बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्वसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. पेस्टल रंगों को धरातल पर स्थाई करने के लिये लगाये जाने वाले घोल को क्या कहते हैं?
(a) वानिश
(b) थिनर
(c) टरपैनटाइन
(d) फिक्सेटिव
2. चीड़ के पेड़ से उत्पन्न लीक्षा से कौन-सा तेल प्राप्त होता हैं?
(a) अलसी का तेल
(c) तारपीन का तेल
(b) मिट्टी का तेल
(d) सरसों का तेल
3. तैल रंगों को मोम के साथ मिश्रित कर लगाने की क्रिया को कहते हैं -
(a) एनकास्टिक
(b) इम्पैस्टो
(c) प्लास्टिक
(d) वाटिक
4. फेबर ने जर्मनी में पेंसिल की कम्पनी किस सन् में स्थापित की?
(a) 1960 ई. में
(b) 1761 ई. में
(c) 1882 ई. में
(d) 1662 ई. में
5. गोंद मिश्रित अपार दर्शक रंगों का प्रयोग क्या कहलाता है?
(a) वाश
(b) ग्वाश
(c) कोलाज
(d) ये सभी
6. एक ही कोट में सम्पूर्ण चित्र को पूरा करना कहलाता है
(a) प्राइमिंग
(b) आला प्राइमा
(c) साइजिंग
(d) हैचिंग
7. प्रथम ग्रेफाइट पेंसिल किस सन् में बनी?
(a) 1662 ई. में
(b) 1680 ई. में
(c) 1720 ई. में
(d) 1902 ई. में
8. फ्रेस्कोर की तकनीक कौन-सी है?
(a) फ्रेस्को सेक्को
(b) फ्रेस्को ब्यूनो
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
9. फ्रेस्को चित्रण में धरातल पर प्लास्टर की परत लगाई जाती है
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छ:
10. फ्रेस्को चित्रण क्या है?
(a) जेनर चित्रण की विधा
(b) व्यक्ति चित्रण की विधा
(c) भित्ति चित्रण की विधा
(d) ये सभी
11. कांच से फ्रेम कराके रखा जाता है -
(a) जल रंग
(b) तैल रंग
(c) क्रेयान, पेस्टल
(d) (a) और (c) दोनों
12. फ्रेस्को सेक्को पर वार्निश की जाती है -
(a) डामर वार्निश
(b) वैक्स वार्निश
(c) कोपाल वार्निश
(d) ये सभी
13. टूथ ब्रश या हार्ड ब्रश से स्प्रे करना कहलाता है .
(a) स्पैटरिंग
(b) स्टिपलिंग
(c) टाकिंग
(d) ड्राई ब्राशिंग
14. एक्रेलिक रंगों के लिये प्रयुक्त माध्यम क्या हैं?
(a) ग्लॉस
(b) मैट
(c) जेल
(d) ये तीनों
15. एक्रेलिक चित्रण कब प्रारम्भ हुआ?
(a) लैटिन ग्रुप द्वारा
(b) ग्रुप 43 द्वारा
(c) प्रोग्रेसिव ग्रुप द्वारा
(d) ग्रुप 1890 द्वारा
16. सैमग्यून ड्रांइग (रेड चाक) प्रचलित होता है -
(a) 18वीं शताब्दी
(b) 14वीं शताब्दी
(c) 12वीं शताब्दी
(d) 19वीं शताब्दी
|