बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प ज्ञात कीजिए।
1. किन जानवरों के काटने से मानव जीवन को खतरा उत्पन्न हो जाता है? .
(a) कुत्ता
(b) नेवला
(c) ऊंट
(d) ये सभी
2. निम्न में से किन जानवरों का काटना मानव जीवन को संकट में डाल सकता है?
(a) बंदर
(b) बिल्ली
(c) चमगादड़
(d) ये सभी
3. कुछ जानवरों का काटना मानव जीवन के लिए किस कारण से खतरनाक बन जाता है?
(a) इन जानवरों में उपस्थित रेबीज वायरस के कारण
(b) इन जानवरों में उपस्थित बैक्टीरिया के कारण
(c) इन जानवरों में उपस्थित फंगस के कारण
(d) उपरोक्त सभी कारणों से
4. मानव शरीर में रेबीज वायरस किस माध्यम से प्रवेश करता है
(a) कटे हुए स्थान से
(c) कटे स्थान तथा खरोच दोनों से
(b) शरीर पर लगे खरोच से
(d) पिस्सू द्वारा बनाये गये घाव से ०
5. रेबीज वायरस प्रभावित करता है
(a) मानव के तंत्रिकातंत्र को
(b) परिसंचरण तंत्र को
(c) श्वसन तंत्र को
(d) इन सभी को
6. एण्टी रेबीज टीके के साथ बूस्टर के रूप में दिया जाना आवश्यक है -
(a) टेटनेस का बूस्टर डोज
(c) एंटी सीरम का बूस्टर डोज
(b) रेबीज का बूस्टर डोज
(d) इनमें से कोई नहीं
7. निम्न में से किस जानवर के काटने से रेबीज वायरस मानव शरीर में प्रवेश कर सकता है?
(a) रेबीज संक्रमित पागल कुत्ता
(c) रेबीज संक्रमित ऊँट
(b) रेबीज संक्रमित चमगादड़
(d) ये सभी
8. किन जानवरों के काटने पर रेबीज टीका दिया जाता है?
(a) कुत्ता एवं चमगादड़
(b) ऊँट एवं नेवला
(c) बिल्ली एवं बंदर
(d) ये सभी
9. यह सुनिश्चित करने के लिए कि जिस पशु ने काटा है जब वह स्वस्थ है एवं रेबीज ग्रसित नहीं है, कितने दिनों तक निगरानी आवश्यक है?
(a) 3 दिन तक
(b) 5 दिन तक
(c) 8 दिन तक
(d) 10 दिन तक
10. जानवरों में रेबीज वायरस के लक्षण प्रकट होने की संभावना सबसे अधिक होती है?
(a) 1 से 5 दिन के भीतर
(b) 2 से 5 दिन के भीतर
(c) 3 से 5 दिन के भीतर
(d) 3 से 10 दिन के भीतर
11. जिस जानवर ने काटा है यदि वह काटने से दस दिन के भीतर मर जाता है तो इससे क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
(a) उक्त जानवर रेबीज वायरस से ग्रस्त था
(b) उक्त जानवर रेबीज वायरस से ग्रस्त नहीं था
(c) उक्त जानवर को किसी कुत्ते ने काटा था
(d) उपरोक्त सभी
12. रेबीज वायरस के लक्षण मानव में प्रकट होते हैं.
(a) तीन सप्ताह से लेकर कई महीनों में
(b) तीन सप्ताह से लेकर एक महीने के भीतर
(c) दो सप्ताह से लेकर छः सप्ताह के भीतर
(d) जीवन में कभी भी
13. रेबीज ग्रस्त जानवर का व्यवहार हो सकता है -
(a) आंशिक पक्षघात
(b) बहुत आक्रामक
(c) अवसाद ग्रस्त
(d) ये सभी
14. किसी कीट के काटने की स्थिति में आप क्या प्राथमिक उपचार करेंगे?
(a) यह जांचना कि डंक अभी भी घाव में है
(b) मधुमक्खी की विष ग्रंथि घाव में है या नहीं
(c) डंक या विष ग्रंथि निकालने के बाद घाव को सावधानी से धोकर कीटाणु रहित करना
(d) उपरोक्त सभी
15. कीट के काटने पर दर्द को कम करने का एक अच्छा उपाय निम्न में से क्या है?
(a) डंक वाली जगह को बर्फ से ठंडा करना
(b) डंक वाली जगह को ठंडे पानी से ठंडा करना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) डंक वाली जगह पर डेटाल लगाना
16. किसी कीट के काटने या डंक मारने पर लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं -
(a) प्रभावित स्थान पर सूजन
(b) एलर्जी
(c) दर्द तथा सांस लेने में तकलीफ
(d) ये सभी
17. निम्न में से कौन खतरनाक मकड़ियों के उदाहरण हैं?
(a) माल्मिग्नाता
(b) बायलिन स्पाइडर
(c) एविकुलेरिया
(d) ये तीनों
18. सांप तथा मकड़ी के काटने से बचाव के क्या उपाय अपनाये जा सकते हैं?
(a) धूप के समय हाथ किसी बिल या पत्थरों के बीच न डालें
(b) प्लैट जूतों का इस्तेमाल न करें।
(c) बच्चों के व्यवहार पर नजर रखें
(d) उपरोक्त सभी
19. सींग वाले बाइपर सांप पाये जाते हैं
(a) इतालवी क्षेत्र में
(b) स्कैन्डिने वियन क्षेत्र में
(c) एटलांटिक प्रशांत क्षेत्र में
(d) इन सभी क्षेत्रों में
20. इतालवी क्षेत्र में पाये जाने वाले विषैले सर्प हैं?
(a) सींग वाले बाइपर
(b) सामान्य बाइपर
(c) कोलबर
(d) ये सभी
21. सांप मनुष्य पर हमला करता है केवल-
(a) अपना बचाव करने के लिए
(b) जानबूझकर काटने के लिए
(c) डराने के लिए
(d) ये सभी
22. सांप को दूर भगाने के लिए महत्वपूर्ण उपाय है-
(a) शोर
(b) भारी कदम
(c) शोर एवं भारी कदम दोनों
(d) केवल शोर
23. किस सर्प द्वारा मनुष्य के शरीर में इंजेक्ट किया गया विष मनुष्य पर कोई महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए बहुत कम होता है?
(a) नागराज
(b) कोबरा
(c) ब्लैक कोबरा
(d) बाइपर
24. किसी व्यक्ति को जहरीले सर्प ने काटा है या नहीं, यह किन लक्षणों से सुनिश्चित किया जा सकता है?
(a) काटे गये क्षेत्र की सूजन तथा तीव्र दर्द से
(b) प्रभावित क्षेत्र में धब्बेदार रक्त का स्राव
(c) मुँह का सूखना तथा तीव्र प्यास
(d) इन सभी से
25. जहरीले सांप के काटने पर प्रकट होने वाले लक्षणों में शामिल हो सकते हैं -
(a) पीलिया
(b) ऐंठन
(c) आंदोलन तथा प्रलाप
(d) ये सभी
26. कितने प्रतिशत मामलों में बाइपर बिना जहर का इंजेक्शन लगाये काटता है?
(a) 50%
(b) 20%
(c) 30%
(d) 75%
27. एण्टी बाइपर सीरम का उपयोग किया जाना चाहिए -
(a) कहीं पर भी किसी के भी द्वारा
(b) केवल अस्पताल में
(c) चिकित्सीय देखरेख में नुस्खे के तहत
(d) केवल अस्पताल में चिकित्सीय देखरेख में नुस्खे के साथ
28. जब सांप या मकड़ी ने काटा हो तो उपचार का एक तरीका है
(a) लिम्फोस्टेटिक बैंडिंग
(b) एकोसाइट बैंडिंग
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
29. सर्प दंश के पश्चात रुधिर प्रवाह मार्ग की अपेक्षा किस मार्ग को अवरुद्ध करना अधिक उपयोगी होता है?
(a) लसिका मार्ग
(b) श्वसन मार्ग
(c) रक्त परिसंचरण मार्ग
(d) इन सभी को
30. मिज, मच्छर या गनेटस के काटने पर प्रकट होने वाले लक्षण हैं -
(a) त्वचा पर छोटी सी गांठ का बन जाना
(b) उक्त गांठ में बहुत खुजलाहट होना
(c) काटे गये स्थान पर द्रव से भरा फफोला पड़ जाना।
(d) उपरोक्त सभी
31. ऊष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों के कुछ देशों में मच्छर काटने से कौन सी बीमारी बहुतायत में फैलती है?
(a) मलेरिया
(b) टायफाइड
(c) डायरिया
(d) इनमें से कोई नहीं
32. मलेरिया की सबसे प्रभावी औषधि है -
(a) क्लोरोक्वीन
(b) स्टेरायड
(c) न्यूरोवियान का इंजेक्शन
(d) पपीते के पत्ते का रस
33. गुड़मक्खी के काटने के मुख्य लक्षण हैं-
(a) तीव्र दर्द
(b) सूजन
(c) कमजोरी एवं चक्कर आना
(d) ये सभी
34. गुड़मक्खी के काटने से लक्षणों के एक समूह "एजियो एडेमा' में शामिल लक्षण हैं-
(a) खुजली
(b) आंखों के पास पीली गुलाबी सूजन
(c) होंठो के आस-पास लाल सूजन
(d) ये सभी
35. किसका काटना या डंक मारना आमतौर पर दर्दनाक नहीं होता है?
(a) खटमल
(b) मधुमक्खी
(c) गुड़मक्खी
(d) ततैया
36. टिक्स के काटने के कुछ मामलों में निम्न में से कौन से लक्षण दिखायी दे सकते हैं?
(a) सूजन तथा खुजली
(b) तेज गर्मी
(c) चोट
(d) ये सभी
37. बोररेलिया वर्ग डोरफेरी नामक बैक्टीरिया का संक्रमण किस कीट के काटने से होता है?
(a) खटमल
(b) पिस्सू
(c) टिक्स
(d) ततैया
38. किस कीट का काटना उपचार न करने पर लाइमरोग का कारण हो सकता है?
(a) टिक्स
(b) खटमल
(c) पिस्सू
(d) भिंड
39. किन कीटों के काटने या डंक मारने से तेज दर्द होता है?
(a) ततैया
(b) भिंड
(c) मधुमक्खी
(d) ये सभी
40. मधुमक्खी के डंक मारने पर किन लक्षणों के उत्पन्न होने पर तुरन्त चिकित्सीय सलाह एवं इलाज आवश्यक हो जाता है?
(a) सांस में घरघराहट की आवाज एवं सांस लेने में कठिनाई
(b) दिल की धड़कन का तेज होना
(c) चक्कर या बेहोशी आना
(d) उपरोक्त सभी
41. मधुमक्खी के डंक मारने पर उत्पन्न होने वाले "डिसफैगिया" लक्षण को सामान्य भाषा में कहा जाता है?
(a) निगलने में कठिनाई
(b) सांस लेने में कठिनाई
(c) भ्रम, चिंता या बेचैनी
(d) चेहरे या मुँह पर सूजन
42. कीटों के काटने या डंक मारने पर प्राथमिक उपचार के लिए क्या करना चाहिए-
(a) प्रभावित क्षेत्र को साबुन तथा साफ पानी से धोना
(b) सूजन कम करने के लिए प्रभावित क्षेत्र पर ठंडे पानी में भिगोया हुआ कपड़ा रखना
(c) प्रभावित जगह को खुजलाने से बचना अन्यथा संक्रमण हो सकता है
(d) उपरोक्त सभी
43. यदि कीट के काटने या डंक मारने से अधिक दर्द और सूजन है तो अतिरिक्त उपाय के रूप में क्या किया जा सकता है?
(a) बर्फ में भिगाई तौलिया प्रभावित स्थान पर रखें
(b) दर्दनाशक दवा पैरासीटामोल लें
(c) खुजली तथा सूजन को रोकने के लिए एंटी हिस्टामाइन का प्रयोग करें
(d) उपरोक्त सभी
44. कीट के काटने या डंक मारने के बाद एलर्जी प्रतिक्रिया होने पर चिकित्सकों द्वारा दिया जाता है?
(a) ऐड्रेनालाइन
(b) कार्टिकोस्टिरॉयड
(c) एंटी हिस्टामाइन
(d) ये सभी
45. फफोलों को संक्रमण से बचाने के लिए किया जाना उपयोगी होता है -
(a) चिपकने वाली पट्टी लगाना
(b) कपड़ा से बांध देना
(c) रूई से ढक देना
(d) ये सभी
46. ततैया के काटने पर दर्द और जलन से राहत के लिए प्रयोग करना चाहिए -
(a) प्रभावित स्थान पर नींबू का रस
(b) प्रभावित स्थान पर खीरे का रस
(c) चूने का पानी
(d) ये सभी
47. क्षारीय प्रकृति के डंक को बेअसर करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है -
(a) कास्टिक सोडा
(b) बेकिंग सोडा
(c) डिटरजेंट पाउडर
(d) नींबू का रस
48. कीट के काटने या डंक मारने पर दर्द और खुजली से तत्काल राहत प्रदान करता है -
(a) बेकिंग सोडा
(b) कास्टिक सोडा
(c) आंवले का रस
(d) नींबू का रस
49. ततैया तथा मधुमक्खी के काटने के तत्काल बाद दर्द तथा सूजन से राहत एवं संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रयोग किया जा सकता है -
(a) दर्द तथा जलन से राहत के लिए प्रभावित स्थान पर नींबू का रस
(b) बेकिंग सोडा तथा पानी का पेस्ट
(c) लोहे की पत्ती को प्रभावित स्थान पर रगड़कर चूने का पानी लगाना
(d) उपरोक्त सभी
50. ततैया का जहर उतारने के लिए प्रभावी औषधि के रूप में प्रयोग किया जा सकता है -
(a) गीले चूने का पानी
(b) बेकिंग सोडा
(c) कास्टिक सोडा
(d) नींबू का रस
51. ततैया के काटने के तुरन्त बाद किसका प्रयोग जलन तथा सूजन दोनों से राहत प्रदान करता है -
(a) मिट्टी का तेल
(b) संतरे के छिलके को रगड़ना
(c) इमली का रस
(d) ये सभी
52. मधुमक्खी के डंक मारने पर कौन से लक्षण प्रकट होते हैं?
(a) प्रभावित स्थान पर तेज दर्द एवं जलन
(b) लालिमा
(c) प्रभावित हिस्से पर सूजन
(d) ये सभी
53. कृषि की फसल का नाश करने वाले कीटों की रोकथाम के लिए उपयोगी कीट है-
(a) मधुमक्खी
(b) ततैया
(c) भिंड
(d) पिस्सू
54. कौन-सा कीट अन्य कीटों को डंकमार उनके जीवित परन्तु मूर्च्छित शरीर में अण्डे देती है और अण्डों से बच्चे निकलने के बाद उस कीट को खा जाती है?
(a) मधुमक्खी
(b) ततैया
(c) भिंड
(d) खटमल
55. जीव वैज्ञानिक दृष्टि से ततैया किस गण का कीट है.?
(a) हायमेनोप्टेरा
(b) अपोक्रिटा
(c) यूथेरिया
(d) इनमें से किसी का नहीं
56. ततैया कीट की पहचान की जा सकती है -
(a) पीले रंग से
(b) मधुमक्खी की तरह दिखाई देता है
(c) घर की दीवार पर छत्ता बनाते हैं
(d) ये सभी
57. ततैया के डंक मारने पर उत्पन्न होने वाले लक्षण हैं-
(a) प्रभावित स्थान पर तेज दर्द
(b) प्रभावित स्थान पर जलन
(c) प्रभावित स्थान पर सूजन
(d) ये सभी
58. आम के अचार का गूदा मलने से किस कीट के काटने पर घाव पर लगाने से तुरन्त आराम मिलता है?
(a) भिंड
(b) मधुमक्खी
(c) ततैया
(d) बिरनी
59. काटने वाले स्थान पर टूथपेस्ट लगाने से तुरन्त आराम मिलता है
(a) भिंड
(b) बिरनी
(c) ततैया
(d) मधुमक्खी
60. बिच्छू के डंक मारने पर स्टिंग साइट पर लक्षणों में शामिल है.
(a) तेज दर्द
(b) डंक के स्थान पर सुन्नता
(c) डंक के आस-पास के स्थान पर झुनझुनी
(d) ये सभी
61. बिच्छू के डंक मारने पर विष के व्यापक प्रभावों से संबंधित लक्षणों में शामिल है-
(a) सांस की तकलीफें एवं पेशी का फड़कना
(b) गर्दन, सिर एवं आंखों की असामान्य हलचलें
(c) पसीना आना एवं जी मिचलाना
(d) ये सभी
62. बिच्छू के डंक मारने पर अत्यंत गंभीर मामलों में जीवन के लिए उत्पन्न संकट को कहा जाता है-
(a) एनाफिलेक्सिस
(b) एनाक्यूटेक्स
(c) एनाबोलिज्म
(d) इनमें से कोई नहीं
63. एनाफिलेक्सिस में उत्पन्न होने वाले लक्षण हैं -
(a) सांस लेने में तकलीफ
(b) मचली
(c) उल्टी
(d) ये सभी
64. दुनिया के किन स्थानों में बिच्छू के डंक से मौत एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है?
(a) दक्षिण अमेरिका
(b) मैक्सिको एवं मध्य पूर्व
(c) उत्तरी अफ्रीका एवं भारत के कुछ भागों में
(d) ये सभी
65. बिच्छू अक्सर पाया जाता है -
(a) जलावन वाली लकड़ी में
(b) कपड़े, चादर एवं जूतों में
(c) कूड़ेदानों में
(d) इन सभी में
66. बिच्छू की 2000 प्रजातियों में कितनी प्रजातियां ऐसी हैं जो इतना विष पहुँचा सकती हैं कि मनुष्य गंभीर या घातक समस्या हो?
(a) 25-40
(b) 30-35
(c) 10-25
(d) 30 - 40
67. बिच्छू की सबसे खतरनाक प्रजाति है. -
(a) सेन्टसूरोयड्स इक्सीलीकाउडा
(b) डिक्स ट्रिनगर
(c) बोया कुरेटिलस
(d) इनमें से कोई नहीं
68. बिच्छ के डंक के लक्षणों का कारण है
(a) बार्ब
(b) स्टिंगर
(c) प्रोटीन टॉक्सिन
(d) ये सभी
69. बिच्छू के खतरनाक जहर हैं -
(a) क्लोरोटॉक्सिन
(b) मोरोटॉक्सिन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) क्यूरोकिसन
70. बिच्छू के डंक मारने पर घरेलू या प्राथमिक उपचार है -
(a) डंक वाली जगह को साबुन तथा साफ पानी से धोना
(b) ठंडा संपीडन का प्रयोग
(c) दर्द से राहत के लिए 'एसिटामिनोफेन' नामक दवा का प्रयोग
(d) उपरोक्त सभी
71. बिच्छू के डंक मारने पर किन दवाओं के प्रयोग से बचना चाहिए क्योंकि वे अन्य समस्याओं को उत्पन्न कर सकती हैं?
(a) एस्पिरिन
(b) इबुप्रोफेन
(c) मोट्रिन
(d) ये सभी
72. जानवरों के काटने से होने वाली रेबीज एक गंभीर वायरल समस्या है जो प्रभावित करती है -
(a) केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र को
(b) श्वसन तंत्र को
(c) रक्त परिसंचरण तंत्र को
(d) उत्सर्जन तंत्र को
73. कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार के रूप में किया जा सकता है
(a) ब्लीडिंग को रोकने के लिए घाव या चोट के आस-पास तौलिया लगाना
(b) क्षतिग्रस्त हिस्से को थोड़ा ऊपर उठाकर रखना
(c) चोट को साबुन और साफ पानी से धोकर एण्टी बायोटिक क्रीम लगाना (d) उपरोक्त सभी
74. कुत्ते के काटने के कितने दिनों बाद संक्रमण के लक्षण दिखाई देने लगते हैं?
(a) 24 घंटे बाद से
(b) 24 दिन बाद से
(c) 14 दिन बाद से
(d) 24 घंटे से लेकर 14 दिनों के अन्दर
75. विषैले सर्पों में मुख्य हैं -
(a) कोबरा तथा कालानाग
(b) किंग कोबरा एवं करैत
(c) कोरल एवं बाइपर
(d) ये सभी
76. विषैले सर्पों का विष प्रभावित करता है -
(a) तंत्रिका तंत्र को
(b) रूधिर परिसंचरण तंत्र को
(c) (a) और (b) दोनों को
(d) इनमें से कोई नहीं
77. किस महाद्वीप में जहरीलें सर्प नहीं पाये जाते हैं?
(a) यूरोप
(b) एशिया
(c) दक्षिणी अमेरिका
(d) अन्टार्कटिका
78. जब सांप किसी व्यक्ति को काल की प्रेरणा पर काटता है तो काटी हुई जगह पर किस प्रकार का निशान बन जाता है?
(a) कौवे के पैर की तरह 3 या 4 दाढ का निशान
(b) दांत के दो गहरे निशान
(c) मात्र दो खरोंच
(d) उपरोक्त कोई नहीं
79. सांप के काटने पर किस प्रकार का निशान बना होने पर यह समझ लेना चाहिए कि यह असाध्य है और इसका कोई इलाज नहीं है?
(a) दो दांतो का निशान
(b) एक दांत का निशान
(c) गहरा खरोच
(d) कौवे के पैर की तरह 3 या 4 दाढ़ के निशान:
80. सांप सामान्यतः काटते हैं -
(a) अपने शिकार को मारने के लिए
(b) आत्मरक्षा के लिए
(c) शिकार को मारने एवं आत्मरक्षा दोनों के लिए
(d) केवल आत्मरक्षा के लिए
81. सांपों में विष नहीं होता है
(a) दांतों में
(b) विष ग्रंथियों में
(c) दांतो एवं विष ग्रंथियों दोनों में
(d) इन सभी में
82. सांपों के काटने से उत्पन्न होने वाले लक्षणों में मुख्य है -
(a) दंश के स्थान पर तीव्र जलन
(b) पलकों का गिरना
(c) किसी वस्तु का एक स्थान पर दो दिखाई देना
(d) ये सभी
83. सर्प दंश की अंतिम अवस्था में उत्पन्न होने वाले लक्षण हैं
(a) चेतनहीनता का उत्पन्न हो जाना
(b) ऐंठन प्रारम्भ हो जाना
(c) श्वसन क्रिया रूक जाना
(d) ये सभी
84. सर्प दंश में विष का प्रभाव विशेष रूप से पड़ता है -
(a) तंत्रिका तंत्र पर
(b) श्वसन केन्द्र पर
(c) तंत्रिका तंत्र तथा श्वसन केन्द्र दोनों पर
(d) उत्सर्जन तंत्र पर
85. सर्प दंश के परिणामस्वरूप उत्पन्न होने वाले विशिष्ट लक्षण हैं -
(a) दंश स्थान का काला पड़ जाना
(b) स्थानिक रक्त स्राव, पसीना छूटना एवं दम घुटना
(c) हाथों, पैरों में झनझनाहट तथा थूक या मूत्र में खून आना
(d) उपरोक्त सभी में
86. सर्प दंश में प्राथमिक उपचार है-
(a) दंश स्थान के कुछ ऊपर और नीचे रस्सी से बांध देना
(b) संयम रखना
(c) काटे गये स्थान को पानी से धोते रहना
(d) उपरोक्त सभी
87. सर्प दंश में दिया जाने वाला इंजेक्शन किस नाम से जाना जाता है?
(a) प्रतिदंश विष
(b) एण्टीबेनम इंजेक्शन
(c) प्रतिदंश विष या एण्टी बेनम इंजेक्शन
(d) एण्टी बायोटिक दवा
88. सर्प दंश का मरीज किन चीजों का सेवन कर सकता है?
(a) ठण्डे पदार्थों का
(b) अवसादक गोलियों का
(c) चाय, काफी एवं दूध का
(d) इन सभी का
89. सर्प दंश के मरीज को नहीं देना चाहिए
(a) बर्फ का पानी
(b) अवसाद की गोलियाँ
(c) शराब
(d) कृत्रिम श्वास
90. शीतदंश इसके प्रभाव के कारण होता है :
(a) कीड़े का काटना
(b) बर्फीला तापमान
(c) सूखी त्वचा
(d) प्रत्यक्ष धूप
91. मधुमक्खी के काटने पर उसके डंक को इसकी सहायता से हटाना चाहिए:
(a) सुई
(b) विसंक्रमित सुई
(c) ब्लेड
(d) चिमटी
92. टिक बाइट की स्थिति में :
(a) टिक को चिमटी से हटायें
(b) टिक को उंगलियों से हटायें
(c) टिक को घुमाकर हटायें
(d) टिक को हटाने के लिए झटका दें
93. टांग में सर्पदंश की स्थिति में :
(a) टांग को स्थिर रखें
(b) जितना अधिक हो सके टांग को हिलायें
(c) पैदल चलें
(d) जड़ी बूटियां रगड़ें
94. शीत दंश को यह भी कहा जाता है :
(a) सूखा जलना
(b) रासायनिक जलना
(c) कोल्ड बर्न
(d) सन बर्न
95. जानवरों के काटने से कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं?
(a) सिरदर्द एवं बुखार
(b) मुँह से झाग निकलना
(c) जी मिचलाना एवं उल्टी
(d) उपर्युक्त सभी
96. बिच्छू दंश के बाद कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं?
(a) त्वचा के रंग में परिवर्तन
(b) दृष्टि समस्याएँ
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
|