बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. "मानसिक स्वास्थ्य एक ऐसे सीखे गये व्यवहार के अलावा और कुछ नहीं है जो सामाजिक रुप से समायोजी होता है और जो व्यक्ति को जीवन के साथ पर्याप्त रुप से अनुकूलित करने में मदद करता है। यह परिभाषा दी गयी है -
(a) स्टेरेंज द्वारा
(b) कार्ल मेनिंनगर द्वारा
(c) मेरियर द्वारा
(d) बुड्सफेरोज द्वारा
2. मानसिक स्वास्थ्य अधिकतम खुशी तथा प्रभावशीलता के साथ वातावरण एवं उसका दूसरे व्यक्तियों के साथ मानव का समायोजन है।' मानसिक स्वास्थ्य की यह परिभाषा दी गयी है-
(a) स्टेरेंज द्वारा
(b) कार्ल मेनिंनगर द्वारा
(c) डेरिक स्टिंगनर द्वारा
(d) इनमें से किसी के द्वारा नहीं
3. मानसिक रुप से स्वस्थ व्यक्ति प्रायः मुक्त होता है.
(a) द्वन्द तथा तनाव से
(b) दु:चिन्ता तथा कुण्ठा से
(c) अवसाद से
(d) इन सभी से
4. किन गुणों वाला व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ माना जाता है?
(a) चिन्ता तथा संघर्ष रहित एवं पूर्णतः नियोजित व्यक्ति
(b) श्रेष्ठ एवं संतुलित आत्म मूल्यांकन करने वाला व्यक्ति
(c) संवेगात्मक रुप से परिपक्व एवं निर्णय लेने में सक्षम व्यक्ति
(d) ये सभी
5. वह समायोजन अपेक्षाकृत अच्छा है जो विफलताओं और मानसिक तनाव द्वारा उत्पन्न संघर्षों को कम करे एवं विफलता उत्पन्न करने वाली परिस्थितियों में परिवर्तन कर सके। यह कथन है-
(a) कार्ल मेनिंनगर का
(b) स्टेरेंज का
(c) कुल्हन का
(d) इनमें से किसी का नहीं
6. मानसिक स्वास्थ्य का निर्माण करने वाले मुख्य कारक हैं -
(a) घरेलू वातावरण
(b) विद्यालय का प्रभाव
(c) सामाजिक प्रभाव
(d) ये सभी
7. घरेलू वातावरण का कौन-सा पहलू बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण होता है?
(a) परिवार का विघटन
(b) निर्धनता
(c) माता-पिता का व्यवहार एवं अनुशासन
(d) ये सभी
8. घरेलू वातावरण के किस पहलू का बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य पर सर्वाधिक प्रभाव पड़ता है?
(a) घर का अनुशासन
(b) माता-पिता द्वारा बच्चे से उच्च आदर्शों की अपेक्षा
(c) परिवार में तनाव का वातावरण
(d) ये सभी
9. मानसिक स्वास्थ्य को स्पष्ट रूप से परिभाषित करने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था
(a) विलियम स्वीट्जर
(b) स्टेरेंज
(c) कुल्हन
(d) कार्ल मेनिनगर
10. मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) व्यक्तियों को अपनी अन्तः शक्तियों से अवगत करवाना
(b) मानसिक स्वास्थ्य की सुरक्षा
(c) मानसिक रोगों की रोकथाम एवं उपचार
(d) ये सभी
11. मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में समाज में व्याप्त अंधविश्वास में परिवर्तन लाने का प्रयास करना एक ध्येय है -
(a) समाजशास्त्र का
(b) मनोविज्ञान का
(c) फिलासफी का
(d) मानसिक स्वास्थ्य विज्ञान का
12. मानसिक स्वास्थ्य में शामिल होता है -
(a) हमारा भावनात्मक कल्याण
(b) हमारा मनोवैज्ञानिक कल्याण
(c) हमारा सामाजिक कल्याण
(d) ये सभी
13. मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक हैं
(a) आनुवांशिकता
(b) मस्तिष्क में रासायनिक असंतुलन
(c) मानसिक आघात
(d) ये सभी
14. चिकित्साशास्त्रियों के अनुसार कौन-सी शारीरिक व्याधियाँ मानसिक कारकों से उत्पन्न होती हैं?
(a) रक्तचाप
(b) मधुमेह
(c) हृदय रोग
(d) ये सभी
15. मानसिक रुप से स्वस्थ्य व्यक्ति होता है -
(a) स्वस्थ चित्त एवं चिन्ता रहित
(b) पूर्णतः समायोजित एवं आत्म नियंत्रित
(c) आत्म विश्वासी एवं संवेगात्मक रूप से स्थिर
(d) इन सभी गुणों से युक्त
16. शारीरिक स्वास्थ्य के मुख्य घटक क्या हैं?
(a) शरीर की संरचना
(b) हृदय की फिटनेस एवं लचीलापन
(c) पेशीय सहनशीलता एवं पेशियों की ताकत
(d) ये सभी
17. शरीर तथा स्वास्थ्य को स्थिर, सुदृढ़ और उत्तम बनाये रखने के लिए तीन उपस्तम्भ कौन-से हैं?
(a) आहार
(b) निद्रा
(c) ब्रहमचर्य
(d) ये तीनों
18. मानसिक रोग संबंधित हो सकते हैं -
(a) व्यक्तित्व मनोदशा से
(b) खाने की आदतों से
(c) चिन्ता आदि से
(d) इन सभी से
19. मुख्य मानसिक रोगों की सूची में शामिल है -
(a) फोबिया
(c) काग्निटिव डिसआर्डर
(b) मूड डिसआर्डर
(d) ये सभी
20. निम्न में से कौन-कौन से मनोरोग हैं -
(a) व्यक्तित्व विकार
(b) सिजोफ्रेनिया
(c) मधसार
(d) ये सभी
21. निम्न में से कौन प्रमुख मानसिक रोग हैं-
(a) अवसाद
(b) एक ध्रुवीय अवसाद
(c) सविराग विस्फोटी विकार
(d) ये सभी
22. मानसिक रोगों का उदाहरण नहीं है -
(a) चिन्ता
(b) चित्त विभ्रम
(c) अवसाद
(d) गोनोरिया
23. निम्न में से कौन मनोरोगों की सूची में शामिल है
(a) मनोविक्षिप्त
(b) मानसिक मन्दन
(c) सिजोफ्रीनिया
(d) ये सभी
24. आनुवांशिक मनोरोग का उदाहरण है
(a) मदिरापान
(b) मंदबुद्धि
(c) मिर्गी
(a) सिजोफ्रानिया
25. मनोविक्षिप्त (साइकोसिस) वर्ग का मानसिक रोग निम्न में से कौन-सा है?
(b) उन्माद
(c) अवसाद
(d) ये सभी
(d) ये सभी
26. मोटे व्यक्तियों को अधिक प्रभावित करने वाला मानसिक रोग है -
(a) उन्माद
(b) अवसाद
(c) उदासी
(d) ये सभी
27. स्थूल व्यक्तियों में अधिक होने वाला मानसिक रोग है -
(a) भावात्मक रोग
(b) हिस्टीरिया
(c) हृदय रोग
(d) ये सभी
28. मानसिक रोगों से होने वाले मुख्य नुकसान हैं।
(a) दुःख तथा जीवन के आनन्द में कमी आना
(b) पारिवारिक, सामाजिक एवं रिश्तों की समस्यायें
(c) गरीबी तथा बेघरपन
(d) ये सभी
29. किन लोगों को स्कीजोफ्रीनिया मनोरोग अधिक होता है?
(a) अपने में खोये रहने वाले लोगों में
(b) चुप रहने वाले लोगों में
(c) कम मित्र रखने वाले लोगों में
(d) इन सभी में
30. मनोरोगों के मुख्य कारण हैं -
(a) आनुवांशिक या जैविक कारण
(b) शारीरिक गठन एवं व्यक्तित्व
(c) शरीर वृत्तिक कारण
(d) ये सभी.
31. मानसिक रोग होने के मनोवैज्ञानिक कारण हैं-
(a) आपसी संबंधों में तनाव
(b) किसी प्रिय व्यक्ति की मृत्यु
(c) आर्थिक हानि, विवाह एवं तलाक
(d) ये सभी
32. मानसिक रोगों के सामाजिक सांस्कृतिक कारण हैं
(a) सामाजिक एवं मनोरंजक गतिविधियों से दुराव
(b) राजनीतिक, प्राकृतिक या सामाजिक दुर्घटनायें
(c) सामाजिक बोध एवं अवरोध
(d) ये सभी
33. मनोरोगों को उत्पन्न करने या बढाने में योगदान रहता है -
(a) परीक्षा या प्यार में असफलता
(b) कार्य निवृत्ति
(c) कार्य को खो देना
(d) ये सभी
34. किनका सेवन मनोरोगों की उत्पत्ति का कारण बन सकता है?
(a) रासायनिक तत्वों
(c) मदिरा तथा अन्य मादक पदार्थों
(b) कुछ दवाओं एवं धातुओं
(d) ये सभी
35. निम्न में कौन-सा मानसिक रोग है -
(a) बाईपोलर डिसआर्डर
(b) अल्जाइमर
(c) डिमेंशिया
(d) ये सभी
36. मानसिक रोगों की सूची में शामिल है -
(a) पार्किन्सन रोग
(c) डिस्लेक्सिया एवं ए.डी.एच.डी.
(b) आटिज्म
(d) ये सभी
37. लत संबंधी मनोरोगों के उदाहरण हैं -
(a) शराब की लत
(b) नशे की लत
(c) शराब एवं नशे की लत
(d) ये सभी
38. मानसिक रोग का उदाहरण है -
(a) याददाश्त खो देना
(b) कमजोर याददाश्त
(c) भूलने की बीमारी
(d) ये सभी
39. मानसिक रोग के मुख्य लक्षण हैं-
(a) उदार महसूस करना एवं व्याकुल हो जाना
(b) अत्यधिक भय या चिंता
(c) अपराध की भावना
(d) ये सभी
40. किन लक्षणों को दर्शित करने वाला व्यक्ति मनोरोगी हो सकता है?
(a) दोस्तों तथा अन्य गतिविधियों से अलग रहने वाला
(b) मनोदशा में अत्यधिक परिवर्तन दिखाने वाला
(c) शराब या नशीली दवाओं का सेवन करने वाला
(d) ये सभी
41. कौन-से लक्षण प्रकट करने वाला व्यक्ति मानसिक रोग से पीड़ित हो सकता है-
(a) खाने की आदतों में बड़े बदलाव
(b) अत्यधिक क्रोध या हिंसक व्यवहार
(c) आत्मघाती सोच
(d) ये सभी
42. मानसिक रोग का कारण बन सकता है
(a) कोई पुरानी चिकित्सा समस्या
(b) दर्दनाक मस्तिष्क की चोट
(c) शराब या ड्रग्स का प्रयोग
(d) ये सभी
43. कितने वयस्कों में से एक व्यक्ति को कभी न कभी कोई मानसिक बीमारी होती है?
(a) 5 में से
(b) 4 में से
(c) 10 में से
(d) 20 में से
44. मानसिक रोगों का सामना किया जा सकता है -
(a) तनाव को नियंत्रित करके
(b) आत्म सम्मान को बढाकर
(c) अपने को सामाजिक कार्यों में लगाकर
(d) ये सभी
45. मानसिक रोग निदान में परीक्षण किये जाते हैं -
(a) शारीरिक परीक्षण
(b) लैब टेस्ट
(c) मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन
(d) ये सभी
46. कौन से लक्षण दिखाने पर एक मानसिक रोगी को अस्पताल में भर्ती करवाने की आवश्यकता होती
(a) आत्मघाती विचार धारा
(b) कई दिनों से नींद न आये या खाना न खाये हुए व्यक्ति को
(c) जो मति भ्रम या भ्रम में हो
(d) इन सभी लक्षणों वाले व्यक्ति को
47. मनोरोगी की मनोचिकित्सा में शामिल होती है -
(a) व्यक्तिगत चिकित्सा
(b) ग्रुप थिरेपी एवं पारिवारिक चिकित्सा
(c) संज्ञानात्मक व्यवहार थिरेपी
(d) ये सभी
48. मानसिक रोगों में इस्तेमाल होने वाली दवायें हैं-
(a) एन्टीडिप्रेसन्ट दवायें
(b) चिंतारोधी दवायें
(c) मूड स्टेब्लाइजर्स
(d) ये सभी
49. मानसिक रोगों के लिए वैकल्पिक उपचार है -
(a) योग एवं ध्यान
(b) पौष्टिक आहार
(c) व्यायाम
(d) ये सभी
50. एक मानसिक रूप से कमजोर बालक से आप किस प्रकार व्यवहार करेंगे?
(a) आर्थिक सहायता देंगे
(b) विशेष विद्यालय में भेजेंगे
(c) आत्मनिर्भर बनने में सहायता करेंगे
(d) उसके लिए अफसोस महसूस करेंगे
51. पोस्ट-ट्रामैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) का लक्षण है :
(a) फिर से अनुभव
(b) भावनाओं की उत्तेजना बढ़ना
(c) टालमटोल
(d) भावनाओं का सुन्न होना
52. पैनिक डिसऑर्डर में चिंता संवेदनशीलता का अर्थ है :
(a) चिंता के लक्षणों का डर कि उनके हानिकारक परिणाम होंगे
(b) चिंता से अवसाद होता है
(c) चिंता से नकारात्मक घटनाएं होती हैं
(d) चिंता से स्वयं को हानि होती है
53. मानसिक रोग स्वास्थ्य चिकित्सा के बिन्दु हैं :
(a) शान्ति से व्यवहार करें
(b) रोगी को सुनें
(c) रोगी को अकेला न छोड़ें
(d) उपर्युक्त सभी
54. एक मानसिक अस्वस्थ व्यक्ति है
(a) कुसमायोजित
(b) प्रसन्नचित्त
(c) परम्परागत
(d) सामाजिक
55. निम्नलिखित में से कौन-सा मानसिक रोग है?
(a) अल्जाइमर
(b) डिमेन्शिया
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
56. 'मनोविज्ञान शब्द आया है
(a) इटैलियन से
(b) ग्रीक से
(c) लैटिन से
(d) स्पेनिश से
57. जी. ए. डी. का अर्थ है :
(a) सामान्यीकृत एंटी विकार
(b) सामान्यीकृत चिंता विकार
(c) सामान्यीकृत एंटीजन रोग
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
58. महिला के बाह्य जननांग के रूप में जाना जाता है :
(a) योनि
(b) गर्भाशय
(c) योनिमुख
(d) अंडाशय
59. लाइसर्जिक एसिड डाइएथिलाएमाइड (LSD) एक शक्तिशाली मतिभ्रम है जिसे सबसे पहले संश्लेषित किया गया था:
(a) 1928
(b) 1930
(c) 1938 €
(d) 1936
60............ के अनुसार, "सामान्यतः मानसिक स्वास्थ्य सम्पूर्ण व्यक्तित्व का पूर्ण- सुव्यवस्थित कार्य है।
(a) हेडफील्ड
(b) कुप्पुस्वामी
(c) लाडेल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
61. निरंतर अवसादग्रस्तता को यह भी कहा जाता है :
(a) द्विध्रुवीय अवसाद
(c) मानसिक अवसाद
(b) डिस्थीमिया अवसाद
(d) भय अवसाद
62. एगोराफोबिया क्या है?
(a) खुली जगह का डर
(b) दूसरे लोगों का डर
(c) प्राकृतिक आपदा का डर
(d) शोर का डर
63. द्वंद्वात्मक व्यवहारपरक चिकित्सा में कितना समय लगता है?
(a) 3 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 1 वर्ष
64. अभिघातक के बाद के तनाव विकार के लक्षणों में शामिल है :
(a) कई अलग-अलग जीवन की घटनाओं पर चिंता करना
(b) विचारों की उड़ान
(c) गतिभ्रम और भ्रम
(d) एक दर्दनाक घटना को फिर से जीना
65. किडनी ...........एंजाइम को स्रावित करके रक्तचाप को नियंत्रित करता है।
(a) रेनिन
(b) पेप्सिन
(c) ट्रिप्सिन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. भय का विकार एक प्रकार है :
(a) अवसादग्रस्तता का
(b) चिंता का
(c) मनोदशा का
(d) काल्पनिक
67. अवसाद के लिए प्रथम पंक्ति उपचार है
(a) चिंतारोधी
(b) उन्मादरोधी
(c) अवसादरोधी
(d) मनोविक्षिप्तरोधी
68. ..........झूठी मान्यताएँ हैं जो भ्रामक दिखाए जाने के बाद भी दूर नहीं होती हैं।
(a) भ्रम
(b) साइजोफ्रेनिया (मनोविदलता)
(c) पैरांफ्रेनिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
69. एक गंभीर मानसिक स्थिति जो वास्तविकता से सम्पर्क के नुकसान से संकेतित होती है, उसे कहा जाता है :
(a) पैराफ्रेनिया
(b) x मतिभ्रम
(c) साइजोफ्रेनिया
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
70. मिर्गी है एक :
(a) संक्रामक रोग
(b) गैर-संक्रामक रोग
(c) बिना जोखिम का रोग
(d) इनमें से कोई नहीं
|