लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :144
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2728
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर

प्रश्न- सरल रेखा एवं वक्र रेखा में क्या अन्तर है?

उत्तर - 

सरल रेखा एवं वक्र रेखा में अन्तर

(1) सरल रेखा के अन्तर्गत दो बिन्दुओं से होकर एक और केवल एक ही रेखा जा सकती है। एक सरल रेखा दो बिन्दुओं के बीच की लघुत्तम दूरी प्रदर्शित करती है जबकि कोई भी टेढ़ी-मेढ़ी रेखा वक्र रेखा कहलाती है। सामान्यतः वक्र एक ऐसी रेखा है जिसके प्रत्येक बिन्दु पर उसी दिशा में किसी विशेष नियम से ही परिवर्तन होता है।

(2) सरल रेखा बिन्दुओं का सरलतम बिन्दुपथ होता है जबकि यह ऐस बिन्दु का पथ है. जो किसी विशेष नियत से ही विचरण करता हो। उदाहरण के लिए, यदि किसी बिन्दु की दूरी एक नियत बिन्दु से सदा समान रहती हो, तो बिन्दुपथ एक वक्र होता है जिसे वृत्त कहते हैं।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book