बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धनसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 शारीरिक शिक्षा - खेल संगठन एवं प्रबन्धन - सरल प्रश्नोत्तर
प्रश्न- एथलैटिक प्रतियोगिता के आयोजन पर टिप्पणी लिखिये।
उत्तर -
(Organisation of An Athletic Meet)
संस्थान की एथलैटिक मीट को क्रीडा सम्मेलन भी कहा जाता है। संचालन एवं आयोजन की दृष्टि से क्रीड़ा सम्मेलन (स्पोर्ट्स मीटर) को दो वर्गों में बाँटा जा सकता है। जैसे कि स्तरीय (स्टेन्डर्ड) गैरस्तरीय (नॉन स्टेन्डर्ड) (स्पोर्ट्स मीट) क्रीड़ा सम्मेलन स्तरीय एथलैटिक मीट वह है जैसा कि प्रतिस्पर्धा के अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार संचालित की जाए। गैर स्तरीय एथलैटिक प्रतिस्पर्धा में यह आवश्यक नहीं होता कि प्रतिस्पर्धा के अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का पालन किया जाए।
संस्थान / विश्वविद्यालय एथलैटिक मीट्स में प्रतियोगिता के अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का ही पालन किया जाता है। वार्षिक एथलैटिक मीट राज्य के लगभग सभी संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों में आयोजित किए जाते हैं। एथलीट मीट के संगठन तथा संचालन में बहुत तैयारियाँ करनी पड़ती हैं तथा योजनाएँ बनानी पड़ती हैं। स्पोर्ट्स मीट के सफलतम तथा सुचारू रूप से संचालन हेतु अधिक संख्या में लोगों के सहयोग तथा सहायता की आवश्यकता पड़ती है। एथलैटिक मीट के आयोजन में योजना बनाते समय वहाँ कुछ महत्त्वपूर्ण बिन्दु दिए गए हैं। जिनको ध्यान में रखना नितांत आवश्यक है। ये इस प्रकार हैं-
(1) एथलैटिक मीट के लिए उपयुक्त दिनांक तथा माह।
(2) प्रतिस्पर्धियों की अनुमानित संख्या।
(3) कार्यक्रम में सम्मिलित की जाने वाली एथलैटिक ईवेन्टस का चयन।
(4) एथलैटिक मीट के उद्घाटन समारोह तथा पारितोषक वितरण हेतु मुख्य अतिथि का चयन तथा उनकी उपलब्धता।
(5) मार्च पास्ट के लिए दलों का चयन।
(6) आवश्यक धन की उपलब्धता जिससे कि पारितोषिक स्वल्पाहार तथा अन्य सामग्री क्रय की जा सके।
(7) खरीदे जाने वाले पारितोषकों की किस्में |
(8) स्वल्पाहार के व्यंजनों की सूची।
(9) विशिष्ट अथितियों को आमंत्रित करना तथा उनकी अनुमानित संख्या।
उपरोक्त बिन्दुओं पर संस्थान के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के प्रधान / निर्देशकं से सलाह मशविरा करके समय से पूर्व निर्णय ले लेना चाहिए। इसके पश्चात् आयोजन से सम्बन्धित कार्य के संचालन हेतु निम्नलिखित तीन शीर्षों में बाँट देना चाहिए जैसे कि-
(Pre-Meet Work)
वार्षिक स्पोट्र्स मीट के आयोजन के लिए एक आयोजन समिति होगी जिसकी जिम्मेदारी प्रतियोगिता को सुचारू रूप से तथा सफलतापूर्वक संचालित करना। आयोजन समिति के अधीन बहुत सी उपसमितियों का गठन किया जाएगा। उपसमिति तथा उसके कार्य नीचे दर्शाए अनुसार होंगे-
(1) खेल के मैदान तथा उपकरण समिति - इस समिति का प्रधान एक तकनीकी व्यक्ति होगा। इस समिति का दायित्व खेल के मैदान को अधिगृहीत कर वहाँ ठीक ढंग से * ट्रेक एन्ड फील्ड के रेखांकन आदि की व्यवस्था करना है। इसके सदस्य आवश्यक उपकरणों तथा अन्य सामग्रियों को एकत्रित कर मीट में उपलब्ध कराने के लिए तैयार रखेगी।
(2) आवास एवं बैठक व्यवस्था समिति - यह समिति बाहर आने वाले प्रतियोगियों तथा आफिशियल्स के लिए आवास की व्यवस्था करेगी। प्रतियोगिता की सुविधा हेतु यह समिति दर्शकों, प्रतियोगियों, आफिशियल्स, दर्शकों, अतिथियों आदि की सुविधा हेतु एथलैटिक परिसर के इर्द-गिर्द पण्डाल लगाने तथा बैठने की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी। समाचार पत्र के प्रतिनिधियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था करनी पड़ेगी। यह समिति कार, स्कूटर तथा साईकिलों की पार्किंग की व्यवस्था भी करेगी।
(3) सजावट तथा समारोह समिति - इस समिति का यह दायित्व है कि वह सुनिश्चित करे कि एथलैटिक प्रतियोगिता क्षेत्र में पण्डाल ठीक से लगे हों तथा उनकी सजावट सुन्दर ढंग से कराई हो, तथा इस समिति का उद्घाटन समारोह, विजय समारोह तथा समापन समारोह की आवश्यक व्यवस्थाएँ भी करना है। यह समिति ट्राफियों तथा अवार्डस की भी व्यवस्था करेगी।
(4) प्रचार-प्रसार समिति - यह समिति कार्यक्रम को ईवेन्ट्स, स्थान तथा दिनांक आदि की घोषणा समाचार पोस्टर तथा अन्य माध्यमों से करेगी।
(5) स्वल्पाहार तथा मनोरंजन समिति - यह समिति प्रतियोगियों, विशिष्ट आमंत्रितों तथा आफिशियल्स के लिए स्वल्पाहार तथा पेय पदार्थों को उपलब्ध कराने का कार्य संभालेगी, यह समिति स्पोर्टस मीट के अंत में कुछ मनोरंजन के कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगी।
(6) आफिशियल्स समिति - यह समिति योग्य तथा सक्षम व्यक्तियों को ट्रेक एन्ड फील्ड की ईवेन्टस में अफिशियेट करने के लिए आमंत्रण हेतु लिखे गीत या उनकी स्वीकृत्ति / सहमति प्राप्त करेगी। इस समिति का उद्घाटन समारोह तथा परितोषक वितरण समारोह के लिए ओयाजन समिति के निर्देशन पर मुख्य अतिथि से सम्पर्क करेगी।
(7) स्वागत समिति - यह समिति उद्घाटन तथा पारितोषिक वितरण हेतु आमंत्रित मुख्य अतिथि की अगवानी करेगी। यह समिति विशिष्ट अतिथियों की भी प्रतियोगिता के दिन आगमन पर स्वागत करेगी तथा उनके लिए आरक्षित सीट तक ले जाने का कार्य करेगी।
(8) ट्राफियाँ तथा अवार्ड्स क्रय समिति - यह समिति आयोजन समिति द्वारा निर्धारित कीमत की ट्राफियाँ / अवार्ड्स ईवेन्ट की संख्या के अनुसार क्रय करेगी तथा समारोह समिति को वितरण की व्याख्या करने के लिए सौंपेगी।
(9) कार्यक्रम एवं प्रविष्ट समिति - यह समिति प्रविष्टियाँ ( एन्ट्रीज) लेगी तथा प्रतियोगी को नम्बर प्रदान करेगी तथा हीट्स की व्यवस्था करेगी तथा सम्बन्धित इवेन्ट्स के लिए प्रतियोगियों के नाम उनकी संख्या के ब्यौरे को दर्ज करेगी तथा प्रतियोगिता के कार्यक्रम के संचालन हेतु तैयारियाँ करेंगी।
कार्यक्रम का आयोजन निम्नलिखित क्रम में किया जाएगा-
(अ) मुख पृष्ठ पर संस्थान का नाम उसके प्रतीक चिन्ह, मोहर, मुख्य अतिथि का नाम जिसे समारोह का उद्घाटन करना है तथा प्रतियोगिता के पुस्कार वितरण करना है। उद्घाटन का समय दिनांक तथा इवेन्ट्स के लिए पुरस्कार वितरण आदि विवरण लिखाना चाहिए।
(ब) विभिन्न समितियों का तथा उनके सदस्यों के नाम।
(स) ईवेन्ट्स से सम्बन्धित आफिशियल्स के नाम।
(द) ईवेन्ट्स के क्रम।
(य) सम्मिलित स्कोर शीट।
ईवेन्ट्स के क्रम तैयार करते समय निम्नलिखित बिन्दुओं पर अवश्य ध्यान देना चाहिए-
(i) जहाँ तक ट्रेक की इवेन्ट्स का सम्बन्ध है उन्हें निम्नलिखित क्रम में लगाना चाहिए। हर्डल्स (बाधा दौड़) स्प्रिन्ट्स, लम्बी दूरी की दौड़, मध्यम दूरी की दौड़, तथा रिले दौड़।
(ii) ट्रेक इवेन्ट्स तथा फील्ड ईवेन्ट्स साथ-साथ चलाना चाहिए।
(iii) स्प्रिन्टर्स सामान्यतः ऊँची कूद वाले होंगे तथा गोला फेंकने वाले चक्का फेंकने तथा हैमर थ्रो करने वाले ऐसे नहीं होंगे, जहाँ तक सम्भव हो ये सभी ईवेन्ट्स साथ-साथ चलाएँ।
(iv) बाँस कूद, ऊँची कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक जैसे ईवेन्ट्स पूर्ण होने में लम्बा समय लेती है इसलिए इन्हें जल्दी शुरू करना चाहिए।
(v) अनुशासन व्यवस्थापन समिति - इस समिति के लोगों को तकनीकी दृष्टि से मार्शल के रूप में जाना जाता है। ये एथलैटिक परिक्षेत्र में अनुशासन बनाए रखते हैं। ये खेल के मैदानों में से होकर लोगों के गुजरने को रोकते हैं। केवल एथलैटिक फील्ड में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को ही उनकी खास इवेन्ट में भाग लेने के लिए प्रवेश करने दिया जाता है।
(Meet-Work)
एथलैटिक मीट के प्रारम्भ में होने वाले दिन सभी प्रतियोगी तथा आफिशियल्स ईवेन्ट प्रारम्भ होने के पूर्व अपनी उपस्थिति देंगे। आफिशियल्स को बैजेज तथा बाहों में लगाने वाले बंध दिए जाएँगे तथा उन्हें कार्यक्रम तथा सम्बन्धित स्कोर / अभिलेख के पन्ने की प्रति भी दी जाएगी। प्रतियोगी अपना चेस्ट क्रमांक, कार्यक्रम की प्रति तथा आवश्यक निर्देशों को प्राप्त करेंगे। स्पोट्र्स मीट उद्घाटन समारोह के रूप में प्रारम्भ होगी जिसमें एथलीट्स का मार्चपास्ट, शपथ ग्रहण, झण्डा फहराने, मुख्य अतिथि द्वार प्रतियोगिता का उद्घाटन करने की घोषणा की जाएगी तत्पश्चात् रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े जाएँगे तथा श्वेत कपोत ( कबूतर ) आदि-आदि भी छोड़े जाएँगे। इसके पश्चात् कार्यक्रमानुसार ईवेन्ट्स संचालित की जाएँगी। जैसे ही प्रतियोगिता के फाईनल की प्रत्येक ईवेन्ट पूरी हो जाएँगी विजय समारोह प्रारम्भ हो जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार जब सभी ईवेन्ट्स पूरी हो जाएँगी तब सभी प्रतियोगी समापन समारोह के लिए एकत्रित हो जाएँगे। इसके पश्चात् ट्राफीज तथा प्रमाण पत्र वितरण समारोह होगा। कभी-कभी समापन समारोह के पूर्व प्रतियोगियों, आफिशियल्स तथा अतिथियों, आदि के लिए सांस्कृतिक समारोह का भी आयोजन किया जाता है। इसके पश्चात् एक जम्बल मार्च पास्ट का आयोजन किया जाता है। जिसमें एथलीट्स होस्ट्म में पास एकत्रित होते हैं तथा राष्ट्रगान का गायन होता है, ध्वजावतरण होता है तथा मुख्य अतिथि द्वारा एथलैटिक मीट के समापन की घोषणा की जाती है। इस प्रकार स्पोर्ट्स मीट का समापन होता है।
(Post - Meet Work)
प्रतियोगिता की समाप्ति के पश्चात् सबसे आवश्यक कार्य होता है जहाँ से उपकरण तथा सामग्री प्राप्त की हों वहाँ उन्हें वापिस करना। जिन लोगों ने मीट के आयोजन में सहायता की है उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पत्र भेजना। अन्त में नियमानुसार सभी लेन-देन के लेखाओं का निपटारा करना।
|