बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्वसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. संयोजन किसे कहते हैं?
(a) मनुष्य अपनी विचारधारा में एक सुनिश्चित व्यवस्था चाहता है।
(b) इसी व्यवस्था को कलात्मक भाषा में संयोजन या प्रबन्धात्मकता कहते हैं।
(c) कला के तत्वों को ( अंतराल, सृष्टि की समस्या एवं क्षेत्रों को विभाजित करने में )
व्यवस्था या संयोजन करते हैं।
(d) ये सभी
2. कृति के अनुसार कला तत्वों को संयोजित किस प्रकार करते हैं?
(a) विचार या भाव
(b) स्वभाव के अनुरूप
(c) गुण
(d) दोष
3. कृति के अनुसार क्षेत्रों को विभाजित करने में कौन-से कला तत्व सहायक हैं?
(a) रेखा
(b) रूप
(c) वर्ण, तान
(d) धरातल ये सभी.
4. एक अच्छे संयोजन की मुख्य विशेषता क्या है?
(a) केवल रेखाओं की संगति
(b) किसी विचार या भाव के साथ कला-कृति के अंगों में संगति
(c) केवल वयन की संगति
(d) केवल रंगों की संगति
5. दृष्टाकृति (दर्शक) के संयोजन को किस रूप में अनुभव करता है?
(a) दर्शक कृति के संयोजन को एक सम्पूर्ण इकाई के रूप में अनुभव करता है
(b) दर्शक कृति के संयोजन में केवल लय व्यवस्था का अनुभव करता है।
(c) दर्शक कृति के संयोजन में केवल रेखा व्यवस्था का अनुभव करता है।
(d) दर्शक कृति के संयोजन में केवल वर्ण व्यवस्था का अनुभव करता है।
6. संयोजन को प्रभावशाली बनाने में कलाकार को किसकी आवश्यकता होती है?
(a) बंधन
(b) स्वतंत्रता
(c) त्याग
(d) परिपक्वता
7. वस्तुओं को परस्पर सूत्रबद्ध करने की कितनी विधियाँ हैं?
(a) दो
(b) पाँच
(c) तीन
(d) चार
8. कला के समस्त रचना-विधान के तीन मुख्य आधार हैं, इनसे सम्बन्धित चित्र- संयोजन के मुख्य सिद्धान्त कितने हैं?
(a) छः
(b) आठ
(c) पाँच
(d) चार
9. एक अच्छे चित्र में क्या आवश्यक है?
(a) रेखा तत्व
(b) प्रधानता
(c) विरोधाभास
(d) विविधता
10. कलाकार एकता (संयोजन) कैसे स्थापित करता है?
(a) कला तत्वों से
(b) अभिरुचि से
(c) संयोजन के सिद्धान्तों से
(d) स्वरूपों से
11. कलाकार अपने भावों को व्यक्त करने के लिये किन आविष्कारों का प्रयोग करते हैं?
(a) नवीन से नवीन आविष्कारों का
(b) प्राचीन आविष्कारों का
(c) कल्पना एवं नवीन उद्भावनाओं का
(d) ये सभी
12. कलाओं के नियम सर्वाधिक किस पर आधारित होते हैं?
(a) अनुभूति पर
(b) विश्लेषण पर
(c) यांत्रिक साधनों पर
(d) तर्काश्रित विधियों पर
13. विज्ञानवेत्ता कला में प्रकृति के भौतिक स्वरूप को कैसे विश्लेषित करते हैं?
(a) संयोजन पर
(b) विरुद्ध तर्क पर
(c) अवधारणा पर
(d) भौतिकता पर
14. वैज्ञानिक नियम क्या हैं?
(a) तर्काश्रित विधियों
(b) स्थूल यांत्रिक साधनों
(c) a और b दोनों
(d) भौतिकता पर
15. चित्र में 'दृष्टिगत भार' संयोजन के किस तत्व से जुड़ा रहता है?
(a) संतुलन
(b) अनुपात
(c) सहयोग
(d) सामंजस्य
16. चित्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण घटक है?
(a) अच्छा कागज और कलम
(b) अच्छा दृश्य
(c) अच्छा संयोजन
(d) अच्छा रेखांकन
17. रेखा प्रयोग किसलिये किया जाता है?
(a) तल विभाजन के लिये
(b) आकृति विभाजन के लिये
(c) गतिज ऊर्जा के लिये
(d) लयात्मकता के लिये
18. संयोजन कितने प्रकार के हो सकते हैं?
(a) वस्तुनिष्ठ अथवा सूक्ष्म
(b) ज्यामितीय
(c) आलेखनयुक्त
(d) ये सभी
19. बड़े आकार को तार के समान बारीक रेखाओं द्वारा बाँधने से क्या व्यंजित होता है?
(a) तनाव
(b) ठोसपन
(c) हल्कापन
(d) सरलपन
20. ऊर्ध्वमुखी त्रिभुज किसका प्रतीक है?
(a) ऊपर को गति
(b) दृढ़ता
(c) स्थूलता
(d) ठोसपन
|