लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :144
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2728
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

 

1. षडंग का सर्वप्रथम उल्लेख किसने किया था?
(a) वात्स्यायन
(b) अवनीन्द्रनाथ ठाकुर
(c) यशोधर पंडित
(d) क्षेमेन्द्र

2. कामसूत्र के अतिरिक्त किस प्राचीन ग्रंथ में कला के छः अंगों का विवेचन हुआ?
(a) कल्पसूत्र
(b) चित्रसूत्र
(c) समरांगण सूत्रधार
(d) कादम्बरी

3. नवरसों में रसराज किसे माना गया?
(a) वीर रस
(b) करुण रस
(c) श्रृंगार रस
(d) हास्य रस

4. पूर्वी देशों के चित्रांकन का मूल तत्व कौन-सा है?
(a) भाव
(b) विषय
(c) रेखा
(d) रूप

5. कलाओं में सादृश्य का क्या अर्थ है?
(a) रूप सादृश्य
(b) वर्ण सादृश्य
(c) रेखा सादृश्य
(d) तान सादृश्य

6. कौन-सा तत्व षडंग नहीं है?
(a) प्रमाण
(b) अन्तराल
(c) लावण्य
(d) भाव

7. आदर्श मनुष्याकृति के लिये भारत में कौन-सा ताल प्रमाण निर्देशित हुआ हैं?
(a) सप्तताल
(b) अष्टताल
(c) नवताल
(d) पंचताल

8. षडंग में अनुपात के लिये कौन-सा शब्द प्रयुक्त हुआ हैं?
(a) प्रमाण
(b) सादृश्य
(c) रूपभेद्
(d) वर्णिका भंग

9. यशोधर पंडित ने षडंग का तीसरा अंग कौन-सा बताया?
(a) रूपभेद
(b) वर्णिका भंग
(c) भाव
(d) प्रमाण

10. चंचल मुख आकृति किसके समान होती है?
(a) पान के पत्ते जैसी
(b) तितली जैसी
(c) मछली जैसी
(d) कमल जैसी

11. स्थिर मुख आकृति किसके समान होती है?
(a) वृत्ताकार
(b) त्रिभुजाकार
(c) अण्डाकार
(d) आयताकार

12. सोलह ताल आकृति किसकी होती है?
(a) वामन
(b) राक्षस
(c) देवता
(d) बालक

13. प्रसन्न नेत्र किसके समान होते हैं?
(a) मृगी
(b) कमल कली
(c) खंजन पक्षी
(d) हंसी के समान

14. नाट्यशास्त्र के अनुसार भावों की संख्या कितनी है?
(a) आठ
(b) नौ
(c) ग्यारह
(d) छ:

15. लावण्य को मोती की तरलता के समान किसने बताया?
(a) विश्वनाथ
(b) भरत
(c) रूप गोस्वामी
(d) क्षेमेन्द्र

16. आकृति से स्पष्ट होता है -
(b) रूप
(a) भाव
(c) लय
(d) ये सभी

17. कौन-सा तत्व षडंग नहीं हैं?
(a) भाव
(b) संतुलन
(c) लावण्य योजना
(d) प्रमाण

18. कामसूत्र का अनुमानित समय माना जाता है -
(a) ईसा से 600 वर्ष पूर्व
(c) तीसरी शताब्दी ई.
(b) ईसा से 200 वर्ष पूर्व
(d) ग्यारवीं शताब्दी ई.

19. कामसूत्र में चित्रकला को किस नाम से सम्बोधन किया गया हैं?
(a) आलेख
(b) शिल्प
(c) रूप-भेद
(d) आकृति

20. जयमंगला में आलेख के कितने भेद हैं?
(a) 5
(b) 8
(c) 6
(d) 4

21. कामसूत्र की टीका जिसमें षडंग का वर्णन है टीकाकार कौन थे?
(a) यशोधर पंडित
(c) पंडित दीनानाथ
(b) यशराज पंडित
(d) पंडित जयराज

22. भारतीय चित्रकला के षडंगों का सही क्रम बताइये -
(a) रूपभेद, प्रमाण, भाव, लावण्य योजना, सादृश्य, वर्णिका भंग
(b) प्रमाण, भाव, वर्णिका भंग, लावण्य योजना, रूपभेद, सादृश्य
(c) भाव, सादृश्य, वर्णिका भंग, लावण्य योजना, रूपभेद
(d) लावण्य योजना, प्रमाण, भाव, रूपभेद, सादृश्य, वर्णिका भंग

23. षडंग का पहला अंग है।
(a) प्रमाण
(b) सादृश्य
(c) रूपभेद
(d) भाव

24. षडंग किससे सम्बन्धित है?
(a) चित्रकला
(b) सादृश्य
(c) रूपभेद
(d) भाव

25. भारतीय चित्रकला के षडंग के अनुपात को किस शब्द से परिभाषित किया गया है?
(a) सादृश्य
(b) लावण्य-योजना
(c) वर्णिका भंग
(d) प्रमाण

26. षडंग सिद्धान्त किस ग्रंथ में है?
(a) कामसूत्र
(b) विष्णु धर्मोत्तर पुराण
(c) अपराजितपृच्छा
(d) जयमंगला

27. वात्स्यायन रचित कामशास्त्र की व्याख्या या टीका में कला के षडंग का उल्लेख किसने
किया है?
(a) कालिदास
(b) वाणभट्ट
(c) यशोधर
(d) शूद्रक

28. 'भारत शिल्प के षडंग' पुस्तक के लेखक हैं -
(a) जामिनी राय
(b) सीताकांत
(c) अवनीन्द्रनाथ टैगोर
(d) गगनेन्द्रनाथ टैगोर

29. कामसूत्र के रचयिता हैं -
(a) वात्स्यायन
(b) चरक
(c) रामदेव
(d) पाणिनी

30. वात्स्यायन के कामसूत्र में कितनी कलाओं का उल्लेख हैं?
(a) चौंसठ
(b) साठ
(c) बहत्तर
(d) सत्तर

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book