बी ए - एम ए >> बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्यसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए बीएससी बीकाम सेमेस्टर-2 प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिये चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए1
1. चोट एक सामान्य शब्द है जो इंगित करता है -
(a) दुर्घटनाओं में लगी चोट को
(b) गिरने में लगी चोट को
(c) हथियारों आदि से लगी चोट को
(d) इन सभी को
2. घाव किस प्रकार की चोटें हैं?--
(a) जो त्वचा को तोड देती हैं
(b) जो अन्य ऊतकों को तोड देती हैं
(c) (a) और (b) दोनों
(d) जो त्वचा को नुकसान नहीं पहुँचाती
3. घाव के उदाहरण हैं -
(a) कट
(b) खरोच
(c) छिद्रित त्वचा
(d) ये सभी
4. घाव का कारण बन सकते हैं-
(a) सर्जरी
(b) सर्जरी में लगाया जाने वाला टीका
(c) शल्य क्रिया के परिणामस्वरूप लगा कट
(d) ये सभी
5. गंभीर तथा संक्रमित चोटों के लिए आवश्यकता होती है -.
(a) तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा की
(b) प्राथमिक चिकित्सा के बाद उपचार की
(c) घायल को हास्पिटल ले जाने की
(d) ये सभी
6. सीधे प्रहार से लगी चोट की मात्रा निर्भर करती है -
(a) प्रहार के बल
(b) प्रहार की दिशा
(c) प्रहार के बल तथा उसकी दिशा
(d) इनमें से किसी पर नहीं
7. खुले घाव वे होते हैं जिनमें -
(a) शरीर की सुरक्षात्मक सतह टूट जाती है
(b) ऊतकों में बाहरी चीजें पहुँच जाती हैं
(c) शरीर की सुरक्षात्मक सतह के टूटने से बने घाव में बाहरी तत्व धूल-मिट्टीं, जीवाणु आदि पहुँच जाते हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं
8. बंद तथा खुले घाव के बीच महत्वपूर्ण अन्तर है -
(a) खुले घाव में शरीर की सुरक्षात्मक सतह टूट जाती है जबकि बंद घाव में ऐसा नहीं होता
(b) बंद घाव में बाहरी सामग्री नहीं प्रवेश कर पाती जबकि खुले घाव में पहुँच जाती है
(c) खुला घाव अपेक्षाकृत अधिक समय में तथा बंद घाव कम समय में ठीक हो जाता है
(d) उपरोक्त सभी
9. किस घाव में संक्रमण होने की संभावना अधिक रहती है?
(a) बंद घाव में
(b) खुले घाव में
(c) बंद एवं खुले दोनों में
(d) इनमें से किसी में नहीं
10. उपचार में लगने वाले समय के आधार पर घावों को वर्गीकृत किया गया है?
(a) तीव्र घाव
(b) जीर्ण घाव
(c) तीव्र एवं जीर्ण घाव में
(d) इनमें से कोई नहीं
11. ऐसे घाव जो अनुमानित समय में बिना किसी जटिलता के ठीक हो जाते हैं, कहलाते हैं -
(a) तीव्र घाव
(b) जीर्ण घाव
(c) मर्मज्ञ घाव
(d) इनमें से कोई नहीं
12. पुराने घाव जो कुछ जटिलताओं के साथ ठीक होने में अपेक्षाकृत लम्बा समय लेते हैं, कहलाते हैं -
(a) जीर्ण घाव
(b) तीव्र घाव
(c) मर्मज्ञ घाव
(d) प्रेशर इंजरी
13. घावों का वर्गीकरण किस आधार पर किया गया है?
(a) उपचार के समय.
(b) घाव की गंभीरता
(c) विशेषज्ञों से परामर्श करने की आवश्यकता
(d) ये सभी
14. कारण, स्थान तथा गहराई के आधार पर घाव कितने प्रकार के हो सकते हैं?
(a) सरल घाव
(b) गंभीर घाव
(c) सरल एवं गंभीर घाव
(d) जीर्ण घाव
15. खुले घाव कितने प्रकार के होते हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छ:
(d) सात
16. किस गंभीर चोट में अनियंत्रित रक्त स्त्राव जानलेवा हो सकता है?
(a) अवलसन
(b) लैकरेशन
(c) पंचर
(d) इनमें से कोई नहीं
17. शरीर में लैकरेशन चोट के उदाहरण है -
(a) त्वचा में कट
(b) स्लाइस
(c) त्वचा में कट तथा स्लाइस दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
18. लैकरेशन चोट प्रायः लगती है
(a) चाकू से
(b) टूटे हुए कांच जैसी चोट
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
19. जब किसी नुकीली प्रकार की वस्तु त्वचा में घुस जाती है तो इस चोट को कहा जाता है -
(a) लैकरेशन
(b) पंचर
(c) घर्षण
(d) अवलसन
20. कौन सी चोट प्रायः गंभीर आघात के परिणामस्वरूप होती है -
(a) अवलसन
(b) लैकरेशन
(c) पंचर
(d) मर्मज्ञ
21. मोटरकार या मोटर साइकिल से होने वाली दुर्घटनायें किस प्रकार की चोट का उदाहरण है?
(a) अवलसन
(b) पंचर
(c) लैकरेशन
(d) ये सभी
22. जब त्वचा या शरीर का कोई हिस्सा चोट के परिणामस्वरूप फट जाता है तो इस चोट को कहा जाता है -
(a) लैकरेशन
(b) अवलसन
(c) पंचर
(d) मर्मज्ञ
23. बंदूक से लगी गोली किस प्रकार की चोट का उदाहरण है.
(a) पंचर
(b) लैकरेशन
(c) अवलसन
(d) ये सभी
24. किस चोट में घाव को ढककर और दबाव डालकर रक्त स्त्राव को रोकना महत्वपूर्ण होता है?
(a) लैकरेशन
(b) अवलसन
(c) पंचर
(d) इनमें से कोई नहीं
25. किसी प्रकार की कील का शरीर में घुस जाना उदाहरण है
(a) अवलसन
(b) मर्मज्ञ
(c) पंचर
(d) ये सभी
26. यदि रक्त स्त्राव गंभीर और रक्त का स्त्राव जारी है तो श्रेयस्कर होगा
(a) आपातकालीन कक्ष जाना
(b) सहायता के लिए एम्बुलेंस बुलाना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) प्रथम चिकित्सा लेना
27. लैकरेशन में यदि घाव गहरा हो और रक्त स्राव जल्दी हो रहा हो तो आप प्राथमिक चिकित्सा के रूप में कौन-सा उपाय अपना सकते हैं?
(a) घाव को ढ़ककर रखना
(b) दबाव डालकर रक्त स्त्राव रोकना
(c) आपातकालीन सेवा की सहायता लेना
(d) ये सभी
28. शरीर में कील चुभ जाना, किस प्रकार की चोट का उदाहरण है?
(a) लैकरेशन
(b) पंचर
(c) अवलसन
(d) तीव्र
29. उपचार में लगने वाले समय के आधार पर घावों को कितने भागों में बांटा गया है?
(a) तीव्र घाव
(b) जीर्ण घाव
(c) तीव्र तथा जीर्ण घाव
(d) इनमें से कोई नहीं
30. जो घाव अनुमानित समय में बिना किसी जटिलता के ठीक हो जाते हैं, कहलाते हैं -
(a) तीव्र घाव
(b) जीर्ण घाव
(c) खुला घाव
(d) बंद घाव
31. ऐसा घाव जो कुछ जटिलताओं के साथ ठीक होने में लम्बा समय लेते हैं, कहलाते हैं -
(a) जीर्ण घाव
(b) तीव्र घाव
(c) पुराना घाव
(d) पुरांना या जीर्ण घाव
32. प्रेश इंजरी को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
(a) वेड सोर
(b) प्रेशर सोर
(c) डीक्यू विट्स
(d) ये सभी
33. दबाव या कतरनी बल के कारण उत्पन्न होने वाला घाव कौन-सा है?
(a) जीर्ण घाव
(b) पुराना घाव
(c) तीव्र घाव
(d) प्रेशर इंजरी
34. मधुमेह का अल्सर आमतौर पर कहाँ होता है?
(a) हाथों में
(b) पैरों पर
(c) पीठ में
(d) शरीर में कहीं पर भी
35. कौन-से घाव मधुमेह रोग के कारण शरीर की नसों तथा परिसंचरण में परिवर्तन के कारण होते हैं?
(a) मधुमेह के अल्सर
(b) साफ घाव
(c) दूषित घाव
(d) तीव्र घाव
36. मधुमेह के अल्सर में क्या क्या शामिल होता है?
(a) न्यूरोपैथिक
(b) इस्केमिक
(c) न्यूरोन्इस्केमिक
(d) ये सभी
37. साफ या दूषित होने के आधार पर घावों को कितने वर्गों में विभाजित किया गया है?
(a) दो
(b) पाँच
(c) तीन
(d) चार
38. ऐसे घाव जिनके अन्दर कोई दूषित बाह्य सामग्री नहीं प्रवेश कर पायी होती है, कहलाते हैं -
(a) साफ घाव
(b) दूषित घाव
(c) तीव्र घाव
(d) खुला घाव
39. ऐसे घाव जिनके अन्दर कोई संक्रमण या बाहरी सामग्री प्रवेश कर जाती है, कहलाते हैं
(a) साफ घाव
(b) दूषित घाव
(e) जीर्ण घाव
(d) खुला घाव
40. मानव शरीर का वह घाव जिसमें बैक्टीरिया, धूल, मिट्टी आदि के कण घुस गये होते हैं, कहलाता
(a) दूषित घाव
(b) साफ घाव
(c) जीर्ण घाव
(d) तीव्र घाव
41. आन्तरिक घाव किन कारणों से होते हैं?
(a) खराब परिसंचरण
(b) बीमारी
(c) आक्सीजन की आपूर्ति में कमी
(d) इन सभी कारणों से
42. बाहरी घाव किन कारणों से होते हैं?
(a) बाहरी बल के भेदने के कारण
(b) वस्तुओं के भेदने के कारण
(c) गैर मर्मज्ञ होने के कारण
(d) इन सभी कारणो से
43. कुन्द आघात या अन्य सतहों के साथ घर्षण का परिणाम होता है -
(a) मर्मज्ञ घाव
(b) गैर मर्मज्ञ घाव
(c) बंद घाव
(d) खुला घाव
44. खरोंच किस घाव का उदाहरण है?
(a) गैर मर्मज्ञ घाव
(b) मर्मज्ञ घाव
(c) आन्तरिक घाव
(d) बाह्य घाव
45. मस्तिष्क घात किस प्रकार का घाव है?
(a) मर्मज्ञ घाव
(b) गैर मर्मज्ञ घाव
(c) आन्तरिक घाव
(d) बाहरी घाव
46. दैनिक जीवन में लगने वाली चोटें किस प्रकार का घाव हैं?
(a) मर्मज्ञ
(b) गैर मर्मज्ञ
(c) बंद घाव
(d) खुला घाव
47. लैकरेशन्स किस प्रकार के घाव का उदाहरण है?
(a) आन्तरिक
(b) बाह्य
(c) गैर मर्मज्ञ
(d) मर्मज्ञ
48. अचानक लगने वाला सदमा (Shock) किस प्रकार का घाव है?
(a) आन्तरिक
(b) बाह्य
(c) मर्मज्ञ
(d) जीर्ण
49. गैर मर्मज्ञ घाव में शामिल घाव कौन कौन से हैं?
(a) खरोंच तथा चोटें
(b) लैकरेशन्स
(c) मस्तिष्क घात
(d) ये सभी
50. सर्जिकल घाव किस घाव की श्रेणी में आता है?
(a) गैर मर्मज्ञ घाव
(b) मर्मज्ञ घाव
(c) जीर्ण घाव
(d) इनमें से कोई नहीं
51. घाव को संक्रमण से बचाने के लिए क्या करना चाहिये
(a) घाव को साफ रखना चाहिए
(b) घाव वाली जगह को साबुन तथा पानी से अच्छी तरह से धो देना चाहिए
(c) घाव पर स्टेराइल ड्रेसिंग कर देनी चाहिए
(d) ये सभी
52. यदि घाव वाली जगह पर मामूली दर्द है तो किस दवा का प्रयोग करना चाहिए?
(a) एसिटामिनोफेन
(b) पैरासीटामोल
(c) डिस्प्रिन
(d) पेन अबे टेबलेट
53. रक्त स्त्राव रोकने के लिए ABC नियम क्या है?
(a) अलर्ट
(b) ब्लीडिंग
(c) कम्प्रेस
(d) ये तीनों
54. घाव पर पट्टी लगाने के पूर्व पट्टी पर प्रयोग किया जाना चाहिए -
(a) एण्टीबायोटिक क्रीम
(b) एण्टीबायोटिक मरहम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) केवल पट्टी.
55. रेबीज किन जानवारों के काटने से होने वाला रोग है?
(a) कुत्ता
(b) बिल्ली
(c) बंदर
(d) ये सभी
56. बचाव के लिए लेना होगा?
(a) सामान्य डोज
(b) अधिक डोज
(c) बूस्टर डोज
(d) केवल मरहम पट्टी
57. निम्न में से कौन आन्तरिक रक्त स्त्राव का कारण बन सकता है?
(a) पंचर
(b) गहरा पंचर
(c) लैकरेशन
(d) अवलसन
58. कौन-सी चोटें गंभीर आघात या दुर्घटना के परिणामस्वरूप होती हैं?
(a) अवलसन
(b) लैकरेशन
(c) पंचर
(d) इनमें से कोई नहीं
59. खेलों के समय चोटों की मात्रा को कम करने के लिए खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों को किन बातों पर ध्यान देना चाहिए?
(a) सही खेल कौशल का प्रयोग
(b) दोनों टीमों को सही खेल भावना के साथ मैच खेलना चाहिए
(c) प्रतियोगिता के समय प्राथमिक चिकित्सा का प्रबंध होना चाहिए
(d) ये सभी
60. खेलों में चोटों को रोकने के लिए कौन से उपाय किये जा सकते हैं?
(a) सत्र प्रारम्भ के पूर्व खिलाड़ियों का आवश्यक मेडिकल चेकअप
(b) फिटनेस या अनुकूलन पर ध्यान देना
(c) उपकरणों का सही प्रयोग
(d) ये सभी
61. अशुद्ध रक्त होता है -
(a) लाल रंग का
(b) नीले रंग का
(c) सफेद रंग का
(d) हल्के लाल रंग का
62. जख्म में संक्रमण का कारण है :
(a) धूल
(b) बैक्टीरिया
(c) फंगस
(d) उपर्युक्त सभी
63. सिर की चोट की स्थिति में :
(a) रोगी को पानी पिलाएं
(b) रोगों को नाक साफ करने को कहें
(c) रोगी की नाक पर पट्टी रखें
(d) रोगी को उचित विश्राम की स्थिति में रखें
64. एक घाव से बहते रक्त को किस प्रकार रोक सकते हैं?
(a) एन्टीसेप्टिक क्रीम लगाकर
(b) कोल्ड क्रीम लगाकर
(c) सरसों का तले लगाकर
(d) दबाव पट्टी लगाकर
65. बहुत छोटे घाव के लिए प्राथमिक चिकित्सा है:
(a) गर्म पानी से धोना
(b) सामान्य पानी व साबुन से धोना
(c) बर्फ के पानी से धोना
(d) धोन की आवश्यकता नहीं
66. क्रश इंजरी की स्थिति में :
(a) सी पी आर की आवश्यकता नहीं होती है
(b) रोगी के सिर को ऊँचा रखें
(c) रोगी के सिर को नीचा रखें
(d) दवाइयाँ दें
67. सकिंग चेस्ट वुन्ड (SCW) के लिए प्राथमिक चिकित्सा है:
(a) जख्म को गॉज पैड से ढकें
(b) जख्म को ऐसे ड्रेसिंग से ढकें जो हवा को निकलने न दे
(c) जख्म पर बर्फ लगाएं
(d) जख्म को धोएं
|