बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्व बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - कला के मूल तत्वसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 चित्रकला - सरल प्रश्नोत्तर
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. संतुलन का सम्बन्ध किससे है?
(a) चित्रतल के विभिन्न भागों से
(b) वस्तुओं के भार से
(c) आकारों से
(d) दृष्टिरूपी से
2. चित्र में स्वर्णिम अनुपात विभाजन का सिद्धान्त किस देश के कलाकारों ने आरम्भ किया?
(a) यूनान
(b) मिस्र
(c) इटली
(d) भारत
3. चित्रतल में धन के रेखांकन को तकनीकी भाषा में क्या कहते हैं?
(a) द्वितलीय (Two dimensional)
(b) त्रितलीय (Prizmatic)
(c) चौकोर (Square)
(d) ये सभी
4. जैनर पेंटिंग किसे कहते हैं?
(a) लोक-जीवन का चित्रण
(b) अधार्मिक चित्रण
(c) साधारण चित्रण
(d) प्राकृतिक चित्रण
5. आकृति को छोटी या बड़ी अंकित करने में सहायक यंत्र को क्या कहते हैं?
(a) पेन्टोग्राफ
(b) पेन्टागन
(c) ग्राफमैथड
(d) पैमाना
6. इनमें से कौन-सा तत्व त्रिआयामी है?
(a) वयन
(b) तान
(c) घनत्व
(d) स्थान
7. संतुलन के कितने भेद हैं?
(a) दो
(b) पाँच
(c) आठ
(d) चार
8. वर्तुल संयोजन किस पर आधारित है?
(a) क्षैतिज
(b) ऊर्ध्व
(c) वृहत अथवा कुण्डली
(d) त्रिभुज
|