लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग

बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2727
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत - संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न


निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये ।

1.. TCP का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Transfer Control Protocol
(b) Text Control Protocol
(c) Transfer Class Protocol
(d) Text Class Programming

2. इन्टरनेट की परिभाषा नहीं है-
(a) इन्टरनेट अन्तर्सम्बद्ध नेटवर्क की एक श्रृंखला है जो करोड़ों कम्प्यूटरों से डाटा के संचार की अनुमति देता है जो कि विश्वभर में फैले होते हैं।
(b) यह वैश्विक संचार नेटवर्क है जो विश्वभर में फैले कम्प्यूटरों के जुड़ने एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान की अनुमति देता है।
(c) इन्टरनेट कम्प्यूटर की विश्वव्यापी प्रणाली, नेटवर्कों का नेटवर्क है जिसमें उपयोगकर्ता अन्य कम्प्यूटर से सूचना प्राप्त कर सकता है।
(d) उपरोक्त सभी

3. VSAT संचार में भू-स्टेशन है-
(a) मल्टीप्लेक्स
(b) HTTP
(c) हब
(d) इनमें से सभी

4. ई-व्यवसाय का दीर्घकालीन प्रभाव कौन-सा है?
(a) श्रमिकों की आदतों में परिवर्तन
(b) उपक्रमों का विस्तार
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं।

5. इन्टरनेट को बनाने वाला एक छोटा नेटवर्क जिसके अन्तर्गत कम संख्या में कम्प्यूटर हों, क्या कहलाता है?
(a) एड्रेस
(b) सबडोमेन
(c) नास्ट
(d) इनमें से सभी

6. कुछ वेब पेज स्वतन्त्र पैन में वर्गीकृत किए जाते हैं, जिन्हें कहा जाता है-
(a) आउटलुक एक्सप्रेस
(b) एक्सेल
(c) फ्रेम
(d) वेब एड्रेस

7. एक एड्रेस है जहाँ कम्प्यूटर पर एक विशेष वेबसाइट स्थित होती है।
(a) वेब एड्रेस
(b) ईमेल एड्रेस
(c) आई पी एड्रेस
(d) डाटा बेस एड्रेस

8. वेब एड्रेस किन अक्षरों (या प्रतीकों) से शुरू होती है?
(a) http
(b) www
(c) '.'
(d) '://'

9. .com का पूर्ण रूप है-
(a) Commercial Organisation
(b) Common Organisation
(c) Computer Organisation
(d) Computer Organ

10. IRC की रीढ़ की हड्डी माना जाता है-
(a) IRC सर्वर
(b) IRC नेटवर्क
(c) IRC क्लाइन्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

11. CCTLD का पूर्ण रूप है-
(a) Century Code Top Level Domain
(b) Country Code Top Level Domain
(c) Challan Coding Top Level Digit (d) Computer Coding Top Digit

12. वेबसाइट में .in किसका संक्षिप्त रूप है?
(a) इटली
(b) इण्डिया
(c) इन्डोनेशिया
(d) जापान

13. IANA किसका संक्षिप्त रूप है?
(a) Internet Assigned Numbers Authority
(b) Internet Agreement of Numbers Authority
(c) Internal Assigned Numbers Authority
(d) इनमें से कोई नहीं

14. वह कौन-सा सॉफ्टवेयर है जिसमें आधारभूत टेलनेट क्लाइन्ट पैकेज होता है?
(a) वर्ड फॉर विन्डोज
(b) एक्सेल
(c) विन्डोज 68
(d) इनमें से सभी

15. इन्टरनेट है -
(a) भारत सरकार हेतु एक संचार प्रणाली
(b) नेटवर्कों का नेटवर्क
(c) व्यवसाय हेतु आन्तरिक संचार प्रणाली
(d) इनमें से कोई नहीं

16. वेब पेज के डिजाइन में गम्भीरतापूर्वक विचारणीय तत्व कौन-सा है?
(a) सभी प्रकार के टेक्स्ट
(b) बैनर, लोगो, डेस्कटॉप, क्लाइन्ट, कम्प्यूटर आदि की पहचान
(c) नव बार, बटन, टेक्स्ट लिंक
(d) उपरोक्त सभी

17. .....को वैश्विक नेटवर्क का एक भौतिक अंग माना जाता है।
(a) लेन
(b) DSN
(c) इन्टरनेट
(d) EDI

18. ब्रॉडबैण्ड इन्टरनेट कनेक्शन का प्रकार नहीं है-
(a) सेटेलाइट
(b) डायल-अप
(c) DSL
(d) केबिल

19. शैक्षिक संस्था के स्वामित्व एवं इसके द्वारा प्रचालित इन्टरनेट किसका अंग है ?
(a) एज्यू डोमेन का
(b) ओ आर जी डोमेन का
(c) निल डोमेन का
(d) कॉम डोमेन का

20. एक अच्छे ई-व्यवसाय तन्त्र में कौन-सी विशेषता होनी चाहिए?
(a) खुली प्रणाली
(c) शीघ्र प्रारम्भ
(b) सेवाओं की उपलब्धता
(d) उपरोक्त सभी

21. .....में 32 बिट शामिल होते हैं जो कि 232 संभावित अद्वितीय पतों वाले एड्रेस स्पेस को निर्धारित करते हैं?
(a) IPv2
(b) IP v 4
(c) IPv6
(d) इनमें से कोई नहीं

22. एक छोटी वेबसाइट के लिए व्यक्ति को किससे स्थान खरीदने की आवश्यकता होती है।
(a) ISP से
(b) इन्टरनेट प्रशासक से
(c) टेलीफोन कार्यालय से
(d) हब से

23. वेब सर्वर को इसके डोमेन नाम अथवा किसके संख्यात्मक पते से जाना जा सकता है?
(a) IR नेटवर्क
(b) नेटवर्क हॉस्ट
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

24. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है?
(a) www.google.com www.lycos.com
(b) www.netscape.com www.glide.net
(c) www.yahoo.com del www.freefind.com
(d) www.altavista.com www.hebot.com

25. ....का आशय इन्टरनेट से जुड़े होने पर अपने कम्प्यूटर से दूर के स्थान से फाइलों ( प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर) को कॉपी करने से होता है।
(a) अपलोडिंग
(b) डाउनलोडिंग
(c) सर्चिंग
(d) ब्राउजिंग

26. इन्टरनेट पर निःशुल्क उपलब्ध ब्राउजर है-
(a) इन्टरनेट एक्स्प्लोरर
(b) नेटस्केप नेवीगेटर
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

27. कौन-सा ब्राउंजर इन्टरनेट पर मुफ्त में उपलब्ध नहीं होता?.
(a) हॉटडॉग
(b) एडोब पेजमेकर
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

28. एक्ट्रानेट के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) एक्ट्रानेट इन्ट्रानेट का व्यापक रूप है।
(b) इसे कम्पनियों के साथ सहयोगी इन्टरनेट कनेक्शन भी कहा जाता है।
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

29. वेब पेज शामिल करता है-
(a) अन्य वेब पेज
(b) ग्राफ्रिक
(c) ऑडियो फ़ाइलें
(d) इनमें से सभी

30. जेनरिक टॉप-लेवेल डोमेन का प्रमुख समूह किसे शामिल करता है?
(a) .com एवं .org
(b) .net एवं .org
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

31. ICANN ने IDN ccTLDs हेतु एप्लीकेशन्स को स्वीकार करना कब प्रारम्भ किया?
(a) नवम्बर 2007 में
(b) नवम्बर 2008 में
(c) नवम्बर 2009 में
(d) नवम्बर 2010 में

32.. ICANN ने मई.......में डोमेन नेम सिस्टम में प्रथम सैट स्थापित किया।
(a) 2008
(b) 2009
(c) 2010
(d) 2011

33. टेलनेट सेशन को किसके द्वारा स्थापित किया जाता है?
(a) टेलनेट क्लाइन्ट द्वारा
(b) वर्ड फॉर विन्डोज द्वारा
(c) आउटलुक एक्सप्रेस द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

34. DSL किसका उदाहरण है?
(a) स्लो का
(b) ब्रॉडबैण्ड का
(c) नेटवर्क का
(d) वायरलैस का

35. वेबसाइट के लिए लुक एवं फीड को सुधारने के लिए विचारणीय तत्व कौन-सा हैं?
(a) रंग
(b) स्थान एवं संतुलन
(c) स्थायित्व
(d) उपरोक्त सभी

36. Network at International Level का संक्षिप्त रूप है-
(a) Internet
(b) Shared Access Technology
(c) NIC
(d) Organisation Network

37. इनमें से किससे विश्वभर में कम्प्यूटर पर रखी विस्तृत सूचनाओं व जानकारियों तक आसानी से पहुँचा जा सकता है?
(a) डब्लू डब्ल्यू डब्ल्यू से
(b) क्लाइन्ट सर्वर मॉडल से
(c) राउटर से
(d) हब से

38. सर्वाधिक लोकप्रिय वेब ब्राउजर कौन-सा है?
(a) नोवेह नेटवर्क
(b) इन्टरनेट एक्सप्लोरर
(c) नेटस्केप नेवीगेटर
(d) विन्डोज एन टी

39. इन्टरनेट पर हॉस्ट अन्य हॉस्ट को प्राप्त करता है-
(a) अपने आई पी एड्रेस से
(b) अपने पोर्टल एड्रेस से
(c) अपने इलैक्ट्रॉनिक एड्रेस से
(d) इनमें से कोई नहीं

40. ई-व्यवसाय के सम्बन्ध में निम्नलिखित में कौन-सा तत्व असंगत लगता है?
(a) अत्यन्त कम लाभ होना
(b) आपूर्ति श्रृंखला का एकीकरण होना
(c) बाजार आधारित विस्तार होना
(d) बाजार में उत्पाद को बेचने का बहुत कम समय होना

41. प्रोटोकॉल का क्रियान्वयन किससे किया जा सकता है?
(a) सॉफ्टवेयर से
(b) हार्डवेयर से
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

42. TCP का पूर्ण रूप है -
(a) Transmission Central Protocol
(b) Transfer Contral Protocol
(c) Technological Control Provider
(d) Transport Control Policy

43. इन्टरनेट के प्रथम नेटवर्क का नाम क्या था?
(a) एन. एस. एफ. नेट
(b) नेट
(c) अर्पानेट
(d) इनमें से कोई नहीं

44. इन्टरनेट पर कौन-सी सेवा उपलब्ध होती है?
(a) ई-मेल भेजना
(b) फाइल हस्तान्तरण करना
(c) चैटिंग
(d) उपरोक्त सभी

45. उपयोगकर्ता द्वारा का उपयोग करके इन्टरनेट पर अन्य कम्प्यूटर से फाइलें प्राप्त की जा सकती हैं ?
(a) HTTP
(b) UTP
(c) FTP
(d) DTP

46. IP एड्रेस क्लॉस A के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) क्लास A एड्रेस को मध्यम आकार वाले नेटवर्क से बड़े आकार वाले नेटवर्को को समनुदेशित किया जाता है।
(b) क्लास A एड्रेस का उपयोग छोटे नेटवर्कों के लिए होता है।
(c) क्लास A एड्रेस IP मल्टीकास्ट एड्रेस के लिए आरक्षित होते हैं।
(d) क्लास A एड्रेस को बहुत बड़ी संख्या में हॉस्ट वाले नेटवर्कों को समनुदेशित किया जाता है।

47. IP एड्रेस के क्लास B की एड्रेस रेन्ज क्या है?
(a) 1.0.0.0 से 126.0.0.0
(b) 128.10.0 से 161.254.0.0
(c) 162.0.1.0 से 223.255.255.0
(d) 224.0.0.0 से 236.255.255.255

48. एक विशेष वेब कनेक्शन किसे शामिल करता है?
(a) डेस्कटॉप या क्लाइन्ट कम्प्यूटर समतुल्य डिवाइस
(b) इन्टरनेट एक्सेस प्रोवाइडर
(c) संचार नेटवर्क
(d) उपरोक्त सभी

49. यूनिक्स कमाण्ड tty (ऑप्शन) जो टर्मिनल के पाथ नेम को प्रदर्शित करता तथा.....डिवाइस को समकालीन रेखा संख्या को प्रिन्ट करता है, यह
ऑप्शन से मिलता है।
(a) S
(b) 2
(c) 1
(d) इनमें से कोई नहीं

50. नेटस्केप नेवीगेटर वेब ब्राउजर सॉफ्टवेयर एक है।
(a) न्यूज ग्रुप
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) क्लाइन्ट
(d) सर्वर

51. इन्टरनेट पर एक टेलीफोन का समरूप होता है।
(a) सर्वर
(b) TCP/IP नेटवर्क
(c) ई-मेल क्लाइन्ट
(d) कम्प्यूटर

52. इन्टरनेट एक्सप्लोरर का ई-मेल संघटक कहलाता है-
(a) आउटलुक एक्सप्रेस
(b) मेल बॉक्स.
(c) फीडबैक
(d) न्यूज ग्रुप

53. टेलीनेट इतना अधिक अस्थिर होता है कि टेलीनेट सेशन को निम्नलिखित संचार के प्रकार पर स्थापित किया जा सकता है-
(a) रेडियो कनेक्शन
(b) फोन कनेक्शन
(c) टी. वी. कनेक्शन
(d) इनमें से कोई नहीं

54. वेब ब्राउजर नहीं है-
(a) ओपेरा मिनी
(b) इन्टरनेट एक्सप्लोरर
(c) विन्डोज एन टी
(d) नेटस्केप नेवीगेटर-

55. वेबसाइट बनाने के लिए विचार किये जाने वाला तत्व है-
(a) विद्यमान सूचनाओं को अद्यतन करना
(b) नई सूचनाएँ नियमित रूप से देना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

56. एक सोपानिक वितरित नामकरण प्रणाली है जोकि कम्प्यूटर सेवाओं या
इन्टरनेट अथवा निजी नेटवर्क से जुड़े हुए किसी संसाधन के लिए प्रयुक्त होती है?
(a) डी एन एस
(b) एफ टी पी
(c) डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू.
(d) एच टी टी पी

57. वेबसाइट का वैध नाम कौन-सा है?
(a) al.kanpuro??@gmail.com
(b) www.math.solution.com
(c) www.mktu.ac.in
(d) www.ruralupliftment.com.org.in

58. कौन-सा जोड़ा गलत मिलान वाला है?
(a) मोडम - मॉडूयूलेटर डीमॉडूयूलेटर
(b) बिट - बाइनरी डिजिट
(c) सुप्रसिद्ध टी सी पी / आई पी नेटवर्क - अपनेट
(d) समकालिक संचार क्षमता - टर्न एराउण्ड समय नियम.

59. एक छोटा नेटवर्क जिसमें इन्टरनेट होता है तथा कम संख्या में कम्प्यूटर होते हैं, को क्या कहते हैं ?
(a) सबडोमेन
(b) हॉस्ट
(c) एड्रेस
(d) इनमें से कोई नहीं

60. ई-कॉमर्स का क्षेत्र है-
(a) इन्टरनेट बैंकिंग
(b) रेल / एयर टिकट का ऑनलाइन आरक्षण
(c) ऑनलाइन व्यवसाय
(d) उपरोक्त सभी

61. बहुत से इन्टरनेट- एक्सेस टूल ऐसे हैं जो बुकमार्क देते हैं ताकि उपयोगकर्ता अपनी पसन्द वाली साइट पर लौट सके -
(a) कीबोर्ड या माउस का प्रयोग किए बिना।
(b) इस बात को याद रखे बिना कि वह कैसे यहाँ तक पहुँचा।
(c) अपने इन्टरनेट कनेक्शन का उपयोग किए बिना
(d) इनमें से कोई नहीं

62. ई-कॉमर्स का क्षेत्र है-
(a) MIME
(b) BIN HEX
(c) UNEN CODING
(d) इनमें से कोई नहीं

63. निम्नलिखित में से कौन-सा सही मिलान नहीं है?
     A    -   B
(a) ASCII - SMTP
(b) VSNL - पाइन
(c) UUCP - यूनिक्स-टू-यूनिक्स फाइल कॉपी प्रोटोकॉल
(d) INBOX - POP3

64. ट्रान्सपोर्ट लेयर किसका हस्तगन करती है?
(a) एक कम्प्यूटर से दूसरे कंम्प्यूटर को संचार
(b) हॉस्ट से हॉस्ट को संचार
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

65. मेल बाक्स से ई-मेल को चलाने के लिए एक सरल प्रोटोकॉल प्रयोग किया जाता है जिसे कहते है?
(a) POP3 >
(b) POP3
(c) IMAP
(d) FTP

66. ई-मेल एड्रेस का मान्य नाम कौन-सा है?
(a) web.japan.com
(b) mk.kanpuro@gmail.com
(c) amk#kanpur*o?@gmail.com
(d) www.ajeetpublictions.com

67. इन्टरनेट पर सैटेलाइट की गति होती है-
(a) 462 Kbps से 512Kbps
(b) 43 Mbps से 45 Mbps
(c) 3 Mbps
(d) 280 Mbps

68. एफ टी पी साइट को कहते है-
(a) फाइल ट्रान्स्फर सर्वर
(b) एफ टी पी क्लाइन्ट
(c) प्रोटोकॉल
(d) राउटर

69. एक कम्प्यूटर नेटवर्क में संदेशों को अन्तरित करने के लिए प्रयुक्त होने वाली तकनीक है-
(a) पैकेज स्विचिंग
(b) सर्किट स्विचिंग
(c) मैसेज स्विचिंग
(d) ये सभी

70. ई-मेल एवं लिस्ट सर्वर के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) एस एम टी पी में संदेश कितना भी बड़ा हो सकता है।
(b) मेल-बॉक्स से ईमेल को संचालित करने के लिए पी ओ पी 1 प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है।
(c) यू यू सी पी एक यूनिक्स से यूनिक्स फाइल कॉपी प्रोटोकॉल है।
(d) सभी आने वाले ईमेल संदेश आउट बॉक्स फोल्डर में रखे जाते हैं।

71. प्रोटोकॉल......उन प्रोटोकॉल लेयरों का पूर्ण सैट होता है जो नेटवर्किंग की क्षमता देते है।
(a) क्वे
(b) स्टेक
(c) एरे
(d) सॉर्टिंग

72. टेलीनेट प्रोटोकाल में यह माना जाता है कि क्लाइन्ट एवं सर्वर को जोड़ने वाला प्रत्येक शिरा होता है-
(a) नेटवर्क वर्क्युअल टर्मिनल
(b) हॉटलॉग
(c) एन डी डी टी
(d) उपरोक्त सभी

73. डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू का आविष्कार किसने किया?
(a) टिम बेर्नर्स-ली ने
(b) गुटेनबर्ग ने
(c) लेडी बायरन ने
(d) बाई- शेन्ग ने

74. वेब का आविष्कार कब किया गया?
(a) 1988 में
(b) 1989 में
(c) 1990 में
(d) 1994 में

75. W3C का पूर्ण रूप क्या है?
(a) World Wide Web Consortium
(b) World Wide Web Construction
(c) World Wide Web Consonance
(d) World Wide Web Connectivity

76. यूनिक्स में रूट से फाइल हस्तान्तरित करने की विधि है-
(a) FTP
(b) बिनहैक्स
(c) अनएनकोडिंग
(d) SMTP

77. FTP में कम्प्यूटर पर फोल्डर डॉयरेक्ट्ररी को बदलने वाला कमाण्ड है-
(a) led dir
(b) mk dir
(c) cd dir
(d) उपरोक्त सभी

78. कौन-सा कथन असत्य है?
(a) IMAP को RFC 1964 में परिभाषित किया जाता है।
(b) NNTP एक सर्वर है जो ASCII में कमाण्ड देता है।
(c) ई-मेल एड्रेस के दो भाग @ चिन्ह द्वारा अलग किए जाते है।
(d) नेटस्केप मैसेन्जर एक ई-मेल क्लाइन्ट है जो नेटस्केप कम्यूनिकेटर
4.0 का पैकेज रखता है।

79. ............संचार प्रोटोकॉल का सैट है जो उन प्रोटोकॉल स्टेक का क्रियान्वयन करता है जिन पर इन्टरनेट चलता है।
(a) TCP / IP मॉडल
(b) DNS
(c) इन्टरनेट प्रोटोकॉल सूट
(d) g TLD

80. वेबसाइट को फाइल का अन्तरण किया जाता है-
(a) HTTP द्वारा
(b) POP3 द्वारा
(c) IMAP द्वारा
(d) FTP द्वारा

81. URL का पूर्ण रूप है-
(a) Uniform Resource Locator
(b) Uniform Research Locator
(c) Universal Resource List
(d) Universal Research List

82. इण्टरनेट की विशेषता है-
(a) दूरस्थ पहुँच की क्षमता
(b) कार्पोरेट संचार में वृद्धि
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

83. वेबसाइट की विशेषता है-
(a) करोड़ों अन्तर्सम्बद्ध पेज होना
(b) हायपर लिंक होना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

84. अन्तर्सम्बद्ध हायपर टेक्स्ट डॉक्यूमेन्ट वर्ल्ड वाइड का पूर्ण सैट क्या कहलाता है?
(a) www
(b) HTTP
(c) ब्राउजर
(d) B2B

85. ISP का पूर्ण रूप है-
(a) Internet Service Provider
(b) Internet System Protocol
(c) Internet Services Protection
(d) Internet Source Protocol

86. इण्टरनेट कनेक्शन के लिये किसकी आवश्यकता होती है?
(a) ISP की.
(b) IP एड्रेस की
(c) हॉस्ट
(d) DCP/IP कनेक्शन

87. इण्टरनेट पर मैसेज प्रेषित करने के लिये कम्प्यूटर की भाषा में बनाया गया प्रोग्राम कौन-सा है?
(a) प्रोटोकॉल
(b) ए एस पी
(c) बेसिक
(d) ये सभी

88. अर्पानेट को किसने प्रायोजित किया था?
(a) यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेन्ट ऑफ डिफेन्स
(b) एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट एजेन्सी (अर्पा)
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

89. यूजनेट किससे अधिक पुराना है?
(a) IES सें
(b) आर्ची से
(c) www से
(d) इनमें से सभी

90. इण्टरनेट पर व्यक्तियों के मध्य फाइलें भेजने अथवा सूची विशेष के लोगों को फाइलें भेजने की रीति है-
(a) ASP
(b) ई-मेल
(c) ISP
(d) IMAP

91. इण्टरनेट में फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकाल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) संलग्न कमाण्ड द्वारा FTP को स्थानीय फाइल अन्तरण के बारे में बताया जाता है।
(b) FTP में बाइनरी कमाण्ड ASCII से मोड को बाइनरी में बदलता है।
(c) फाइल नामों में वाइल्ड कार्ड के उपयोग को ग्लोब कमाण्ड रोक देता है।
(d) लिटरल कमाण्ड द्वारा दूरस्थ FTP हॉस्ट के पास लिटरल श्रृंखला भेजी जाती है।

92. gTLD का पूर्ण रूप है-
(a) Graphics Top Level Domain
(b) Group Top Level Domain
(c) Graphical Top Level Domain
(d) Generic Top Level Domain

93. टेलीफोन लाइनों पर डाटा प्रेषण के प्रयोजनार्थ निम्नलिखित में से क्या डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदल देता है?
(a) राउटर
(b) गेटवे
(c) ब्रिज
(d) मॉडम

94. वेबसाइट के अद्भुत एड्रेस को क्या कहा जाता है?
(a) www
(b) http
(c) URL
(d) FTP

95. कौन-सा मद वेब पर विशिष्ट कम्प्यूटर तथा सम्पूर्ण साइट पर प्रमुख पेज को पहचानता है?
(a) हायपर लिंक
(b) वेबसाइट एड्रेस
(c) .URL
(d) डोमेन नाम

96. इण्टरनेट पर सर्वर को कहते हैं-
(a) हॉस्ट
(b) रिपीटर
(c) गेटवे
(d) इनमें से कोई नहीं

97. पैकेट फिल्टरिंग फॉयरवॉल द्वारा जाँचे जाने वाला फील्ड है-
(a) TCP/UDP सोर्स पोर्ट
(b) सोर्स IP एड्रेस
(c) गन्तव्य IP एड्रेस
(d) उपरोक्त सभी

98. इन्टरनेट का संघटक है-
(a) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(b) वेब कास्टिंग
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

99. निम्नलिखित में से कौन-सा वितरित प्रोग्रामिंग की संरचना में नहीं आता?
(a) क्लाइन्ट सर्वर
(b) एन - टियर आर्कीटेक्चर
(c) पीयर-टू-पीयर
(d) उपरोक्त सभी

100. उपयोगकर्ता द्वारा इण्टरनेट पर अन्य कम्प्यूटर से फाइलों को किसका उपयोग करके प्राप्त किया जा सकता है?
(a) HTTP का
(b) UTP का
(c) FTP का
(d) इनमें से सभी

101. वॉयस चैटिंग का उदाहरण नहीं है?
(a) स्काइप
(b) याहू ! मैसेन्जर
(c) गूगल टॉक
(d) ओपेरामिनी

102. ........वह होता है जो एक कम्पनी को इसके सहभागियों, ग्राहकों आदि के साथ इण्टरनेट होता है।
(a) इन्ट्रानेट
(b) एक्स्ट्रानेट
(c) यूजनेट
(d) टेलनेट

103. अधिकांश नये रीडर न्यूज ग्रुप आर्टिकल को किसमें प्रस्तुत करते हैं?
(a) मेल में
(b) कॉलम में
(c) थ्रेड्स में
(d) इनमें से कोई नहीं

104. ईमेल एक्सेस हेतु इण्टरनेट कनेक्शन के लिये कहे जाने पर वी. एस. एन. एल. कौन-सा प्रोग्राम देता है?
(a) हॉट डॉग
(b) पाइन
(c) आई एस पी
(d) इनमें से कोई नहीं

105. सही मिलान कीजिए-
          A         -               B
(i) डिस्कनेक्ट - (b) एस टी पी सर्वर पर कार्यरत डाइरेक्टरी को बदलता है।
(ii) इनपुट - (d) गैट कमाण्ड के विपरीत
(iii) एफ टी पी हॉस्ट नेम (b) इन्टरएक्टिव एफ टी पी सेशन को खोलता है।
(iv) सी डी - (d) क्लोज की भाँति एक जैसा कार्य करता है।

(a) (i) → d, (ii) →c, (iii) → b, (iv) → a

(b) (i) → c, (ii) → d, (iii) → a, (iv) → b

(c) (i) →d, (ii) → b, (iii) →c, (iv) → a

(d) (i) → a, (ii) → b, (iii) →c, (iv) → d

106. यूनिक्स में रूट के साथ फाइलें अन्तरित करने की विधि है-
(a) बिनटैक्स
(b) एफ टी पी
(c) अनएनकोडिंग
(d) इनमें से कोई नहीं

107. ब्रॉडबैण्ड इण्टरनेट कनेक्शन का प्रकार नहीं है-
(a) डायल-अप
(b) सैटेलाइट
(c) केबिल
(d) डी एस एल

108. A DSL का पूर्ण रूप क्या है-
(a) Asymmetric Data Subsidy Line
(b) Asymmetric Digital Subscribe Line
(c) Asymmetric Data Subscribe Line
(d) Aligned Data Subscribe Line

109. इण्टरनेट का लक्षण है-
(a) भौगोलिक भागिता
(b) सार्वभौमिक पहुँच
(c) गुप्तता सम्बन्धी बातें
(d) उपरोक्त सभी

110. www का पूर्ण रूप है-
(a) World Wide Web
(c) Word Web Wide
(b) Word Windows Web
(d) इनमें से कोई नहीं

111. मॉडम में –
(a) डिजिटल सिग्नल द्वारा कैरियर वेब के कुछ लक्षणों को बदल दिया जाता है।
(b) कई डिजिटल सिग्नल मल्टीप्लेक्स होते हैं।
(c) डिजिटल सिग्नल बढ़ाया जाता है
(d) इनमें से कोई नहीं

112. विषम पद कौन-सा है?
(a) पैकेट-फिल्टरिंग फायरवॉल
(b) प्रॉक्सी फायरवॉल
(c) अल्टा विस्ट
(d) स्टेजफुल इन्सपेक्शन

113. वितरित सिस्टम का एप्लीकेशन कौन-सा है?
(a) दूरसंचार नेटवर्क
(c) समानान्तर संगणना
(b) वास्तविक समय का प्रसंस्करण नियंत्रण
(d) उपरोक्त सभी

114. वास्तव में इन्टरनेट प्रोटोकॉल केवल किसको स्वीकार करता है?
(a) हॉस्ट के स्थान को
(b) आई पी एड्रेस को
(c) पोस्टल मेल एड्रेस को
(d) इनमें से कोई नहीं

115. लेख जो न्यूज ग्रुप को भेजे जाते हैं वे इन्टरनेट पर किसके द्वारा फैलते हैं?
(a) न्यूज सर्वर द्वारा
(b) वेब सर्वर द्वारा
(c) आई. एस. पी. द्वारा
(d) एफ. टी. पी. द्वारा

116. वेब ब्राउजर प्रोग्राम है-
(a) गूगल क्रोम
(b) एप्पल सफारी
(c) ओपेरा मिनी
(d) इनमें से सभी

117. वर्ल्ड वाइड वेब के प्रपत्रों का बड़ा संकलन क्या कहा जाता है?
(a) वेब एड्रेस
(b) ई-मेल
(c) वेब पेज
(d) इनमें से कोई नहीं

118. इन्टरनेट पर संदेश अन्तरित करने हेतु कम्प्यूटर की भाषा में बनाया गया प्रोग्राम कौन-सा है?
(a) ए एस पी
(b) प्रोटोकॉल
(c) बेसिक
(d) इनमें से कोई नहीं

119. इन्टरनेट पर हॉस्ट अन्य हॉस्ट को पाता है -
(a) अपने टी सी पी / आई पी एड्रेस से
(b) अपने इलैक्ट्रॉनिक एड्रेस से
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) आई पी एड्रेस से

120. FTP का पूर्ण रूप है -
(a) File Text Programme
(b) File Type Protocol
(c) File Transfer Protocol
(d) File Transverse Program

121 कौन-सा विषम है?
(a) माइक्रोसॉफ्ट फ्रन्ट पेज
(b) एडीब पेजमिल एवं साइटमिल
(c) नेटस्केप नेवीगेटर गोल्ड
(d) डॉस

122. इन्टरनेट का लाभ है -
(a) तीव्र एवं शक्तिशाली
(b) डाटा तक शीघ्र पहुँच
(c) ऑनलाइन कार्य करने की प्रेरणा
(d) उपरोक्त सभी

123. HTTP का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Hyper Text Type Protocol
(b) Hyper Text Transfer Protocol
(c) Hyper Transfer Text Protocol
(d) Hyper Transverse Type Protocol

124. निम्नलिखित में कौन-सा वेब ब्राउजर प्रोग्राम है?
(a) इन्टरकॉम का नेटशार्क
(b) मोजिला फायरफॉक्स
(c) नेटकॉम का वेब क्रूजर
(d) उपरोक्त सभी

125 इन्टरनेट के बारे में कौन-सा कथन असत्य है?
(a) एफ टी पी सर्वर फाइल रखते हैं जिन्हें इधर-उधर भेजा जा सकता है बशर्ते कि आपके पास एफ टी पी क्लाइन्ट हो।
(b) किराये पर ली गयी लीज्ड लाइनें डायल अप कनेक्शन से सस्ती होती हैं।
(c) एक वर्कग्रुप में उपयोगकर्ता के खाते को उस मशीन पर स्थानीय रूप से परिभाषित किया जाता है जो संसाधन रखती है।
(d) इनमें से कोई नहीं

126. HTML का पूर्ण रूप है -
(a) Hyper Type Markup Language 
(b) Hyper Text Markup Language
(c) High Text Markup Language
(d) High Type Markup Language

127. निम्नलिखित में से क्या संगणनात्मक समस्याओं को हल करने हेतु वितरित प्रणालियों के उपयोग को संदर्भित करता है?
(a) मोबाइल संगणना
(b) वितरित संगणना
(c) माइक्रोप्रोसेसर
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम

128. DNS का पूर्ण रूप है-
(a) Domain Name System
(b) Domain Name Service
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) Domain Network System

129. ARPA का पूर्ण रूप है-
(a) Advanced Research Project Agency
(b) Atomic Research Project Agency
(c) Atomic Research Project Academy
(d) Advanced Research Project Academy

130. पी डी ए का पूर्ण रुप है-
(a) Personal Digital Assistants
(b) Personal Digital Adapter
(c) Personal Display Adapter
(d) Personal Display Assistants

131. अन्य टेक्स्ट डॉक्यूमेन्ट, ग्राफिक्स आदि को शामिल करने वाला टेक्स्ट डॉक्यूमेंट.....कहलाता है।
(a) वेब ब्राउजर
(b) वेब पेज
(c) वेब लिंक
(d) वेब सर्वर

132. वेब पेज समाहित करता है-
(a) ऑडियो फाइलें
(b) इन्टरनेट सेवाएँ जैसे- ई-मेल
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

133. संदेश, मेल या प्रपत्र भेजने की तीव्र रीति है -
(a) डाकघर सेवाएँ
(b) कूरियर
(c) ई-मेल
(d) इनमें से सभी

134. ई-मेल के लिए ..........सॉफ्टवेयर आवश्यक होता है।
(a) इन्टरनेट एक्सप्लोरर
(b) नेटस्केप नेवीगेटर
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

135. DOT का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Department of Transport
(b) Department of Transmission
(c) Department of Tourism
(d) Department of Telecommunication

136. कौन-सी ऐसी तकनीक है जिसमें उपयोगकर्ता ब्राउजर एप्लीकेशन को खोलता है तथा सूचनाएँ तलाशता है?
(a) पूल प्रौद्योगिकी
(b) पुश प्रौद्योगिकी
(c) कास्ट प्रौद्योगिकी
(d) पिन प्रौद्योगिकी

137. EBT का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Electronic Benefit Transmission
(b) Electronic Bank Transfer
(c) Electronic Benefit Transfer
(d) Electronic Bank Transmission

138. किस प्रौद्योगिकी का उपयोग करके कोई स्मार्ट फोन, फैक्स, ई-मेल एवं फोन की क्षमताएँ देता है?
(a) ब्लू टूथ
(b) VLAN
(c) WLAN
(d) Wi-Fi

139. ......का आशय यह है कि आप कहीं भी जुड़ सकते हैं जहाँ सक्षम वाई-फाई सुविधा हो?
(a) वाई-फाई प्रमाणित
(c) वाई-फाई सक्षम
(b) वाई-फाई प्राधिकृत
(d) उपरोक्त सभी

140. सैट (SET) अन्य एप्लीकेशन जैसे वेब ब्राउजर द्वारा उपयोग किए जाने तथा इन्टरनेट पर क्रेडिट कार्ड लेनदेन किए जाने हेतु एक...तथा.........की डिजायन है।
(a) नियम, प्रमाप
(b) प्रमाप, प्रोटोकॉल
(c) प्रोटोकॉल, प्रमाप
(d) प्रमाप, नियम

141. WLAN का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Wireless Local Area Network
(b) Wired Local Area Network
(c) Wide Local Area Network
(d) Wide Location Area Network

142. EBPP का पूर्ण रूप है?
(a) Electronic Bill Payment and Presentment
(b) Electrical Bill Presentment and Payment
(c) Electronic Bill Presentment and Payment
(d) Electrical Bill Payment and Presentment

143. SET का पूर्ण रूप है-
(a) Secured Electronic Transaction
(b) Safe Electric Transfer.
(c) Speedy Electronic Transfer
(d) Secured Electronic Transmission

144. ISP का पूर्ण रूप है-
(a) Internet Service Provider
(b) Inter-Service Producer
(c) International Supply Provider (d) Intranet Service Provider

145. ऑनलाइन सेवाओं की स्थापना की शुरूआत करने वाली संस्था है-
(a) कम्पूसर्विस
(b) अमेरिका ऑनलाइन
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

146. इन्टरनेट का उपयोगकर्ता विश्व में कहीं से भी निम्नलिखित में से कौन-सी सुविधा प्राप्त कर सकता है?
(a) विभिन्न हितबद्ध समूहों से बुलेटिन बोर्ड की सुविधा
(b) ऑनलाइन चैटिंग की सुविधा
(c) ई-मेल सुविधा
(d) उपरोक्त सभी

147. वर्ल्ड वाइड वेब को प्रायः क्या कहा जाता है?
(a) प्रोटोकॉल
(b) वेब पेज
(c) ई-मेल
(d) वेब

148. ..........विश्वभर में कम्प्यूटरों का नेटवर्क है।
(a) ई-मेल
(b) क्लाइन्ट
(c) वेब
(d) प्रोटोकॉल

149. किसे सर्च इंजन के उपयोग के माध्यम से सूचकांकित किया जाता है?
(a) वर्ल्ड वाइड वेब को
(b) HTTP को
(c) FTP को
(d) इनमें से कोई नहीं

150. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च ईंजन है?
(a) Google (http://google.com)
(b) Yahoo (http://www.yahoo.com)
(c) Alta Vista (http://www.altavista.digital.com)
(d) उपरोक्त सभी

151. याहू सर्च इंजन में सम्मिलित होने वाला सामान्य विषय बिन्दु है -
(a) कम्प्यूटर एवं इन्टरनेट
(b) समाचार एवं मीडिया
(c) सामाजिक विज्ञान
(d) उपरोक्त सभी

152. ई-मेल के लिए आवश्यकता होती है -
(a) कम्प्यूटर की
(b) इन्टरनेट कनेक्शन की
(c) ई-मेल एकाउन्ट की
(d) उपरोक्त सभी

153. ऐसे ई-मेल जो गन्तव्य स्थान तक न पहुँच कर प्रेषणकर्त्ता के पास वापस आ जाते हैं, वे कहलाते हैं -
(a) बाउन्स मेल
(b) विलम्ब वाले मेल
(c) कार्बन मेल
(d) इनमें से कोई नहीं

154. मेल सर्वर द्वारा किसका उपयोग होता है?
(a) इन्टरनेट का
(b) सिम्पल मेल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल का
(c) हब का
(d) इनमें से कोई नहीं

155. URL का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Uniform Resource Locator
(b) Unified Resource Location
(c) United Reserve Location
(d) Uniform Reserve Locator

156. वेब पेज के लिए HTML कोड हेतु वेब द्वारा प्रयुक्त प्रोटोकॉल है-
(a) हाईपरटेक्स्ट ट्रॉन्सपोर्ट प्रोटोकॉल
(b) फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

157. URL का उपयोग किया जाता है-
(a) व्यक्तिगत वेब पेजों एवं ईन्टरनेट संसाधनों के एड्रेस हेतु
(b) व्यक्तिगत वेब पेजों एवं इन्टरनेट संसाधनों तक पहुँचने हेतु
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

158. जब कोई उपयोगकर्ता एक कम्प्यूटर से अन्य कम्प्यूटर को Hopping करता है तो उसे क्या कहते हैं?
(a) सर्चिंग
(b) सर्फिंग
(c) रीडिंग
(d) नेटवर्किंग

159. इन्टरनेट में संचार का तरीका हो सकता ह -
(a) मैनी-टू-मैनी
(b) वन-टू-वन
(c) वन-टू-मैनी
(d) इनमें से सभी

160 इन्टरनेट का व्यावसायिक प्रयोग कौन-सा है?
(a) उत्पाद की जानकारी देना
(b) ग्राहक सेवा देना
(c) ग्राहक सेवाओं के सम्बन्ध में दबाव को कम करना
(d) उपरोक्त सभी

161. इन्टरनेट कनेक्शन का प्रकार है-
(a) एनालॉग/डायल-अप कनेक्शन
(b) आई एस डी कनेक्शन
(c) डी एस एल कनेक्शन
(d) उपरोक्त सभी

162. डायल-अप कनेक्शन की गतिविधि होती है-
(a) 2400 bps से 56 Kbps
(b) 64 Kbps से 128 Kbps
(c) 1.5 Mbps से 6 Mbps
(d) इनमें से कोई नहीं

163. आई एस डी एन कनेक्शन की गति होती है-
(a) 16 Kbps से 640 Kbps
(b) 64 Kbps से 128 Kbps
(c) 5 Kbps से 20 Mbps
(d) इनमें से कोई नहीं

164. SDSL का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Symmetric Distal Subscriber Line
(b) Similar Dialing Subscriber Line
(c) Speedy Dialing Subscriber Lane
(d) Super Digital Symmetric Lane

165. xDSL कनेक्शन की गति होती है-
(a) 128 Kbps से = Mbps
(b) 512 Kbps से 20 Mbps
(c) 1.544 Mbps
(d) 30 Mbps

166. W.W.W. का पूरा नाम क्या है?
(a) वर्ल्ड वाइड वेब
(b) वर्ल्ड वेब वाइड
(c) वर्ल्ड रेस्लिंग वेब
(d) वर्ल्ड वाइड वेस्ट

167. डोमेन नाम 'डॉटकॉम'....के लिये प्रयोग किया जाता है।
(a) वाणिज्यिक संगठनों
(b) सरकारी संगठनों
(c) शैक्षिक संगठनों
(d) गैरलाभीय संगठनों

168. एक.......अपने आप में एक कम्प्यूटर है जो सेवायें या संसाधन अन्य कम्प्यूटरों को उपलब्ध कराता है जो किसी नेटवर्क के द्वारा इससे जुड़े हों।
(a) गेटवे
(b) राउटर
(c) हब
(d) सर्वर

169. .....सूचनाओं की इनकोडिंग की एक पद्धति है जिसके फलस्वरूप सूचनाओं को विभिन्न प्रकार के उपकरणों पर प्रदर्शित किया जाता है।
(a) HTML
(b) HTTP
(c) URL
(d) TCP

170. IP दर्शाता है:
(a) इंटरनेट पैकेट
(b) इंटरनेट प्रोटोकॉल
(c) इंटरनेट पैक
(d) इंटरनेट प्रॉक्सी

171. IP एड्रेस का कौन सा प्रारूप मान्य है?
(a) 201.205.202
(b) 201.btx.213.230
(c) 212.222.23434.230
(d) 201.222.234.230

172. कौन संचार के प्रोटोकॉल का एक प्रकार नहीं है?
(a) TCP/IP
(b) HTTP
(c) FTP
(d) LAN

173. इंटरनेट से जुड़े हुये प्रत्येक कम्प्यूटर की पहचान एक विशिष्ट संख्या द्वारा होती है। उसे......कहते हैं।
(a) मशीन एड्रेस
(b) IP एड्रेस
(c) कनेक्शन एड्रेस
(d) इनमें से कोई नहीं

174. सही ईमेल-एड्रेस क्या है:
(a) Sujeet @? E9@gmail.com
(b) Sujeet @ gmail @ com
(c) Sujeet@gmail.com
(d) Sujeet 23 gmail.com

175. 1660 में अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा विकसित प्रथम कम्प्यूटर नेटवर्क क्या था?
(a) ARPANET
(b) ASPANET
(c) ATPANET
(d) AGTPNET

176. कौन सा एक साइबर अपराध के रूप में नहीं जाना जाता है:
(a) वायरस विकसित करना
(b) डेटा की चोरी
(c) वायरस के हमले
(d) एंटीवायरस बनाना

177. ऑनलाइन बैंकिंग अपनी सेवाओं को.......के माध्य से प्रदान करता है।
(a) इंटरनेट
(b) टेलीफोन
(c) क्लाइंट एण्ड प्रोपराइट्री सॉफ्टवेयर
(d) उपर्युक्त सभी

178. इंटरनेट का अर्थ है
(a) जाल
(b) आंतरिक संजाल
(c) अन्तःजाल
(d) ये सभी

179. विश्वव्यापी सूचनाओं का आदान-प्रदान कम्प्यूटर किस माध्यम से करता है?
(a) इंटरनेट द्वारा
(b) टेलीफोन द्वारा
(c) टीवी द्वारा
(d) समाचारों द्वारा

180. इंटरनेट किस प्रकार की संस्था है
(a) समाजसेवी
(b) राजनीतिक
(c) स्वयंसेवी
(d) सभी प्रकार की

181. इंटरनेट का संचालन किस संगठन द्वारा किया जाता है?
(a) ISOC के द्वारा
(b) ISRO के द्वारा
(c) ISIS के द्वारा
(d) ICIC के द्वारा

182. 'वर्ल्ड वाइड वेब' का संक्षिप्त रूप है
(a) वेब
(b) वाई
(c) वावे
(d) ववावे

183. वेब 'www' को कहते हैं
(a) वेव
(b) वेब
(c) थ्रीडब्ल्यू
(d) डब्ल्यू डब्ल्यू

184. www पर सूचना खोजने का कार्य करता है
(a) वेब सर्च इंजन
(b) वेब खोजी दस्ता
(c) वेबसाइट खोजी दस्ता
(d) ये सभी

185. गूगल सर्च क्या है?
(a) इंटरनेट पर सूचना खोजने वाला सॉफ्टवेयर
(b) इंटरनेट का सहायक
(c) कम्प्यूटर का प्रकार
(d) उपर्युक्त सभी

186. ई-पुस्तक है
(a) इलेक्ट्रॉनिक पुस्तक
(b) नेट पर पढ़ी जाने वाली पुस्तकें
(c) कम्प्यूटर से टाइप की गई पुस्तकें
(d) ये सभी

187. ई-बुक्स का सर्वप्रथम प्रयोग किसके द्वारा किया गया?
(a) माइकल एकहार्ट द्वारा
(b) जॉन न्यूसन द्वारा
(c) डगलस द्वारा
(d) किसी के द्वारा नहीं

188. ई-विज्ञान एवं साइबर की मूलभूत सुविधा से दूसरी शिक्षाओं को जोड़ने वाला प्लेटफॉर्म है
(a) ई-शोध
(b) डिजिटल पुस्तकालय
(c) ई-बुक
(d) ये सभी

189. डिजिटल लाइब्रेरी शब्द का प्रयोग पहली बार कब हुआ?
(a) 1664
(b) 1665
(c) 1656
(d) 1657

190. COVID कॉर्पस कब लाँच किया गया?
(a) 2016
(b) 2020
(c) 2021
(d) 2022

191. जब अध्यापक और विद्यार्थी दैहिक रूप से दूर और चाक्षुषत के आधार पर पास हो, उसे कहते हैं
(a) ई-लर्निंग
(b) ई-पुस्तक
(c) ई-शोध
(d) ई-शिक्षा

192. इन्टरनेट का प्रयोग किस क्षेत्र में किया जाता है?
(a) शिक्षा
(b) ई-कॉमर्स
(c) ई-मेल
(d) इन सभी

193. कम्प्यूटर पर लिखी जाने वाली पत्रिका को कहते हैं-
(a) ई-जर्नल्स
(b) ई-पत्रिका
(c) ई-पुस्तक
(d) ई-पाठ

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book