बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धनसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- खेल सामग्री के रख-रखाव में किन बातों का ध्यान रखना चाहिये?
उत्तर -
खेल सामग्री के रख-रखाव में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिये--
(1) खेल उपकरणों की संख्या अनुसार पर्याप्त स्टोर रूप उपलब्ध हों।
(2) स्टोर रूम को कभी भी विद्यार्थियों के हवाले नहीं छोड़ना चाहिए।
(3) स्टोर रूम के दरवाजे, खिड़कियाँ दीमक ग्रस्त न हों।
(4) टूटे-फूटे सामान को अलग रखना चाहिए।
(5) प्रत्येक सामान को उसके आकार अनुसार सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए।
(6) गीले उपकरणों को सुखाकर व अच्छी तरह झाड़ने के बाद ही स्टोर रूम में रखवाना चाहिए।
(7) स्टोर रूम में प्रत्येक सामान के लिए अलग-अलग रैक बने होने चाहिये।
(8) विभिन्न खेल पोशाकों (Sports Kit, Tracksuit)को धोकर अच्छी तरह सुखाने पश्चात् बन्द सन्दूक में सलीके से रखना चाहिए।
(9) स्टोर रूम में सूर्य का प्रकाश व हवा जाने की व्यवस्था हो।
(10) कीमती सामान व कभी-कभी प्रयोग में आने वाले सामान को लोहे के सन्दूक रखा जाना चाहिए।
(11) प्रतिदिन स्टोर रूप से सामान निकालना व रखना शारीरिक शिक्षक को अपनी उपस्थिति में विद्यार्थियों से कराना चाहिए।
(12) ज्यादा कीमती सामान को विद्यार्थियों की पहुँच से दूर रखना चाहिए।
(13) प्रत्येक उपकरण पर विद्यालय की मोहर लगी होनी चाहिए।
|