लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :144
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2728
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

 

1. कला क्या है?
(a) अभिव्यक्ति
(b) सुन्दर रचना
(c) कौशलपूर्ण कार्य
(d) प्राकृतिक पूर्ण कार्य

2. शिल्प का सम्बन्ध किससे है?
(a) भाव से
(b) रचना विधि से
(c) मूर्ति से
(d) रेखा से

3. इनमें से किसमें अनुकृति नहीं होती?
(a) कविता
(b) रेखा
(c) मूर्ति
(d) सुन्दर भाव

4. अभिव्यक्ति कहाँ होती है?
(a) खाद्य सामग्री
(b) प्रसाद
(c) कृति में प्रयोग की गई सामग्री
(d) कविता

5. कला किस भाषा का शब्द है?
(a) हिन्दी
(b) उर्दू
(c) संस्कृत
(d) अंग्रेजी

6. भारतीय चित्रकला है-
(a) छाया प्रकाश.
(b) रेखा प्रधान
(c) भावहीन
(d) गतिमय भाव

7. भारतीय कला में सर्वाधिक महत्व की क्या बात है?
(a) मनुष्य के उल्लासपूर्ण जीवन में हर्ष व आनंद के भाव फूटना।
(b) समय पर रीति जो सज्जनों को स्वीकार हो।
(c) लोक मान्यताओं को ग्रहण करना।
(d) चिरंतन सत्य को भारतीय कला प्रतीक के सहारे व्यक्त करना

8. भाव कला को क्या देता है?
(a) परिवर्तन
(b) अभिव्यक्ति
(c) लय
(d) आनंद

9. कला का उद्गम किस मानवीय भावना का परिचायक है?
(a) सौन्दर्य
(b) रचना
(c) आनंद
(d) नृत्य

10. कला के मूलतः कितने प्रकार माने जाते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन

11. कला शब्द का प्रयोग किस कला के लिये किया जाता है?
(a) दृश्य कला
(b) श्रव्य कला
(c) ललित कला
(d) रचना कला

12. ललित कलाओं की संख्या बताइये -
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) आठ

13. भारतीय चित्रकला का प्रादुर्भाव कहाँ से हुआ?
(a) चित्रकारी से
(b) शिला चित्रों से
(c) पटचित्र से
(d) भित्ति चित्रों से

14. अभिनव गुप्त का प्रसिद्ध ग्रन्थ है -
(a) चित्र लक्षण
(b) रस मंजरी
(c) अभिनवभारती
(d) जय मंगला

15."कला आदिभौतिक सत्ता को व्यक्त करने का माध्यम है।" किसने कहा?
(a) हीगल
(b) मैथिलीशरण गुप्त
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) काण्ट

16. "कला सत्य की अनुकृति है।' यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू
(b) प्लेटो
(c) टाल्सटॉय
(d) सुकरात


17. "अनुकरण ही कला का मूल है।" किसने कहा?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) हीगेल
(c) अरस्तू
(d) क्रोचे

18. काव्य कला के आधार क्या हैं?
(a) रंग और ब्रश
(b) स्वर और नाद
(c) शब्द और अर्थ
(d) इनमें से कोई नहीं

19. उपयोगी कला किससे सम्बन्धित है?
(a) मूर्तिकला से
(b) स्थापत्य कला से
(c) संगीत कला से
(d) आभूषण कला से
 
 20. हीगेल ने सर्वश्रेष्ठ किस कला को माना है?
(a) स्थापत्य कला
(b) काव्य कला
(c) संगीत कला
(d) मूर्तिकला

21. रिपब्लिक नामक पुस्तक के लेखक बताइये.
(a) हीगेल
(b) प्लेटो
(c) सेंजान
(d) पिकासो

22. किसी एक पाश्चात्य विचारक का नाम बताइये?
(a) प्लेटो
(b) पिकासो
(c) ब्रांक
(d) सूरी

23. 'फादर ऑफ एस्थेटिक्स' किसे कहा गया?
(a) अरस्तू
(b) सुकरात
(c) बाउम गार्टेन
(d) वात्स्यायन

24. 'कला' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसमेंहुआ?
(a) रामायण
(b) महाभारत .
(c) ऋग्वेद
(d) अथर्ववेद

25. आर्ट (ART) शब्द का प्रयोग किस शताब्दी में
(a) 11वीं शताब्दी के अन्तिम चरण में
(b) 14वीं शताब्दी के अन्तिम चरण में
(c) 13वीं शताब्दी के अन्तिम चरण में
(d) इनमें से कोई नहीं

26. 'कड्' धातु का आशय क्या है?
(a) क्रोधित करना
(b) प्रसन्न करना
(c) भयभीत करना
(d) इनमें से कोई नहीं

27. कला का मुख्य उद्देश्य बताइये-
(a) सौन्दर्य का सृजन
(b) मनोरंजन
(c) विचारों का सृजन
(d) कला शिक्षा का प्रचार-प्रसार

28. कौन-सी कला लोकप्रिय होने के कारण प्रमुख मानी जाती है?
(a) काव्यकला
(b) वास्तुकला
(c) मूर्तिकला
(d) चित्रकला

29. कला के लिये कौन से दो तत्व आवश्यक है?
(a) आत्मतत्व, रूपतत्व
(b) भावतत्व, सादृश्यतत्व
(c) प्रमाण तत्व, वर्णिकातत्व
(d) इनमें से कोई नहीं।

30. 'चित्रलक्षण' नामक ग्रन्थ के रचयिता कौन हैं?
(a) भरतमुनि
(b) कुन्तल
(c) वामन
(d) नग्नजित

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book