बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोगसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत - संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. कादम्बरी' किसकी रचना है?
(a) महाकवि दण्डी
(b) महाकवि सुबुन्धु
(c) महाकवि बाणभट्ट
(d) पण्डित अम्बिका दत्त व्यास
2. बाणभट्ट की रचना कौन सी है?
(a) चण्डीशतक
(b) हर्षचरित
(c) पार्वती परिणय
(d) उक्त सभी हैं।
3. कादम्बरी की विद्या बताइये?
अथवा
कादम्बरी किस प्रकार की रचना है?
(a) नाटक
(b) कथा
(c) आख्यायिका
(d) उपन्यास
4. बाणभट्ट किस वंश से सम्बन्धित है ?
(a) वात्स्यायन वंश
(b) कौत्स्यायन वंश
(c) र्भत्सु वंश
(d) पुरु वंश
5. बाणभट्ट के पिता का क्या नाम है?
(a) चित्रसेन
(b) चित्रभानु
(c) मित्रसेन
(d) कुबेर
6. बाणभट्ट के पितामह का क्या नाम है?
(a) अर्थपति
(b) चित्रभानु
(c) पाशुपत
(d) अगस्त्य
7. बाणभट्ट के प्रतिपामह का क्या नाम है?
(a) चित्रभानु
(b) अर्थपति
(c) पाशुपत
(d) मित्रसेन
8. बाणभट्ट के गुरु का क्या नाम है?
(a) महर्षि वशिष्ठ
(b) भर्वु (भत्सु) (c) महर्षि विश्वामित्र
(d) महर्षि बाल्मीकि
9. बाणभट्ट के भाई का क्या नाम है?
(a) चित्रसेन व मित्रसेन
(b) विष्णुगुप्त
(c) चन्द्रगुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं
10. बाणभट्ट की माता का क्या नाम है-
(a) सुशीला देवी
(b) ज्योत्सना देवी
(c) राज्यदेवी
(d) मालती देवी
11. बाणभट्ट की बहन का क्या नाम है?
(a) राज्यदेवी
(b) मालती देवी
(c) सुशीला देवी
(d) ज्योत्सना देवी
12. बाणभट्ट के बहनोई का क्या नाम है?
(a) महाकवि कालिदास
(b) महाकवि दण्डी
(c) महाकवि मयूर
(d) आचार्य आनन्दवधर्म
13. बाणभट्ट के आश्रयदाता कौन थे?
अथवा
बाणभट्ट किसके राजकवि थे?
(a) सम्राट हर्षवर्धन
(b) सम्राट राज्यवर्धन
(c) आचार्य विष्णुगुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं
14. बाणभट्ट के उपासक ईश्वर कौन थे?
(a) ब्रह्मा
(b) इन्द्र
(c) विष्णु
(d) शिव
15. बाणभट्ट के पुत्र का क्या नाम था?
(a) भूषण भट्ट
(b) जयन्त भट्ट
(c) कुलभूषण
(d) आनन्द भट्ट
16. बाणभट्ट की शैली कैसी थी?
(a) वैदर्भी रीति
(b) लाटी रीति.
(c) गौड़ी रीति
(d) पाञ्चाली रीति
17. बाणभट्ट का निवास स्थान कहाँ था।
(a) दन्तकूट ग्राम में
(b) प्रीतिकूट ग्राम में
(c) धर्मकूट ग्राम में
(d) इनमें से कोई नहीं
18. प्रीतिकूट ग्राम किस नदी के तट पर बसा है?
(a) शोणनदी
(b) ब्रह्मपुत्र नदी
(c) गंगा नदी
(d) सरस्वती नदी
19. बाणभट्ट किसके निमन्त्रण पर हर्ष दरबार पहुँचे?
(a) मित्रसेन के
(b) राज्यवर्धन के
(c) हर्षवर्धन के चचेरे भाई के
(d) अपने पिता के कहने पर
20. बाणभट्ट प्रणीत हर्षचरित की विद्या क्या है?
(a) कथा
(b) एकांकी
(c) आख्यायिका
(d) चम्पू काव्य
21. 'बाणस्तु पञ्चाननः' यह उक्ति बाणभट्ट के लिए किसने कही?
(a) बलदेव उपाध्याय
(b) गोवर्धनाचार्य
(c) श्री चन्द्रदेव
(d) वामन भट्ट बाण
22. 'पञ्चबागस्तु बाणः' उक्ति किसकी है?
(a) जयदेव
(b) गोवर्धनाचार्य
(c) श्री चन्द्रेदव
(d) बलदेव उपाध्याय
23. 'वाणी बाणो बभूव' उक्ति किसकी है?
(a) बलदेव उपाध्याय
(b) गोवर्धनाचार्य
(c) श्री चन्देव
(d) वामन भट्टबाण
24. 'कवितातरुगहन विहरण मयूरः' उक्ति किसकी है?
(a) वामनभट्ट बाण
(b) श्री चन्द्रदेव
(c) गोवर्धनाचार्य
(d) बलदेव उपाध्याय
25. बाणभट्ट को 'गद्य सम्राट' किसने कहा है?
(a) वामन भट्ट बाण
(b) श्री चन्द्रदेव
(c) गोवर्धनाचार्य
(d) बलदेव उपाध्याय
26. 'वश्यवाणी कवि चक्रवर्ती उक्ति किसकी है?
(a) हर्षवर्धन
(b) गोवर्धनाचार्य
(c) धर्मदास
(d) वामन भट्ट बाण
27. साहित्य रूपी कानन के सिंह किसे कहा गया है?
(a) महाकवि दण्डी
(b) महाकवि सुबन्धु
(c) महाकवि बाणभट्ट
(d) महाकवि गुणाढ्य
28. कादम्बरी कितने भागों में विभाजित है?
(a) दो भागों में
(b) चार भागों में
(c) तीन भागों में
(d) आठ भागों में
29. कादम्बरी के विभाजन का सही क्रम क्या है?
(a) कथामुखम्, पूर्वार्ध, उत्तरार्ध
(b) पूर्वार्ध, उत्तरार्ध, कथामुखम्
(c) पूर्वार्ध, कथामुखम्, उत्तरार्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
30. कादम्बरी के भाग है?
(a) कथामुखम्
(b) पूर्वार्ध
(c) उत्तरार्ध
(d) उक्त सभी
31. आधुनिक विद्वानों की दृष्टि से कादम्बरी की विद्या क्या है?
(a) कहानी
(b) नाटक
(c) उपन्यास
(d) एकांकी
32. 'बाणोच्छिष्टं जगत्सर्वम्' का क्या अर्थ है?
(a) यह समस्त संसार बाण की जूठन है।
(b) बाण संसार व्यापी हैं।
(c) बाण उत्कृष्ट हैं
(d) पण्डित अम्बिका दत्त व्यास
33. 'बाणोच्छिष्टं जगत्सर्वम्' उक्ति किसकी ओर संकेत करती है?
(a) महाकवि दण्डी
(b) महाकवि बाणभट्ट
(c) महाकवि सुबन्धु
(d) पण्डित अम्बिका दत्त व्यास
34. 'शुकनासोपदेश' किस ग्रंथ का अंश है?
(a) सुबन्धु प्रणीत वासवदत्ता
(b) पण्डित अम्बिका प्रणीत शिवराजविजय
(c) दण्डी प्रणीत - दशकुमारचरित
(d) बाणभट्ट प्रणीत कादम्बरी
35. शुकनास कौन है?
अथवा
शुकनास किसके महामन्त्री थे?
(a) तारापीड का मन्त्री
(b) कादम्बरी का मित्र
(c) महाश्वेता का प्रेमी
(d) विलासवती का भाई
36. तारापीड कौन है?
(a) विदिशा का राजा.
(b) मगध का राजा
(c) उज्जयिनी का राजा
(d) रुद्रपुर का राजा
37. शुकनास ने किसको उपदेश दिये?
(a) राजा तारापीड को
(c) वैशम्पायन को
(b) युवराज चन्द्रापीड को
(d) राजा शूद्रक को
38. चन्द्रापीड कौन है?
(a) तारापीड का भाई
(b) शुकनास का पुत्र
(c) तारापीड का पुत्र
(d) इनमें से कोई नहीं
39. शुकनास चन्द्रापीड को कब उपदेश देते है?
(a) राजा बनने के बाद
(b) युवराज बनने के बाद
(c) विवाह होने पर
(d) पुत्र होने पर
40. यौवराज्याभिषेक की बेला पर चन्द्रपीड को कौन उपदेश देता है?
(a) मन्त्री शुकनास
(b) माता विलासवती
(c) पिता तारापीड
(d) मित्र वैशम्पायन
41. 'शुकनासोपदेश' कादम्बरी के किस भाग में अवतरित है?
(a) कथामुखम् में
(b) पूर्वार्ध में
(c) उत्तरार्ध में
(d) इन सभी में
42. मानसिक विकृतियाँ एवं उनसे उत्पन्न हानियाँ किस अवस्था में अधिक प्रभावी होती है?
(a) वृद्धावस्था में
(b) बाल्यावस्था में
(c) युवावस्था में
(d) मृत्यु के समय
43. शुकनासोपदेश में क्या वर्णन मिलता है?
(a) शुकनास की युवावस्था का
(b) शुकनास की शिक्षा का
(c) चन्द्रापीड के विवाह का
(d) लक्ष्मी की विशेषताओं का
44. लक्ष्मी का मद कैसा होता है?
(a) दुःख को दूर करने वाला
(b) सुखी बनाने वाला
(c) अन्तिम अवस्था में शान्त न होने वाला
(d) सम्पत्ति देने वाला
45. यौवन से उत्पन्न अतिगहन अन्धकार कैसा होता है?
(a) हितकर
(b) अहितकर
(c) दीपक के प्रकाश से भी दूर न होने वाला
(d) मतवाला
46. धन किस मतवाला कर देता है?
(a) तपस्वी को
(b) दानी
(c) अज्ञानी को
(d) पशुओं को
47. युवावस्था के आरम्भ में निर्मल बुद्धि कैसी हो जाती है?
(a) सदाचारी
(b) दानी
(c) कलुषित
(d) ठोस
48. सम्पत्ति रूपी तिमिर से होने वाला अन्धापन कष्टकारी होता है, यह उक्ति किसकी है?
(a) राजा तारापीड की
(b) मन्त्री शुकनास की
(c) द्वारपालो की
(d) राजा शुद्रक की
49. कामकोधादि दोषों को उनके रूप में कौन परिवर्तित कर देता है?
(a) गुरुजनों का उपदेश
(c) राजा का उपदेश
(b) माता का उपदेश
(d) बड़ो का उपदेश
50. विषयभोग की मृगतृष्णा कैसी होती है?
अथवा
उपभोगमृगतृष्णा भवतिः
(a) सुखों को हरने वाली
(c) इन्द्रियों का हरण करने वाली
(b) ज्ञान देने वाली
(d) दुःखों को हरने वाली
51. 'अहंकार से उत्पन्न उष्णता शीतल औषधियों से भी शान्त नहीं होती।' उक्त कथन किसने किससे कहा है?
(a) चन्द्रापीड ने तारापीड से
(b) शुकनास ने चन्द्रापीड से
(c) चन्द्रापीड ने शुकनास से
(d) शुकनास ने तारापीड से
52. समस्त मल को धोने में समर्थ बिना जल का स्नान किसे कहा गया है?
(a) पुस्तकीय ज्ञान को
(b) धर्मशास्त्रीय ज्ञान को
(c) लौकिक ज्ञान को
(d) गुरु का उपदेश
53. गुरुपदेश की अवहेलनां कौन करता है?
(a) अहंकार रूप में जिसके कानों के छेद बन्द हो गए हैं।
(b) जिसे अधिक ज्ञान हो गया है।
(c) जो अत्यधिक धनवान हो गया है।
(d) जो सबकुछ जानने वाला अर्थात् सर्वज्ञ है।
54. राज्यरूपी विष से उन्मत्त मनुष्य कैसा हो जाता है?
(a) चेतन
(b) ज्ञानी
(c) अचेतन
(d) तपस्वी
55. लक्ष्मी की उत्पत्ति कहाँ से हुई है?
(a) समुद्र मन्थन से
(b) ब्रह्मा के मुख से
(c) विष्णु की नाभि से
(d) चन्द्रमा की कान्ति से
56. चन्द्रापीड का यौवराज्याभिषेक करने की इच्छा किसने की?
(a) मन्त्री शुकनास ने
(b) राजा तारापीड ने
(c) मित्र वैशम्पायन ने
(d) माता विलावती ने
57. अभिषेक सामग्री किसने एकत्रित की?
(a) द्वारपालों ने
(b) मन्त्री शुकनास
(c) राजा तारापीड ने.
(d) माता विलासवती ने
58. लक्ष्मी क्या करती है?
(a) त्याग का स्वागत
(b) त्याग का उपदेश
(c) त्याग का अनादर
(d) इनमें से कोई नहीं
59. गन्धर्व नगर की रेखा को क्या माना गया है?
(a) शुभसूचक
(b) कल्याणकारक
(c) हानिकारक
(d) अमंगल सूचक
60. लब्धापि दुखेन परिपाल्यते' यह किसका कथन है?
(a) शुकनास का
(b) चन्द्रापीड का
(c) तारापीड का
(d) विलासवती का
61. 'कटु क्वणन्तो मलदायकाः खलाः सूक्ति के आधार पर दुष्टों की तुलना किससे की गई है?
(a) नुपुरों
(c) स्वर्ण से
(b) अग्नि से
(d) लोहे की जंजीर से
62. शुकनास चन्द्रापीड के लिए क्या सम्बोधन प्रयुक्त करते हैं?
(a) हे भद्र !
(b) हे पुत्र !
(c) हे तात !
(d) हे युवराज !
63. युवावस्था के प्रभाव से उत्पन्न अन्धकार कैसे दूर होता है?
(a) सूर्य के प्रकाश से
(b) गुरु के उपदेश से
(c) दीपक के प्रकाश से
(d) मणियों के प्रकाश से
64. अञ्जन की शलाका से भी क्या ठीक नहीं होता?
(a) ऐश्वर्य रूपी तिमिर रोग,
(b) कौमार्य रूपी अन्धकारत्व
(c) अहंकार रूपी काणत्व रोग
(d) इनमें से कोई नहीं
65. कौन-सा ज्वर शीतल उपचारों से ठीक नहीं किया जा सकता?
(a) ऐश्वर्य रूपी दाहज्वर
(b) निद्रारूपी दाहज्वर
(c) दर्प (अभिमान) रूपी दाहज्वर
(d) इनमें से कोई नहीं
66. 'कौन-सा मल स्नान एवं शौच आदि कार्यों से दूर नहीं होता?
(a) ऐश्वर्य रूपी मल
(b) राग (अनुराग) रूपी मल
(c) गर्व रूपी मल
(d) इनमें से कोई नहीं
67. कौन सी निद्रा रात बीत जाने पर भी नहीं टूटती?
(a) अहंकार रूपी निद्रा
(b) मोह रूपी निद्रा
(c) अज्ञानता रूपी निद्रा
(d) राज्य सूख रूपी निद्रा
68. युवावस्था के आरम्भ में किस जल के प्रक्षालन से भी बुद्धि कलुषता को प्राप्त करती है?
(a) शास्त्रजल के प्रक्षालन से
(b) गंगाजल के प्रक्षालन से
(c) तीर्थो के जल के प्रक्षालन से
(d) उक्त सभी से
69. श्वेतता को त्यागे बिना युवकों की दृष्टि कैसी लालिमा से युक्त हो जाती है?
(a) प्रेम रूपी लालिमा
(b) अनारदाने रूपी लालिमा
(c) राग रूपी लालिमा
(d) इनमें से कोई नहीं
70. रजोगुण से उत्पन्न भ्रान्ति पुरुष को अपनी इच्छा से कैसे घुमाती है?
(a) वात्या (बवंडर) जैसे सूखे पत्तों को घुमाता है
(b) कुम्हार जैसे चाक घुमाता है
(c) सूर्य जैसे नक्षत्रों को घुमाता
(d) मूर्ख जैसे अज्ञानता से घुमाता है
71. इन्द्रिय रूपी हरिणो को कौन नष्ट कर देती है?
(a) आखेटक मृगया से
(b) ईश्वर अपनी शक्ति से
(c) इन्द्र अपने वृज से
(d) उपभोग रूपी मृगतृष्णा
72. युवावस्था में विषयों में अनुरिक्त कैसे मधुर प्रतीत होती है?
(a) मिष्ठान की तरह
(b) आँवले की तरह
(c) जल के बाद जैसे कषैले पदार्थ मीठे लगते है
(d) इनमें से कोई नहीं
73. विषयों में आसक्ति पुरुष को किस प्रकार भ्रमित कर देती है?
(a) शतरंज के गोटो की भाँति
(b) दिग्भ्रमित पुरुष की भाँति
(c) पथ भ्रष्ट स्त्री की भाँति
(d) इनमें से कोई नहीं
74. उपदेश के भाजन (पात्र) कैसे लोग होते है?
(a) चन्द्रापीड जैसे
(b) तारापीड जैसे
(c) शूद्रक जैसे
(d) वैशम्पायन जैसे
75. निर्मल हृदय में उपदेश किस प्रकार सरलता से प्रविष्ट हो जाते है?
(a) जैसे सूर्यकान्त मणि में चन्द्रमा की किस्
(b) जैसे इन्द्रनील मणि में सूर्य की किरणे
(c) जैसे स्फटिक मणि में चन्द्रमा की किरणे
(d) उक्त सभी में
76. गुरु का उपदेश कान में जल की भाँति किसे पीड़ा देता है?
(a) सज्जन पुरुष को
(b) दुर्जन पुरुषको
(c) सभ्य पुरुष को
(d) अशिष्ट पुरुष को
77. गुरु का उपदेश कान में जल की भाँति किसे पीड़ा देता है?
(a) बाजूबन्द की भाँति
(b) शंखाभूषण की भाँति
(c) हस्त फूल की भाँति
(d) सिर पर मुकुट की भाँति
78. गुरु के वचन दोष रूपी अन्धकार को किस भाँति दूर करते है?
(a) द्वीज के चन्द्रमा की भाँति
(b) चौथ के चन्द्रमा की भाँति
(c) प्रदोष के चन्द्रमा की तरह
(d) पूर्णमासी के चन्द्रमा की भाँति
79. किस हृदय में गुरु का उपदेश जल की तरह चू जाता है?
(a) काम के बाणों से जर्जर हृदय में
(b) किसी रोग से पीड़ित हृदय में
(c) सुख-दुःख से रहित हृदय में
(d) इनमें से कोई नहीं
80. गुरु का उपदेश कैसा स्नान है?
(a) दूध से स्नान जैसा
(b) गंगाजल से स्नान जैसा
(c) जल विहीन स्नान
(d) तीर्थों के जल से स्नान जैसा
81. शुकनास के द्वारा चन्द्रापीड को किस विषय पर उपदेश दिया गया?
(a) लक्ष्मी (धन सम्पत्ति) सम्बन्धी
(b) गुरुपदेश का महत्व
(c) राज्य में धूर्तों, पाखण्डियों के घृणित कार्य
(d) उक्त सभी
82. 'लब्धापि दुःखेन परिपाल्यते' उक्ति किसके लिए कही गई है?
(a) दुष्टो का
(b) लक्ष्मी (धन-सम्पत्ति) (c) धूर्त राजाओं का
(d) पाखण्डियों का
83. 'अपरिणामोपशमो दारुणो लक्ष्मीमदः' उक्ति के अनुसार मद किस अवस्था में भी शान्त नहीं होता?
(a) बाल्यावस्था में
(b) युवावस्था में
(c) वृद्धावस्था में
(d) अन्तिम अवस्था में भी
84. क्षीरसागर में साथ रहने के कारण लक्ष्मी में उच्चैःश्रवा अश्व का कौन-सा गुण आ गया?
(a) तेज दौड़ना
(b) कान खड़े करना
(c) चने खाना
(d) चञ्चलता
85. उत्पत्ति स्थान समान होने से कालकूट (विष) से लक्ष्मी ने क्या सीख लिया।
(a) तेज दौड़ना
(b) कान खड़े करना
(c) चने खाना
(d) चञ्चलता
86. एक साथ रहने से लक्ष्मी में चन्द्रमा का कौन-सा गुण आ गया?
(a) सुन्दर लगना
(b) रंग बदलना
(c) टेढ़ापन ( कुटिलता) (d) शीतलता देना
87. योद्धाओं के खंडसमूह रूपी कमलवन में विचरण करने वाली लक्ष्मी कैसी है?
(a) पुष्पों से लक्ष्मी
(b) भ्रमरी सी लक्ष्मी
(c) चन्द्रमा सी लक्ष्मी
(d) कलियों सी लक्ष्मी
88. कौस्तुभ मणि से लक्ष्मी ने क्या सीखा है?
(a) कोमलता
(b) सुन्दरता
(c) निष्ठुरता (निर्दयता) (d) मूल्यता
89. शुकनास ने अनार्या (दुष्ट स्त्री) सम्बोधन किसके लिए किया है?
(a) लक्ष्मी के लिए
(b) धन के लिए
(c) राज्य के लिए
(d) स्त्रियों के लिए.
90. मदजल की वर्षा रूपी दुर्दिन के अन्धकार में किसके द्वारा रक्षित लक्ष्मी भाग जाती है?
(a) द्वारपालों के द्वारा
(b) हाथियों के द्वारा
(c) योद्धाओं के द्वारा
(d) राजाओं के द्वारा
91. लक्ष्मी किसके समान देखते ही नष्ट हो जाती है?
(a) चोरों के समान
(b) पुच्छल तारे के समान
(c) गन्धर्व नगर की रेखा के समान
(d) मूर्खों के समान
92. लक्ष्मी किस पर्वत से घुमाये जाने के कारण भंवरों की चक्राकार गति से उत्पन्न संस्कार से युक्त चक्कर काटती रहती है?
(a) सुमेरु पर्वत
(b) हिमालय पर्वत
(c) कैलाश पर्वत
(d) मन्दराचल पर्वत
93. 'अप्रत्यय बहुला' का क्या अर्थ है?
(a) प्रत्यय की बहुलता से रहित
(b) अविश्वास की अधिकता से
(c) प्रत्यय की विपरीत होना
(d) इनमें से कोई नहीं
94. 'अप्रत्यय बहुला' किसका विशेषण है?
(a) चन्द्रमा का
(b) विष का
(c) लक्ष्मी का
(d) अमृत का
95. 'लतेव विटपकानध्यारोहति सूक्ति किससे सम्बन्धित है?
(a) अच्छोद सरोवर से
(b) जाबालि आश्रम वर्णन से
(c) कथामुखम् से
(d) शुकनासोपदेश से
96. 'लतेव विश्वकानध्यारोहति उक्ति में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा अलंकार
(b) विरोधाभास अलंकार
(c) अतिश्योक्ति अलंकार
(d) श्लेष अलंकार
97. 'पातालगुहेव तमोबहुला' सूक्ति किसके लिए कही गई है?
(a) पर्वतो की गुफा के लिए
(b) लक्ष्मी के लिए
(c) पाताल की गुफा के लिए
(d) तमो गुण के लिए
98. लक्ष्मी अत्यधिक अंधकार से युक्त किसके समान थी?
(a) पाताल की गुफा के समन
(b) समुद्र के समान
(c) आकाश की अखण्डता के समान
(d) इनमें से कोई नहीं
99. 'हिडिम्बेव भीमसाहसैकहार्यहृदया' उक्ति सम्बन्धित है?
(a) कथामुखम् से
(b) शुकनासोपदेश सें
(c) शूद्रक वर्णन से
(d) शाल्मलीवृक्ष वर्णन से
100. भीम के साहसी कार्यों से प्रसन्न हृदया कौन है?
(a) लक्ष्मी
(b) युधिष्ठिर
(c) हिडिम्बा (राक्षसी) (d) अर्जुन
101. अल्पकालिक प्रकाश या सम्पन्नता को दिखाने वाली लक्ष्मी के समान कौन है?
(a) प्रकाश करने वाले नक्षत्र
(b) शीतलता उत्पन्न करने वाला चंन्द्रमा
(c) पाखण्डियों या मूर्खों के समान
(d) विद्युत उत्पन्न करने वाली वर्षा
102. लक्ष्मी किसके द्वारा स्वीकार किये गये मनुष्य को छोड़ देती है?
(a) विष्णु
(b) सरस्वती
(c) पार्वती
(d) महेश
103. शुकनासोपदेश की विषयवस्तु में निम्न में से कौन सम्मिलित नहीं है?
(a) युवावस्थाजन्य विकास
(b) लक्ष्मीमद
(c) उत्तराधिकार के प्रति लापरवाही
(d) ऐश्वर्य सम्बन्धी दोष
104. 'अतिगहनं तमो यौवनप्रभवम्' यह सूक्ति किस वर्णन से सम्बन्धि है?
(a) कथामुखम् वर्णन
(b) शुकनासोपदेश
(c) शूद्रक वर्णन
(d) जाबालि आश्रम वर्णन
105. 'पुरुषोत्तमरताऽपि खल जन प्रिया' यह उक्ति किसके लिए है?
(a) चाण्डाल कन्या के लिये
(b) कादम्बरी के लिये
(c) महाश्वेता के लिये
(d) लक्ष्मी के लिये
106. शुकनासोपदेश में किसे अविनयों का घर नहीं कहा गया है?
(a) गर्भेश्वरत्व
(b) अभिनवयौवनम्
(c) अप्रतिमरुपत्व
(d) ऐश्वर्यतिमिरान्धत्व
107. लक्ष्मीमद कैसा होता है?
(a) मदिरापान के समान
(b) विषपान के समान
(c) अन्तिम अवस्था में भी नष्ट न होने वाला
(d) शीघ्रविनाशी
108. किस प्रकार के राजा का आदेश सिद्ध योगी के समान सफल होता है?
(a) आरूढ़ प्रताप वाले का
(b) अतिशय बलवान का
(c) प्रचुर धन वाले का
(d) सरल व्यवहार वाले का
109. राजतन्त्र शासन परम्परा के उपदेश कब दिये जाते हैं?
(a) विवाह संस्कार के अवसर पर
(b) राज्याभिषेक के अवसर पर
(c) विद्योपार्जन के अवसर पर
(d) वानप्रस्थ जाने के अवसर पर
110. कौस्मुभमणि को कौन धारण करता है?
(a) ब्रह्मा
(b) विष्णु
(c) शिव
(d) इन्द्र
111. गुणगान मनुष्य को लक्ष्मी किसके समान स्पर्श नहीं करती है?
(a) अपवित्र के समान
(b) अपशकुन के समान
(c) अमंगल के समान
(d) सर्प के समान
112. उदार हृदय मनुष्य का लक्ष्मी किसके समान आदर नहीं करती है?
(a) अपवित्र के समान
(b) अपशकुन के समान
(c) अमंगल के समान
(d) सर्प के समान
113. सज्जन पुरुष को लक्ष्मी किसके समान नहीं देखती है?
(a) अपवित्र के समान
(b) अपशकुन के समान
(c) अमंगल के समान
(d) सर्प के समान
114. कुलीन पुरुष को लक्ष्मी किसके समान लांघ जाती है?
(a) अपवित्र के समान
(b) अपशकुन के समान
(c) अमंगल के समान
(d) सर्प के समान
115. शूर (बहादुर) पुरुष को लक्ष्मी किसके समान त्याग देती है?
(a) धतूरे के समान
(b) विष के समान
(c) काँटे के समान
(d) दुःस्वप्न के समान
116. दानी पुरुष को लक्ष्मी किसके समान स्मरण नहीं करती है?
(a) दुःस्वप्न के समान
(b) काँटे के समान
(c) अमंगल के समान
(d) अपशकुन के समान
117. विनम्र व्यक्ति को क्या समझकर लक्ष्मी उसके पास नहीं जाती है?
(a) कुरूप के समान
(b) पापी के समान
(c) सर्प के समान
(d) दुःस्वप्न के समान
118. स्वाभिमानी व्यक्ति को क्या समझकर उस पर लक्ष्मी हँसती है?
(a) पापी के समान
(b) सर्प के समान
(c) उन्मत्त के समान
(d) विष के समान
119. यह लक्ष्मी संसार में अपने चरित्र को किस रूप में प्रकट करती है?
(a) पतिव्रता स्त्री के रूप में
(b) विपरीत इन्द्रजाल ( जादूगरनी) (c) कुल चलाने वाली के रूप में
(d) इनमें से कोई नहीं
120. यह लक्ष्मी किसके समान केवल मलिन कर्मों को ही प्रकट करती है?
(a) तरबूज के बीज के समान
(b) चित्रकारी के रंगों के समान
(c) दीपक की शिक्षा के समान
(d) इनमें से कोई नहीं
121. लक्ष्मी इन्द्रिय रूपी मृगों को किसके समान रिझाती है?
(a) वर्षा जल की धारा के समान
(b) व्याध के गीत के समान
(c) चोर के समान
(d) इनमें से कोई नहीं
122. लक्ष्मी धनमद रूपी पिशाचिनियों के रहने हेतु क्या है?
(a) पुरानी हवेली
(b) पुराना खंडहर
(c) पुराना मकान
(d) पुरानी वलभी (छज्जा)
123. लक्ष्मी मोहरूपी लम्बी नींद के लिए क्या है?
(a) विलास शय्या
(b) जल का संग्रह
(c) पुष्पों का ढ़ेर
(d) सोने का बिस्तर
124. क्रोध के आवेग रूपी ग्राहों (मगरमच्छों) के जन्म के लिये लक्ष्मी क्या है?
(a) तालाब
(b) पोखर
(c) नदी
(d) समुद्र
125. लक्ष्मी सभी प्रकार की अशिष्टताओं की क्या है?
(a) तलवार
(b) अग्र पताका
(c) लाठी
(d) दुष्चरित्र स्त्री
126. लक्ष्मी भ्रकुटियों के विकार नाट्यों के लिए क्या है?
(a) संगीतशाला
(b) प्रेक्षागृह
(c) मधुशाला
(d) इनमें से कोई नहीं
127. लक्ष्मी कपट रूपी नाटक की क्या है?
(a) सन्धियाँ
(b) नाट्यशास्त्रीय तत्व
(c) प्रस्तावना ( पृष्ठभूमि) (d) फलागम
128. लक्ष्मी काम रूपी हाथी के लिए क्या है?
(a) पपीते का वृक्ष
(b) केले का वृक्ष
(c) आम का वृक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
129. धर्मरूपी चन्द्रमण्डल के लिये लक्ष्मी क्या है?
(a) सूर्य का प्रकाश
(b) नक्षत्रों की वर्णता
(c) चन्द्रमा की सुन्दरता
(d) राहु ग्रह की जीभ
130. दुराचारिणी लक्ष्मी के द्वारा किसी प्रकार दैवयोग से स्वीकार किये गये राजा क्या हो जाते हैं?
(a) विकल (बौखला) (b) पागल
(c) ऐश्वर्य से युक्त
(d) ज्ञान से रहित
131. किस वृक्ष का पुष्प रज विकार से पास खड़े व्यक्ति के सिर में दर्द उत्पन्न कर देता है?
(a) आम्रवृक्ष
(b) केकड़ा का वृक्ष
(c) सतौना वृक्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
132. स्वार्थ सिद्धि में लगे राजा धन रूपी मांस को खाने वाले किसके समान हो जाते हैं?
(a) सिंह के समान
(b) गीध (गिद्ध) के समान
(c) भालू के समान
(d) गीदड़ के समान
133. धन-लोलुप राजा जुएँ (धूत) को क्या मानते हैं?
(a) शतरंज
(b) बुद्धिमत्ता
(c) हँसी-मजाक
(d) विनोद (मनोरंजन)
134. धन-लोलुप राजा परस्त्री संभोग को क्या मानते हैं?
(a) विद्वता
(b) नीचता
(c) चतुरता
(d) तुच्छता
135. धन-लोलुप राजा अपनी पत्नी को त्याग देने को क्या मानते हैं?
(a) व्यसन-शून्यता
(b) वीरता
(c) महापराक्रम
(d) इनमें से कोई नहीं
136. धन-लोलुप राजा गुरु वचनों के अनादर को क्या मानते हैं?
(a) अपमान
(b) वृद्धों के ज्ञान में अभाव
(c) दूसरे के सुझाव द्वारा न चलने वाला
(d) इनमें से कोई नहीं (इ.रा.वि. 2016)
137. धन-लोलुप राजा नाचने, गाने-बजाने और वेश्या में आसक्ति को क्या मानते हैं?
(a) वीरता
(b) रसिकता
(c) कामुकता
(d) व्यसन शून्यता
138. धन-लोलुप राजा अपराधों को न सुनने को क्या कहते हैं?
(a) वीरता
(b) रसिकता
(c) कामुकता
(d) महानुभावता
139. धन-लोलुप राजा बन्दीजनों द्वारा की गई प्रशंसा को क्या मानते हैं?
(a) स्नेह
(b) यश
(c) भीरूता
(d) वीरता
140. धन-लोलुप राजा बुरे भले के भेद न जानने को क्या है?
(a) ज्ञान से रहित
(b) महावीरता
(c) दिव्यता
(d) पक्षपात शून्यता
141. मिथ्याभिमान से युक्त राजा किसी को दर्शन देने को क्या समझते है?
(a) अनुग्रह (कृपा करना)
(b) उपहार देना
(c) पारितोषिक देना
(d) आज्ञा देना
142. धनासक्त राजा किसी से बात करने को क्या समझते हैं?
(a) अनुग्रह (कृपा करना)
(b) उपहार देना
(c) पारितोषिक देना
(d) आज्ञा देना
143. धनासक्त राजा किसी को आज्ञा देने को क्या मानते हैं?
(a) उपहार देना
(b) वर देना
(c) मैडल देना
(d) सम्मान देना
144. मिथ्या बड़प्पन के अभिमान से भरे हुये राजा लोग क्या नहीं करते?
(a) देवताओं को प्रणाम नहीं करते
(b) ब्राह्मणों की पूजा नहीं करते
(c) माननीय लोगों का सम्मान नहीं करते
(d) उक्त सभी
145. अभिमान से भरे राजा के गुरु कैसे होते हैं?
(a) निर्दय स्वभाव वाले पुरोहित
(b) क्रूर पण्डित
(c) माननीय पुरोहित
(d) इनमें से कोई नहीं
146. शुकनास चन्द्रापीड का उपदेशक बना जिससे उसे किसके द्वारा धिक्कारा जाये?
(a) पिता के द्वारा
(b) माता के द्वारा
(c) गुरुजनों के द्वारा
(d) मन्त्रियों के द्वारा
147. शुकनास के अनुसार किसके द्वारा चन्द्रापीड के लिए शोक न किया जाये?
(a) विद्वानों द्वारा
(b) गुरुओं द्वारा
(c) पिता द्वारा
(d) मित्रों द्वारा
148. शुकनास के अनुसार किसके द्वारा चन्द्रापीड धोखे में न डाला जाए?
(a) विद्वानों द्वारा
(b) आमात्यों द्वारा
(c) मित्रजनों द्वारा
(d) अकुशलों (मूर्खो) द्वारा
149. शुकनास के अनुसार चन्द्रापीड का किसके द्वारा उपहास न किया जाए?
(a) लक्ष्मी के द्वारा
(b) धूर्तो के द्वारा
(c) लम्पटों के द्वारा
(d) विद्वानों के द्वारा
150. शुकनास के अनुसार चन्द्रापीड किसके द्वारा नचाये न जाये?
(b) अहंकार के द्वारा
(a) अभिमान के द्वारा
(c) स्त्रियों के द्वारा
(d) वेश्याओं के द्वारा
151. शुकनास के अनुसार चन्द्रापीड किसके द्वारा मतवाला न बनाया जाये?
(a) लक्ष्मी के द्वारा
(b) धूर्तो के द्वारा
(c) कॉमदेव के द्वारा
(d) विद्वानों के द्वारा
152. शुकनास के अनुसार चंन्द्रापीड किसके द्वारा आकृष्ट न किया जांये?
(a) स्त्रियों के द्वारा
(b) अङ्गनाओं द्वारा
(c) वेश्याओं के द्वारा
(d) राग (आशक्ति) द्वारा
153. शुकनास के अनुसार चन्द्रापीड किसके द्वारा अपहृत न किया जाये?
(a) दुःख के द्वारा
(c) ज्ञान के द्वारा
(b) सुख के द्वारा
(d) वेश्याओं के द्वारा
154. यह अशिष्ट लक्ष्मी कैसे पुरुष को भी दुष्ट बना देती है?
(a) विद्वान
(b) बलवान कुलीन
(c) धीर, प्रयत्नशील
(d) उक्त सभी को
155. चन्द्रापीड पूर्वजों द्वारा धारण किये गये कैसे भार को वहन करे।
(a) राजाओं द्वारा दिये गये
(b) बलात् ग्रहण किये गये
(c) कुल परम्परा से युक्त
(d) इनमें से कोई नहीं
156. आर्शीवाद युक्त चन्द्रापिड किसके सिरों को उठाये?
(a) अपने भाई-बन्धुओं के
(b) अपने रिश्तेदारों के
(c) अपनी स्त्रियों के
(d) इनमें से किसी के नहीं
157. आर्शीवाद युक्त चन्द्रापीड किसके सिरों को झुकाये?
(a) अपने भाई-बन्धुओं के
(b) अपने शत्रुओं के
(c) अपनी स्त्रियों के
(d) अपने रिश्तेदारों के
158. चन्द्रापीड अपने पिता द्वारा जीती गई कैसी पृथ्वी को पुनः जीते?
(a) शत्रुओं द्वारा छोड़ी गई
(b) पिता द्वारा हारी गई
(c) सात द्वीपों से अलंकृत पृथ्वी
(d) इनमें से कोई नहीं
159. राज्याभिषेक के समय चन्द्रापीड का क्या स्थापित करने का उचित समय है?
(a) प्रताप
(b) मित्रता
(c) शत्रुता
(d) रंजिश
160. शुकनास के अनुसार जिसका प्रताप स्थापित हो जाता है उसका आदेश किसके समान हो जाता है?
(a) जादू से जानने वाले जादूगर के समान
(b) ज्ञान से समझने वाले के समान
(c) तीनों लोकों को प्रत्यक्ष देखने वाले योगी के सामान
(d) इनमें से कोई नहीं
161. चन्द्रापीड ने स्वयं को स्वच्छ किया गया, स्नान कराया गया, अलंकृत किया गया व मानों चमकाया हुआ सा कब अनुभव किया?
(a) पिता की ख्याति से
(b) गुरूओं के ज्ञान से
(c) माता के निरीक्षण से
(d) शुकानासोपदेश के वचनों से
162. चन्द्रांपीड शुकनास के उपदेशों को सुनकर कहाँ गया?
(a) युद्ध में
(b) भ्रमण में
(c) भवन में
(d) स्नानगृह में
163. चन्द्रापीड के राज्याभिषेक में मंगल कलश किसने उठाये?
(a) स्वयं राजा तारापीड ने
(b) शुकनास ने
(c) रानी विलासवती ने
(d) द्वारपालो ने
164. किसके द्वारा चन्द्रापीड के राज्याभिषेक का सम्पूर्ण मंगलकर्म सम्पन्न हुआ?
(a) ब्राह्मणों के द्वारा
(b) पुरोहितों के द्वारा
(c) विद्वानों के द्वारा
(d) शुकनास के द्वारा
165. तारापीड की लक्ष्मी उन्हें न छोड़ती हुई कैसे शरीर वाले चन्द्रापीड के पास चली गई?
(a) मणियों से प्रतिबिम्बित शरीर
(b) पुष्प मालाओं से युक्त शरीर
(c) अभिषेक के जल से गीले
(d) इनमें से कोई नहीं
166. तारापीड की लक्ष्मी उन्हें न छोड़ती हुई चन्द्रापीड के पास कैसे चली गई?
(a) जैसे कोई लता अपने वृक्ष को न छोड़ती हुई दूसरे वृक्ष पर चली जाती है
(b) जैसे अपने वृक्ष से टूटकर कोई डाली की तरह
(c) जैसे किसी राजा की लक्ष्मी दूसरे राजा के पास चली जाती है
(d) इनमें से कोई नहीं
167. 'उपदेष्टयम्' का प्रकृति प्रत्यय क्या होगा?
(a) उप + देश + तव्य
(b) उप + दिश् + तव्यत्
(c) उपदे + इष्ट
(d) उप + दिश् + अनीयत्
168. महतीय अनर्थ परम्परा क्या है?
(a) गर्भ से ऐश्वर्यत्व
(b) अभिनव यौवनत्व
(c) अप्रतिमरुत्व
(d) उक्त सभी
169. 'मृगतृष्णा' का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(a) हिरनों की तृप्ति
(b) हिरनों की आसक्ति
(c) मरुभूमि में प्यास से व्याकुल हिरन
(d) इनमें से कोई नहीं
170. 'उद्दामदर्पश्वयधु' में कौन-सा अलंकार है?
(a) रूपक अलकार
(b) यमक अलंकार
(c) उपमा अलंकार
(d) श्लेष अलंकार
171. विशेष संक्रान्ति पर्व कब होता है?
(a) सूर्य की गति धीमी होने पर
(b) सूर्य की गति सभी राशियों में होने पर
(c) सूर्य की गति कर्क और मकर राशि में होने पर
(d) इनमें से कोई नहीं
172. 'वध्यशाला' का क्या अर्थ है?
(a) मधुशाला
(b) संगीतशाला
(c) पाठशाला
(d) कट्टीखाना या फाँसीघर
173. 'वध्यशाला' का प्रकृति प्रत्यय क्या होगा?
(a) वध् + यत् + शाला
(b) हन् + यत् + शाला
(c) वध्य + शाला
(d) हन् + तृचं + शाला
174. 'उत्कीर्णा' का प्रकृति-प्रत्यय क्या होगा?
(a) उत् + अवकीर्णा
(b) उ + तृच् + अवकीर्ण
(c) उत् + कृ + क्त + टाप्
(d) उत् + कीर्ण + क्त
175. 'सर्वान्विनयाधिष्ठानताम्' में कौन-सा समास है?
(a) अव्ययीभाव
(b) बहब्रीहि
(c) कर्मधारय
(d) षष्ठी तत्पुरुष
176. 'खद्योत' का अर्थ क्या है?
(a) चमगादड़
(b) जुगनू
(c) गिलहरी
(d) खरगोश
177. 'प्रलोभ्यमानाः' का प्रकृति-प्रत्यय क्या होगा?
(a) प्र + लुभ् + गिच् + शानच्
(b) प्रलो + भ्य + अनीयर्
(c) प्रलुभ + गिच् + शानच्
(d) प्र + लुभ् + गिच् + मतुप्
178. 'उपसृष्टाः' का क्या अर्थ है?
(a) दुष्टों का घर
(b) पत्नियों का गृह
(c) मित्रों का गृह
(d) वेश्यागृह
179. 'गुरुवचनावधीरणम्' का क्या अर्थ है?
(a) गुरु के वचनों को शिरोधार्य करना
(b) गुरु के उपदेश का तिरस्कार करना
(c) गुरु के वचनों को धारण करना
(d) गुरु का अपमान करना
180. 'मृगया' का प्रकृति प्रत्यय क्या होगा?
(a) मृग + तृच + टाप्
(b) मृग + याच् + टाप्
(c) मृग् + णिच् + श+ यक् + टाप्
(d) इनमें से कोई नहीं
181. 'सप्तद्वीपभूषणम्' के विग्रह 'सप्त च ते द्वीपाः सप्तद्वीपाः' में कौन-सा समास है?
(a) कर्मधारय समास
(b) बहुब्रीहि समास
(c) अव्ययीभाव समास
(d) तत्पुरुष समास
182. 'तूष्णी भव' का क्या अर्थ है?
(a) तू-तू करना
(b) चुप होना
(c) गरम होना
(d) क्रोध करना
183. 'धर्मेन्दुमण्डलस्य' में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा अलंकार
(b) यमक अलंकार
(c) रूपक अलंकार
(d) श्लेष अलंकार
184. 'हिडिम्बा' कौन है?
(a) पर्वत शिखर
(b) हिरण्याकश्यप की पत्नी
(c) हिडिम्ब नामक मार्ग
(d) भीम की प्रेमिका राक्षसी
185. समुद्र मन्थन में कितने रत्न प्राप्त हुए थे?
(a) चतुर्दश
(b) सहस्
(c) त्रयोदश
(d) पंचाशत्
186. 'कुर्लाशः ' का क्या अर्थ है?
(a) किवाड़ा
(b) केवड़ा
(c) केकड़ा
(d) कुलीन
187. 'यथा यथा चेयं चपला दीप्यते तथा दीपशिखेन कज्जल मलिनमेव कर्म केवलमुद्वमति' सूक्ति के अनुसार लक्ष्मी की उपमा किससे की गई है?
(a) लक्ष्मी से
(b) दीपशिखा से
(c) काजल से...
(d) मलिनता से
188. पुरुशमियं दुर्विनीता खली करोति....' रिक्त स्थान भरो?
(a) लक्ष्मी
(b) नृप
(c) उपदेश
(d) सरस्वती
189. 'अपगतमले हि मनसि.....रजनिकर गभस्तयो विशन्ति सुखेनोपदेश-गुणाः' रिक्त स्थान भरो?
(a) इन्डनील मणि के समान
(b) चन्द्रकान्त मणि के समान
(c) सूर्यकान्तमणि के समान
(d) स्फटिक मणि के समान
190. 'रेणुमर्या' का प्रकृति-प्रत्यय है?
(a) रेणु + युक्तं + ड़ीप्
(b) रेणु + मयट् + डीप्
(c) रेणु + मय + ड़ीप्
(d) रेणु + मय + ड़ीप्
191. 'अमृतसहोदरा' किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) समुद्र के लिए
(b) अमरता के लिए
(c) लक्ष्मी के लिए
(d) ज्ञान के लिए
192. 'पारुष्य' का क्या अर्थ है?
(a) कोमलता
(b) परखना
(c) निष्ठुरता
(d) परस्पर कलह करना
193. 'परिजातपल्लवेभ्यः' का क्या अर्थ है?
(a) कल्प वृक्ष के पत्तों से
(c) चमेली के पत्ते
(b) एक ही जाति के पुष्प
(d) इनमें से कोई नहीं
194. 'कुसुमशर' विशेषण किसका है?
(a) लक्ष्मी
(b) कामदेव
(c) सैकड़ों फूल
(d) फूलों का आभूषण
195. 'समवाय' का क्या अर्थ है?
(a) सम्बन्ध
(b) बाहरी भाग
(c) भीतरी भाग
(d) समूह (सक साथ)
196. कादम्बरी शब्द का अर्थ है।
(a) सुरा
(b) विष
(c) अमृत
(d) जल
197. कादम्बरी-कथामुखम् में चन्द्रापीड किस राज्य का युवराज है?
(a) कौशाम्बी
(b) धारानगरी
(c) शतारा
(d) उज्जयिनी
198. शुद्रक की राजसभा में शुकपक्षी को कौन लाया था?
(a) प्रतिहारी
(b) पत्रलेखा
(c) पुण्डरीक
(d) मातङ्गिनी (चाण्डालकन्या)
199. राजा शूद्रक की राजधानी थी-
(a) विदिशा
(b) उज्जयिनी
(c) अवन्तिका
(d) इनमें से कोई नहीं
200. कादम्बरी-कथामुखम् के नायक हैं-
(a) दुष्यन्त
(b) चन्द्रापीड
(c) राम
(d) कृष्ण.
201. लक्ष्मी की उत्पत्ति हुयी है-
(a) गङ्गा नदी से
(b) यमुना नदी से
(c) शिव की जटाओं से
(d) जलधि (समुद्र) से
202. कादम्बरी कथामुखयम् में कितने जन्मों की कथा वर्णित है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
203. कादम्बरी - कथामुखम् में किसके तीन जन्मों का वर्णन है?
(a) चन्द्रापीड
(b) कपिञ्जल
(c) पुण्डरीक
(d) लक्ष्मी
204. कादम्बरी-कथामुखम् में वर्णित विदिशा नगरी किस नदी के किनारे अवस्थित है?
(a) सरयू
(b) वेत्रवती
(c) गङ्गा
(d) महानदी
205. 'चाण्डालकन्या प्रथमे जन्मनि का आसीत्?
(a) लक्ष्मी
(b) दुर्गा
(c) पार्वती
(d) सरस्वती
206. पुण्डरीकः महाश्वेतावियोगेन तप्तः शरीरं त्यक्त्वा अपरस्मिन् जन्मनि कः बभूव?
(a) व्यासः
(b) वैशम्पायनः
(c) शुकः
(d) जाबालिः
207. कादम्बरी - कथामुखम् किस विधा का ग्रन्थ है?
(a) आख्यायिका
(b) कथा
(c) नाटक
(d) उपन्यास
208. कादम्बरी - कथामुखम् के रचनाकार हैं-
(a) भारवि
(b) माघ
(c) श्रीहर्ष
(d) बाणभट्ट
209. कादम्बरी-कथामुखम् एक सुन्दर उदाहरण है-
(a) गद्यकाव्य का
(b) पद्यकाव्य का
(c) मिश्रितकाव्य का
(d) उपर्युक्त में से किसी का नहीं
210. कादम्बरी - कथामुखम् के प्रथम मङ्गलाचरण में किसकी वन्दना की गयी है?
(a) ब्रह्मा
(b) विष्णु
(c) महेश
(d) त्रिगुणमयपरब्रह्म
211. कादम्बरी - कथामुखम् का प्रधान रस है-
(a) वीर
(b) करुण
(c) शृङ्गार
(d) शान्त
212. कादम्बरी-कथामुखम् में पार्श्व नायिका कौन है?
(a) पत्रलेखा
(b) विलासवती
(c) महाश्वेता
(d) कादम्बरी
213. चन्द्रापीड का राज्याभिषेक करने की इच्छा किसे हुयी?
(a) शुकनास को
(b) तारापीड को
(c) कादम्बरी को
(d) वैशम्पायन को
214. शाल्मली वृक्ष का वर्णन किस ग्रन्थ में है?
(a) रघुवंशम्
(b) किरातार्जुनीयम्
(c) कादम्बरी-कथामुखम्
(d) शिवराजविजयम्.
215. कादम्बरी का आश्रय ग्रन्थ है:
(a) पञ्चतन्त्र
(b) हितोपदेश
(c) वृहत्कथासरित्सागर
(d) भागवतपुराण
216. अपरिणामोपशयो अस्ति:
(a) यौवनमदः
(b) कीर्तिमदः
(c) रूपमदः
(d) लक्ष्मीमदः
217. बिना मेदोदोष ( मोटापे) के गुरूत्व उत्पन्न करने वाला होता है:
(a) राजा का आदेश
(b) मित्र का उपदेश
(c) लक्ष्मी का मद
(d) गुरु का उपदेश
218. सहवास परिचयवश लक्ष्मी ने पारिजात का कौन-सा गुण ग्रहण किया?
(a) कोमलता
(b) वक्रता
(c) मादकता
(d) राग (लालिमा)
219. विश्वरूपता धारण करने के लिए लक्ष्मी किसके शरीर का आश्रय लेती हैं?
(a) ब्रह्मा के
(b) विष्णु के
(c) भगवान शंकर के
(d) इनमें से कोई नहीं
220, लक्ष्मी किसे अपवित्र मानती है?
(a) गुणवान को
(b) रूपवान को
(c) धनवान को
(d) बुद्धिमान को
221. लक्ष्मी साधुभाव की क्या है?
(a) प्रस्तावना
(b) कदलिका
(c) राहुजिह्ववा
(d) वध्यशाला
222. गुणरूपी कलहंसों के लिए लक्ष्मी है:
(a) असमय वर्षा
(b) विसर्पण भूमि
(c) सङ्गीतशाला
(d) जीर्णवलभी
223. 'हिडिम्बेव भीमसाहसैकहार्यहृदया' यह उक्ति किसके विषय में कही गयी है?
(a) युवावस्था के लिए
(b) अप्रतिम रूप के लिए
(c) लक्ष्मी के लिए
(d) उपर्युक्त सभी के लिए
224. अभिषेक के समय चामर की हवा किसे दूर करती है?
(a) परलोक दर्शन को
(b) सत्यवादिता को
(c) यश को
(d) दानशीलता को
225. लक्ष्मी द्वारा परिगृहीत राजा क्या हो जाते हैं?
(a) बुद्धिमान
(b) विकल
(c) पागल
(d) चतुर
226. आत्मश्लाघा से युक्त राजाओं का प्रमाण शास्त्र है:
(a) मनुस्मृति
(b) याज्ञवल्क्यस्मृति
(c) कौटिल्यशास्त्र
(d) नारदस्मृति
227. 'शुंकनासोपदेश' किससे उद्धृत है?
(a) वासवदत्ता
(b) कादम्बरी
(c) शिवराजविजय
(d) गद्यतत्त्वालोक
228. 'शुकनासोपदेश' में वर्णन मिलता है-
(a) लक्ष्मी की विशेषताओं का
(b) शुकनास की युवावस्था का
(c) चन्द्रापीड के विवाह का
(d) उपदेश की महत्ता का
229. लक्ष्मी का मद कैसा होता है?
(a) दुखीजन के दुख को दूर करने वाला
(b) मनुष्य को सुखी बनाने वाला
(c) अन्तिम अवस्था में भी शान्त न होने वाला
(d) व्यक्ति को सम्पत्ति देने वाला
230. उपदेश के गुण किसमें सरलता से प्रवेश कर जाते है?
(a) स्वच्छ मन में
(b) अशान्त मन में
(c) तपस्वी मन में
(d) शिक्षित मन में
231. धन किसे मदवाला बना देता है?
(a) शिक्षित व्यक्ति को
(b) दानी को
(c) तपस्वी को
(d) चंचल और अज्ञानी को
232. युवावस्था के आरम्भ में निर्मल बुद्धि किस प्रकार की हो जाती है?
(a) सदाचारी
(b) कलुषित
(c) दानी
(d) सेवाभावी
233. विषय भोग की मृगत भणा कैसी होती है?
(a) सुख हरने वाली
(b) ज्ञान देने वाली
(c) दुख हरने वाली
(d) इन्द्रियरूपी हिरणों को हरने वाली
234. चन्द्रापीड के पिता का क्या नाम था?
(a) तारापीड
(b) शुकनास
(c) यज्ञदत्त
(d) मनोरथ
235. चन्द्रापीड का राज्याभिषेक करने की इच्छा किसे हुई?
(a) शुकनास
(b) तारापीड
(c) वैशम्पायन
(d) विलासवती
236. तारापीड ने अभिषेक की सामग्री एकत्रित करने के लिए किससे कहा?
(a) मन्त्रियों से
(b) द्वारपालों से
(c) शुकनास से
(d) स्त्रियों से
237. लक्ष्मी है-
(a) मद भोग्या
(b) मोह भोग्या-
(c) वीर भोग्या
(d) इनमें से कोई नहीं
238. उन्मत्त मनुष्य किस प्रकार का हो जाता है?
(a) अचेतन
(b) चेतन
(c) ज्ञानी
(d) तपस्वी
239. समस्त मल को धोने में समर्थ बिना जल का स्नान कहा गया है-
(a) पुस्तकीय ज्ञान
(b) धर्मशास्त्रीय ज्ञान
(c) लौकिक ज्ञान
(d) गुरू का उपदेश
240. गुरू के उपदेश की अवहेलना करता है-
(a) अहंकार रूप में जिसके कानों के छेद बन्द हो गये हैं
(b) जिसे अधिक ज्ञान हो गया है।
(c) जो धनवान हो गया है।
(d) जो बुद्धिहीन है
241. लक्ष्मी की उत्पत्ति कहाँ से हुई?
(a) विष्णु से
(b) ब्रह्मा से
(c) सागर से
(d) चन्द्रमा से
242. लक्ष्मी किसका स्पर्श नहीं करती है?
(a) गुणवान व्यक्ति का
(b) यशवान व्यक्ति का
(c) उदण्ड व्यक्ति का
(d) रूपवान व्यक्ति का
243. कामक्रोधादि दोषों को कौन परिवर्तित कर देता है?
(a) राजा का उपदेश
(b) गुरू का उपदेश
(c) माता का उपदेश
(d) बड़ों का उपदेश
244. लक्ष्मी किसका उपहास करती है?
(a) यशस्वी
(b) तेजस्वी
(c) मनस्वी
(d) घमण्डी
245. गङ्गेव में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा
(b) उत्प्रेक्षा
(c) उल्लेख
(d) रूपक
246. 'सम्पत्तिरूपी तिमिर से होने वाला अन्धापन क टकारक होता है।' यह कथन किसका है?
(a) चन्द्रापीड ने तारापीड से
(b) शुकनास ने चन्द्रापीड से
(c) चन्द्रापीड ने शुकनास से
(d) शुकनास ने तारापीड से
|