बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. मानव शरीर का सबसे बडा तथा भारी अंग कौन-सा है?
(a) त्वचा
(b) यकृत
(c) हृदय
(d) अग्नाशय
2. मानव शरीर की त्वचा का क्षेत्रफल होता है -
(a) 20 वर्गफुट
(b) 25 वर्गफुट
(c) 30 वर्गफुट
(d) 15 वर्गफुट
3. त्वचा का मुख्य कार्य है -
(a) शरीर के आन्तरिक भागों की पर्यावरण से सुरक्षा
(b) शरीर के तापक्रम को बनाये रखना
(c) शरीर के आन्तरिक भागों की धूल, मिट्टी तथा जीवाणुओं एवं विषाणुओं से रक्षा
(d) उपरोक्त सभी
4. त्वचा के औसत 1 वर्ग इंच में पसीने की कितनी ग्रंथियाँ पाई जाती हैं?
(a) 450
(b) 650
(c) 510
(d) 605
5. मानव शरीर के कुल वजन में त्वचा का भाग होता है
(a) पाचवा
(b) छठवां
(c) सातवां
(d) दसवां
6. त्वचा की संरचना निम्न में से किन परतों से मिलकर होती है?
(a) डर्मिस
(b) एपिडर्मिस
(c) हाइपोडर्मिस
(d) ये सभी
7. त्वचा की सबसे बाहरी परत एपिडर्मिस के मुख्य कार्य हैं -
(a) नई त्वचा कोशिकाओं का निर्माण
(b) त्वचा को रंग प्रदान करना
(c) बाह्य वातावरण से शरीर की रक्षा
(d) ये सभी
8. एपिडर्मिस के भीतर पायी जाने वाली 'कैराटिनो साइट्स कोशिकाओं का मुख्य कार्य है
(a) बैक्टीरिया, परिजीवी, कवक आदि को नष्ट करना..
(b) गर्मी तथा पराबैगनी किरणों से शरीर की रक्षा करना
(c) (a) और (h)) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
9. त्वचा को रंग प्रदान करने वाली मेलानोसाइट्स कोशिकायें त्वचा की किस परत में पायी जाती हैं?
(a) एपिडर्मिस
(b)) डर्मिस
(c) हाइपोडर्मिस
(d) इन सभी में
10. एपिडर्मिस को डर्मिस से पृथक करने वाली पतली झिल्ली सी रचना कहलाती है -
(a) बेसमेंट मेम्ब्रेन
(b) क्यूटिकल मेम्ब्रेन
(c) साइटाइनिन मेम्ब्रेन
(d) इनमें से कोई नहीं
11. त्वचा को रंग प्रदान करने के लिए जिम्मेदार वर्णक कौन-सा है?
(a) काइटिन
(b) लाइकोपेन
(c) मेलेनिन
(d) इनमें से कोई नहीं
12. पसीना तथा तेल के उत्पादन एवं बाल उगाने के लिए त्वचा की कौन-सी परत उत्तरदायी है?
(a) एपिडर्मिस
(b) डर्मिस
(c) हाइपोडर्मिस
(d) ये सभी
13. डर्मिस में पाया जाने वाला वह रिसेप्टर कौन सा है जो दर्द का अनुभव कराता है?
(a) मैक्नोसेप्टर्स
(b) नोसिसेप्टर
(c) थर्मोरेसेप्टर्स
(d) इनमें से कोई नहीं
14. किसी व्यक्ति की उंगुलियों के पैटर्न के लिए उत्तरदायी होता है
(a) पैपिलरी क्षेत्र में पाये जाने वाले ढीले संयोजी ऊतक
(b) एपिडर्मिस
(c) हाइपोडर्मिस
(d) जालीदार क्षेत्र
15. त्वचा को मजबूती और लोच प्रदान करने के लिए उत्तरदायी है -
(a) जाली क्षेत्र में पाया जाने वाला प्रोटीन फाइबर
(b) ग्लोबुलिन
(c) गुलेटिन
(d) तरल ऊतक
16. त्वचा के मुख्य कार्य हैं -
(a) रोगाणुओं से शरीर को बचाना
(b) लिपिड तथा पानी का भण्डारण करना
(c) तापमान, दबाव, कम्पन तथा चोट की संवेदना व्यक्त करना
(d) ये सभी
17. जिन लोगों की त्वचा में फोमेलैनिन अधिक होता है उनकी त्वचा का रंग कैसा होगा?
(a) सफेद
(b) सावला
(c) पीला
(d) मोरा
18. त्वचा को गहरा रंग प्रदान करने वाला वर्णक कौन-सा है?
(a) फोमेलैनिन
(b) यूमेलानिन
(c) सारकोमा
(d) लाइकोपेन
19. त्वचा के सूर्य के प्रकाश के सम्पर्क में आने से मानव शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है?
(a) विटामिन A
(b) विटामिन D
(C) विटामिन C
(d) विटामिन E
20. त्वचा से संबंधित मुख्य रोग कौन से हैं?
(a) एटोपिक डर्माटाइटिस (एक्जीमा)
(b) मुँहासे एवं रोसासिया
(c) सोरायसिस एवं लाइकेन प्लेनेस
(d) ये सभी
21. अधिक धूप के सम्पर्क में रहने से होने वाला त्वचा का कैंसर किस नाम से जाना जाता है?
(a) मेलेनोमा
(b) सारकोमा
(c) स्केबीज
(d) रोसासिया
22. त्वचा बर्न कितने प्रकार का होता है?
(a) पाच
(b) चार
(c) दो
(d) छ:
23. जलने (Burn) के मुख्य प्रकार हैं -
(a) फर्स्ट डिग्री बर्न
(b) सेकेण्ड डिग्री बर्न
(c) थर्ड डिग्री बर्न
(d) ये सभी
24. निम्न में से किसे सतही जलन कहा जाता है?
(a) फर्स्ट डिग्री बर्न को
(b) सेकेण्ड डिग्री बर्न को
(c) थर्ड डिग्री बर्न को
(d) इन सभी को
25. फर्स्ट डिग्री बर्न के लक्षण क्या है?
(a) त्वचा पर लाली
(b) मामूली सूजन
(c) दर्द होना
(d) ये सभी
26. फर्स्ट डिग्री बर्न सामान्यतः कितने दिनों में ठीक हो जाता है?
(a) 7 से 10 दिनों में
(b) 4 से 5 दिनों में
(c) 10 से 15 दिनों में
(d) 8 से 11 दिनों में
27. त्वचा पर फफोले किस डिग्री बर्न में पड़ जाते हैं?
(a) फर्स्ट डिग्री बर्न
(b) सेकेण्ड डिग्री बर्न
(c) थर्ड डिग्री बर्न
(d) इन सभी में
28. थर्ड डिग्री बर्न के सामान्य लक्षण हैं -
(a) त्वचा का काला पड़ जाना
(b) त्वचा का गहरा भूरा पड़ जाना
(c) त्वचा का उभरकर लैदर जैसा हो जाना
(d) ये सभी
29. जलने पर फर्स्ट ऐड के रूप में क्या करना चाहिए?
(a) मामूली रूप से जलने पर उस पर 20 मिनट तक पानी डालें और बाद में साबुन से धो लें
(b) जलने के स्थान पर ठण्डा, गीला, साफ मुलायम कपड़ा रखें
(c) एंटीबायोटिक क्रीम लगायें
(d) उपरोक्त सभी
30. त्वचा एसिड के सम्पर्क में आते ही जल जाती है, इसे कहा जाता है-
(a) केमिकल बर्न
(b) कास्टिक बर्न
(c) केमिकल या कास्टिक बर्न
(d) शीत दंश
31. किसी ठंडी चीज के सम्पर्क में देर तक रहने से त्वचा के जल जाने को कहा जाता है -
(a) कोल्ड बर्न
(b) हाट बर्न
(c) केमिकल बर्न
(d) रस्ट बर्न
32. भाप अथवा गर्म द्रवों से जलने को कहा जाता है -
(a) ड्राई बर्न
(b) आइस बर्न
(c) स्काल्डिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
33. जब शरीर का कोई जीवित ऊतक किसी संक्षारक पदार्थ में आकर उससे क्षतिग्रस्त हो जाता है तो इसे कहा जाता है -
(a) केमिकल बर्न
(b) शीत दंश
(c) ड्राई बर्न
(d) स्काल्डिंग
34. हीट स्ट्रोक को किन अन्य नामों से जाना जाता है?
(a) लू लगना
(b) आतप ज्वर
(c) ऊष्मा मूर्छा
(d) ये सभी
35. हीट स्ट्रोक सामान्यतः किस तापक्रम पर होता है?
(a) 40.0 डिग्री सेल्सियस
(b) 104.0 डिग्री फारेनहाइट ·
(c) 40 डिग्री सेल्सियस या 104.0 डिग्री फारेनहाइट
(d) 45.0 डिग्री सेल्सियस
36. हीट स्ट्रोक के मुख्य लक्षण क्या हैं?
(a) मन में उलझन
(b) लाल शुष्क त्वचा
(c) सिर दर्द एवं चक्कर आना
(d) ये सभी
37. हीट स्ट्रोक का खतरा कम किया जा सकता है-
(a) नींबू तथा चीनी नमक का घोल पीने से
(b) हर दो तीन घंटे पर छाछ पीने से
(c) गर्मी में प्यास न लगी होने पर भी बार-बार पानी पीते रहने से
(d) ये सभी
38. शरीर के तापमान का सामान्य से नीचे चला जाना कहलाता है?
(a) हाइपोथर्मिया
(b) थर्मियाँ
(c) हीट स्ट्रोक
(d) ज्वर चढ़ना
39. हाइपोथर्मिया के लक्षण क्या हैं?
(a) कपकपी होना
(b) तेजी से सांस चलना
(c) त्वचा का ठंडा होना
(d) ये सभी
40. शीत दंश के मुख्य लक्षण हैं -
(a) त्वचा का बहुत ठण्डा हो जाना
(b) त्वचा का सुन्न हो जाना
(c) त्वचा का पीला पड़ जाना
(d) ये सभी
41. बिजली से जलने की स्थिति में सबसे पहले क्या करना चाहिए?
(a) झटके की जाँच करें
(b) श्वसन की जाँच करें
(c) जाँच करें कि बिजली बंद हो गई है
(d) रक्तस्राव की जाँच करें
42. दौड़ते समय गिरने से लगने वाली बाहरी चोट को कहते हैं :
(a) ऐंठन
(b) खरोंच
(c) मोच
(d) भंग
43. व्यक्तिगत सम्पर्क से होने वाले रोग को कहते हैं :
(a) व्यावसायिक
(b) संक्रामक
(c) व्यवस्थित
(d) मौसमी
44. त्वचा की कौन-सी परत में बड़ी रक्त वाहिकाएं होती हैं जो त्वचा एव तंत्रिकाओं को पोषण पहुँचाती हैं?
(a) सबक्यूटेनियस परत
(b) मसक्यूलर परत
(c) एपिडर्मिस परत
(d) मेलानिन परत
45. बिजली द्वारा जलने की स्थिति में :
(a) हड्डी के फ्रैक्चर की जांच करेंगे
(b) जले स्थान को ठण्डा करेंगे
(c) श्वसन की जांच करेंगे
(d) शरीर के तापमान की जांच करेंगे
46. शरीर का सामान्य तापमान होता है :
(a) 32°C
(b) 37°C
(c) 47°C
(d) 53°C
47. फर्स्ट डिग्री बर्न्स प्रभावित करता है :
(a) एपीडर्मिस
(b) डर्मिस एवं एपीडर्मिस
(c) गहरा घाव (त्वचा पर )
(d) इनमें से कोई नहीं
48. रसायन के छिडकाव से जलने पर :
(a) पीड़ित को अस्पताल ले जाने से पहले जले को ढेर सारे पानी से फ्लश करें
(b) पीड़ित को तुरन्त अस्पताल ले जाएं
(c) एम्बुलेंस आने तक पीड़ित को शांत रखें
(d) जले स्थान को ढकें
49. फर्स्ट डिग्री बर्न के लक्षण क्या हैं?
(a) मामूली सूजन
(b) त्वचा पर लाली
(c) (a) और (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. हानिकारक पराबैंगनी किरणों से त्वचा की रक्षा क्या करता है?
(a) मेलेनिन
(b) सेबम
(c) एपिडर्मिस
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
51. शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन-सा है?
(a) फीमर
(b) यकृत
(c) किडनी
(d) त्वचा
|