लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :144
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2728
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. सामंजस्य किसे कहते हैं?
(a) एक ही विचार अथवा भाव से सम्बन्धित तत्वों
(b) वस्तुओं अथवा आकृतियों का चित्रण
(c) बाह्य एवं आन्तरिक सामंजस्य
(d) ये सभी

2. चित्र में सामंजस्य उत्पन्न करने में कौन-सा तत्व सहायक नहीं है?
(a) विरोध
(b) पुनरावृत्ति
(c) लय
(d) वर्ण

3. चित्र को सामंजस्यपूर्ण बनाने हेतु आवश्यक है.
(a) लय
(b) रेखा
(c) विरोधाभास
(d) वर्ण

4. सामंजस्य के सिद्धान्त क्या हैं?
(a) वस्तुओं में विरोधाभास होना
(b) वस्तुओं में कुछ न कुछ समानता होना
(c) वस्तुओं में असमानता होना
(d) वस्तुओं में रेखीय समानता होना

5. सामंजस्य कितने प्रकार के होते हैं?
(a) पाँच
(b) छ:
(c) दो
(d) तीन

6. आन्तरिक सामंजस्य क्या है?
(a) एक ही भाव या विचार से सम्बन्धित वस्तुओं या आकृतियों के चित्रण से.
(b) अनेक वस्तुओं के प्रयोग के कारण आकृति सामंजस्य पूर्ण मानी गई।
(c) तोते के साथ पिजड़ा कबूतर के साथ पत्र ऐसा सामंजस्य प्रतीकात्मक है।
(d) उपरोक्त सभी

7. बाहय सामंजस्य किन तत्वों पर निर्भर हैं?
(a) रेखा
(b) वर्ण
(c) तान, गठन
(d) ये सभी

8. सामंजस्य उत्पन्न करने वाले तत्व कौन-से हैं?
(a) रेखा, रूप
(b) वर्ण, तान
(c) पोत, अंतराल
(d) ये सभी

9. रेखा सामंजस्य को कितनी श्रेणियों में बाँटा गया है?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पाँच-

10. अवरोधक रेखायें किसे कहा गया है?
(a) ऊर्ध्व की ओर जाने वाली रेखा
(b) विपरीत दिशाओं की ओर जाने वाली रेखायें
(c) समतली रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं।

11. संधि रेखायें गतिरोध के प्रभाव को क्या कर देती हैं?
(a) कठोर
(b) सरल
(c) मृदु
(d) क्षार

12. कोमल, सुन्दर अथवा शांत वातावरण में वस्तुओं में कौन-सी आकृतियाँ सामंजस्यपूर्ण प्रभाव उत्पन्न करती हैं?
(a) वर्तुल आकृतियाँ
(b) समानान्तर आकृतियाँ
(c) तिर्यक आकृतियाँ
(d) सरल आकृतियाँ

13. किस प्रकार के पोत सामंजस्य बनाते है?
(a) मोटे
(b) चिकने
(c) कठोर एवं बारीक
(d) ये सभी

14. चित्र में सर्वाधिक सुन्दर सामंजस्य कौन-सा तत्व है?
(a) रेखा सामंजस्य
(b) वर्ण सामंजस्य
(c) रूप सामंजस्य
(d) पोत सामंजस्य

15. वर्ण सामंजस्य की कितनी विधियाँ हैं?
(a) दो
(b) पाँच
(c) छ:

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book