लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :144
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2728
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. निम्नलिखित में से किसका परिप्रेक्ष्य सिद्धान्त में महत्व है?
(a) दूरी और निकटता
(b) प्रकाश और रंग
(c) विलीयमान बिंदु क्षितिज रेखा
(d) ये सभी

2. एक मकान का अंकन परिप्रेक्ष्य के सिद्धान्त के अनुसार है-
(a) वायवीय परिप्रेक्ष्य
(b) रैखिक परिप्रेक्ष्य
(c) साधारण परिप्रेक्ष्य
(d) क्षैतिज परिप्रेक्ष्य

3. दृश्य चित्र में परिप्रेक्ष्य से क्या स्पष्ट होता है?
(a) वस्तु की स्थिति
(b) संतुलन की स्थिति
(c) प्रमाण की स्थिति
(d) लय की स्थिति

4. परिप्रेक्ष्य चित्र में किस प्रकार सहायक है?
(a) द्विआयामी धरातल पर वस्तुओं का चित्र त्रिआयामी प्रभाव के साथ दर्शाना
(b) वस्तु की स्थिति
(c) साधारण परिप्रेक्ष्य
(d) वायविक स्थिति

5. परिप्रेक्ष्य कितने प्रकार का होता है?
(a) दो
(b) चार
(c) आठ
(d) तीन

6. दृश्य चित्र में परिप्रेक्ष्य से स्पष्ट होता है-
(a) वस्तु की स्थिति
(b) वस्तु का आयतन
(c) वस्तु का रंग-रूप
(d) ये सभी

7. अनुअंकन में परिप्रेक्ष्य के नियमों का पालन किया जाता है या नहीं?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) कभी-कभी
(d) इनमें से कोई नहीं

8. परिप्रेक्ष्य क्या हैं?
(a) द्विआयामी चित्रतल में गहराई का आभास और आकृतियों में घनत्व तथा क्रमिक लघुता उत्पन्न करने की विधि
(b) छाया-प्रकाश तथा परिप्रेक्ष्य विधि
(c) आलेखन की भांति संयोजन विधि
(d) आगे-पीछे की आकृतियाँ अंकित करने की विधि

9. त्रिआयामी छाया प्रकाश के कितने क्षेत्र हैं या बनेंगे?
(a) छ:
(b) चार
(c) तीन
(d) पाँच

10. क्षयवृद्धि के कितने पक्ष हैं?
(a) पाँच
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

11. समानान्तर एवं कोणीय परिप्रेक्ष्य किसे कहते हैं?
(a) प्रथम स्थिति में रेखायें परस्पर अष्टकोण बनाती हैं।
(b) प्रथम स्थिति में रेखायें परस्पर समकोण बनाती हैं और समान्तर रहती हैं
(c) प्रथम स्थिति में रेखायें परस्पर त्रिभुज बनाती हैं।
(d) प्रथम स्थिति में रेखायें चतुष्कोण बनाती हैं।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book