हैं -
(a) पक्ष्माभी पेशियों की शक्ति में कमी
(b) नेत्र के लेंस के लचीलेपन में कमी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) वर्णान्धता

45. अधिक नमक खा लेने पर तुरन्त प्यास लगाने वाला रिसेप्टर कौन-सा है?
(a) केमोरिसेप्टर
(b) स्ट्रेचरिसेप्टर्स
(c) त्वचीय रिसेप्टर्स
(d) थर्मोरिसेप्टर्स

46. द्विफोकसी लेंसों में होते हैं-
(a) अवतल लेंस
(b) उत्तल लेंस
(c) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों
(d) उभयोत्तल लेंस एवं समतल दर्पण

47. आँखों के किस रोग में समान दूरी पर रखी क्षैतिज एवं ऊर्ध्वाधर वस्तुयें एक साथ स्पष्ट नहीं दिखाई देती हैं?
(a) निकट दृष्टि दोष में
(b) दूर दृष्टि दोष में
(c) अबिन्दुकता में
(d) जरा दूर दृष्टिता में

48. अबिन्दुकता रोग के मुख्य कारण क्या हैं?
(a) कार्निया की गोलाई में अनियमितता
(b) अंध बिन्दु का बढ़ जाना
(c) पीत बिन्दु का घट जाना
(d) शंक्वाकार पेशी का सिकुड़ जाना

49. किस दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति कुछ निश्चित रंगों में भेद नहीं कर पाता है?
(a) अबिन्दुकता
(b) निकट दृष्टि दोष
(c) दूर दृष्टि दोष
(d) वर्णान्धता

50. किस दृष्टि दोष में नेत्र कुछ निश्चित रंगों के प्रति ही सुग्राही होते हैं?
(a) अबिन्दुकता
(b) जरा दृष्टि दोष
(c) वर्णान्धता
(d) दूर दृष्टि दोष

51. वर्णान्धता का मुख्य कारण है -
(a) आनुवांशिकता
(b) जन्मजात
(c) (a) और (b) दोनों
(d) लेंस की मोटाई में कमी

52. आँखों के किस रोग का अभी तक कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है?
(a) वर्णान्धता
(b) दूर दृष्टि दोष
(c) अबिन्दुकता
(d) ये सभी

53. जिह्वा का मुख्य कार्य होता है -
(a) सूंघना.
(b) गंध की पहचान करना
(c) स्वाद की अनुभूति कराना
(d) बाह्य वातावरण से शरीर की सुरक्षा

54. जिह्वा के किस भीतरी भाग में स्वाद को पहचानने वाले स्नायु तंतुओं के छोर होते हैं?
(a) अंकुरक
(b) कोलेजन तंतु
(c) काइटिन फाइलर
(d) अवरोही तंतु

55. जिह्वा में पाये जाने वाले अंकुरक कितने प्रकार के होते हैं?
(a) परिवृत्त अंकुरक
(b) कवक रूप अंकुरक
(c) सूत्राकार अंकुरक
(d) इन तीनों प्रकार के

56. परिवृत्त अंकुरकों की संख्या होती है -
(a) 8-10
(b) 10-12
(c) 20-25
(d) 15-20

57. जिह्वा के सबसे बड़े तथा आसानी से दिखाई देने वाले अंकुरक हैं-
(a) परिवृत्त अंकुरक
(b) कवक अंकुरक
(c) सूत्राकार अंकुरक
(d) ये सभी

58. सबसे छोटे परन्तु सर्वाधिक संख्या में पाये जाने वाले अंकुरक हैं -
(a) परिवृत्त अंकुरक
(b) सूत्राकार अंकुरक
(c) कवक रूपी अंकुरक
(d) ये सभी

59. जीभ के छोर एवं किनारे पर पाये जाने वाले अंकुरक कहलाते हैं -
(a) कवक रूपी अंकुरक
(b) परिवृत्त अंकुरक
(c) सूत्राकार अंकुरक
(d) इनमें से कोई नहीं

60. मीठे स्वाद का अनुभव कराने वाली कलिकायें / अंकुरक जीभ के किस भाग पर पाये जाते हैं?
(a) जीभ के कोने पर
(b) जीभ की नोक पर
(c) जीभ के मध्य भाग पर
(d) जीभ के अन्तिम छोर पर

61. जीभ के दोनों किनारे पर किस स्वाद का अनुभव कराने वाली कलिकायें पायी जाती हैं?
(a) मीठेपन का
(b) कडुवापन का
(c) खट्टेपन का
(d) कसैले स्वाद का

62. जीभ के मध्य भाग पर किस स्वाद का अनुभव कराने वाली कलिकायें पायी जाती हैं?
(a) नमकीन
(b) तीखेपन
(c) मीठेपन
(d) खट्टेपन

63. कडवेपन का स्वाद पता चलता है -
(a) जीभ के किनारे वाले भाग से
(b) जीभ के पिछले भाग से
(c) जीभ की नोक से
(d) जीभ के निचले भाग से

64. त्वचा का मुख्य कार्य है -
(a) शरीर के आन्तरिक अंगों की सुरक्षा
(b) ठंडा, गर्मी का एहसास
(c) उत्सर्जन
(d) ये सभी

65. सूंघने की असमर्थता को किस नाम से जाना जाता है?
(a) एनोस्मिया
(b) मायोपिया
(c) हाइपर मायोपिया
(d) फेरोमोन

66. गंध की संवेदना में कमी के परिणामस्वरूप व्यक्ति को भोजन का स्वाद लगता है-
(a) फीका
(b) तेज
(c) कडुवा
(d) खट्टा

67. खराब घ्राण शक्ति वाले व्यक्ति भोजन में प्रायः प्रयोग करते हैं -
(a) अधिक मसाले
(b) अधिक नमक
(c) अधिक पानी
(d) अधिक हल्दी

68. घ्राण शिथिलता के मुख्य कारण होते हैं -
(a) अधिक उम्र
(b) जहरीले रसायनों से सम्पर्क
(c) वायरल संक्रमण
(d) ये सभी

69. सूंघने की क्षमता में कमी आने के कारण निम्न में से कौन है?
(a) मिर्गी रोग
(b) न्यूरो डिजेनेरेटिव बीमारी
(c) सिर पर चोट या अन्य विकार
(d) ये सभी

70. निम्न में से किन रोगों में घ्राण शक्ति में कमी आ जाती है
(a) अल्झाइमर
(b) पार्किन्सस
(c) कोविड- 19
(d) ये सभी

71. नाक में घ्राण रिसेप्टर न्यूरान पाये जाते हैं -
(a) घ्राण उपकला में
(b) नाक की ऊपरी सतह पर
(c) नाक के निचली कोशिकाओं में
(d) इनमें से किसी में नहीं

72. सोमेटो सेंसेशन के तौर-तरीकों में शामिल है -
(a) दबाव, कम्पन तथा हल्का स्पर्श
(b) गुदगुदी तथा खुजली
(c) तापमान एवं दर्द
(d) ये सभी

73. किसी चीज को छुआ हुआ सा महसूस करने की क्षमता में कमी को कहा जाता है-
(a) टेक्सटाइल एनेस्थीसिया
(b) एनेस्थीसिया
(c) पेरेस्थीसिया
(d) ये सभी

74. रेटिना में पाये जाने वाले फोटो रिसेप्टर के प्रकार हैं -
(a) शंक्वाकार कोशिकायें
(b) दण्डाकार कोशिकायें
(e) (a) और (b) दोनों
(d) केवल दण्डाकार शंकु कोशिकायें

75. कौन-सा फोटो रिसेप्टर प्रकाश के प्रति बहुत संवेदनशील होता है परन्तु रंगों में अन्तर नहीं कर पाता?
(a) दण्डाकार प्रकाश संवेदी कोशिकायें
(b) शंक्वाकार प्रकाश संवेदी कोशिकायें
(c) आइरिस
(d) उपतारा

76. मंद प्रकाश के प्रति बहुत कम संवेदनशील होते हैं परन्तु रंगों में स्पष्ट अन्तर करते हैं-
(a) शंक्वाकार प्रकाश संवेदी कोशिकायें
(b) दण्डाकार प्रकाश संवेदी कोशिकायें
(c) पक्ष्माभी मांसपेशियाँ
(d) पुतली

77. बाहरी रिसेप्टर्स जो शरीर के बाहर से उत्तेजना देते हैं, कहलाते हैं-
(a) एक्सटेरोसेप्टर
(b) न्यूरोसेप्टर
(c) आक्सिन
(d) केमोरिसेप्टर

78. मानव की बाहरी संवेदन किन संवेदी अंगों पर आधारित है?
(a) आँख तथा कान
(b) त्वचा
(c) वेस्टबुलर प्रणाली
(d) ये सभी

79. मनुष्य में अंधेपन का कारण होता है -
(a) नेत्र गोलक के नुकसान के कारण
(b) रेटिना के नुकसान के कारण
(c) आष्टिकतंत्रिका के नुकसान के कारण
(d) इन सभी कारणों से

80. श्रवण या ऑडिशन एक तंत्रिका संकेत में ध्वनि तरंगों का पारगमन है जो संभव बनाया जाता है.
(a) कान की संरचनाओं द्वारा
(b) मस्तिष्क की संरचनाओं द्वारा
(c) नाक की संरचनाओं द्वारा
(d) त्वचा की संरचनाओं द्वारा

81. बाहरी कान के रूप में जाना जाता है -
(a) ऑरिकल
(b) ईयर कैनाल
(c) टाइम्पैनिक मेम्ब्रेन
(d) इन तीनों को

82. सोमेटोसेंसरी संकेत जो मुक्त तंत्रिका तंत्र द्वारा स्थानान्तरित होते हैं, कहलाते हैं.
(a) दर्द
(b) तापमान
(c) दर्द तथा तापमान दोनों
(d) कपकंपी

83. तापमान तथा दर्द की उत्तेजनाओं को स्थानान्तरित करने के लिए प्रयुक्त होते हैं-
(a) थर्मोरिसेप्टर्स
(b) नोसिसेप्टर्स
(c) थर्मोरिसेप्टर्स तथा नोसिसेप्टर्स दोनों
(d) केप्साइसिन

84. मसालेदार भोजन से जुड़ी गर्मी की अनुभूति कराने वाला रिसेप्टर है -
(a) केप्साइसिन
(b) मर्केलसाइनिन
(c) नोसिसेप्टर
(d) थर्मोरिसेप्टर्स

85. भूख तथा प्यास नियंत्रित होता है -
(a) हाइपोथैलेमस द्वारा
(b) यकृत द्वारा
(c) किडनी द्वारा
(d) प्लीहा द्वारा

86. गैस्ट्रोइनटेसटाइनल ट्रैक में गैस के फैलाव को महसूस करने वाला रिसेप्टर कौन-सा है?
(a) स्ट्रेच रिसेप्टर्स
(b) केमोरिसेप्टर्स
(c) हाइपोथैलमस
(d) त्वचीय रिसेप्टर्स

87. मधुमेह के रोगियों में उच्च शर्कर के स्तर की प्रतिक्रिया दे सकता है.
(a) केमोरेसेप्टर्स
(b) मोनोरेसेप्टर्स
(c) थर्मोरेसेप्टर्स
(d) ये सभी

88. त्वचीय रिसेप्टर्स प्रतिक्रिया करते हैं -
(a) स्पर्श तथा दबाव
(b) दबाव तथा तापमान
(c) कंपन
(d) ये सभी

89. मस्तिष्क में कार्बनडाई आक्साइड और आक्सीजन स्तर की निगरानी करने वाला रिसेप्टस कहलाता
(a) केमोरिसेप्टर
(b) पेरीफेरेल केमोरिसेप्टर
(c) नोसिसेप्टर
(d) ये सभी

90. श्वसन दर को नियंत्रित करने वाले फुफ्फुसीय खिंचाव रिसेप्टर्स पाये जाते हैं -
(a) फेफड़ों में
(b) मस्तिष्क में
(c) यकृत में
(d) प्लीहा में

91. केमोरेसेप्टर इनपुट प्राप्त करता है।
(a) अस्थिमज्जा से
(b) दवाओं से
(c) हार्मोन से
(d) इन सभी से

92. यदि आँख में कोई बाहरी कण है, तो आप
(a) आँख को बर्फ के पानी से धोएं
(b) आँख को साधारण पानी से धोएं
(c) आँख को अधिक गर्म पानी से धोएं
(d) दोनों आँखों को ठण्डे पानी से धोएं
 
93. आँख में चोट की स्थिति में आपको नहीं करना चाहिए:
(a) आँख धोने के लिए साबुन और पानी का प्रयोग
(b) आँख में दवाई डालना
(c) स्वयं उपचार की कोशिश
(d) उपर्युक्त सभी

94. आँखें लगभग गोलाकार होती हैं, जिनका व्यास लगभग होता है :
(a) 3.5 सेमी.
(b) 2.5 सेमी.
(c) 4.5 सेमी.
(d) 2 सेमी.
 
95. निम्नलिखित में से कौन-सा संवेदी अंग नहीं है?
(a) त्वचा
(b) आँख
(c) मुँह
(d) कान

96. इंसुलिन इंजेक्ट किया जाता है:
(a) इंट्राडर्मल में
(b) इट्रामस्क्युलर में
(c) सबक्यूटेनियस में
(d) इंट्राओसियस में

97. DALY का अर्थ है :
(a) Dynamic Adjusted Line Year
(b) Disability Adjusted Large Year
(c) Disability Adjusted Life Year
(d) Disagree Avoid Life Year

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book