लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन

बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :144
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2729
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

 

1. वित्त व्यवस्था में सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है-
(a) बजट का
(b) लोक लेखा का
(c) लेखांकन का
(d) वित्तीय आत्मनिर्भरता का

2. बजट में दर्शाया जाता है-
(a) विद्यालय की आय
(b) विद्यालय की व्यय
(c) विद्यालय का आय व्यय
(d) विद्यालय की उपलब्धियां

3. बजट का शाब्दिक अर्थ है-
(a) आय-व्यय का विवरण
(b) बड़ा थैला
(c) छोटा थैला
(d) सूटकेस

4. विद्यालय के बजट के बारे में सही कथन है-
(a) इसमें विद्यालय का आय एवं व्यय दर्शाया जाता है
(b) विद्यालय की प्रगति बहुत कुछ बजट पर निर्भर करती है
(c) विभिन्न क्षेत्रों के कार्यक्रम बजट द्वारा ही निर्धारित होते हैं
(d) ये सभी

5. किसने कहा है- "बजट सरकार की मास्टर वित्तीय योजना है।'
(a) कूँटज
(b) फिलिप ई. टेलर
(c) सी. एल. किंग
(d) डायस

6. "संस्थान के संसाधनों से प्राप्त आय के अनुरूप आय-व्यय की योजना को बजट कहते है।" यह कथन है-
(a) डायस
(b) फिलिप ई. टेलर
(c) डी सेनसी
(d) हेनरी फेयोल

7. "बजट एक प्रशुल्क योजना है, जिसके द्वारा आय एवं व्यय में संतुलन किया जाता है।" बजट की यह परिभाषा दी गयी है-
(a) फिलिप ई. टेलर
(b) सी. एल. किंग
(c) कूँटज
(d) हेनरी फेयोल

8. "बजट सामान्यतः वित्तीय वर्ष के अन्त में आगामी वर्ष के लिए बनाया जाता है।" यह कथन है-
(a) सत्य
(c) कुछ दशाओं में सत्य
(b) असत्य
(d) उपरोक्त कोई नहीं

9. बजट की प्रस्तावना बजट के किस भाग में दी जाती है?
(a) प्रथम भाग
(b) द्वितीय भाग
(c) तृतीय भाग
(d) पंचम भाग

10. पूरे बजट को बजट के किस भाग में प्रस्तुत किया जाता है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) चतुर्थ
(d) पंचम
 
11. बजट के किस भाग में आय तथा व्यय के विवरण प्रस्तुत किये जाते हैं?
(a) प्रथम
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे

12. विद्यालय के बजट के प्रथम भाग में विवरण होता है-
(a) शारीरिक शिक्षा के कार्यक्रमों की प्रस्तावना
(b) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य
(c) शारीरिक शिक्षा के कार्यक्रम की नीतियां
(d) ये सभी

13. विद्यालय का बजट बनाने में सहायक सिद्धान्त है-
(a) तीन वर्षों की आय तथा व्यय का ब्यौरा
(b) तीन वर्ष की आय तथा व्यय पर आधारित कार्यक्रम
(c) वर्तमान वर्ष में होने वाली आय
(d) ये सभी

14. शारीरिक शिक्षा के कार्यक्रम आयोजन में बजट का महत्व है
(a) विभिन्न क्रियाओं के लिए उपकरणों की व्यवस्था
(b) खेल के मैदानों को तैयार करवाना तथा उनके रख-रखाव की व्यवस्था
(c) खेल प्रतियोगितायें आयोजित करना
(d) ये सभी

15. विद्यालयों में व्यय करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
(a) प्रतिदिन के व्यय के लिए कितना पैसा अपने पास रखना चाहिए, यह अंतिम रूप से स्वीकृत हो
(b) धन व्यय की स्वीकृति हमेशा लिखित में हो
(c) प्रत्येक व्यय की रसीद लेनी चाहिए
(d) ये सभी

16. व्यय के मुख्य नियम हैं -
(a) धन इस प्रकार व्यय करना कि खिलाडियों को अधिकतम लाभ हो
(b) व्यय सभी विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों पर समान रूप से करना चाहिए.
(c) व्यय विद्यालय की आर्थिक स्थिति के अनुसार करना चाहिए
(d) ये सभी

17. बजट तैयार करने की प्रक्रिया में शामिल हैं -
(a) प्रशासकीयता
(b) पारस्परिक सहयोग
(c) मूल्यांकन
(d) ये सभी

18. बजट निर्माण की प्रक्रिया का मुख्य चरण नहीं है -
(a) योजना
(b) सर्व सहमति
(c) संयोजन
(d) शारीरिक क्रिया

19. व्यय करने की विधि है-
(a) 500 रुपये के ऊपर व्यय के लिए एक रुपये का रसीदी टिकट लगवाकर हस्ताक्षर करवा लेना चाहिए
(b) समान अधिकृत फर्म से ही खरीदना चाहिए
(c) सम्पूर्ण राशि बैंक में रखनी चाहिए
(d) ये सभी

20. व्यय के मुख्य नियमों में शामिल है -
(a) व्यय वहीं पर करना चाहिए जहाँ पर आवश्यक हो
(b) व्यय करते समय अधिकारी को अपने से उच्च अधिकारी से अनुमोदन ले लेना चाहिए
(c) व्यय आय से अधिक नहीं होना चाहिए
(d) ये सभी

21. अच्छे बजट के लिए निर्धारित मापदण्ड है-
(a) बजट का निर्धारण किसी वर्ष के प्रारम्भ में ही कर लेना चाहिए-
(b) बजट में आय तथा व्यय के बीच सामंजस्य होना चाहिए
(c) संगठन के मुखिया से बजट के बारे में राय ले लेनी चाहिए
(d) उपरोक्त सभी

22. विद्यालय या कालेजों के लिए बजट निर्धारण किया जाता है
(a) प्रधानाचार्य
(b) डीन
(c) शिक्षाबोर्ड के चेयरमैन
(d) ये सभी

23. बजट के निर्माण में किन लक्ष्यों को ध्यान में रखना चाहिए?
(a) दीर्घकालीन
(b) अल्पकालीन
(c) तत्कालीन
(d) ये सभी

24. "वित्तीय प्रबन्ध का सम्बन्ध एक महत्वपूर्ण आर्थिक स्रोत अर्थात पूँजी निधियों के कुशल उपयोग से है।" यह कथन है -
(a) सोलोमन
(b) ब्रेडले
(c) बैस्टन
(d) डायस

25. "वित्तीय प्रबन्धन वित्तीय निर्णय लेने की वह क्रिया है जो व्यक्तिगत उद्देश्यों में समन्वय स्थापित करती है।" यह परिभाषा दी गयी है -
(a) बैस्टन
(b) ब्राइगम
(c) ब्रेडले
(d) ब्रैस्टन एवं ब्राइगम

26. वित्तीय प्रबन्ध की मुख्य विशेषतायें हैं-
(a) यह व्यावसायिक प्रबन्ध का एक अभिन्न प्रमुख अंग है
(b) यह लेखांकन कार्य से भिन्न होता है
(c) यह केन्द्रीयकृत स्वभाव का होता है
(d) ये सभी

27. निम्न में से कौन वित्तीय प्रबन्ध की विशेषता नहीं है?
(a) वर्णनात्मक कम तथा विश्लेषणात्मक अधिक
(b) सतत प्रक्रिया
(c) कार्य निष्पत्ति का मापक
(d) दोहरा चरित्र

28. वित्तीय प्रबन्ध के मुख्य घटक हैं-
(a) वित्तीय नियोजन
(b) वित्त एकत्रित करना एवं विनियोग करना
(c) आय का प्रबन्ध एवं वित्तीय नियंत्रण
(d) ये सभी

29. "वित्तीय प्रबन्ध शैक्षिक प्रबन्ध का वह क्षेत्र है, जिसका सम्पूर्ण पूँजी का सतत प्रयोग एवं पूँजी के साधनों के सतर्कतापूर्ण चयन से है ताकि शिक्षा को इसके उद्देश्यों की पूर्ति की दिशा में निर्देशित किया जा सके।" यह परिभाषा दी गयी है -
(a) जे. एफ. ब्रेडले
(b) कूँटज
(c) कैच
(d) ब्राइगम

30. निम्न में से कौन-कौन से आवर्ती वित्त कार्य हैं?
(a) कोषों का नियोजन एवं संग्रहण
(b) कोषों एवं आय का आवंटन
(c) कोषों का नियंत्रण
(d) ये सभी

31. डी यंग ने बजट विकास के किन पदों को सूचीबद्ध किया है?
(a) शिक्षा की योजना
(b) व्यय के सम्बन्ध में कार्य की योजना
(c) आय की योजना
(d) ये सभी

32. शैक्षिक संस्था के वित्तीय प्रबन्ध के उद्देश्य हैं -
(a) लाभ अधिकतम करना
(b) साधनों का कुशल आवंटन एवं उपयोग
(c) शिक्षा के लिए प्रेरणा
(d) ये सभी

33. विद्यालय बजट की मुख्य आन्तरिक समस्यायें हैं-
(a) साधारण सेवाओं की व्यवस्था
(b) शैक्षिक सेवाओं का प्रसार
(c) शैक्षिक सुविधाओं पर व्यय
(d) ये सभी

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book