लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2730
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. यौन शिक्षा की शुरूआत किस शताब्दी में हुई?
(a) 17वीं शताब्दी में
(b) 18वीं शताब्दी में
(c) 19वीं शताब्दी में
(d) 20वीं शताब्दी में

2. यौन शिक्षा का आगमन हुआ माना जाता है-
(a) सामाजिक स्वच्छता के आगमन से
(b) यौन संचारित रोगों के अध्ययन से
(c) समाज में बढ़ती अश्लीलता से
(d) सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन के प्रयासों से

3. यौन शिक्षा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह
(a) सेक्स के बारे में व्यक्ति में अच्छे मूल्यों और विश्वास को प्रोत्साहित करती है
(b) सेक्स को गोपनीय विषय मानती है
(c) सुरक्षित और असुरक्षित सेक्स में अन्तर नहीं करती
(d) ये सभी

4. यौन शिक्षा का मुख्य उद्देश्य क्या है?
(a) यौन व्यवहार एवं अंतरंगता की जानकारी देना
(b) यौन बीमारियों की रोकथाम करना
(c) यौन स्वास्थ्य तथा स्वच्छता की जानकारी देना
(d) ये सभी

5. यौन शिक्षा की आवश्यकता किन कारणों से होती है?
(a) किशोरावस्था में किशोरों में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों की जानकारी देने के लिए
(b) किशोरियों के साथ-साथ किशोरों को भी मासिक धर्म के बारे में शिक्षित करने के लिए
(c) किशोरों तथा किशोरियों, दोनों को गर्भ निरोधक उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए
(d) इन सभी कारणों से

6. यौन शिक्षा किनके लिए आवश्यक है?
(a) युवाओं के लिए
(b) युवतियों के लिए
(c) माता-पिता के लिए
(d) इन सभी के लिए

7. पुरूष जननतंत्र के मुख्य भाग हैं -
(a) वृषण
(b) अधिवृषण
(c) शुक्राशय एवं शिश्न
(d) ये सभी

8. पुरूषों में वृषण की संख्या होती है -.
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) एक जोडी

9. पुरुष वृषण स्थित होते हैं -
(a) उदरगुहा में
(b) उदरगुहा के बाहर
(c) उदरगुहा के बाहर वृषण कोश में
(d) उदरगुहा के भीतर

10. मानव वृषण के किस भाग में शुक्राणुजनन क्रिया के परिणामस्वरूप शुक्राणुओं का निर्माण होता है?
(a) जननिक उपकला में
(b) गुबरने कुलम में
(c) शुक्र नलिका मे
(d) वृषण कोश में

11. निम्न में से कौन नर जनन हार्मोन है?
(a) टेस्टोस्टेशन
(b) गुबरने कुलम
(c) एस्ट्रोजेन
(d) प्रोजेस्टरान

12. सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेशन का स्रावण होता है-
(a) वृषण से
(b) अधिवृषण से
(c) वृषण कोश से
(d) शुक्राशय से

13. अधिवृषण की संरचना होती है
(a) काय
(b) पुच्छ
(c) काय तथा पुच्छ
(d) इनमें से कोई नहीं

14. मानव जननतंत्र के किस भाग में शुक्राणु परिपक्व होते हैं और उनमें गति उत्पन्न होती है -
(a) वर्षण में
(b) गुबरने कुलम में
(c) अधिवृषण में
(d) शुक्राशय में

15. शुक्रवाहिनियों की लम्बाई होती है -
(a) 20-25 सेमी.
(b) 25-30 सेमी.
(c) 30-35 सेमी.
(d) 40-45 सेमी.

16. किस नलिका द्वारा नर शुक्राणु शुक्राशय में पहुँचाये जाते हैं?
(a) शुक्रवाहिनियों द्वारा
(b) अधिवृषण द्वारा
(c) स्खलन नलिका द्वारा
(d) इनमें से किसी के द्वारा नहीं

17. नर वीर्य का निर्माण किससे होता है?
(a) शुक्राशय से स्रावित हल्के पीले एवं क्षारीय पदार्थ तथा शुक्राणु से
(b) केवल शुक्राणु से
(c) केवल क्षारीय पदार्थ से
(d) इनमें से किसी से नहीं

18. शुक्राणु तथा मूत्र के बाहर निकालने का संयुक्त मार्ग होता है-
(a) शुक्राशय
(b) शुक्रवाहिनियाँ
(c) अधिवृषण
(d) शिश्न

19. वृषण कोशों के अतिरिक्त नर जननतंत्र का एकमात्र बाह्य जननांग है -
(a) शुक्राशय
(b) शुक्रवाहिनी
(c) अधिवृषण
(d) शिश्न

20. मानव जनन तंत्र की सहायक ग्रंथि है -
(a) प्रोस्टेट
(b) काउपर
(c) पेरीनियल
(d) ये तीनों

21. मानव जनन तंत्र की सहायक ग्रंथियों का मुख्य कार्य है -
(a) वीर्य निर्माण में सहायता करना
(b) शुक्राणुओं को पोषण देना
(c) शुक्राणुओं को जीवित रखना
(d) ये सभी

22. एक शुक्राणु की लम्बाई होती है -
(a) 60 um
(b) 30 um
(c) 20 um
(d) 50 um

23. नर शुक्राणु कितने भागों में विभाजित होता है?
(a) सिर
(b) ग्रीवा तथा मध्य भाग
(c) पूँछ
(d) ये सभी.

24. नर शुक्राणु के किस भाग में एक जोड़ी तारककाय उपस्थित होता है?
(a) ग्रीवा एवं मध्य भाग में
(b) सिर में
(c) पूँछ में
(d) इनमें से किसी में नहीं

25. मुख्य मादा जनन अंग हैं -
(a) अण्डाशय
(b) गर्भाशय
(c) योनि
(d) ये सभी

26. एक स्त्री में अण्डाणुओं का निर्माण होता है?
(a) अण्डाशय में
(b) अण्डवाहिनियों में
(c) गर्भाशय में
(d) प्रकोष्ठ में

27. निम्न में से कौन मादा जनन हार्मोन है?
(a) प्रोजेस्टेरॉन
(b) एस्ट्रोजेन
(c) प्रोजेस्टेरान तथा एस्ट्रोजेन दोनों
(d) टेस्टोस्ट्रान

28. मादा अण्डवाहिनी का अधिकांश भाग कहलाता है?
(a) फेलोपियन नलिका
(b) शुक्राशय
(c) गर्भाशय
(d) इनमें से कोई नहीं

29. भ्रूण का परिवर्द्धन तथा भरण-पोषण किस मादा जननांग में होता है?
(a) अण्डाशय
(b) गर्भाशय
(c) अण्डवाहिनी
(d) प्रकोष्ठ

30. मादा जननांग योनि की लम्बाई होती है -
(a) 7 सेमी.
(b) 10 सेमी.
(c) 7-10 सेमी.
(d) 10-12 सेमी.

31. मादा जननांग की सहायक ग्रंथियां हैं -
(a) बार्थोलिन
(b) पेरीनियल
(c) बार्थोलिन एवं पेरीनियल
(d) प्रकोष्ठ

32. मादा जनन अंग योनि होती है -
(a) लिंग के प्रवेश का मार्ग
(c) रजोधर्म स्रावण का मार्ग
(b) शिशु के बाहर आने का मार्ग
(d) ये सभी

33. किस ग्रंथि से निकला स्राव मैथुन के समय स्नेहक का कार्य करता है?
(a) बार्थोलिन या प्रघाण
(b) पेरीनियल ग्रंथि
(c) साधारण ग्रन्थि
(d) इनमें से कोई नहीं

34. स्त्रियों में विशेष गंधयुक्त स्राव का स्रावण होता है?
(a) पेरीनियल ग्रंथि
(b) बार्थोलिन ग्रंथि
(c) प्रघाण ग्रंथि
(d) ये सभी

35. निम्न में से कौन स्त्री मासिक चक्र की अवस्था है?
(a) क्रम प्रसारी अवस्था
(b) स्रावित अवस्था
(c) मासिक अवस्था
(d) ये तीनों

36. क्रम प्रसारी अवस्था का अन्तराल होता है-
(a) 10 से 12 दिन
(b) 12 से 14 दिन
(c) 8 से 10 दिन
(d) 12 से 15 दिन

37. स्रावित अवस्था का अन्तराल होता है -
(a) 12 से 14 दिन
(b) 10 से 12 दिन
(c) 8 से 10 दिन
(d) 12 से 15 दिन

38. महिलाओं में मासिक अवस्था के दौरान रक्त स्राव का कारण होता है -
(a) एण्डोमीट्रियम का टूटना
(b) कार्पसल्यूटियम का टूटना
(c) प्रोजेस्टेरान स्तर में कमी
(d) ये सभी

39. स्त्रियों में मासिक चक्र नहीं होता -
(a) गर्भावस्था के दौरान
(b) दुग्ध स्रावण के दौरान
(c) गर्भावस्था एवं दुग्ध स्रावण के दौरान
(d) प्रोजेस्टेरान के स्रावण के दौरान

40. मनुष्य तथा सभी स्तनी प्राणियों में अधिकांशतः भ्रूण का परिवर्धन मादा शरीर के अन्दर होता है। इसे कहा जाता है -
(a) द्विगुणन
(b) विदलन
(c) ब्लास्टुला
(d) जरायुजता

41. सेक्स शिक्षा की आवश्यकता किन कारणों से होती है?
(a) किशोरावस्था में किशोरों को अपने शरीर में होने वाले परिवर्तनों को जानने के लिए
(b) मासिक धर्म की अवधारणा को समझने के लिए
(c) यौन संचारित रोगों से बचाव के लिए
(d) इन सभी कारणों से

42. होने वाली संतान लड़का होगा या लड़की, यह निर्भर करता है -
(a) महिला पर
(b) पुरूष पर
(c) महिला, पुरूष दोनों पर
(d) महिला, पुरूष तथा वातावरण पर

43. मुख्य यौन संचारित रोग है
(a) सिफलिस
(b) गोनोरिया
(c) एडस
(d) ये तीनों

44. Acquired Immuno Deficiency Syndrome को संक्षेप में किस नाम से जाना जाता है?
(a) AIDS
(b) AID
(c) AIRD
(d) AERD

45. एड्स रोग मनुष्य में किस विषाणु के कारण होता है?
(a) एच.आई.वी.
(b) एच.पी.वी.
(c) ए.आई.वी.
(d) एल.टी.आई.

46. एंड्स रोग के बारे में सत्य है -
(a) यह असुरक्षित यौन संबंधों के कारण फैलता है
(b) यह शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को कमजोर करता है
(c) यह कोई जन्मजात रोग नहीं है
(d) ये सभी

47. एड्स के मुख्य लक्षण क्या हैं?
(a) बार-बार सामान्य रोगों से ग्रस्त हो जाना
(b) टी.वी., कैंसर, न्यूमोनिया जैसे रोगों का उपचार के बाद भी ठीक न होना
(c) रात्रि में पसीना आना
(d) ये सभी

48. यौन उत्पीड़न, यौन दुरुपयोग तथा बलात्कार दण्डनीय अपराध हैं -
(a) भारतीय दण्ड संहिता के अधीन
(b) भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अधीन
(c) सिविल प्रक्रिया संहिता के अधीन
(d) दण्ड प्रक्रिया संहिता के अधीन

49. भारतीय में समलैंगिकता है
(a) संवैधानिक
(b) असंवैधानिक
(c) दण्डनीय
(d) अनीतिपूर्ण

50. एड्स के मुख्य लक्षणों में शामिल है -
(a) वजन का धीरे-धीरे कम होते जाना
(b) शरीर की प्रतिरोधक क्षमता का कम होते जाना
(c) सिर दर्द तथा चक्कर आने की शिकायत
(d) ये सभी

51. एड्स का लक्षण प्रकट होने में कितना समय लगता है?
(a) कई महीने
(b) दो महीने
(c) दो साल
(d) कुछ महीनों से लेकर के 5-10 वर्ष

52. एड्स रोग को फैलने से किस प्रकार रोका जा सकता है?
(a) कॉण्डोम के उपयोग से सुरक्षित यौन संबंध बना करके
(b) निर्जयीकृत इंजेक्शन का प्रयोग करके
(c) रक्ताधान से पहले HIV की जाँच करवा करके
(d) इन सभी के द्वारा

53. एड्स के उपचार में प्रयुक्त होने वाली दवायें हैं -
(a) जिडोवुडीन
(e) स्टैनवुडीन
(b) डाइडेनोसिन
(d) ये सभी

54. यौन संचारित रोग सुजाक या गोनोरिया किस विषाणु के कारण फैलता है?
(a) नीसेरिया गोनोरी
(b) नाइटेरियल बायेरी
(c) ट्रीपोनीमा पैलिडम
(d) इनमें से कोई नहीं

55. सुजाक रोग के मुख्य लक्षण क्या हैं?
(a) मूत्र मार्ग में जलन
(b) मूत्र मार्ग में सूजन
(c) शिश्न के सिरे पर पीले-हरे रंग का स्रावण
(d) ये सभी

56. सुजाक रोग के इलाज में प्रयुक्त होने वाली दवायें हैं-
(a) अर्जेन्टम नाइट्रिकम
(b) पेनिसिलीन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

57. सुजाक रोग से बचाव के उपाय हैं -
(a) तेज धूप में घूमना
(b) तेल, अचार तथा मसालेदार पदार्थों का सेवन नहीं करना
(c) संक्रमित भाग को खुली हवा में रखना तथा व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देना
(d) ये सभी

58. यौन संचारित उपदेश (Syphilis) से बचाव किया जा सकता है -
(a) रोगी को रति क्रिया से दूर रखकर
(b) रोगी के वस्त्रों का उपयोग न करके
(c) रोगी का झूठा भोजन नहीं करके
(d) इन सभी के द्वारा

59. उपदेश रोग के उपचार में प्रयुक्त होने वाली दवायें कौन-सी हैं?
(a) पेनिसिलीन
(b) ट्रेट्रासाइक्लिन
(c) श्री तुलसी का अर्क
(d) ये सभी

60. HIV संक्रमण के बारे में क्या सत्य है?
(a) HIV का संक्रमण संक्रमित व्यक्ति से उसके पति या पत्नी में होता है
(b) HIV संक्रमित माँ से उसके बच्चे में संक्रमण हो सकता है
(c) यह रोग जन्म उपरान्त बच्चे को संक्रमित माँ द्वारा स्तनपान कराने से भी हो सकता है
(d) ये सभी

61. लड़कियों में विकास उछाल की आयु होती है :
(a) लड़कों से पहले
(c) एक ही आयु
(b) लड़कों के उपरान्त
(d) उम्र का कोई प्रभाव नहीं

62. पुरुष हार्मोन कहलाता है :
(a) इन्सुलिन
(b) थायरॉक्सिन
(c) इस्ट्रोजन
(d) टेस्टोस्टेरॉन

63. एन्डोक्राइन ग्रन्थियाँ पदार्थ स्रावित करती हैं, जो कहलाता है
(a) किशोरावस्था
(b) क्लोरोप्लास्ट
(c) हॉर्मोन
(d) गेमीट्स

64. लैंगिक लक्षणों का विकास निर्भर करता है:
(a) पोषण पर
(b) हार्मोन पर
(c) शिक्षा पर
(d) समाज पर

65. महिलाओं में प्रजनन क्षमता से सम्बन्धित विटामिन है :
(a) विटामिन A
(b) विटामिन C
(c) विटामिन B
(d) विटामिन D

66. प्राथमिक स्तर पर ........के माध्यम से यौन शिक्षा शुरू की जा सकती है।
(a) शारीरिक शिक्षा के साथ एकीकरण
(b) स्वच्छता के बारे में ज्ञान
(e) प्रकृति अध्ययन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

67. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(a) वेस्टिबुलर ग्रन्थियों को बार्थोलिन ग्रन्थियाँ भी कहा जाता है।
(b) पेरिनियम एक त्रिकोणीय क्षेत्र है, जो वृहद् भगोष्ठ से गुदा नहर तक फैला हुआ है।
(c) गर्भाशय पेशीय स्तर गर्भाशय भित्ति की सबसे मोटी परत होती है।
(d) गर्भाशय नलिका चौड़ी लिगामेंट से ढकी होती है।

68. निम्नलिखित में से कौन-सा पुरुष में प्राथमिक यौन अंग है?
(a) वृषण
(b) प्रोस्टेट
(c) शुक्रवाहिका
(d) शुक्राशय

69. योनि डायाफ्राम की क्रिया है :
(a) शुक्राणुनाशक
(b) अडाणु को गर्भाशय में आने से रोकना
(c) शुक्राणु को अंडाणु के सम्पर्क में आने से रोकना
(d) एंटी-इम्प्लांटेशनल

70. निम्नलिखित में से कौन-सा यौन संचारित रोग नहीं है?
(a) एड्स
(b) यक्ष्मा
(c) सिफलिस
(d) गोनोरिया

71. कॉर्पस ल्यूटियम के स्राव का स्रोत है।
(a) एस्ट्राडियोल
(b) एस्ट्रोजन
(c) प्रोजेस्टेरॉन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

72. गर्भनिरोधक की क्रिया है :
(a) केवल अण्डोत्सर्ग प्रत्यारोपण और निषेचन की रोकथाम
(b) केवल अण्डोत्सर्ग और निषेचन की रोकथाम
(c) केवल अण्डोत्सर्ग की रोकथाम
(d) डिम्बवाहिनी में अण्डों के तेजी से पारित होने को रोकना

73. निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्री प्रजनन का अंग नहीं है?
(a) अंडाशय की एक जोड़ी
(b) वीर्य नलिका
(c) गर्भाशय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

74. किडनी लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन को स्रावित करके बढ़ाते हैं।
(a) रेनिन
(b) विटामिन डी
(c) पेप्सिन
(d) एरिथ्रोपोइटिन

75. मानव शरीर में निषेचन की प्रक्रिया कहाँ होती है?
(a) गर्भाशय
(b) डिम्बवाही नलिका
(c) डिम्बाशय
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

76. शुक्रजनक नलिकाएँ निम्नलिखित के बाद केन्द्रीय लुमेन विकसित करती हैं :
(a) वृद्धावस्था
(b) जन्म
(c) यौवन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

77. निषेचन के कितने दिनों बाद इम्प्लांटेशन होता है?
(a) 8 दिन
(b) 7 दिन
(c) 6 दिन
(d) 5 दिन

78. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पुरुष द्वारा उपयोग किया जाने वाला जन्म नियंत्रण उपकरण है?
(a) कॉपर-टी
(b) खाने वाली गोली
(c) निरोध
(d) डायाफ्राम

79. इनमें से कौन-सी नर स्तनधारियों में एक सहायक जनन ग्रन्थि है?
(a) वक्षण ग्रन्थि
(b) प्रोस्टेट ग्रन्थि,
(c) जठर ग्रन्थि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book