लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :144
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2728
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. स्थिर बिन्दु क्या है?
(a) जिस स्थान पर बैठकर कलाकार दृश्य को देखता है।
(b) जिस स्थान पर वस्तुओं का चित्रण करना
(c) जिस स्थान पर खड़े होकर कलाकार दृश्य को देखता है
(d) दूरी तथा निकटता

2. स्थितिजन्य लघुता क्या है?
(a) किसी निश्चित कोण से वस्तु को देखने पर उसमें लम्बता का आना
(b) किसी निश्चित कोण से वस्तु को देखने पर उसमें लघुता का आना देखने
(c) किसी निश्चित कोण से वस्तु को पर उसमें दीर्घता का आना
(d) किसी निश्चित कोण से वस्तु को देखने पर उसमें समता का आना

3. दृष्टि पथ किसे कहते हैं?
(a) स्थिर बिन्दु को दृष्टि बिन्दु से मिलाने वाली रेखा को
(b) स्थिर बिन्दु को दृष्टि बिन्दु से काटने वाली रेखा
(c) स्थिर बिन्दु को दृष्टि बिन्दु से वक्रीय रेखा
(d) स्थिर बिन्दु को दृष्टि बिन्दु से कोणीय रेखा

4. अदृश्य बिंदु क्या है?
(a) क्षितिज रेखा के वे बिन्दु जहाँ आकृतियों की दोनों अथवा तीनों ओर की सीमा रेखाएँ
आकर मिलती हैं।
(b) एक अथवा दो ओर की सीमा रेखाएँ मिलती हैं।
(c) एक अथवा चारों ओर की सीमा रेखाएँ मिलती हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं।

5. व्यक्तिगत परिप्रेक्ष्य से विश्व का चित्रण एवं भावात्मक प्रभाव के विरूपीकरण का प्रयोग एक सुविधा है -
(a) अभिव्यक्तिवाद
(b) प्रभाववाद
(c) क्यूविज्म
(d) अभिव्यंजनावाद

6. रेखीय परिप्रेक्ष्य के आवश्यक अंग कितने हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) छः
(d) दो

7. प्रतिबिम्बित प्रकाश क्या हैं?
(a) प्रतिबिम्बित प्रकाश
(b) छायांकित या अंधेरे स्थान के किनारे पर विपरीत दिशा से आने वाले प्रकाश के कारण अंधकार की मात्रा कम हो जाती है।
(c) प्रकाश जितना अधिक होगा अंधकार उतना ही कम हो जाता है।
(d) ये सभी

8. छायांकित भाग क्या हैं?
(a) वस्तु का वह भाग जहाँ आधा अँधेरा रहता है।
(b) वस्तु का वह भाग जहाँ प्रकाश रहता है।
(c) वस्तु का वह भाग जहाँ अँधेरा रहता है।
(d) वस्तु का वह भाग जहाँ अँधेरा एवं प्रकाश दोनों ही रहते हैं।

9. घनाकृतियाँ क्या हैं
(a) भवन
(b) पुस्तक
(c) ईंट
(d) संदूक, ये सभी

10. लम्बाई और चौड़ाई में फैले अंतराल को क्या कहते हैं?
(a) द्वि आयामी
(b) त्रिआयामी
(c) दृष्टिगत भार
(d) आयतन

11. टेम्परा में पायस प्रयुक्त होता है -
(a) अण्डा
(b) गोंद
(c) ग्लिसरीन
(d) ये सभी


12. 'वाश' चित्रण का आरम्भ भारत में किस स्कूल से हुआ?
(a) राजपूत शैली से
(b) बंगाल स्कूल से
(c) आधुनिक युग से
(d) अंजता से

13. किस चित्रण में 'हाई लाइट' दिखाने के लिये कागज को श्वेत छोड़ देते हैं?
(a) तैल रंग
(b) एक्रेलिक
(c) जल रंग
(d) टेंपरा

14. तैल रंगों का आविष्कार किसने किया -
(a) आइक बंधु
(b) बैलिनी बंधु
(c) आडवानी
(d) ये सभी

15. तैल चित्रण का कौन-सा माध्यम नहीं है
(a) तारपीन
(b) अलसी का तेल
(c) प्लास्टिक इमल्शन
(d) वार्निश

16. पॉल सैंडबाय किस चित्रण के पिता माने जाते हैं?
(a) एकेलिक
(b) फ्रेस्को
(c) जल रंग
(d) टेंपरा

17. टेंपरा चित्रण किस धरातल पर किया जाता है?
(a) कैसीन ग्राउण्ड
(b) इनामेल लगी धातुप्लेट
(c) जिप्सम ग्राउड
(d) ये सभी

18. अच्छी पेंसिल के लिये कौन से पेड़ की लकड़ी प्रयुक्त की जाती है?
(a) सीडार
(b) शीशम
(c) यूकेलिप्टस
(d) पीपल

19. पेंसिल की कितनी डिग्री दिखाई देती है?
(a) 15 डिग्री
(b) 12 डिग्री
(c) 10 डिग्री
(d) 4 डिग्री

20. मॉस्टर में कौन-से तत्व उपस्थित हैं?
(a) सैंड (बालू)
(b) जल
(e) वाइंडर (लाइम या सीमेन्ट या दोनों)
(d) ये सभी

21. भित्ति चित्रण विधा है -
(a) टेंपरा
(b) फ्रेस्को
(c) सिग्रैफिरो
(d) ये सभी

22. फ्रेस्को के चित्रण में किया जाता है
(a) गीली भित्ति पर
(b) किंचित नम भित्ति पर
(c) सूखी भित्ति पर
(d) ये सभी

23. गुआचे (Gouache ग्वॉश) किसका विभेद है?
(a) टेम्परा
(b) पेस्टल
(c) तैल
(d) जल

24. म्यूरल के लिए तैयार मिट्टी में ग्रॉग (Grog) क्यों मिलाते हैं?
(a) सिकुड़न रोकने के लिए
(c) अच्छी ग्लेजिंग के लिए
(b) मजबूती के लिए
(d) दीवार पर ठीक से चिपकने के लिये

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book