लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन

बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :144
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2729
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन - सरल प्रश्नोत्तर

 

 

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

 

1. खेल प्रबन्धन खेल और मनोरंजन के व्यावसायिक पक्ष पर ध्यान केन्द्रित करता है, जिसमें शामिल है-
(a) सुविधा प्रबन्धन
(b) प्रचार तथा विपणन
(c) घटना प्रबन्धन
(d) ये सभी

2. खेल प्रबन्धन में रुचि रखने वाले लोगों के पास किन क्षेत्रों का ज्ञान होना आवश्यक है?-
(a) वित्तीय प्रबन्धन
(b) खेल प्रशासन
(c) जन संपर्क तथा लेखांकन
(d) ये सभी

3. खेल प्रबन्धक के कर्त्तव्य हैं -
(a) शेड्यूल बनाना और व्यवस्थित करना
(b) मीडिया के विभिन्न रूपों के माध्यम से ग्राहकों को बढ़ावा देना
(c) समर्थन सौदों की तलाश करना
(d) उपरोक्त सभी

4. निम्न में से कौन खेल प्रबन्धक का कर्त्तव्य नहीं है?
(a) अनुबंधों को संभालना और बातचीत करना
(b) जनसंपर्क बढ़ाना
(c) खेल में रेफरी का कार्य करना
(d) नियमों तथा नीतियों का पालन सुनिश्चित करना

5. खेल प्रबन्धक का प्राथमिक दायित्व क्या है?
(a) खेल के व्यावसायिक पक्ष को संभालना
(b) खेलों के लिए नियम बनाना
(c) खेल में निर्णायक की भूमिका निभाना
(d) इनमें से कोई नहीं

6. खेल प्रबन्धकों के पास कम से कम कौन-सी डिग्री अवश्य होनी चाहिए?
(a) इण्टरमीडिएट
(b) स्नातक
(c) परास्नातक
(d) इनमें से कोई नहीं

7. खेल प्रबन्धन के लिए किन क्षेत्रों में शोध कार्य शामिल है -
(a) खेल विपणन
(b) व्यापार वित्त
(c) खेल सुविधा प्रबन्धन एवं कानून
(d) ये सभी

8. खेल प्रबन्धन नौकरियों में शामिल है -
(a) कोच
(b) स्काउट
(c) एथलेटिक्स निदेशक
(d) ये सभी

9. खेल प्रबन्धन नौकरियों में क्या शामिल नहीं है?
(a) खेल वकील
(b) जन संपर्क प्रबन्धक
(c) सुविधा प्रबन्धक
(d) कम्पनी मैनेजर

10. खेल प्रबन्धन के क्षेत्र में कौन-सा जॉब उपलब्ध है?
(a) वित्तीय विश्लेषक
(b) धन उगाहने वाले प्रबन्धक
(c) घटना समन्वयक
(d) ये सभी

11. हर .......................व्यक्ति का खेल के प्रति झुकाव होता है।
(a) तीसरे
(b) दूसरे
(c) पांचवें
(d) छठवें

12. स्पोर्ट्स पर्सन / स्पोर्ट्स मैनेजर बनने के लिए परीक्षा होती है -
(a) लिखित परीक्षा
(b) शारीरिक परीक्षा
(c) व्यक्तिगत साक्षात्कार
(d) ये सभी

13. स्पोर्ट्स पर्सन बनने के लिए योग्यतायें हैं
(a) किसी मान्यता प्राप्त संस्था से न्यूनतम 50% कुलयोग के साथ 10+2 उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र
(b) एक छात्र 10 + 2 में कोई भी स्ट्रीम कर सकता है
(c) खेल गतिविधियों में उम्मीदवारों की भागीदारी स्नातक या मास्टर डिग्री में प्रवेश के लिए एक प्लस प्वाइंट का काम कर सकती है
(d) ये सभी

14. खेलों के क्षेत्रों में जॉब उपलब्ध है, निम्न रूपों में -
(a) खेल प्रबन्धक
(b) खेल प्रशिक्षक
(c) खेल शिक्षक
(d) इन सभी रूपों में

15. खेलों के क्षेत्र में निम्न पदों पर कैरियर बनाया जा सकता है -
(a) स्पोर्ट्स कम्युनिटी मैनेजर
(b) खेल वित्त प्रबन्धक
(c) स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर
(d) इन सभी

16. स्पोर्टस पर्सन को नौकरी प्रदान करने वाले क्षेत्र हैं -
(a) केन्द्र तथा राज्य सरकार के मंत्रालय
(b) सरकारी संगठन
(c) खेल प्रबन्धन घर
(d) उपरोक्त सभी

17. एक स्पोर्ट्स पर्सन जॉब की तलाश कर सकता है.
(a) शिक्षा उद्योग में
(b) उत्पाद एवं सेवा प्रदाता कम्पनी में
(c) परामर्शी संगठन में
(d) उपरोक्त सभी में

18. खिलाड़ियों के लिए नौकरी के अवसर उपलब्ध है -
(a) युवा मामले तथा खेल मंत्रालय
(b) वी.सी.सी.आई.
(c) श्री कंसल्टेंसी
(d) इन सभी में

19. एक खिलाड़ी कहाँ जॉब तलाश कर सकता है?
(a) एस. वी. एडुस्पोर्ट्स प्रा. लि.
(b) स्कूल स्पोर्ट्स कम्पनी
(c) खेल गुरुकुल एल.एल.पी
(d) इन सभी में

20. खेलों में कैरियर बनाना चाहने वाला व्यक्ति संपर्क कर सकता है -
(a) अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ
(b) भारतीय हॉकी महासंघ
(c) खेल मंत्रालय
(d) इन सभी में

21. स्पोर्ट्स पर्सन / मैनेजर बनने के फायदे हैं -
(a) यह देश का सबसे दिलचस्प जॉब प्रोफाइल है
(b) अन्यों की तुलना में खेलकर्मी का वेतनमान अच्छा होता है
(c) यह ऐसा काम है, जिससे प्रतिदिन कुछ सीखने को मिलता है
(d) ये सभी

22. खेल प्रबन्धक के मुख्य कार्य हैं।
(a) मानव संसाधन जिम्मेदारियां
(b) प्रबन्धक कर्त्तव्य
(c) खेल प्रबन्धन व्यवसाय कर्त्तव्य
(d) ये सभी

23. खेल प्रबन्धक का कार्य नहीं है -
(a) सान्वज ह था /
(b) जि। चीत
(c) वसूली कार्य
(d) मानव संसाधन संबंधी कार्य

24. छात्र - एथलीट शैक्षणिक सेवा जॉब के मुख्य कर्त्तव्य हैं -
(a) छात्र- एथलीटो को शैक्षणिक संसाधन प्रदान करना
(b) अकादमिक परामर्श देना
(c) सलाह तथा शिक्षण की व्यवस्था करना
(d) ये सभी

25. खेल प्रबन्धन नौकरियों में कौन-कौन से विकल्प उपलब्ध हैं?
(a) एथलेटिक कोच
(b) एथलीट विकास विशेषज्ञ
(c) एथलीट निदेशक
(d) ये सभी

26. खेलों में कैरियर बनाने का इच्छुक व्यक्ति निम्न में से कौन सा जॉब कर सकता है?
(a) जन संपर्क प्रबन्धक
(b) बिक्री समन्वयक
(c) खेल ऐजेंट
(d) ये सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book