लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग

बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2727
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत - संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. भारतीय साहित्य शास्त्रियों ने काव्य को कितने भागों में विभक्त किया है-
(a) दो भागों में
(b) तीन भागों में
(c) चार भागों में
(d) पाँच भागों में

2. काव्य के रूप हैं-
(a) दृश्य काव्य
(b) श्रव्य काव्य
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

3. श्रव्य काव्य को विभक्त किया गया है-
(a) पद्य
(b) गद्य
(c) चम्पू
(d) उक्त सभी

4. 'गद्य' किस धातु से बना है?
(a) गद्
(b) गा
(c) गम्
(d) गमय

5. गद्य में प्रत्यय है-
(a) क्त
(b) यत्
(c) क्त्वा
(d) क्तिन्

6. 'अपादः पदसन्तानो गद्यम्' गद्य काव्य का यह लक्षण किस विद्वान का है?
(a) बाणभट्ट
(b) सुबन्धु
(c) अम्बिकादत्त व्यास
(d) दण्डी

7. संस्कृत में गद्य का प्रयोग किस काल से होता आया है ?
(a) वैदिक काल
(b) ब्राह्मण साहित्य से.
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

8. गद्य काव्य की उत्पत्ति हुई :
(a) गद्य-काव्यों की उत्पत्ति पद्य-काव्यों से लोक कथाओं के माध्यम से हुई
(b) ग्रीक गद्य रचनाओं से भारतीय गद्य-काव्यों की उत्पत्ति हुई
(c) गद्य काव्यों की उत्पत्ति पद्य काव्यों के समानान्तर स्वाभाविक क्रमिक विकास से हुई
(d) उक्त सभी

9. निम्न में से अधिकांश / गद्य में हैं-
(a) कृष्ण यजुर्वेद
(b) ब्राह्मण
(c) उपनिषद्
(d) उक्त सभी

10. यास्क का निरुक्त विरचित है-
(a) गद्य में
(b) पद्य में
(c) चम्पू में
(d) उक्त सभी

11. पतंजलि ने (150 ई0 पू0) अपना महाभाष्य किसमें लिखा?
(a) पद्य
(b) गद्य
(c) चम्पू
(d) उक्त सभी

12. भारतीय गद्य काव्य प्रत्यक्षतःगद्य काव्य के अनुकरण पर विकसित हुआ था, यह मत है-
(a) पीटर्सन का
(b) टॉमस का
(c) जी0 बनर्जी का
(d) कृष्णमाचारी का

13. पद्य काव्यों के तुल्य गद्य काव्यों में भी है-
(a) कृत्रिमता
(b) पाण्डित्य प्रदर्शन
(c) रसाभिव्यक्ति
(d) उक्त सभी

14. लोकप्रियता के लिए पद्य शैली ने राम और कृष्ण के उदात्त चरित्र का आश्रय लिया तो गद्य शैली ने अपनी लोकप्रियता के लिए किसका आश्रय लिया?
(a) उदयन, नरवाहन दत्त
(b) वासवदत्ता, यक्ष
(c) विद्याधरों
(d) उक्त सभी

15. अथर्ववेद का छठां भाग है-
(a) पद्यात्मक
(b) गद्यात्मक
(c) मिश्रित
(d) इनमें से कोई नहीं

16. वैदिक गद्य का प्राचीनतम रूप हमें मिलता है :
(a) कृष्ण यजुर्वेद की
(b) शुक्ल यजुर्वेद की
(c) तैत्तिरीय, काठक और मैत्रायणी संहिताओं में
(d) उक्त सभी

17. वैदिक गद्य लौकिक व्याकरण के नियमों से
(a) मुक्त है
(b) बद्ध है
(c) कुछ भी नहीं
(d) पूर्णतः पालन किया है

18. गद्य काव्य का सर्वप्रथम दर्शन किनकी कृतियों में होता है ?
(a) दण्डी
(b) सुबन्धु
(c) बाण
(d) उक्त सभी

19. वैदिक साहित्य के संबद्ध प्रातिशाख्य-ग्रन्थ कितने प्रकार के कल्प ग्रन्थों में लिखे गये हैं-
(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) सात

20. गद्यात्मक कल्प ग्रन्थ हैं-
(a) श्रौत सूत्र
(b) गृह्यसूत्र
(c) धर्मसूत्र और शुल्वसूत्र
(d) उक्त सभी

21. किस पुराण में यत्र-तत्र गद्य भी उपलब्ध है-
(a) महाभारत
(b) विष्णु पुराण
(c) भागवत पुराण
(d) उक्त सभी

22. पौराणिक गद्य में पर्याप्त मात्रा में मिलती है -
(a) प्रासादिकता
(b) अलंकारिता
(c) प्रौढ़ता-
(d) उक्त सभी

23. शास्त्रीय गद्य वैदिक सूत्र ग्रन्थों की परम्परा में ही शास्त्रीय गद्य का विकास हुआ, यह गद्य संबद्ध-
(a) गंभीर मनन
(b) चिन्तन
(c) विश्लेषण
(d) उक्त सभी

24. शास्त्रीय गद्य पर विकसित हुए
(a) भारतीय षड्दर्शन
(b) सांख्य योग
(c) मीमांसा
(d) उक्त सभी

25' न्याय मंजरी' के रचनाकार हैं?
(a) जयन्त भट्ट
(b) शबर स्वामी
(c) शंकराचार्य
(d) शारीरक

26. मीमांसा के लेखक हैं-
(a) शबर स्वामी
(b) जयन्त
(c) यास्क
(d) उक्त सभी

27. भाषा की सरलता और प्रसाद गुण के कारण पतञ्जलि की कौन-सी कृति अत्यन्त लोकप्रिय हुई?
(a) मीमांसा भाष्य
(b) शारीरिक भाष्य
(c) व्याकरण महाभाष्य
(d) इनमें से कोई नहीं

28. व्याकरण जैसे नीरस विषय को सरल बनाया था :
(a) पाणिनि ने
(b) पतञ्जलि ने
(c) शबरस्वामी
(d) सौमिल

29. वैदिक ग्रन्थों के कुछ अंश भी शास्त्रीय गद्य के उदाहरण हैं-
(a) अलंकार शास्त्र
(b) कौटिल्य का अर्थशास्त्र
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

30. वैदिक काल की गद्य साहित्य की परम्परा अविच्छिन्न रूप से किसके समय तक पर्याप्त समृद्ध हो चुकी थी ?
(a) कात्यायन
(b) पतंजलि
(c) कौटिल्य
(d) पाणिनि

31. कात्यायन के पूर्व गद्य-साहित्य को विभक्त किया गया था-
(a) अख्यान
(b) आख्यायिका
(c) (a) और (b) दोनों
(d) चमर

32. कात्यायन का दूसरा नाम माना जाता है -
(a) वररुचि
(b) कौटिल्य
(c) राघव
(c) विष्णु शास्त्री

33. 'शृंगार प्रकाश' रचना है—
(a) भोज की
(b) पतंजलि की
(c) कात्यायन की
(c) पाणिनि की

34. आख्यायिका ग्रन्थ 'चारुमती' के लेखक हैं—
(a) भोज
(b) वररुचि
(c) कौटिल्य
(d) शंकराचार्य

35. पाणिनि के किस सूत्र पर कात्यायन ने 'लुबाख्यायिकाभ्यो बहुलम्' वार्तिक लिखा-
(b) आधारो अधिकरणम्
(a) अधिकृत्य कृते ग्रन्थे
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

36. पतञ्जलि का आख्यायिका ग्रन्थ है-
(a) वासवदत्ता
(b) सुमनोत्तरा
(c) भैमरथी
(d) उक्त सभी

37. 'सूक्ति-मुक्तावली' किसकी कृति है-
(a) कल्हण
(b) जल्हण
(c) पतञ्जलि
(d) कौटिल्य

38. सूक्ति-मुक्तावली में शूद्रक कथा के रूप में किसका उल्लेख है
(a) रामिल
(b) सौमिल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

39. 'वृहत्कथा' किसकी रचना है?
(a) गुणाढ्य
(b) बाण
(c) शामल
(d) कल्हण

40. 'तरंवती' के रचनाकार हैं:
(a) बाण
(b) जल्हण
(c) श्री पालित
(d) दण्डी

41. निम्न में धनपाल की रचना है :
(a) तिलक मंजरी
(b) मनोवती
(c) शातकर्णीहरण
(d) उक्त सभी

42. 'शृंगार - प्रकाश' किसकी पुस्तक है—
(a) धनपाल
(b) भोज
(c) बाण
(d) गणपति

43. 'रामचरित' के रचनाकार हैं-
(a) अभिनन्द
(b) धनपाल
(c) बाण
(d) कात्यायन

44. धनपाल की तिलक मंजरी तथा अभिनन्द के रामचरित में किसकी प्रशंसा की गयी है?
(a) मनोवती
(b) तरंगवती
(c) शीला
(d) उक्त सभी

45. 'आश्चर्यमञ्जरी' किसकी रचना है-
(a) कुलशेखर वर्मा
(b) भोज
(c) दण्डी
(d) इनमें से कोई नहीं

46. शीला भट्टारिका ने किस रीति से ग्रन्थ लिखे हैं-
(a) गौणी
(b) पाञ्चाली
(c) माधुर्य
(d) उक्त सभी

47. बाण ने हर्षचरित की भूमिका में किसके गद्य को सर्वश्रेष्ठ माना है?
(a) अभिनन्द
(b) भट्टार हरिचन्द्र
(c) भाज
(d) जल्हण

48. शूद्रक कथा का दूसरा नाम क्या है?
(a) पञ्चशिका
(b) बैताल
(c) तरंगावली
(d) मानवती

49. गिरिनार का अभिलेख है-
(a) रुद्रदामन का
(b) समुद्रगुप्त का
(c) कल्हण
(d) उक्त सभी

50. 'समुद्रगुप्त प्रशस्ति' है-
(a) हरिषेण
(b) कल्हण
(c) भोज
(d) जल्हण

51. गिरिनार के शिलालेख से गद्य में प्रचार मात्रा में प्रयोग मिलता है-
(a) समासों का
(b) अनुप्रासों का
(c) अलंकारों का
(d) उक्त सभी

52. प्रयाग स्तम्भ पर लिखित समुद्रगुप्त प्रशस्ति लगभग कितनी पंक्तियों में एक ही समस्त-वाक्य में लिखी गयी है-
(a) 40 पंक्तियों
(b) 30 पंक्तियों
(c) 35 पंक्तियों
(d) 44 पंक्तियों

53. निम्नलिखित में से किसमें संस्कृत गद्य का निखरा हुआ रूप मिलता है?
(d) उक्त सभी
(a) दशकुमारचरित
(b) वासवदत्ता
(c) कादम्बरी

54. अलंकृत एवं श्लेष प्रधान शैली का परिचायक है-
(a) वासवदत्ता
(b) कादम्बरी
(c) हर्षचरित
(d) शिवराजविजय

55. हर्षचरित किसकी रचना है-
(a) दण्डी
(b) सुबन्धु
(c) राजशेखर
(d) बाणभट्ट

56. बाणभट्ट किस रचना के रचनाकार हैं-
(a) कादम्बरी
(b) मेघदूत
(c) शिवराजविजय
(d) शिशुपालवध

57. बाणकृत हर्षचरित और कादम्बरी किस शैली के सर्वोत्कृष्ट-
(a) गद्य-शैली
(b) पद्य शैली
(c) गवेषणात्मक शैली
(d) नवीन

58. 'गद्य चिन्तामणि' के लेखक हैं-
(a) धनपाल
(b) वादीभसिंह
(c) वामन
(d) भट्टाचार्य

59. वामन भट्ट बाण की कृति है-
(a) वेमभूपालचरित्
(b) शिवराजविजयम्
(c) सूक्ति मुक्तावली
(d) रामचरित

60.'मन्दार मंजरी' के रचनाकार हैं-
(a) हृषीकेश
(b) विश्वेश्वर पांडेय
(c) बाण
(d) हरिषेण

61. 'प्रबन्ध मंजरी' किसकी पुस्तक है-
(a) हृषीकेश भट्टाचार्य
(b) अम्बिकादत्त व्यास
(c) बाणभट्ट
(d) जल्हण

62. हृषिकेश भट्टाचार्य 'प्रबन्धमंजरी' किस विधा की संग्रह है-
(a) नाटक
(b) कहानी
(c) उपन्यास
(d) निबन्ध

63. परवर्ती गद्यकार हैं-
(a) धनपाल, वादीभसिंह
(b) विश्वेश्वर पाण्डेय, रामशरण त्रिपाठी
(c) हृषीकेश भट्टाचार्य, पण्डित क्षमाराव
(d) उक्त सभी

64. 'कथा मुक्तावली' किसका परवर्ती गद्य है-
(a) पण्डित क्षमाराव
(b) विश्वेश्वर पांडेय
(c) धनपाल
(d) डॉ. रामशरण त्रिपाठी

65. डॉ. रामशरण त्रिपाठी की कृति है-
(a) गद्य चिन्तामणि
(b) कथामुक्तावली
(c) कौमुदीकथाकल्लोलिनी
(d) मन्दार मंजरी

66. संस्कृत गद्य-काव्य के मुख्य भेद हैं-
(a) कथा
(b) आख्यायिका
(c) चम्पू
(d) (a) और (b) दोनों

67. कथा और आख्यायिका नाम संस्कृत के गद्य-काव्य के दो भेदों की सर्वप्रथम चर्चा कहाँ मिलती?
(a) अग्निपुराण में
(b) ब्राह्मण ग्रन्थ में
(c) पतंजलि के ग्रन्थ में
(d) उक्त सभी में

68. 'काव्यालंकार' किसकी कृति है?
(a) वामन
(b) रुद्रट
(c) दण्डी
(d) विश्वनाथ

69. दण्डी की रचना है-
(a) काव्यादर्श
(b) कादम्बरी
(c) शिवराजविजय
(d) हर्षचरित

70. विश्वनाथ किस ग्रन्थ के लेखक हैं?

(a) हर्षचरित
(b) साहित्य दर्पण
(c) काव्यादर्श
(d) साहित्य सीकर

71. कथा और आख्यिका के सन्दर्भ में मिलता है-
(a) साहित्य दर्पण में
(b) काव्यादर्श में
(c) काव्यालंकार में
(d) उक्त सभी में

72. संस्कृत गद्य साहित्य को स्थूल रूप में हम विभक्त कर सकते हैं-
(a) वैदिक साहित्य का गद्य
(b) लौकिक साहित्य का गद्य
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

73. वैदिक साहित्य के गद्य को हम कितने भागों में विभक्त कर सकते हैं-
(a) पाँच
(b) तीन
(c) चार
(d) सात

74. कौन-सा गद्य सहज, सरल, सरस और रोचक है?
(a) संहिता कालीन गद्य
(b) ब्राह्मण कालीन गद्य
(c) उपनिषद् कालीन गद्य
(d) उपनिषदुत्तर कालीन गद्य

75. किस कालीन के गद्य में कठोर पदों, लम्बे-लम्बे समासों एवं प्रौढ़ता का अभाव है-
(a) ब्राह्मण कालीन गद्य
(b) उपनिषदुत्तर कालीन गद्य
(c) संहिता कालीन गद्य
(d) उक्त सभी

76. किस कालीन गद्य में कृत्रिमता और पाण्डित्य प्रदर्शन की प्रवृत्ति नहीं है?
(a) संहिता कालीन गद्य
(b) ब्राह्मण कालीन गद्य
(c) उपनिषद कालीन गद्य
(d) इनमें से कोई नहीं

77. किसमें सहज, सरस एवं सरल गद्य का प्रयोग हुआ है?
(a) उपनिषद कालीन गद्य में
(b) पौराणिक गद्य में
(c) (a) और (b) दोनों में
(d) ब्राह्मण कालीन गद्य में

78. किस कालीन के गद्य में वैदिक और लौकिक संस्कृत के गद्य का सामञ्जस्य है?
(a) पौराणिक गद्य
(b) उपनिषद कालीन गद्य
(c) उपनिषदुत्तर कालीन गद्य
(d) इनमें से कोई नहीं

79.किसे वैदिक साहित्य गद्य के विभक्त रूपों में से सन्धिकाल कहा जाता है?
(a) संहिता कालीन गद्य
(b) पौराणिक गद्य
(c) उपनिषद् कालीन गद्य
(d) उपनिषदुत्तर कालीन गद्य

80.समास शैली का चरम विकास किसके सूत्रों में प्राप्त होता है-
(a) अष्टाध्यायी
(b) काव्य प्रकाश
(c) साहित्य दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं

81. भारतीय दर्शन के सूत्र और वेदान्त साहित्य का गद्य किस प्रकार का है-
(a) महर्षि यास्क का निरुक्त
(b) पाणिनि की अष्टाध्यायी
(c) विश्वनाथ का साहित्य दर्पण
(d) मम्मट का काव्य प्रकाश

82. उपनिषदुत्तर कालीन गद्य को हम अध्ययन की सुविधा के लिए कितने भागों में विभक्त कर सकते है-
(a) पौराणिक गद्य
(b) शास्त्रीय गद्य
(c) शिलालेखीय गद्य
(d) उक्त सभी

83. किसके अन्तर्गत मुख्य रूप से पुराणों का गद्य आता है ?
(a) पौराणिक गद्य
(b) शास्त्रीय गद्य
(c) शिलालेखीय गद्य
(d) इनमें से कोई नहीं

84. किस प्रकार के गद्य में पाण्डित्य प्रदर्शन की प्रवृत्ति कम है ?
(a) शास्त्रीय गद्य
(b) पौराणिक गद्य
(c) शिलालेखीय गद्य
(d) उक्त सभी

85. श्रीमद्भागवत का गद्य साहित्य है-
(a) आलंकारिक
(b) प्रासादिक
(c) प्रौढ़ अलंकृत
(d) उक्त सभी

86. किस गुद्य का उद्देश्य सहज रूप से अर्थाभिव्यक्ति है-
(a) शास्त्रीय गद्य
(b) पौराणिक गद्य
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

87. किस प्रकार के गद्य हम पतञ्जलि शबरस्वामी, शंकराचार्य और जयन्त भट्ट की कृतियों में पाते है-
(a) पौराणिक गद्य
(b) शास्त्रीय गद्य
(c) शिलालेखीय गद्य
(d) इनमें से कोई नहीं

88. भावाभिव्यक्ति किस गद्य की मुख्य विशेषता है?
(a) शास्त्रीय गद्य
(b) पौराणिक गद्य
(c) (a) और (b) दोनों
(d) शिलालेखीय गद्य

89. 'व्रात्य आसीदीयमान एव स प्रजापतिं समैरयत्' किस कालीन गद्य का उदाहरण है?
(a) ब्राह्मण कालीन गद्य
(b) उपनिषद कालीन गद्य
(c) संहिता कांलीन गद्य
(d) इनमें से कोई नहीं

90. हय गद्य है-
(a) प्रौढ़
(b) आलंकारिक
(c) हृदयावर्जक
(d) उक्त सभी

91. 'इच्छयात्मानयुपलभामहे! कथंमिति ?'यह उदाहरण है-
(a) पौराणिक गद्य का
(b) शास्त्रीय गद्य का
(c) शिलालेखीय गद्य का
(d) (a) और (b) केवल

92. लौकिक संस्कृत साहित्य का गद्य कितने भागों में विभक्त किया जा सकता है ?
(a) चार
(b) तीन
(c) पाँच
(d) सात

93. लौकिक साहित्य का गद्य है-
(a) सुबन्धु, दण्डी, बाणभट्ट
(b) बाण से परवर्ती गद्य
(c) आधुनिक काल का गद्य
(d) उक्त सभी

94. गद्य रचना है-
(a) छन्द विहीन
(b) लय रहित
(c) गेयता शून्य
(d) उक्त सभी

95. संस्कृत गद्य साहित्य का क्रमिक विकास है-
(a) प्रारम्भिक युग (उद्गम काल) वेदों से लेकर महाकवि दण्डी से पूर्व तक
(b) मध्य युग (चरम काल) दण्डी से लेकर वामन भट्ट बाण तक (1500 ई0) (c) उत्तर मध्यकाल (हास काल) 1500 ई0 से 180 ई0 तक
(d) उक्त सभी

96. गद्यात्मक सूत्र पद्धति में लिखे गये हैं-
(a) श्रौत सूत्र, गृह्य सूत्र
(b) धर्म सूत्र
(c) शुल्व सूत्र तथा निरुक्त
(d) उक्त सभी

97. कौन सुबन्धु को विक्रमादित्य का सभा पण्डित मानता है ?
(a) नरसिंह वैद्य
(b) कीथ
(c) बाणभट्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

98. सुबन्धु का जन्मस्थान था-
(a) पटना
(b) मालवा
(c) बंगाल
(d) a, b एवं c के विषय में मतभेद

99. महाकवि सुबन्ध की एकमात्र कृति है :
(a) वासवदत्ता
(b) हर्षचरित
(c) रामचरित
(d) परमचरिउ

100. वासवदत्ता का कथानक है-
(a) वृहद्
(b) छोटा
(c) मध्यम
(d) इनमें से कोई नहीं

101. राजा चिन्तामणि था-
(a) अत्यधिक तेजस्वी
(b) परोपकारी
(c) दयालु
(d) उक्त सभी

102. चिन्तामणि की शासन पद्धति सभी को लगती थी-
(a) अप्रिय
(b) हितकारी
(c) अपालनीय
(d) प्रिय

103. चिन्तामणि किसके द्वारा समस्त प्रजा को सन्तुष्ट कर रखा था-
(a) शासन द्वारा
(b) भय द्वारा
(c) सैनिक द्वारा
(d) उक्त सभी द्वारा

104. चिन्तामणि के पुत्र का नाम है-
(a) कन्दर्प केतु
(b) श्वेत केतु
(c) दर्पकेतु
(d) विजय राज

105. कन्दर्प केतु स्वप्न में क्या देखा?
(a) मृत्यु को
(b) एक सुन्दर कन्या को
(c) विजय को
(d) राज्य विस्तार को

106. कामव्यथा से पीड़ित कन्दर्प केतु किसके साथ उस सुन्दरी कन्या को खोजने निकल पड़ता है-
(a) मकरन्द
(b) दिलीप
(c) मराकत
(d) सरकन्द

107. कन्दर्प केतु और मकरन्द सुन्दरी का अन्वेषण करते-करते किस तलहटी में पहुँचते हैं?
(a) सतपुड़ा की
(b) विन्ध्याटवी की
(c) धौलगिरी की
(d) हिमालय की

108. कन्दर्प केतु एवं मकरन्द को किसके संवाद से सुन्दरी के विषय में पता चलता है?
(a) शुक सारिका संवाद
(b) तोता-मैना संवाद
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

109. कहाँ का राजा शृंगार शेखर था ?
(a) विन्ध्य प्रदेश का
(b) कुसुमपुर का
(c) कानपुर का
(d) पातालक का

110. सुन्दरी कन्या का क्या नाम था?
(a) वासवदत्ता
(b) मालती
(c) निशा
(d) विलासवती

111. वासवदत्ता ने स्वप्न में किसको देखा?
(a) मकरन्द को
(b) रानी बनने को
(c) कन्दर्प केतु को
(d) राक्षस को

112. वासवदत्ता किसको कन्दर्प केतु के मनोभावों को समझने के लिए भेजा है?
(a) तमालिका नामक सारिका को
(b) राजवन्त नामक नौकर को
(c) क्षिप्रा नामक दासी को
(d) ज्ञानी नामक पुरोहित को

113. कुसुमपुर में प्रस्थान होता है।
(a) कन्दर्प केतु का
(b) मकरन्द का
(c) तमालिका का
(d) उक्त तीनों का

114. कन्दर्प केतु को जब यह मालूम पड़ता है कि वासवदत्ता की इच्छा के बिना उसका विवाह विद्याधर के साथ किया जा रहा है तब वह किस घोड़े के द्वारा वासवदत्ता को वहाँ से लेकर चला जाता है-
(a) जादू के
(b) रथ के
(c) सैनिक के
(d) वासवदत्ता के

115. वासवदत्ता और कन्दर्प केतु कहाँ सो जाते हैं?
(a) विन्ध्याटवी में
(b) पुष्पवाटिका में
(c) पर्वत के पीछे
(d) तलहटी में

116. वासवदत्ता को पाने के लिए किनमें युद्ध होता है?
(a) राजाओं में
(b) सेनापतियों में
(c) किरातों में
(d) इनमें से कोई नहीं

117. वासवदत्ता किसके श्राप से पाषाणमूर्ति बन जाती है?
(a) स्वामी के
(b) एक ऋषि के
(c) नृप के
(d) तपस्वी

118. विरहाकुल कन्दर्प केतु क्या करना चाहता है ?
(a) आत्महत्या
(b) प्रार्थना
(c) यज्ञ
(d) पाने की इच्छा से युद्ध

119. कन्दर्प केतु को आत्महत्या से कौन बचाता है?
(a) राजा
(b) वासवदत्ता की सारिका
(c) आकाशवाणी
(d) किरात

120. सुबन्ध की सुप्रसिद्ध कृति वासवदत्ता का प्रधान रस है-
(a) शृंगार
(b) करुण
(c) वीर
(d) भयानक

121. 'पश्च समदक हंससार सरसितोद्भ्रान्त कूट विकट कुञ्ज कूर्च व्याधूत कमल षण्डगलित मकरन्द बिन्दु' यह पंक्ति है-
(a) शिवराज विजय की
(b) हर्षचरित की
(c) वासवदत्ता की
(d) दशकुमार चरित की

122. 'कुमार मयूर इव समारूढ़शरजन्मा, महातपस्वीव प्रशमित रजः प्रसरः सुबन्धु की इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है ?
(a) श्लेष
(b) उपमा
(c) रूपक
(d) यमक

123. 'राजसेन राजसे नरहितों रहितो ध्रुवम् । क्षमातिलक धीरता धीरता मनसि भूतता भूतता च वचसि' यह पंक्ति है-
(a) शिवराज विजय की
(b) हर्षचरित की
(c) रूपकवासवदत्ता की
(d) कादम्बरी की

124. महाकवि दण्डी के विषय में जो कुछ जीवन-चरित सम्बन्धी सामग्री प्राप्त होती है, उसका एकमात्र आधार है-
(a) अवन्तिसुन्दरी
(b) वृहत्कथा
(c) दशकुमारचरित
(d) भवानी विलास

125. दण्डी के पिता का क्या नाम था?
(a) मनोरथ
(b) भारतेन्दु
(c) वीरभद्र
(d) वीरदत्त

126. दण्डी भारवि के थे :
(a) पौत्र
(b) प्रपौत्र
(c) चाचा
(d) भाई

127. दण्डी ने 'अवन्तिसुन्दरी कथा' की रचना कहाँ पर की?
(a) कांची में
(b) मिथिला में
(c) वत्स में
(d) मगध में

128. 'दशकुमारचरित' के रचयिता कौन हैं?
(a) बाणभट्ट
(b) दण्डी
(c) राजशेखर
(d) इनमें से कोई नहीं

129. दण्डी ने किसमें महाराष्ट्री प्राकृत और वैदर्भी रीति की प्रशंसा की है ?
(a) दशकुमारचरितम्
(b) कला परिच्छेद
(c) काव्यादर्श
(d) इनमें से कोई नहीं

130. निम्नलिखित में दण्डी की रचना है-
(a) हर्षचरित
(b) चण्डी शतक
(c) पाणिनी परिणय
(d) छन्दोविचिति

131. दण्डी की प्रसिद्ध कृति है-
(a) दशकुमारचरित
(b) काव्यादर्श
(c) अवन्ति सुन्दरी कथा
(d) उक्त सभी

132. दशकुमार चरित विभक्त है-
(a) पूर्व पीठिका में
(b) चरित में
(c) उत्तर पीठिका में
(d) उक्त सभी

133. मगधदेश की राजधानी पुष्पपुरी ( वर्तमान पटना) पर किसका शासन था?
(a) राजहंस का
(b) प्रद्योत का
(c) कन्दर्प का
(d) भीमसेन का

134. राजहंस के मन्त्री थे-
(a) धर्मपाल
(b) पद्योद्भव
(c) सितवर्मा
(d) उक्त सभी

135. धर्मपाल के पुत्र थे-
(a) सुमन्त
(b) सुमित्र
(c) कामपाल
(d) उक्त सभी

136. पद्योद्भव के पुत्र थे-
(a) सुश्रुत
(b) रत्नोद्भव
(c) (a) और (b) दोनों
(d) पुष्पेन्द्र

137. सितवर्मा के पुत्र थे-
(a) सुमति
(b) कुति
(c) सत्य वर्मा
(d) (a) और (c) दोनों

138. कामपाल था-
(a) यायावर
(b) व्यावसायी
(c) ज्योतिषी
(d) चित्रकार

139. रत्नोद्भव लगा-
(a) लेखन में
(b) समुद्री व्यापार में
(c) राज्य प्रसार में
(d) उक्त सभी

140. सत्यवर्मा संसार की असारता से खिन्न होकर गया-
(a) दीन दुःखियों की सेवा में
(b) तीर्थयात्रा पर
(c) लूट-पाट में
(d) इनमें से कोई नहीं

141. राजहंस सर्वथा सुखी होने पर भी किस कारण से बहुत चिन्तित थे ?
(a) सन्तानहीनता
(b) राज्य विस्तार
(c) पराजय का डर
(d) उक्त सभी

142. मालवा नरेश मानसार ने एक बार आक्रमण किया-
(a) मत्स्य पर
(b) पाटलिपुत्र पर
(c) मगध पर
(d) कूट पर

143. पराजित मानसार ने किसकी आराधना की?
(a) विष्णु की
(b) शिव की
(c) इन्द्र की
(d) ब्रह्मा की

144. शिव की अराधना से मानसार ने क्या प्राप्त किया?
(a) कटार
(b) धनुष-बाण
(c) त्रिशूल
(d) गदा

145. रानियाँ वन में राजहंस को लापता समझकर किसकी तैयारी कर रही थीं?
(a) सती
(b) पुनर्विवाह
(c) वन से जाने की
(d) इनमें से कोई नहीं

146. स्वस्थ होने के बाद राजहंस ने किस नाम के तपस्वी की सेवा की ?
(a) सत्यदेव
(b) वामदेव
(c) राजदेव
(d) महादेव

147. वामदेव राजा को भविष्यवाणी में क्या कहा?
(a) एक पुत्र होने की
(b) खोया राज्य प्राप्त करने की
(c) विजय अभियान सफल होने की
(d) उक्त सभी

148. राजा राजहंस के पैदा हुए पुत्र का क्या नाम था?
(a) सत्यवान
(b) पहलवान
(c) राजवाहन
(d) विजय

149. राजहंस के पुत्र पैदा होने के समय के लगभग 4 मन्त्रियों के कितने पुत्र पैदा हुए?
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) आठ

150. किसने राजवाहन सहित चार मन्त्रियों के पुत्रों का भी पालन किया ?
(a) धर्मपाल
(b) सत्यवर्मा
(c) सुश्रुत
(d) राजहंस

151. मित्रगुप्त, मन्त्रगुप्त, विश्रुत और प्रभति किसके पुत्र थे?
(a) मन्त्रियों के
(b) राजा के
(c) धर्मपाल के
(d) कामपाल के

152. अपने पिता के विभिन्न दुर्घटनाओं में ग्रस्त हो जाने के कारण राजहंस के पास कौन लाये गये?
(a) यायावर मन्त्रिपुत्र कामपाल का पुत्र अर्थपाल
(b) समुद्री व्यापार पर गये रत्नोद्भव का पुत्र पुष्पोद्भव
(c) तीर्थयात्रा पर गये सत्यवर्मा का पुत्र सोमदत्त
(d) उपर्युक्त सभी

153. मिथिला का नरेश था-
(a) प्रहार वर्मा
(b) सत्यवर्मा
(c) राजवर्मा
(d) कर्मवर्मा

154. प्रहार वर्मा की रानियाँ विपन्न अवस्था में पुत्रों को जन्म दिया-
(a) उपहार वर्मा
(b) अपहार वर्मा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

155. दोनों बालक उपहार वर्मा और अपहार वर्मा किसके पास लाए गये ?
(a) राजहंस
(b) धर्मपाल
(c) सत्य वर्मा
(d) सुश्रुत

156. राजहंस ने किन राजकुमारों का पालन किया
(a) एक अपना पुत्र
(b) 7 मन्त्रिपुत्र
(c) 2 प्रहार वर्मा के पुत्र
(d) उक्त सभी

157. दिग्विजय के लिए निकले राजकुमार अपने अभियान के समय एक दूसरे से हो गये-
(a) पृथक्
(b) एकजुट
(c) बहुत दूर
(d) इनमें से कोई नहीं

158. दण्डी कृत 'दशकुमारचरित' में कितने राजकुमारों की कथा वर्णित है?
(a) पाँच
(b) सात
(c) आठ
(d) दस

159 दश कुमारों की साहसिक विजयगाथाओं के संग्रह को कहा गया-
(a) दशकुमारचरित
(b) मानव चरित
(c) रामचरित
(d) दशस्कन्ध कथा

160. आचार्य दण्डी किस गद्य-शैली के जन्मदाता हैं?
(a) नूतन
(b) परिष्कृत
(c) साधारण
(d) गौड़ी

161. दण्डी किस शैली के कवि हैं?
(a) गौडीय
(b) पाञ्चाली
(c) वैदर्भी
(d) इनमें से कोई नहीं

162. दण्डी की भाषा में किन गुणों की चरमसीमा है?
(a) प्रसाद
(b) माधुर्य
(c) उक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

163. 'दण्डिनः पदलालित्यम्' यह सुभाषित किसके लिए है?
(a) बाण
(b) दण्डी
(c) सुबन्धु
(d) राजशेखर
164. वाल्मीकि के होने पर 'कविः' प्रयोग हुआ व्यास के होने पर 'कवी' द्विवचन तो दण्डी के होने पर क्या प्रयोग हुआ?
(a) कवयः
(b) कवीनाम्
(c) कवीम्
(d) कविना

165. दण्डी का क्या गौरव का विषय है?
(a) भाषा
(b) पद लालित्य
(c) गुण
(d) शैली

166. किसकी भाषा दैनिक व्यवहार की प्रवाहशील भाषा है?
(a) बाण की
(b) सुबन्धु की
(c) दण्डी की
(d) इनमें से कोई नहीं

167. राजहंस की पत्नी का क्या नाम था ?
(a) वसुमती
(b) ज्ञानमती
(c) भूमिका
(d) राजवती

168. 'कुमारा माराभिरामा रूषा भस्मीकृतारयो रयोप हसित समीरणा रणाभियानेन यानेनाभ्युदयाशंसराजानमकार्षुः।' इस पंक्ति में अलंकार है-
(a) श्लेष
(b) यमक
(c) रूपक
(d) उत्प्रेक्षा

169. 'सखे, सैषा सज्जना चरिता सरणिः पदणीयसि कारणे अनणीयानादर: संदृश्यते' यह पंक्ति है-
(a) दशकुमारचरित की
(b) कादम्बरी की
(c) हर्षचरित की
(d) शिवराज विजय की

170. दण्डी ने अपने 'दशकुमारचरित' में किस उच्छ्वास में एक भी ओष्ठ वर्ण का प्रयोग नहीं किया-
(a) पंचम उच्छ्वास
(b) चतुर्थ उच्छ्वास
(c) सप्तम उच्छवास
(d) अष्टम उच्छ्वास

171. संसार के छल प्रपंचों का, ढोंग का, पाखंड का और दम्भ का भण्डाफोड़ किया है-
(a) बाणभट्ट ने
(b) दण्डी ने
(c) सुबन्धु ने
(d) उक्त सभी ने

172. महाकवि दण्डी हैं-
(a) निर्भीक
(b) सुधारवादी
(c) क्रान्तिकारी
(d) उक्त सभी

173. बाणभट्ट के विषय में विस्तृत विवरण कहाँ मिलता है ?
(a) हर्षचरित के प्रथम दो उच्छ्वास
(b) कादम्बरी की भूमिका भाग
(c) (a) और (b) दोनों
(d) अवन्तिसुन्दरी कथा में

174. बाण की गद्य शैली है-
(a) पाञ्चाली
(b) कौशिकी
(c) वैदर्भी
(d) गौड़ी

175. 'कादम्बरी' के रचनाकार कवि हैं-
(a) दण्डी
(b) बाण भट्ट
(c) कालिदास
(d) भारवि

176. कादम्बरी कथा का प्रधान नायक है-
(a) चन्द्रापीड
(b) वैशम्पायन
(c) जाबालि
(d) कपिञ्जल

177. बाण भट्ट के पुत्र का नाम है-
(a) भूषणभट्ट (पुलिन्द)
(b) मयूरभट्ट
(c) मुरारिभट्ट
(d) नयन भट्ट

178. कादम्बरी कथा का मुख्य रस है ?
(a) वीर रस
(b) करुण रस
(c) शृंगार रस
(d) अद्भुत रस

179. बाणभट्ट के पिता का नाम है।
(a) कुबेर
(b) वत्स
(c) चित्रभानु
(d) अर्थपति

180. बाणभट्ट का निवास स्थान है-
(a) शोणनदी के तट पर प्रीतिकूट ग्राम में
(b) उज्जयिनी में
(c) विदिशा में
(d) मगध में

181. बाणभट्ट के माता का नाम था ?
(a) राजमती
(b) राज़कली
(c) राजवती
(d) राजदेवी

182. बाणभट्ट का स्थितिकाल है-
(a) सातवीं शताब्दी का पूर्वार्द्ध
(b) आठवीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध
(c) छठीं शताब्दी का पूर्वार्द्ध
(d) पांचवीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध

183. कादम्बरी कथा का बीज या प्रेरणा स्रोत है-
(a) रामायण
(b) गीता
(c) वृहत्कथा का समुनस भाग
(d) उक्त सभी

184. कादम्बरी की माता का नाम है :
(a) हंसपदिका
(b) मदिरा
(c) पत्रलेखा
(d) विलासवती
185. बाणभट्ट किस गोत्र में उत्पन्न हुए ?
(a) वत्सगोत्र
(b) काश्यपगोत्र
(c) गौतमगोत्र
(d) भृगुगोत्र

186. कादम्बरी कथा का उत्तरार्द्ध भाग किसकी रचना है-
(a) केयूरभट्ट
(b) मयूरभट्ट
(c) पुलिन्द भट्ट या भूषण भट्ट
(d) बाणभट्ट

187. महाश्वेता का आश्रम कहाँ स्थित है?
(a) हेमकूट में
(b) अच्छोद सरोवर में
(c) पम्पासरोवर में
(d) इनमें से कोई नहीं

188. शुकनास के अनुसार शास्त्रजल प्रक्षालित बुद्धि भी कब कालुष्य को प्राप्त होती है?
(a) युवावस्था में
(b) बाल्यावस्था में
(c) यौवनावस्था में
(d) प्रौढ़ावस्था में

189. पुण्डरीक के पिता हैं-
(a) श्वेतकेतु
(b) मलय सिंह
(c) चित्रभानु
(d) शुकनास

190 वैशम्पायन किसका पुत्र है?
(a) चन्द्रापीड का
(b) तारापीड का
(c) शुकनास का
(d) इन्द्रायुध का

191. चन्द्रापीड को किससे प्यार है?
(a) रानी विलासवती
(b) पत्रलेखा
(c) महाश्वेता
(d) चाण्डालकन्या

192. तारापीड का पुत्र है-
(a) शुकनास
(b) पुण्डरीक
(c) (a) और (b) दोनों
(d) चन्द्रापीड

193. 'तुरंग बाण' किसकी उपाधि है?
(a) बाणभट्ट
(b) महाकवि दण्डी
(c) भारवि
(d) सुबन्धु

194. बाणभट्ट की कृति नहीं है -
(a) कादम्बरी
(b) दशकुमारचरितम्
(c) हर्षचरितम्
(d) चण्डीशतकम्

195. कादम्बरी में किसकी कथा वर्णित है?
(a) अनन्त वर्मा की
(b) कृष्ण की
(c) राम की
(d) चन्द्रापीड की

196. शुकनास ने लक्ष्मी को क्या बताया है ?
(a) कमला
(b) चञ्चला
(c) अनार्या
(d) रूपा

197. धन किसे मतवाला बना देता है :-
(a) तपस्वी को
(b) अज्ञानी को
(c) दानी को
(d) पशुओं को

198 कादम्बरी है-
(a) कथा
(b) उपन्यास
(c) आख्यायिका
(d) (a) और (b) दोनों

199. बाणभट्ट के पितामह हैं-
(a) अर्थपति
(b) चन्द्रभानु
(c) प्रवरसेन
(d) राजसेन

200. युवावस्था के आरम्भ में निर्मल बुद्धि भी हो जाती है-
(a) दानी
(b) कलुषित
(c) ठोस
(d) उदार

201. चन्द्रापीड का राज्याभिषेक करने की इच्छा किसे हुई-
(a) शुकनास को
(c) तारापीड को
(b) वैशम्पायन को
(d) कादम्बरी को

202. 'बाणस्तु पञ्चाननः' यह किसका कथन है-
(a) श्रीचन्देव
(b) राजशेखर
(c) क्षेमेन्द्र
(d) मम्मट

203. शूद्रक पूर्वजन्म में क्या था?
(a) कपिञ्जल
(b) चन्द्रापीड
(c) वैशम्पायन
(d) इनमें से कोई नहीं

204. चन्द्रापीड पिता के बुलाने पर आता है-
(a) विदिशा में
(b) उज्जयिनी में
(c) अच्छोद सरोवर में
(d) हेमकूट पर्वत में

205. कादम्बरी के कथामुख में किस राजा का वर्णन है?
(a) चन्द्रापीड
(b) पुण्डरीक
(c) शूद्रक
(d) तारापीड

206. बाण कवीनमिह चक्रवर्ती' यह किसका कथन है
(a) त्रिलोचन
(b) सोड्ढल
(c) मयंक
(d) धर्मदास

207. कामपीड़ा में दिवंगत हो गया था-
(a) पुण्डरीक
(b) द्वैपायन
(c) वैशम्पायन
(d) तारापीड

208. यह सारा काव्य जगत किस कवि का उच्छिष्ट माना जाता है?
(a) भारवि का
(b) दण्डी का
(c) बाण का
(d) बाणभट्ट का

209. कादम्बरी की कथा का अन्त होता है-
(a) तारापीड पत्रलेखा के मिलन
(b) चन्द्रापीड कादम्बरी के मिलन से
(c) वैशम्पायन जाबालि के मिलन से
(d) चाण्डालकन्या शूद्रक के मिलन से

210. 'करिणः' पद का अर्थ है-
(a) गजाः
(b) किरणम्
(c) पुष्पम्
(d) हस्ता

211. 'वाणी बाणो बभूव' इति कथनं कस्य अस्ति-
(a) गोवर्द्धनाचार्यस्य
(b) जयदेवस्य
(c) राजशेखरस्य
(d) श्रीहर्षस्य

212. 'भवादृशा एवं भवन्ति भाजनान्युपदेशानाम्' यहाँ 'भवादृशा' पद से किसका संकेत है-
(a) चन्द्रापीड
(b) तारापीड
(c) शूद्रक
(d) बाणभट्ट

213. चन्द्रापीड के चरित्र की विशेषता नहीं है-
(a) पराक्रमी राजपुत्र
(b) विवेकी युवक
(c) सहृदय प्रेमी
(d) अस्पष्ट वक्ता

214. कादम्बरी कितने भागों में विभक्त है?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच

215. पुरुषों के लिए समग्र मलों को धोने में समर्थ बिना जल का स्नान है-
(a) भगवान दर्शन
(b) ईश्वर- पूजा
(c) तीर्थ-व्रत
(d) गुरु का उपदेश

216. 'अहंकार से उत्पन्न उष्णता शीतल औषधियों से भी शान्त नहीं होती' यह कथन किसने किससे कहा?
(a) चन्द्रापीड ने शुकनास से
(b) चन्द्रापीड ने तारापीड से
(c) शुकनास ने चन्द्रापीड से
(d) शुकनास ने तारपीड से

217. कादम्बरी में वर्णित इन्द्रायुध था?
(a) राजा
(b) सेनापति
(c) मित्र
(d) घोड़ा

218. 'रजनिकरगभस्तयः' में 'गभस्तयः' पद का अर्थ है-
(a) प्रकाश
(b) किरणें
(c) तारामण्डल
(d) वेगवान

219. राज्याभिषेक के समय किसकी आवश्यकता होती है?
(a) साज बाज की
(b) धन की
(c) सेना की
(d) उपदेश की

220. 'न परिचयं रक्षति। नाभिजनमीक्षते। न रूपमालोकयते । न कुलक्रममनुवर्तते।' ये पंक्तियाँ कादम्बरी के किस प्रसंग में आयी हैं-
(a) लक्ष्मी की निन्दा
(b) महाश्वेता का गुणगान
(c) राजा की प्रशंसा
(d) वैशम्पायन के कृत्य

221. 'त्रयीमयाय त्रिगुणात्मने नमः' सूक्ति में 'नमः' में विभक्ति है-
(a) तृतीया
(b) चतुर्थी
(c) पंचमी
(d) द्वितीया

222. सम्पत्ति रूपी तिमिर में होने वाला अन्धापन कष्टकर होता है- किसने कहा?
(a) शुकनास ने
(b) शूद्रक ने
(c) वैशम्पायन ने
(d) उक्त सभी

223. हारीत पुत्र था -
(a) विश्वामित्र का
(b) जाबालि का
(c) कन्दर्प का
(d) श्वेतकेतु का

224. बाण के भाई थे -
(a) 3
(b) 4
(c) 7
(d) 2

225. विदिशा किस नदी के किनारे स्थित है ?
(a) वेत्रवती
(b) सिन्धु
(c) सरयू
(d) गंगा

226. आधुनिक बाण के रूप में किसे जाना जाता है ?
(a) सुबन्धु को
(b) अम्बिकादत्त व्यास को
(c) राजशेखर को
(d) दण्डी को

227. शाल्मली वृक्ष का वर्णन किस ग्रन्थ में है?
(a) कादम्बरी उत्तरार्द्ध में
(b) कादम्बरी कथामुख में
(c) कादम्बरी शुकनाशोपदेश में
(d) उक्त सभी

228. वैशम्पायन पूर्व जन्म में था ?
(a) पुण्डरीक
(b) इन्द्रायुध
(c) शूद्रक
(d) कुमारपालित

229. 'अपरिणामोपशमो दारुणो लक्ष्मीमदः' यह सूक्ति कहाँ से उद्धृत है?
(a) कादम्बरी कथामुख से
(c) कादम्बरी शुकनासोपदेश से
(b) कादम्बरी उत्तरार्द्ध से
(d) इनमें से कोई नहीं

230. कादम्बरी में वर्णन नहीं है-
(a) पम्पा सरोवर का
(b) शाल्मली वृक्ष का
(c) अच्छोद सरोवर का
(d) देवदारु का

231. चाण्डालकन्या किसके समीप आयी -
(a) पुण्डरीक के
(b) शूद्रक के
(c) कादम्बरी
(d) महाश्वेता के

232. कादम्बरी कथा का नाम है-
(a) नायिका के नाम पर
(b) दासी के नाम पर
(c) शुकनास के नाम पर
(d) नायक के नाम पर

233. 'ईषवः' पद का अर्थ है-
(a) शर
(b) बाण
(c) तीर
(d) उक्त सभी

234. लक्ष्मी पापी समझकर किसके पास तक नहीं जाती-
(a) विद्वानों के
(b) धनहीनों के
(c) राजाओं के
(d) विनयशील के

235. 'गन्धर्वलेख पश्यत एवं नश्यतीयम्' यह कथन किसके लिए कहा गया है?
(a) लक्ष्मी के लिए
(b) दुष्टों के लिए
(c) राजधानी के लिए
(d) सरस्वती के लिए

236. 'कुलीराः इव तिर्यक परिभ्रमन्ति' यहाँ कुलीर पद का अर्थ है-
(a) सर्प
(b) केकड़ा
(c) मोर
(d) चातक

237. दुष्ट, पिशाची, अनार्या सम्बोधन है-
(a) चाण्डाल कन्या के लिए
(b) दासी के लिए
(c) लक्ष्मी के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

238. 'खद्योत' पद का अर्थ है-
(a) आकाश
(b) जुगनू
(c) खरगोश
(d) उक्त सभी

239. 'यथा यथा चेपं चपला दीप्यते' यहाँ चपला का अर्थ है-
(a) लक्ष्मी
(b) सरस्वती
(c) गंगा
(d) देवी

240. 'कदलिका कामकरिणः' यहाँ कदलिका का अर्थ है-
(a) पुष्प विशेष
(b) केले का बगीचा
(c) लक्ष्मी
(d) सरस्वती

241. बड़े-बूढ़ों के उपदेश को बकवास समझकर उसकी उपेक्षा कर देते हैं-
(a) दुष्ट जागरण
(b) राजा
(c) मन्त्री
(d) सैनिकगण

242. 'विटान् पान्ति इति इस व्युत्पत्ति से होगा-
(a) विटपाः
(b) विटापाः
(c) विटकान्
(d) विटका

243. 'राज प्रकृतिः' में समास है-
(a) षष्ठी तत्पुरुष
(b) बहुब्रीहि
(c) द्वन्द्व
(d) अव्ययीभाव

244. 'आशीविषाः' पद का अर्थ है-
(a) रोष
(b) सर्प
(c) आशीर्वाद
(d) विष

245. 'वारि' शब्द का तृतीय एक वचन में रूप होगा-
(a) वारेण
(b) वारिसा
(c) वारिणा
(d) वारिया

246. पुरुषों में स्थित समस्त दोषों को गुणरूप में परिणत कर देते हैं-
(a) गुरु
(b) राजाज्ञा
(c) मित्रता
(d) राज्य प्राप्ति

247. अवधारयन्तः में प्रत्यय है-
(a) शानच्
(b) क्त
(c) धञ्
(d) शतृ

248. 'निम्नगा' पद का अर्थ है-
(a) नदी
(b) गंगोत्री
(c) समुद्र
(d) सूची

249. 'अमृत सहोदरापि कटुविपाका' कौन है-
(a) लक्ष्मी
(b) अमृत
(c) जलदि
(d) राजा

250. महाकवि मयूर भट्ट की बहन का विवाह हुआ था-
(a) बामन भट्ट का
(b) बाण भट्ट का
(c) भूषण भट्ट का
(d) महिम भट्ट का

251. 'कुमार तथा प्रयतेयाः पया नोपहेस्यसे जनेः' यह कथन है-
(a) चन्द्रापीड का
(b) शुकनास का
(c) तारापीड का
(d) शूद्रक का

252. 'विग्रहवत्यरय प्रत्यक्षदर्शना' इस पद में सन्धि है-
(a) गुण सन्धि
(b) वृद्धि सन्धि
(c) हत् सन्धि
(d) यण् सन्धि

253. 'हर्षचरित' किस कवि की रचनाकृति है
(a) महाकवि दण्डी
(b) बाणभट्ट
(c) कालिदास
(d) सुबन्धु

254. 'हर्षचरित' में कितने उच्छ्वास हैं-
(a) 5
(b) 7
(c) 8
(d) 6

255. बाण हर्षचरित के कितने उच्छवासों में अपने पूर्वजों का वर्णन करते हुए हर्ष के जन्म से लेकर राज्यश्री के मिलने तक का वर्णन है ?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 6

256. हर्षचरित के उच्छ्वास 3 में वर्णित है
(a) हर्षचरित की वास्तविक कथा का प्रारम्भ होना
(b) हर्ष के पूर्वज राजा पुष्पभूति का वर्णन
(c) पुष्पभूति और शैव योगी भैरवाचार्य का सुन्दर चित्रण
(d) उक्त सभी

257. प्रभाकरवर्मन की पत्नी का क्या नाम था ?
(a) यशोवती
(b) यशोधरा
(c) यशोमती
(d) यशवन्ती

258. प्रभाकर वर्धन की सन्तानें थीं-
(a) राज्यवर्धन
(b) हर्षवर्धन
(c) एक पुत्री- राज्यश्री
(d) उक्त सभी

259. राज्यश्री का विवाह हुआ था :
(a) ग्रहवर्मा
(b) सत्यवर्मा
(c) विग्रह की
(d) अनन्त वर्मा

260. हर्षचरित के उच्छ्वास 5 में वर्णित है-
(a) हूणों के वधार्थ राज्यवर्धन का प्रस्थान
(b) माता यशोवती का पति की मृत्यु के पूर्व ही सती होने का संकल्प
(c) प्रभाकर वर्धन का स्वर्गवास
(d) उक्त सभी

261. प्राग्ज्योतिष (आसाम) के राजा द्वारा एक दिव्य छत्र हर्ष को भेंट किया जाना यह किस उच्छ्वास-में वर्णित है?
(a) 7.
(b) 8
(c) 4
(d) 5

262. हर्षचरित महाकवि बाण की कृति है-
(a) अलौकिक
(b) पूर्ण
(c) अपूर्ण
(d) इनमें कोई नहीं

263. 'वत्स नासि न प्रियो निर्गुणो वा परित्यागार्हो वास्तन्येनैव सह त्वया पीतं मे हृदयम्' यह कथन है-
(a) कादम्बरी का
(b) हर्षचरित का
(c) चण्डीशतक का
(d) छन्दोविचि का

264. 'गद्य रामायण' किसकी रचना है?
(a) वरददेशिक की
(b) जगन्मोहन की
(c) वामनभट्ट बाण की
(d) विद्यापति की

265. विश्वेश्वर पाण्डेय किस जिले एवं ग्राम के निवासी थे?
(a) अल्मोड़ा पाटिया
(b) नैनिताल जाटवपुर
(c) अल्मोडा नूरानी
(d) अल्मोड़ा खिड़ी

266. किसकी कृपा से विश्वेश्वर पाण्डेय का जन्म हुआ?
(a) प्रयाग में हनुमानजी की कृपा से
(b) काशी में विश्वनाथ की कृपा से
(c) साकेत में हनुमान जी की कृपा से
(d) इनमें से कोई नहीं

267. विश्वेश्वर के ग्रन्थ का आदर्श है-
(a) बाणकृत कादम्बरी
(b) दण्डीकृत दशकुमारचरित
(c) सुबन्धु कृत वासवदत्ता
(d) व्यास कृत शिवराजविजय

268. 'वैयाकरण सिद्धान्त सुधानिधि ग्रन्थ के रचनाकार हैं-
(a) विश्वेश्वर पाण्डेय
(b) पण्डिता क्षमाराव
(c) हृषकेश भट्टाचार्य
(d) डॉ. रामशरण त्रिपाठी

269. 'सुगतानुगतामपि मन्मथ यत्ताम् उन्नत पयोधरामपि विलसन्न यन खञ्जनाम्, मन्दोदरीमपि त्यक्त विभीषण भावाम् ।' यह पंक्ति है-
(a) बाणकृत: कादम्बरी की
(b) दण्डीकृत : दशाकुमारचरित की
(c) विश्वेश्वर पाण्डेय कृत : मन्दारमञ्जरी की
(d) सुबन्धु कृत : वासवदत्ता की

270. पण्डित अम्बिकादत्त व्यास जी का जन्म हुआ था :
(a) जयपुर में
(b) वाराणसी में
(c) प्रयाग में
(d) पटना में

271. व्यास जी के पिताजी का क्या नाम था ?
(a) देवीदत्त
(b) दुर्गादत्त
(c) नारायण जी
(d) केदारनाथ

272. अम्बिकादत्त व्यास की सुप्रसिद्ध रचना है-
(a) शिवराजविजयम्
(b) गणेशशतकम्
(c) मन्दार मञ्जरी
(d) पुष्पोपहार

273. शिवराज विजयम् विधा है-
(a) नाटक
(b) निबन्ध
(c) ऐतिहासिक उपन्यास
(d) कहानी

274 शिवराज विजयम् का प्रकाशन का समय है-
(a) 1905 ई0
(b) 1900 ई0
(c) 1907 ई0
(d) 1901 ई0

275. पं0 अम्बिकादत्त व्यास जी को उपाधि दी गयी थी-
(a) पञ्चानन की
(b) राजा की
(c) घटिकाशतक की
(d) नारायण की

276. शिवराज विजयं की सम्पूर्ण कथा है-
(a) 3 विरामों और 12 निःश्वासों में
(b) 2 विरामों और 8 निःश्वासों में
(c) 4 विरामों और 16 निःश्वासों में
(d) 5 विरामों और 20 निःश्वासों में

277. 'सत्य न लक्षितं मया समयवेगः' यह सूक्ति है-
(a) मित्रालापः की
(b) शिवराज विजय की
(c) सामवतनाटकम् की
(d) कुण्डली दर्पणम् की

278. सुकवि नाम से विख्यात थे-
(a) कालिदास
(b) भारवि
(c) अम्बिकादत्त व्यास
(d) बाणभट्ट

279. 'महाराष्ट्र केशरी' के रूप में वर्णन है-
(a) मौरसिंह का
(b) श्यामबटु का
(c) ब्रह्मचारी गुरु का
(d) शिवाजी का

280. संस्कृत साहित्य में बीसवीं शताब्दी का एक सफल ऐतिहासिक उपन्यास है-
(a) धर्म श्रीः
(b) शिवराजविजयम्
(c) शिवराज भूषणम्
(d) शिवाजी विजयम्

281. महाराष्ट्र शिरोमणि शिवाजी की दस वर्षों की जीवनी पर आधारित ऐतिहासिक उपन्यास है-
(a) शिवाजी विजयम्
(b) धर्म श्री
(c) विजय भूषणम्
(d) शिवराज विजयम्

282. 'कार्यम् का साधयेयम्, देहं का पातयेयम्' यह किसकी प्रतिज्ञा है-
(a) गौरसिंह की
(b) औरंगजेब की
(c) शिवाजी की
(d) गोपीनाथ की

283. शहाबुद्दीन ने भारत का प्रथम सम्राट बनाया-
(a) बाबर को
(b) औरंगजेब को
(c) गजनवी को
(d) कुतुबुद्दीन को

284. 'शिवराज विजयम्' में किस रस की प्रधानता है-
(a) शृंगाररस की.
(b) वीररस की
(c) अद्भुतरस की
(d) करुणरस की

285 'चक्रवर्ती खेचर चक्रस्य' में अलंकार है-
(a) अनुप्रास
(b) श्लेष
(c) यमक
(d) उत्प्रेक्षा

286. शाइस्ता खां को दक्षिण देश का शासक बनाकर किसने भेजा ?
(a) महमूद गजनवी ने
(b) औरंगजेब ने
(c) बाबर ने
(d) ऐबक

287. अम्बिकादत्त व्यास की रचना है-
(a) गुप्ताशुद्धि प्रदर्शनम्
(b) वेणीसंहार
(c) हर्षचरित
(d) मन्दार मंजरी

288. 'मुकुटमणि महाराष्ट्राणाम्' किसका विशेषण है-
(a) गौरसिंह का
(b) शिवाजी का
(c) श्याम सिंह का
(d) माल्यश्री का

289. 'विष्णोर्माया भगवती यया सम्मोहितं जगत' श्रीमद्भागवत के दशम स्कन्ध का यह श्लोक मंगला चरण के रूप में उल्लिखित है-
(a) कादम्बरी में
(b) हर्षचरित में
(c) शिवराजविजयम् में
(d) वासवदत्ता में

290. रोलम्बकदम्ब का अर्थ है-
(a) भ्रमर समूह
(b) पक्षी समूह
(c) श्वेत कमल समूह
(d) मयूर समूह

291. शिवाजी किस गद्यकाव्य के नायक हैं-
(a) हर्षचरितम्
(b) कादम्बरी
(c) मन्दार मंजरी
(d) शिवराज विजयम्

292. 'विजयतां शिववीरः सिद्धयन्तु भवतां मनोरथाः इति कः उक्तवान्?
(a) योगिराज ने
(b) रघुवीरसिंह ने
(c) ब्रह्मचारी गुरु ने
(d) श्यामबटु ने

293. 'हिंस्रः स्वपायेन विहिंसितः खलः' इत्यादि शिवराजविजयम् का  मंगलाचरण किंस ग्रन्थ से उद्धृत है-
(a) महाभारत से
(b) वाल्मीकी रामायण से
(c) गीता से
(d) श्रीमद्भागवत् के दशम स्कन्ध से

294. 'करो या मरो' किसका दृढ़ सिद्धान्त है?
(a) महमूद
(b) शिवाजी का
(c) योगिराज का
(d) अफजल का
295. अफजल खां के तीनों अश्वों को मारकर पाँच ब्राह्मण पुत्रों को छुड़ाने वाला वीर है-
(a) गौर सिंह
(b) शिवाजी
(c) श्याम सिंह
(d) रघुवीर सिंह

296. 'वीरशिवाजी पूना नगर के समीप किस गढ़ में सेना सहित रुके हुए थे?
(a) सिंहगढ़ में
(b) अश्वगढ़ में
(c) राजगढ़ में
(d) इनमें से कोई नहीं

297. शिवाजी के माता-पिता हैं-
(a) लक्ष्मीबाई : देवशर्मा
(b) शिवानी : शिवराज
(c) जीजाबाई : शाहजी भोंसले
(d) कल्याणी : दुर्गादत्त

298. गौर सिंह को फूल तोड़ने के लिए कौन मना करता है?
(a) श्याम बटु
(b) ब्रह्मचारी
(c) योगिराज
(d) यवनयुवक

299. शिवराजविजयम् के अनुसार कन्या के अपहरणकर्ता यवनयुवक की आयु लगभग कितनी रही होगी-
(a) 25 वर्ष
(b) 26 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 30 वर्ष

300. औरंगजेब किसे वश में नहीं कर सका?
(a) सिंह के समान मराठों को
(b) दिल्ली के लोगों को
(c) दक्षिण के लोगों को
(d) गुजरात के लोगों को

301. सोमनाथ मन्दिर कहाँ स्थित है-
(a) महाराष्ट्र में
(b) दिल्ली में
(c) गुजरात में
(d) जयपुर में

302. यवन युवक द्वारा अपहृत कन्या की अवस्था थी-
(a) लगभग वर्ष
(b) लगभग 7 वर्ष
(c) लगभग 6 वर्ष
(d) लगभग 13 वर्ष

303. जंगल में अकस्मात् भालू के आ जाने से यवनयुवक कन्या को छोड़कर किस वृक्ष पर चढ़ गया-
(a) वटवृक्ष पर
(b) नीम के वृक्ष पर
(c) शाल्मली के वृक्ष पर
(d) आम्रवृक्ष पर

304. ब्रह्मचारी गुरु की कुटिया के पूर्व दिशा की ओर स्थित है-
(a) पुष्पवाटिका
(b) सरोवर
(c) झरना
(d) पहाड़ी

305. 'हरिद्रा द्रव क्षालितमिव' यहाँ अलंकार है-
(a) उत्प्रेक्षा
(b) रूपक
(c) निदर्शना
(d) परिसंख्या

306. 'मूर्तिमदिव कलियुगम्' लिखकर औरंगजेब में मूर्तिमान कलियुग की सम्भावना प्रकट करने में अलंकार है-
(a) अनुप्रास
(b) यमक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) विभावना

307. योगिराज विक्रमादित्य के बाद जब समाधि से जगे तो दिल्ली का शासक कौन था?
(a) शिवाजी
(b) औरंगजेब
(c) ऐबक
(d) अकबर

308. यवन नवयुवक नदी के किनारे से जिस कन्या का अपहरण किया था, वह थी-
(a) माँ की गोद में
(b) अकेली रास्ते में
(c) अपने बूढ़े पिता के साथ
(d) अपने भाई के साथ

309. सोमनाथ मन्दिर का महाघण्टा कितने मन सोने के जंजीर से लटका रहता था?
(a) दो सौ मन
(b) एक सौ मन
(c) ढाई सौ मन
(d) 101 मन

310. शहाबुद्दीन ने दिल्ली को अश्वारोहिणी सेना से कब घेर लिया?
(a) सन् 1087 ई0 में
(b) सन् 1225 ई0 में
(c) सन् 1250 ई0 में
(d) सन् 1255 ई0 में

311. भारतवर्ष की वर्तमान दशा को कौन किससे जानना चाहता था-
(a) योगिराज, ब्रह्मचारी गुरु से
(c) आश्रमवासी योगिराज से
(b) गौरबटु शिवाजी से
(d) उक्त सभी

312. महमूद किस स्थान का निवासी था?
(a) लंका
(b) गजनी
(c) काबुल
(d) ईराक

313. 'गुर्जरदेशचूड़ायित' विशेषण है-
(a) सोमनाथ तीर्थ का
(b) गुजराज का
(c) महमूद गजनवी का
(d) गजनवी शासन का

314. 'क्वाधुना मन्दिरे-मन्दिरे जय जय ध्वनिः क्व सम्प्रति तीर्थे-तीर्थे घण्टानादः, क्वाद्यापि मठे-मठे वेदघोषः' यह पंक्तियाँ किस ग्रन्थ से उद्धृत हैं-
(a) कादम्बरी से
(b) शिवराज विजय से
(c) शिवशतकम से
(d) शिवाजी शतकम से

315. महादेव की प्रतिमा को छोड़ देने के लिए किससे अनुरोध किया गया?
(a) शिवाजी से
(b) महमूद गजनवी से
(c) मुनि से
(d) अफजल खाँ से

316. योगिराज ने दूसरी बार समाधि कब लगायी-
(a) औरंगजेब के समय में
(b) शिवाजी के समय में
(c) युधिष्ठिर के समय में
(d) विक्रमादित्य के समय में

317. सोमनाथ मन्दिर की मूर्ति के खण्डों को महमूद किसकी पीठ पर लादकर अपने देश को ले गया?
(a) हाथियों की
(b) ऊंटों की
(c) बैलों की
(d) सैनिकों की

318. भारत का प्रथम यवन शासक कौन हुआ?
(a) कुतुबुद्दीन
(b) अफजल फंजल
(c) महमूद गजनवी
(d) शहाबुद्दीन

.319. महमूद गजनवी के कुल को किसने धर्मराज के लोक मार्ग का राहगीर बनाया-
(a) शिवाजी ने
(b) योगिराज ने
(c) गोपीनाथ ने
(d) शहाबुद्दीन ने

320. 'इयमेव वर्तमाना दशा भारतवर्षस्य' ऐसा कहकर कौन चुप हो गया?
(a) योगिराज
(b) मुनि
(c) श्याम सिंह
(d) गौर सिंह

321. 'क्वाधुना विक्रम राज्यम्' ? कथन है-
(a) मुनि का
(b) शिवाजी का
(c) योगिराज का
(d) गोपीनाथ का

322. 'सांख्य सागर सुधा' के लेखक हैं-
(a) भास
(b) बाणभट्ट
(c) अम्बिकादत्त व्यास
(d) ईश्वरकृष्ण

323. 'चतुरंग चातुरी' को अम्बिकादत्त व्यास ने किस भाषा में लिखा है?
(a) बंगला में
(b) मराठी में
(c) हिन्दी में
(d) अंग्रेजी में

324. अभिनवबाण है-
(a) अम्बिका दत्त की उपाधि
(b) अम्बिकादत्त की कृति
(c) अम्बिकादत्त की नगरी
(d) उक्त सभी

325. गौर सिंह एवं श्याम सिंह हैं-
(a) गुरु-शिष्य
(b) सामान्य जन
(c) चाचा-भतीजा
(d) सहपाठी

326. 'अरुण एव प्रकाशः पूर्वस्यां भगवतो मरीचिमालिनः' पंक्ति से ग्रन्थ प्रारम्भ हो रहा है-
(a) हर्षचरितम्
(b) कादम्बरी
(c) नलचम्पू
(d) शिवराज विजयम्

327. यवन युवक कैसे कपड़े पहना था?
(a) काले रंग के
(b) लाल रंग के
(c) रंग-बिरंगे
(d) पीले रंग के

328. 'शिवराज विजयम्' विभाजित है-
(a) अध्यायों में
(b) विरामों में
(c) ऊछ्वासों में
(d) सर्गों में

329. शिवाजी का बाल्यमित्र है :
(a) गौर सिंह
(b) श्यामसिंह
(c) माल्यश्रीक
(d) गोपीनाथ

330. अम्बिकादत्त की नाट्यकृति है-
(a) कुण्डली दर्पण
(b) अबोध निवारण
(c) सामवतम्
(d) सांख्य सागर सुधा

331. अम्बिकादत्त का कुल जीवन काल रहा ?
(a) 50 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 41 वर्ष
(d) 42 वर्ष

332. उदयपुर के एक जागीरदार की सन्तानें थीं—
(a) श्याम सिंह
(b) गौर सिंह
(c) सौवर्णी
(d) उक्त सभी

333. शिवाजी किस गद्यकाव्य के नायक नहीं हैं?
(a) मयंक मञ्जरी
(b) हर्षचरितम्
(c) कादम्बरी कथामुखम्
(d) इनमें से कोई नहीं

334. 'मुने विलक्षणोऽयं भगवान् सकल कला कलाप कलनः सकलकाननः करालः कालः 'ग्रह कथन है-
(a) ब्रह्मचारी गुरु का
(b) पुरोहित का
(c) योगिराज का
(d) श्याम बटु का

335. विक्रमादित्य को भारत भूमि छोड़कर गये कितना समय बीत गया-
(a) 17 वर्ष -
(b) 17000 वर्ष
(c) 1700 वर्ष
(d) 7000 वर्ष

336. 'अलं भो अलम्! मयैव पूर्वमवचितानि कुसुमानि त्वं तु चिरं रात्रावजागरीरिति क्षिप्रं नोत्थापितः’यह कथन किसने किससे कहा ?
(a) श्याम बटु ने गौर बटु से
(b) ब्रह्मचारी ने गौरबटु से
(c) श्याम बटु ने ब्रह्मचारी से
(d) इनमें से कोई नहीं

337. 'अहो! प्रबुद्धौ मुनिः ! प्रबुद्धौ मुनिः ! इत इवाऽऽगच्छति इत इवाऽऽगच्छति सत्कार्योऽयम्' यह कथन किसका है?
(a) गौर सिंह का
(b) श्याम बटु का
(c) मुनि का
(d) (a) और (b) दोनों का
339. 'आश्चर्य वृत्तान्त' के लेखक हैं-
(a) हरिनारायण
(b) मम्मट
(c) विश्वनाथ
(d) अम्बिकादत्त व्यास

336. 'मणिराकाशमण्डलस्य' आकाश मण्डल का मणि किसे कहा गया है?
(a) दिन को
(b) सूर्यदेव को
(c) नक्षत्रों का
(d) चन्द्रमा को

340. 'ललिता नाटिका' के रचनाकार हैं-
(a) कालिदास
(b) बाणभट्ट
(c) भट्ट नारायण
(d) अम्बिकादत्त

341. ब्रह्मचारियों के गुरु के परम शिष्य हैं-
(a) गौरसिंह
(b) श्याम बटु
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

342. गद्यकाव्य मीमांसा और कथाकुसुम के लेखक हैं-
(a) बाणभट्ट
(b) अम्बिकादत्त व्यास
(c) दण्डी
(d) कालिदास

343. व्यास जी ने किस पत्रिका का सम्पादन किया-
(a) पीयूष प्रवाह
(b) शारदा
(c) साहित्य मंजूषा
(d) संस्कृतम्

344. धन्य एष कूलमूलं श्रीरामचन्द्रस्य अंश उद्धृत है-
(a) महाभारत से
(b) रामायण से
(c) शिवराज विजय से
(d) नलचम्पू से

345. ब्रह्माण्ड रूपी गृह का दीपक है-
(a) नक्षत्र
(b) चन्द्रमा
(c) सूर्य
(d) आकाश

346. 'रत्न पुराणम्' के रचयिता हैं?
(a) व्यास जी
(b) कालिदास
(c) भारवि
(d) भवभूति

347. योगिराज कहाँ से उतर रहे थे?
(a) राजमहल से
(b) पर्वत खण्ड से
(c) वृक्ष से
(d) सीढ़ी से

348. शिवराज विजय के पाठ्यांश में प्रकृति वर्णन में-
(a) रात्रि का वर्णन है
(b) चन्द्रोदय का वर्णन है।
(c) सूर्योदय का वर्णन है।
(d) संध्या का वर्णन है

349. गोपीनाथ किसका दूत था?
(a) शिवाजी
(b) अकबर
(c) अफजल
(d) गजनवी

350. 'सकल-कला-कलाप, कलनः सकलनकालनः करालः कालः' में कौन सा अलंकार है-
(a) यमक
(b) अनुप्रास
(c) उपमा
(d) उत्प्रेक्षा

351. गांधी चरित के लेखक हैं-
(a) स्वामी भागवताचार्य
(b) दिलीपदत्त शर्मा
(c) चारुदेव शास्त्री
(d) व्यासराय शास्त्री

352. 'हृषीकेश भट्टाचार्य' का जन्म किस सन् में हुआ था?
(a) 1860 ई0 में
(b) 1850 ई0 में
(c) 1920 ई0 में
(d) 1870 ई0 में

353. हृषीकेश के वंश प्रवर्तक का क्या नाम था?
(a) मुद्गल
(b) गोपीनाथ
(c) नारायण
(d) माधवा

354. हृषीकेश किस ग्राम के निवासी थे?
(a) धूलियापुर
(b) रामापुर
(c) शारदापुर
(d) कौशलपुर

355. हृषीकेश भट्टाचार्य जी के पिता का क्या नाम था?
(a) मधुसूदन मिश्र
(b) मधुसूदन शर्मा
(c) मायाराम
(d) कौशलेश शर्मा

356. हृषीकेश भट्टाचार्य जी किस सन् में पूर्वी बंगाल से पंजाब चले गये?
(a) 1872 ई0
(b) 1850 ई0
(c) 1890 ई0
(d) 1870 ई0

357. 'विद्योदय' संस्कृत पत्रिका का सम्पादन किसने किया?
(a) विश्वनाथ ने
(b) राजशेखर ने
(c) हृषीकेश भट्टाचार्य ने
(d) राघवानन्द ने

358. हृषीकेश ने विद्योदय पत्रिका का सम्पादन कितने वर्षों तक किया ?
(a) 40 वर्ष
(b) 44 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 22 वर्ष

359. हृषीकेश शास्त्री भट्टाचार्य के निबन्धों का संग्रह किया-
(a) श्री पदम् सिंह शर्मा
(b) डॉ. हरिदत्त शास्त्री
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

360. भट्टाचार्य के निबन्धों का संग्रह किस सन् में प्रकाशित किया गया था?
(a) 1940 ई0
(b) 1935 ई0
(c) 1938 ई0
(d) 1930 ई0

361. भट्टाचार्य के निबन्धों का संग्रह किस नाम से मुद्रित हुआ?
(a) प्रबन्ध मञ्जरी
(b) रूप मंजरी
(c) श्याम मंजरी
(d) मकरन्द मंजरी

362. 'कपाल कुण्डला' किसकी कृति है?
(a) आचार्य श्री शैल
(b) नरसिंहाचार्य
(c) हरिचरण भट्टाचार्य
(d) अनन्ताचार्य

363. 'उदर दर्शनम् । अथातो ब्रह्मजिज्ञासा । उदरं तत् । व्यापकत्वात् । अनाद्यनन्तत्वात् । औसादीन्याच्च । अपरिच्छेद्य त्वात्। सर्गस्थिति प्रत्यवहारहेतुत्वात् । सर्वसेव्यत्वात्। ये पंक्तियाँ हैं-
(a) पण्डिता क्षमाराव की
(b) हृषीकेश भट्टाचार्य की
(c) अम्बिका दत्त व्यास की
(d) बाणभट्ट की

364. निम्न में किसका जन्म एक विद्वत्परिवार में हुआ था?
(a) पण्डिता क्षमाराव
(b) भट्टाचार्य शर्मा
(c) कुलपति
(d) सुबन्धु

365. पण्डिता क्षमाराव का जन्म किस सन् में हुआ था?
(a) 1880 ई0
(b) 1890 ई0
(c) 1840 ई0
(d) 1870 ई0

366. पण्डिता क्षमाराव के पिता का क्या नाम था?
(a) पण्डित शंकर पांडुरंग
(b) डॉ. रमा शंकर
(c) डॉ. रामशरण त्रिपाठी
(d) धनपाल

367. क्षमाराव का देहान्त हुआ-
(a) 1956 ई0 में
(b) 1954 ई0 में
(c) 1980 ई0 में
(d) 1970 ई0 में

368. पण्डिता क्षमाराव के कथासंग्रह कब प्रकाशित हुए-
(a) प्रथम कथा संग्रह 'कथापंचक' 1633 ई0 में
(b) द्वितीय कथासंग्रह 'ग्रामज्योतिः' 1654 ई0 में
(c) तृतीय कथासंग्रह 'कथा मुक्तावली' 1656 ई0 में
(d) उपर्युक्त सभी

369. 'सत्याग्रहगीताः' के लेखक हैं-
(a) हृषीकेश
(b) पण्डिता क्षमाराव
(c) डॉ. रामशरण त्रिपाठी
(d) नरसिंहाचार्य

370. पण्डिता क्षमाराव किस रीति की कवयित्री हैं?
(a) गौणी रीति
(b) वैदर्भी रीति
(c) पाञ्चाली रीति
(d) इनमें से a और c केवल

371. 'मीरा लहरी' किसकी रचनाकृति है-
(a) पण्डिता क्षमाराव
(b) डॉ. रामशरण त्रिपाठी
(c) हृषीकेश
(d) दण्डी

372. किस पात्र का वैधव्य दुःख पण्डिता लेखिका को दुःखित करता है-
(a) लक्ष्मी
(b) पार्वती
(c) दुर्गा
(d) सरस्वती

373. 'रामदास चरितम्' और 'तुकाराम चरितम्' किसकी पुस्तकें हैं-
(a) डॉ. रामशरण त्रिपाठी
(b) पण्डिता क्षमाराव
(c) हृषीकेश
(d) रंगनाथ

374. पण्डिता की पुस्तक कथा मुक्तावली में कितनी कहानियों का संग्रह है?
(a) 20
(b) 15
(c) 18
(d) 25

375. पण्डिता क्षमाराव की कहानियाँ सम्बद्ध है-
(a) प्रकृति वर्णन
(b) विधवा-विवाह आदि सामाजिक समस्याएँ
(c) सतीत्व चित्रण
(d) उक्त सभी

376. 'शंकरजीवनाख्यानम्' किसकी कृति है?
(a) डॉ. कृष्ण शर्मा
(b) डॉ. रामशरण त्रिपाठी
(c) पण्डिता क्षमाराव
(d) देव विजय गाणी

377. 'पुलकोदञ्जितं शरीर मूर्मितलाया अभूत,मनश्चोत्साहसुधासारैरभिषिक्तमिव समुल्लसितं समजनिः।' ये पंक्तियां हैं-
(a) कथामुक्तावली की
(b) मीरा लहरी की
(c) ग्रामज्योति की
(d) कथापंचक की

378. डॉ. रामशरण त्रिपाठी का जन्म किस जिले में हुआ था?
(a) हमीरपुर
(b) बाँदा
(c) जालौन
(d) मेरठ

379. कवि धनपाल किस गोत्र से सम्बन्धित थे-
(a) शाण्डिल्य
(b) वत्स
(c) कश्यप
(d) इनमें से कोई नहीं

380. सर्वदेव के पुत्र थे-
(a) धनपाल
(b) शोभन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) अनूप

381. शोभन किस धर्म में दीक्षित थे?
(a) बौद्ध
(b) शैव
(c) वैष्णव
(d) जैन

382. धनपाल ने किस धर्म में दीक्षा ली-
(a) हिन्दू
(b) बौद्ध
(c) जैन
(d) ईसाई

383. धनपाल किसके सभा पण्डित थे?
(a) मुञ्ज
(b) राजा भोज
(c) दिलीप
(d) (a) और (b) दोनों

384. मुञ्ज महिपति ने धनपाल की विद्वता और काव्यकला से प्रभावित होकर किसकी उपाधि प्राप्त की?
(a) सरस्वती
(b) राधेश्वरी
(c) कविकुल
(d) सुकवि

385. धनपाल की स्थितिकाल मानी जाती है-
(a) 10वीं शताब्दी
(b) 12वीं शताब्दी
(c) 13वीं शताब्दी
(d) 18वीं शताब्दी

386. धनपाल की किसके दरबार में विशेष प्रतिष्ठा थी?
(a) भोजराज
(b) जयपाल
(c) मुञ्ज
(d) राजवर्मन

387. 'नाममाला' एवं 'पाइड लच्छी' किसकी रचना है?
(a) शोभन की
(b) दण्डी की
(c) बाण
(d) धनपाल

388. 'गद्य चिन्तामणि' और 'पद्य चिन्तामणि' के लेखक हैं-
(a) वादीभ सिंह
(b) डा0 रामशरण त्रिपाठी
(c) धनपाल
(d) पण्डिता क्षमाराव

389. 'कवि सार्वभौम' किसकी उपाधि है?
(a) धनपाल
(b) अम्बिकादत्त व्यास
(c) वादीभ सिंह
(d) भट्टाचार्यजी

390. 'वेमभूपाल' किस राजा के वंश में उत्पन्न हुए?
(a) काम
(b) मञ्जु
(c) भोज
(d) पाण्डु

391. 'कौमुदी तथा कल्लोलिनी' के लेखक हैं-
(a) धनपाल
(b) डॉ. रामशरण त्रिपाठी
(c) वामनभट्ट बाण
(d) इनमें से कोई नहीं

392. 'चन्द्रमौलि' किसकी रचना है?
(a) राजम्मा
(b) सुन्दरावली
(c) पण्डिता क्षमाराव
(d) ज्ञान सुन्दरी

393. सतीर्थ्य का लौकिक विग्रह है-
(a) समाने तीर्थे वसति इति
(b) तीर्थेन सहितम्
(c) तीर्थे समाने वरुति
(d) इनमें से कोई नहीं

394. 'क्षिप्रम्' का अर्थ है-
(a) रोज
(b) अब
(c) शीघ्र
(d) शायं

395. शूद्रक की राजधानी थी-
(a) उज्जयिनी
(b) विदिशा
(c) क्षिप्रा
(d) इनमें से कोई नहीं

396. चन्द्रापीड के गुरु-
(a) पुण्डरीक
(b) शुकनाश (उपदेष्टा) (c) कपिल
(d) इनमें से कोई नहीं

397. तारापीड किससे प्रेम करता था?
(a) मालती
(b) गौरी
(c) विलासवती
(d) मालविका

398. मुकुट ताडितक के लेखक हैं-
(a) बाणभट्ट
(b) दण्डी
(c) धनपाल
(d) सुबन्धु

399. अवन्तिसुन्दरी कथा किसकी पुस्तक है?
(a) बाणभट्ट
(b) राजशेखर
(c) भावभूति
(d) दण्डी

400 पण्डिता क्षमाराव है-
(a) कवयित्री
(b) कवि
(c) नृत्यांगना
(d) गायिका

401. बाणभट्टस्य रचना अस्ति-
(a) दशकुमारचरितम्
(b) कादम्बरी
(c) बासवदत्ता
(d) शिवराजविजयः

402, पदलालित्य कस्य शैलीगतविशेषता अस्ति?
(a) सुबन्धो
(b) दण्डिनः
(c) माघस्य
(d) कालिदासस्य

403. महाकवि दण्डिनः जन्म अभवत-
(a) ञ्चायाम्
(b) काश्याम
(c) अवन्तिकायाम
(d) मथुरायाम्

404. बाणभट्टस्य रचना अस्ति-
(a) दशकुमारचरितम्
(b) कादम्बरी
(c) बासवदत्ता
(d) शिवराजविजयः

405. बाणभट्टानुसारेण 'हर्षचरितम' कीदृशी रचना अस्ति?
(a) आख्यान
(b) आख्यायिका
(c) गद्यकाव्यम्
(d) चम्पूकाव्यम्

406. गद्यं कवीनां निकषं वदन्ति इति कथनमस्ति-
(a) बाणभट्टस्य
(b) सुबन्धोः
(c) भामहस्य
(d) दण्डिन:

407. महाकवि दण्डिनः प्रमुख गद्यरचना अस्ति-
(a) कादम्बरी
(b) वासवदत्ता
(c) दशकुमारचरित
(d) हर्षचरितम्

408 कविकल्पियता भवति-
(a) कथा
(b) आख्यायिका
(c) पुराण
(d) इतिहास

409. व्यास जी का पूरा नाम है-
(a) कृष्ण द्वैपायन
(b) महार्षि कृष्ण द्वैपायन वेदव्यास
(c) महर्षि वेदव्यास
(d) महाकवि व्यास

410. महर्षि वेदव्यास के पिता का नाम है-
(a) महर्षि पराशर
(b) महर्षि अगस्त
(c) महर्षि वशिष्ठ
(d) महर्षि जाबालि

411. महर्षि वेदव्यास की माता का क्या नाम है ?
(a) शीलवती
(b) ज्ञानवती
(c) रूपवती
(d) सत्यवती

412. महाभारत के रचनाकार कौन हैं?
(a) महर्षि पराशर
(b) महर्षि वशिष्ठ
(c) महर्षि वेदव्यास
(d) इनमें से कोई नहीं

413. पुराणों के रचनाकार कौन हैं?
(a) महर्षि बृहस्पति
(b) महर्षि वेदव्यास
(c) महर्षि अगस्त
(d) महर्षि पराशर

414. वेदों का विभाजन या विस्तार किसने किया?
(a) महर्षि वशिष्ठ
(b) महर्षि विश्वामित्र
(c) महर्षि वेदव्यास
(d) महर्षि बृहस्पति

415. वेदव्यास का द्वैपायन नाम क्यों पड़ा?
(a) यमुना के द्वीप पर जन्म लेने के कारण
(b) दो पैर होने के कारण
(c) दो उपायों को मानने के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं

416. ब्रह्मसूत्रों का प्रणयन किसने किया?
(a) महर्षि वशिष्ठ
(b) महर्षि बृहस्पति
(c) महर्षि विश्वामित्र
(d) महर्षि वेदव्यास

417. महर्षि वेदव्यास का जन्म किस दिन हुआ?
(a) बुद्ध पूर्णिमा
(b) शरद पूर्णिमा
(c) गुरु पूर्णिमा
(d) इनमें से कोई नहीं

418. महर्षि वेदव्यास के जन्म को किस पर्व के रूप में मनाते है।
(a) बुद्ध पूर्णिमा
(b) गुरु पूर्णिमा
(c) शरद पूर्णिमा
(d) इनमें से कोई नहीं

419. वेदव्यास और आम्बिका के नियोग से किसकी उत्पत्ति हुई?
(a) धृतराष्ट्र
(b) विदुर
(c) पाडु
(d) भीष्म

420. वेदव्यास और अम्बालिका के नियोग से किसकी उत्पत्ति हुई?
(a) भीष्म
(b) पाडु
(c) धृतराष्ट्र
(d) विदुर

421. वेदव्यास और दासी के नियोग से किसी उत्पत्ति हुई?
(a) भीष्म
(b) पांडु
(c) धृतराष्ट्र
(d) विदुर

422. व्यास जी की माता सत्यवती का विवाह किससे हुआ?
(a) शान्तनु
(b) गौतम
(c) पराशर
(d) भीष्म

423. सत्यवती के पुत्रों का क्या नाम था?
(a) वेदव्यास
(b) विचित्रवीर्य
(c) चित्रागद
(d) ये सभी

424. महर्षि कृष्ण द्वैपायन वेदव्यास को कृष्ण क्यों कहा गया है?
(a) व्यास जी कृष्ण (काले) वर्ण के थे
(b) व्यास जी कृष्ण के स्वरूप थे
(c) व्यास जी का चरित्र कृष्ण जैसा था
(d) व्यास जी कृष्ण के अवतार थे

425 व्यास प्रणीत महाभारत को लिपिबद्ध किसने किया?
(a) गणेश जी ने
(b) ब्रह्मा जी ने
(c) शिव जी ने
(d) विष्णु जी ने

426. व्यास प्रणीत महाभारत का विभाजन कैसे हुआ है?
(a) अध्यायों में
(b) पर्वों में
(c) सर्गों में
(d) अंकों में

427. महाभारत में कितने पर्व हैं?
(a) पञ्चदश
(b) विंशति
(c) अष्टादश
(d) एकादश

428. महाभारत में कुल कितने श्लोक हैं?
(a) चौबीस हजार
(b) आठ हजार
(c) पचास हजार
(d) एक लाख

429. गीता किससे सम्बन्धित है?
(a) रामायण से
(b) पुराण से
(c) महाभारत से
(d) वेद से

430. गीता महाभारत के किस पर्व से सम्बन्धित है?
(a) स्त्री पर्व
(b) भीष्म' पर्व
(c) विराट पर्व
(d) कर्ण पर्व

431. गीता में कुल कितने अध्याय है?
(a) बारह
(b) पन्द्रह
(c) अठ्ठारह
(d) अठ्ठाइस

432. महाभारत का सबसे बड़ा पर्व कौन-सा है?
(a) सभा पर्व
(b) आदि पर्व
(c) वन पर्व
(d) शान्ति पर्व

433. महाभारत का सबसे छोटा पर्व कौन-सा है?
(a) स्त्री पर्व
(b) मौसल पर्व
(c) महाप्रस्थानिक पर्व
(d) स्वर्गारोहण पर्व

434. महाभारत का युद्ध कितने दिन चला?
(a) अठ्ठारह दिन
(b) बीस दिन
(c) बाइस दिन
(d) चौबीस दिन

435. महाभारत युद्ध में सबसे अधिक दिन सेनापति कौन रहा?
(a) भीष्म
(b) कर्ण
(c) द्रोण
(d) शल्य

436. व्यास जी ने कितने वर्ष के सतत परिश्रम से महाभारत जैसे महाग्रन्थ की रचना की?
(a) एक वर्ष
(b) तीन वर्ष
(c) चार वर्ष
(d) दो वर्ष

437. अश्वत्थामा द्वारा छोड़े गए ब्रह्मास्त्र को किसने शान्त किया?
(a) द्रोण ने
(b) भीष्म ने
(c) व्यास ने
(d) कृष्ण ने

438. महाभारत में कुल कितने उपपर्व हैं?
(a) अठ्ठारह
(b) बीस
(c) पच्चीस
(d) सौ

439. 'सर्गश्च प्रतिसर्गश्च वंशो मन्वन्तराणि च ।वंशानुचरितं चैव पञ्चलक्षणम्॥ किसके लिये कहा गया है?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) पुराण
(d) वेद

440. पुराण कितने हैं?
(a) अठ्ठारह
(b) पन्द्रह
(c) बाइस
(d) बीस

441. उपपुराण कितने हैं?
(a) पन्द्रह
(b) अठ्ठारह
(c) बारह
(d) बीस

442. सबसे प्राचीन पुराण कौन है?
(a) भागवत पुराण
(b) ब्रह्माण्ड पुराण
(c) ब्रह्म पुराण
(d) ब्रह्मवैवर्त पुराण

443. सबसे विशाल पुराण कौन-सा है?
(a) मार्कण्डेय पुराण
(b) मत्स्य पुराण
(c) भागवत पुराण
(d) स्कन्द पुराण

.444. सबसे छोटा पुराण कौन-सा है?
(a) मार्कण्डेय पुराण
(b) स्कन्द पुराण
(c) अग्नि पुराण
(d) शिव पुराण

445. शिव पुराण का दूसरा क्या नाम है?
(a) लिङ्ग पुराण
(b) वायु पुराण
(c) गरुड़ पुराण
(d) अग्नि पुराण

446. दुर्गा सप्तशती किस पुराण में हैं?
(a) स्कन्द पुराण
(b) विष्णु पुराण
(c) मार्कण्डेय पुराण
(d) ब्रह्म पुराण

447. सत्य नारायण की कथा किस पुराण में है?
(a) विष्णु पुराण
(b) स्कन्द पुराण
(c) नारद पुराण
(d) अग्नि पुराण

448. पुराण के पाँचों लक्षण किस पुराण में मिलते हैं?
(a) विष्णु पुराण
(b) गरुड़ पुराण
(c) अग्नि पुराण
(d) शिव पुराण

449. मौर्य वंश से सम्बन्धित पुराण कौन-सा है?
(a) पद्म पुराण
(b) लिङ्ग पुराण
(c) कूर्म पुराण
(d) विष्णु पुराण

450 आन्ध्र वंश से सम्बन्धित पुराण कौन-सा है?
(a) कूर्म पुराण
(b) विष्णु पुराण
(c) मत्स्य पुराण
(d) शिव पुराण

451. 'वेदाः प्रतिष्ठिताः सर्वे पुराणे नात्र संशयः' कथन किस पुराण से सम्बन्धित है?
(a) नारद पुराण
(b) विष्णु पुराण
(c) मत्स्य पुराण
(d) शिव पुराण

452. शिव के 28 अवतारों का वर्णन किस पुराण में वर्णित है?
(a) शिव पुराण
(b) लिङ्ग पुराण
(c) स्कन्द पुराण
(d) पद्म पुराण

453. शिव के अवतार का वर्णन किस पुराण में है?
(a) शिव पुराण
(b) लिङ्ग पुराण
(c) कूर्म पुराण
(d) स्कन्द पुराण

454. भारत के विविध तीर्थों का उल्लेख किंस पुराण में है?
(a) लिङ्ग पुराण
(b) अग्नि पुराण
(c) गरुड़ पुराण
(d) स्कन्द पुराण

455. नौ प्रकार की सृष्टि का वर्णन किस पुराण में है?
(a) कूर्म पुराण
(b) गरुड़ पुराण
(c) पद्म पुराण
(d) शिव पुराण

456. पुराणों में सृष्टि विज्ञान किस दर्शन के आधार पर है?
(a) वेदान्त दर्शन
(b) सांध्य दर्शन
(c) योग दर्शन
(d) न्याय दर्शन

457. धर्मे अर्थे च कामे च मोक्षे च भरतर्षभ यदि हास्ति तदन्यत्र यन्नोहास्ति न तत्क्वचित् ॥ किससे सम्बन्धित है?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) वेद
(d) पुराण

458 निम्नलिखित में उचित उत्तर बताओ-
(a) वंश, मन्वन्तरम्, वंशानुचरित, प्रतिसर्ग, सर्ग
(b) वंश, वंशानुचरित, सर्ग, प्रतिसर्ग, मन्वन्तर
(c) सर्ग, प्रतिसर्ग, वंश, मन्वन्तर वंशानुचरित
(d) वंशानुचरित, वंश, सर्ग, प्रतिसर्ग, मन्वन्तर

459. महर्षि वेदव्यास ने सर्वप्रथम किस पुराण की रचना की?
(a) पद्म पुराण
(b) विष्णु पुराण
(c) भागवत पुराण
(d) ब्रह्म पुराण

460. आर्षकाव्यों में 'शतसाहसी' क्या है?
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) शब्दकल्पड्मम
(d) नाट्यशास्त्र

461. महाकवि शूद्रक का वास्तविक नाम क्या था?
(a) शिमुक (सिमुक) (c) शूद्र
(b) वृषल
(d) इनमें से कोई नहीं

462. शूद्रक का स्थितिकाल क्या है?
(a) छठी शताब्दी के मध्य
(b) सातवीं शताब्दी के मध्य
(c) पाँचवी शताब्दी के मध्य
(d) प्रथम शताब्दी ई.पू.

463. 'आभीर वंश के राजा शिवदत्त का ही दूसरा नाम शूद्रक है यह कथन किसका है?
(a) डॉ. स्मिथ ने
(b) प्रो. कीनो ने
(c) डॉ. पिशेल ने
(d) चन्द्रशेखर ने

464. 'मच्छकटिक का लेखक शूद्रक आन्ध्रवंशीय वशिष्ठ पुत्र पुलमावी है' यह किसका कथन है?
(a) स्कन्द पुराण का
(b) डॉ. स्थिम का
(c) चन्द्रबली पाण्डेय का
(d) डॉ. देवस्थली का

465. 'दण्डी मृच्छकटिक के कर्ता हैं' यह कथन किसका है?
(a) डॉ. स्थिम
(b) चन्द्रशेखर
(c) प्रो. कीनो
(d) डॉ. पिशेल

466. शूद्रक की आयु कितनी थी?
(a) 60 वर्ष
(b) 100 वर्ष 10 दिन
(c) 60 वर्ष
(d) 55 वर्ष

467. शूद्रक किसके भक्त थे?
(a) शिव-पार्वती के
(b) ब्रह्मा
(c) विष्णु
(d) सरस्वती

468. शूद्रक ने अपनी रचना में किस रीति को अपनाया?
(a) गौड़ी रीति
(b) लाटी रीति
(c) वैदर्भी रीति
(d) सरस्वती

469. शूद्रक के अलंकार अर्थव्यञ्जना में क्या है?
(a) बाधक
(b) सहायक
(c) कष्टकारक
(d) इनमें से कोई नहीं

470. शूद्रक कालीन राजनीति कैसी थी?
(a) व्यवस्थित
(b) अव्यवस्थित
(c) सन्तोषजनक
(d) इनमें से कोई नहीं

471. शूद्रक के काल में राजा के प्रति लोगों में था?
(a) विश्वास
(b) क्षोभ
(c) अव्यवस्थित्रेम
(d) सम्मान

472. शूद्रक की रचना है?
(a) रघुवंश
(b) वेणीसंहार
(c) मृच्छकटिक
(d) स्वप्नवासवत्ता

473. मृच्छकटिक किस विधा का ग्रन्थ है?
(b) पद्य का
(a) गद्य का
(c) चम्पू का
(d) रूपक का

474. मृच्छकटिक कौन-सा रूपक है?
(a) नाटक
(b) प्रकरण
(c) प्रहसन
(d) वीर्था

475: मृच्छकटिक में कितने अंक है?
(a) दस अक
(b) पाँच अंक
(c) सात अंक
(d) चार अंक

476. मृच्छकटिक की कथावस्तु का मूल स्रोत क्या है?
(a) मुद्राराक्षस
(b) कालिदास का अभिज्ञानशाकुन्तलम
(c) भास का चारुदत्त
(d) इनमें से कोई नहीं

477. मृच्छकटिक में किसकी प्रणय कथा है?
(a) मालती-माधव की
(b) चारुदत्त - वसन्तसेना की
(c) शिव-पार्वती की
(d) दुष्यन्त शकुन्लता की

478. मृच्छकटिक में कुल कितने श्लोक हैं-
(a) 180
(b) 320
(c) 250
(d) 350

479. मृच्छकटिक का नायक कौन है?
(a) चारुदत्त
(b) चाणक्य
(c) दुष्यन्त
(d) उद्यन

480. मृच्छकटिक की नायिका कौन है?
(a) धूता, वसन्तसेना
(b) शकुन्तला
(c) मालती
(d) पद्मावती

481. मृच्छकटिक का प्रतिनायक कौन है?
(a) विट
(b) शकार
(c) चेट
(d) पालक

482. मृच्छकटिक का नायक किस कोटिका है?
(a) धीरोदात्त
(b) धीरललित
(c) धीरोद्धत
(d) धीर प्रशांत

483. चारुदत्त किस नगरी का निवासी है?
(a) उज्जयिनी
(b) काञ्ची
(c) विदिशा
(d) इनमें से कोई नहीं

484. चारुदत्त किस जाति का है?
(a) वैश्य
(b) क्षत्रिय
(c) ब्राह्मण
(d) शूद्र

485. चारुदत्त और धूता की सन्तान का क्या नाम है?
(a) वृषल
(b) रोहित
(c) रोहसेन
(d) राहुल

486. मृच्छकटिक का विदूषक कौन है?
(a) मैत्रेय
(b) माणवक
(c) गौतम
(d) माधव्य

487. शर्विलक किस कार्य में निपूण है?
(a) हीरे का कार्य
(b) चौर्यकर्म
(c) पत्थर का कार्य
(d) इनमें से कोई नहीं

488. चारुदत्त के पूर्वभृव्य का क्या नाम था?
(a) पालक
(b) विट
(c) शाकार
(d) संवाहक

489. बसन्तसेना चारुदत्त को किस उद्यान में देखकर अनुरक्त हो गई?
(a) कामथवन
(b) शाल्मली उद्यान
(c) कामदेवायतन उद्यान
(d) इनमें से कोई नहीं

490. चारुदत्त को किसका संगीत अत्यधिक प्रिय था?
(a) संवाहक का
(b) रेभिल का
(c) बसन्त सेना का
(d) मदनिका का

491. चारुदत्त को चोरी के कलंक से बचाने के लिये धूता अपना कौन-सा आभूषण बसन्तसेना के पास भेजती है?
(a) कर्णाभूषण
(b) हस्ताभूषण
(c) रत्नावली
(d) इनमें से कोई नहीं

492. मृच्छकटिक का नामकरण किस आधार पर हुआ है?
(a) नायक नायिका के नाम पर
(b) गर्भित अर्थ के आधार पर
(c) पुत्र के नाम पर
(d) बसन्तसेना के नाम पर

493. रोहसेन क्या देखकर असन्तुष्ट रहता है?
(a) पड़ोसी के बच्चे की सोने की गाड़ी
(b) बहुमूल्य सामान
(c) पड़ोसी की भव्य भवन
(d) पिता की गरीबी

494. बसन्तसेना के गज का क्या नाम है?
(a) ऐरावत
(b) उत्तानक
(c) खुंटमोडक
(d) इनमें से कोई नहीं

495. मृच्छकटिक के प्रथम अंक का क्या नाम है?
(a) द्यूतक्रर संवाहक
(b) अलंकार न्यास
(c) मदनिका शर्विलक
(d) सन्धि-विच्छेद

496. मृच्छकटिक के तृतीय अंक का क्या नाम है?
(a) प्रवहण - विपर्यय
(b) वसन्तसेना मर्दन
(c) सन्धि-विच्छेद
(d) दुर्दिन

497. मृच्छकटिक के चौथे, अंक का क्या नाम है?
(a) आर्यकापहरण
(b) संहार
(c) व्यवहार
(d) मदनिका शर्विलक

498. गाड़ी बदलने की घटना किस अंक में वर्णित है?
(a) पाँचवे अंक में
(b) छठे अंक में
(c) सातवें अंक में
(d) दसवें अंक में

499. बौद्धभिक्षु कौन बन जाता है?
(a) चारुदत्त
(b) शाकार
(c) पालक
(d) संवाहक

500 मृच्छकटिक में कितने प्रकार की प्राकृत भाषा का प्रयोग किया गया है?
(a) 7 प्रकार की
(b) 10 प्रकार की
(c) 8 प्रकार की
(d) 20 प्रकार की

501. मृच्छकटिक में पात्रों की संख्या कितनी है?
(a) 10 पुरुष, 3 स्त्रियाँ
(b) 15 पुरुष, 10 स्त्रियाँ
(c) 24 पुरुष, 8 स्त्रियाँ
(d) 12 पुरुष, 20 स्त्रियाँ

502. मृच्छकटिक के भरतवाक्य में कौन-सा छन्द है?
(a) शिखरिणी
(b) सग्धरा
(c) शार्दूलविकीडित
(d) वंशस्थ

503. धूता कौन थी?
(a) चारुदत्त की विवाहिता पत्नी
(b) वसन्तसेना की भागिनी
(c) चारुदत्त की प्रेमिका
(d) मदनिका की सखि

504. वह द्रव्य जिसको लगाने से चोर आदि को कोई देख नहीं सकता क्या है?
(a) लौह रोचना
(b) सिन्दूर
(c) गोमूत्र
(d) योगरोचना

505 अपनी प्रेयसी को गुलामी की जंजीर से छुड़ाने के लिए कौन आभूषणों की चोरी करता था-
(a) चारुदत्त
(b) शर्विलक
(c) संवाहक
(d) पालक

506. शकार वसन्तसेना की हत्या का आरोप किस पर लगा देता है?
(a) संवाहक
(b) पालक
(c) चारुदत्त पर
(d) आर्यक

507 वसन्तसेना की रक्षा कौन करता है?
(a) चारुदत्त
(b) बौद्धभिक्षु संवाहक
(c) खुडंमोटक गंज
(d) पालक

508. चारुदत्त की दरिद्रता का मार्मिक चित्रण किस अंक में है?
(a) प्रथम अंक
(b) द्वितीय अंक
(c) तृतीय अंक
(d) चतुर्थ अंक

509 संवाहक का बौद्धभिक्षु बनना किस अंक में वर्णित है?
(a) प्रथम अंक
(b) सप्तम अंक
(c) द्वितीय अंक
(d) अष्टम अंक

510 वर्षाकाल का भव्य वर्णन किस अंक में वर्णित है?
(a) तृतीय अंक
(b) चतुर्थ अंक
(c) सप्तम अंक
(d) पंचम अंक

511. न्यायालय का वर्णन किस अंक में वर्णित है?
(a) चर्तुथ अंक
(b) नवम अंक
(c) पष्ठ अंक
(d) दशम अंक

512. वसन्तसेना को वधु पद किस अंक में प्राप्त होता है?
(a) पष्ठ अंक
(b) पञ्चम अंक
(c) नवम अंक
(d) दशम अंक

513. वसन्तसेना के सुवर्णभाण्ड के बदले चारुदत्त क्या भेजता है?
(a) धन
(c) रत्नावली
(b) आभूषण
(d) इनमें से कोई नहीं

514. मृच्छकटिक का अंगी रस क्या है?
(a) वीर रस
(b) करुण रस
(c) हास्य रस
(d) शृंगार रस

515. विदूषक किस प्राकृत भाषा का प्रयोग करता है?
(a) शौरसेनी
(b) प्राच्या
(c) अवन्तिजा
(d) इनमें से कोई नहीं

516. मृच्छकटिक में किस छन्द की अधिकता है?
(a) अनुष्टुप
(b) मालिनी
(c) इन्द्रवज्रां
(d) उपजाति

517. महाकवि विशाखदत्त किस सुप्रसिद्ध रचना के लेखक हैं?
(a) मृच्छकटिक
(b) मुद्राराक्षस
(c) रत्नावली
(d) स्वप्नवासवदत्ता

518. महाकवि विशाखदत्त के पिता का क्या नाम था?
(a) भास्कर दत्त
(b) बटेश्वर दत्त
(c) चारुदत्त
(d) सोमदत्त

519. विशाखदत्त के पितामाह का क्या नाम था?
(a) भानुदत्त
(b) बटेश्वर दत्त
(c) चारुदत्त '
(d) सोमदत्त

520. महाकवि विशाखदत्त कहाँ के निवासी थे?
(a) नागपुर
(b) बिहार या बंगाल
(c) जयपुर
(d) काशी

521. महाकवि विशाखदत्त के आश्रयदाता कौन थे?
(a) विक्रमादित्य
(b) श्रीहर्ष
(c) चन्द्रगुप्त
(d) अवन्तिवर्मा

522. विशाखदत्त के आश्रयदाता किस वंश के थे?
(a) गुप्तवंश
(b) नन्दवंश
(c) मौखरिवंश
(d) यदुवंश

523. महाकवि विशाखदत्त ने किस नगरी के वैभव को अपनी रचना में चित्रित किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) पाटलिपुत्र
(d) जयपुर

524. पाटलिपुत्र का वर्तमान समय में क्या नाम है?
(a) पाटलि
(b) पटना
(c) पाटन
(d) बिहार

525. महाकवि विशाखदत्त की कितनी रचनाओं का उल्लेख मिलता है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार

526. महाकवि विशाखदत्त की कौन-सी रचना है?
(a) मुद्राराक्षस
(b) देवीचन्द्रगुप्त
(c) अभिसारिकवन्चितम्
(d) ये सभी

527. महाकवि विशाखदत्त किसके उपासक थे?
(a) शिव के
(b) सरस्वती के
(c) ब्रह्मा के
(d) विष्णु के

528. संस्कृत के प्रयोगधर्मी नाटककार कौन हैं?
(a) महाकवि विशाखदत्त
(b) महाकवि बाणभट्ट
(c) महाकवि शूद्रक
(d) महाकवि दण्डी

529. महाकवि विशाखदत्त किस रीति के कवि थे?
(a) पाञ्चाली रीति
(b) लाटी रीति
(c) गौड़ी रीति
(d) वैदर्भी रीति

530. महाकवि विशाखदत्त का प्रिय छन्द कौन-सा है?
(a) अनुष्टुप, बसन्ततिलका शार्दूलविक्रीड़ित
(c) स्रग्धरा, शिखारिणी, शार्दूलविक्रीड़ित
(b) वंशस्थ, मालिनी, स्रग्धरा
(d) पुष्पितागा, मन्दाकान्ता, मालिनी

531. महाकवि विशाखदत्त का प्रिय अलंकार कौन-सा है?
(a) अतिश्योक्ति अलंकार
(b) रूपक अलंकार
(c) उपमा अलंकार
(d) अर्थान्तरन्यास अलंकार

532. महाकवि विशाखदत्त का सुप्रसिद्ध नाटक कौन-सा है?
(a) देवीचन्द्र गुप्त
(c) अभिसारिकवन्चितम्
(b) मुद्राराक्षस
(d) मृच्छकटिक

533. मुद्राराक्षस की काव्य विधा क्या है?
(a) महाकाव्य
(b) उपन्यास
(c) नाटक
(d) कथा

(इ.रा.वि. 2016)

534. मुद्राराक्षस नाटक में कितने अङ्क है?
(a) सात
(b) पाँच
(c) छः
(d) चार

535. मुद्राराक्षस में श्लोकों की संख्या कितनी है?
(a) 200
(b) 166
(c) 150
(d) 155

536. मुद्राराक्षस में कुल कितने छन्दों का प्रयोग हुआ है?
(a) लगभग 25 छन्दों का
(b) लगभग 20 छन्दों को
(c) लगभग 16 छन्दों का
(d) लगभग 30 छन्दों का

537. मुद्राराक्षस का मुख्य रस कौन-सा है?
(a) करुण रस
(b) हास्य रस
(c) शृङ्गार रस
(d) वीर रस

538. मुद्राराक्षस का उपजीव्य क्या है?
(a) बृहत्कथा
(b) महाभारत
(c) विष्णु पुराण तथा भगवद् पुराण
(d) रामायण

539. मुद्राराक्षस का नायक कौन है?
(a) चाणक्य
(b) चन्द्रगुप्त
(c) राक्षस
(d) मलयकेतु

540 मुद्राराक्षस में स्त्री पात्रों का क्या है?
(a) बाहुल्य है
(b) अभाव है
(c) वर्चस्व है
(d) इनमें से कोई नहीं

541. मुद्राराक्षस का प्रतिनायक कौन है?
(a) चाणक्य
(b) राक्षस
(c) चन्द्रगुप्त
(d) जाजली

542. राक्षस का वास्तविक नाम क्या है?
(a) सुबुद्धि शर्मा
(b) शाख
(c) मलयकेतु
(d) जाजली

543. मुद्राराक्षस का उपनायक कौन है?
(a) चाणक्य
(b) राक्षस
(c) चन्द्रगुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं

544. मुद्राराक्षस के मंललाचरण में किसे नमस्कार किया गया है?
(a) सरस्वती को
(b) शिव और पार्वती
(c) विष्णु को
(d) ब्रह्मा को

545. मुद्राराक्षस का मंगलाचरण किस प्रकार का है?
(a) नमस्कारात्मक
(c) आशीर्वादात्मक
(b) वस्तुनिर्देशात्मक
(d) स्तुति परक

546. चाणक्य किस श्रेणी का नायक है?
(a) धीरोदात्त
(b) धीरप्रशांत
(c) धीरललित
(d) धीरोद्धत

547. जब तक नंदवंश का समूल नाश नहीं कर दूँगा तब तक अपनी सिखा नहीं बाधूगाँ यह किसकी प्रतिज्ञा है?
(a) चाणक्य की
(b) राक्षस की
(c) चन्द्रगुप्त की
(d) इनमें से कोई नहीं

548. चाणक्य चन्द्रगुप्त को कौन-सा नाम कहकर पुकारते थे?
(a) महाराजा
(b) पालक
(c) वृषल
(d) इनमें से कोई नहीं

549. सर्वार्थसिद्धि किससे सम्बद्ध है?
(a) युदवंश से
(b) कुरुवंश से
(c) मौखरि वंश से
(d) नन्दवंश से

550 मुद्राराक्षस के प्रथम अंक का क्या नाम है?
(a) राक्षस- विचार
(b) मुद्रा लाभ
(c) राक्षस उद्योग
(d) कृतक कलह

551. मुद्राराक्षस के द्वितीय अङ्ग का नाम है?
(a) राक्षस - विचार
(b) मुद्रा-लाभ
(c) राक्षस-निकार
(d) कृतक-कलह

552. मुद्राराक्षस के तृतीय अंडू का क्या नाम है?
(a) राक्षस- निर्वेद
(b) राक्षस- विचार
(c) कृतक-कलह
(d) राक्षस-उद्योग

553. मुद्राराक्षस के चतुर्थ अङ्ग का क्या नाम है?
(a) राक्षस- निर्वेद
(b) राक्षस-उद्योग
(c) राक्षस- विचार
(d) कृतक-कलह

554. मुद्राराक्षस के पञ्चम अंङ्ग का क्या नाम है?
(a) राक्षस-उद्योग
(b) राक्षस- विचार
(c) कृतक-कलह
(d) राक्षस-निकार

555. मुद्राराक्षस के षष्ठं अङ्क का क्या नाम है?
(a) राक्षस- निर्वेद
(b) कृतक-कलह
(c) राक्षस - उद्योग
(d) राक्षस- विचार

556. मुद्राराक्षस के सप्तम अंग का क्या नाम है?
(a) राक्षस- निर्वेद
(b) कृतक-कलह
(c) राक्षस-निग्रह
(d) राक्षस- विचार

557. शाङ्गरव किसका शिष्य है?
(a) चन्द्रगुप्त का
(b) चाणक्य का
(c) मलयकेतु का
(d) राक्षस का

558. मलयकेतु कौन है?
(a) पर्वतेश्वर का पुत्र, चन्द्रगुप्त का शुत्र
(b) चाणक्य का मित्र
(c) चन्द्रगुप्त का मित्र
(d) राक्षस का शत्रु

559. सिद्धार्थक कौन है?
(a) चाणक्य का शिष्य
(c) चाणक्य का चर
(b) चन्द्रगुप्त का मित्र
(d) इनमें से कोई नहीं

560. चाण्डाल का रूप कौन धारण करता है?
(a) मलयकेतु
(b) सिद्धार्थक
(c) चन्द्रगुप्त
(d) चाणक्य

561. राजनीति और कूटनीति पर आधारित संस्कृत का सर्वश्रेष्ठ नायक कौन-सा है?
(b) मालती-माधव
(a) मृच्छकटिक
(c) स्वप्नवासवदत्ता
(d) मुद्राराक्षस

562. संस्कृतवाङ्गमय में सर्वप्रथम गद्य का प्रयोग किस ग्रन्थ में हुआ है?
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) कादम्बरी
(d) हर्षचरितम्

563. 'समासबहुलता' किस विधा की विशेषता है?
(a) संस्कृत गद्य की
(b) संस्कृत नाटकों की
(c) संस्कृत व्याकरण की
(d) संस्कृत पद्य की

564. बृहत्कथा की भाषा है-
(a) संस्कृत
(b) प्राकृत
(c) राक्षसी
(d) पैशाची

565. गद्य और पद्य से युक्त काव्य को कहते हैं?
(a) दण्डक
(b) नाटक
(c) चम्पू
(d) आख्यायिका

566. संस्कृत का प्रथम चम्पू ग्रन्थ है-
(a) चम्पूरामायण
(b) नलचम्पू
(c) चम्पूभारत
(d) विश्वगुणादर्शचम्पू

567. भारतीय परम्परा के अनुसार सभी विद्याओं का मूल स्रोत है-
(a) वेद
(b) रामायण
(c) वेदाङ्ग
(d) महाभारत

568. गद्य कितने प्रकार का होता है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार

569. दृश्य और श्रव्य भेद हैं-
(a) काव्य के
(b) महाकाव्य के
(c) खण्डकाव्य के
(d) उपन्यास के

570. हर्षचरितम् के रचनाकार हैं-
(a) बाणभट्ट
(b) कालिदास
(c) भवभूति
(d) भारवि

571. बाणभट्ट के पिता का नाम है-
(a) चित्रभानु
(b) भानुचित्र
(c) धर्मदास
(d) इनमें से कोई नहीं

572. अर्थगौरव के लिए प्रसिद्ध हैं-
(a) भारवि
(b) माघ
(c) कालिदास
(d) श्रीहर्ष

573. उपमा सम्राट कहे जाते हैं-
(a) भारवि
(b) माघ
(c) कालिदास
(d) श्रीहर्ष

574. 'पदलालित्य' के लिए प्रसिद्ध हैं-
(a) अम्बिकादत्त
(b) दण्डी
(c) श्रीहर्ष
(d) माघ

575. 'तिलकमञ्जरी' के लेखक हैं-
(a) धनपाल
(b) दण्डी
(c) कालिदास
(d) बाण

576. काव्यादर्श के रचनाकार हैं-
(a) धनपाल.
(b) दण्डी
(c) बाण
(d) भास

577. पञ्चतन्त्र किसकी रचना है?
(a) विष्णुशर्मा
(b) देवशर्मा
(c) मुरारि
(d) भास

578 मा निषादप्रतिष्ठां त्वमगम:' कथन किसका है ?
(a) बाल्मीकि का
(b) व्यास का
(c) कालिदास का
(d) भारवि का

579. चतुर्विंशति-साहस्रीसंहिता' के नाम से सुप्रसिद्ध रचना है:
(a) रामायण
(b) महाभारत
(c) किरातार्जुनीयम्
(d) शिशुपालवधम्

580. महर्षि बाल्मीकि विरचित रामायण कितने काण्डों में विभक्त है?
(a) 7 काण्ड
(b) 8 काण्ड
(c) 6 काण्ड
(d) 10 काण्ड

581. संस्कृत साहित्य का आदिकवि किसे माना जाता है?
(a) बाल्मीकि
(b) व्यास
(c) कालिदास
(d) भारवि

582. महाभारत का प्रारम्भिक नाम क्या था?
(a) महा
(b) जय
(c) भारत
(d) विजय

583. महाकाव्य में कम से कम कितने सर्ग होने आवश्यक हैं?
(a) 5 सर्ग
(b) 10 सर्ग
(c) 8 सर्ग
(d) 7 सर्ग

584 उपमा सम्राट कहे जाते हैं:
(a) भारवि
(b) माघ
(c) कालिदास
(d) श्रीहर्ष

585. 'ऋतुसंहारम्' के लेखक हैं:
(a) बाल्मीकि
(b) श्रीहर्ष
(c) भारवि
(d) कालिदास

586. 'कुमारसंभवम्' महाकाव्य में कितने सर्ग हैं?
(a) 17 सर्ग
(b) 18 सर्ग
(c) 19 सर्ग
(d) 16 सर्ग

587 किरातार्जुनीयम् के लेखक हैं:
(a) अश्वघोष
(b) भारवि
(c) दण्डी
(d) श्रीहर्ष

588 किरातार्जुनीयम् में कितने सर्ग हैं?
(a) 17 सर्ग
(b) 18 सर्ग
(c) 14 सर्ग
(d) 20 सर्ग

589. बृहत्त्रयी में परिगणित नहीं है:
(a) किरातार्जुनीयम्
(b) कुमारसंभवम्
(c) शिशुपालवधम्
(d) नैषधीयचरित

590. 'नारिकेलफलसंमितं वचोभिः' उक्ति किसके लिए प्रचलित है?
(a) माघ
(b) कालिदास
(c) भारवि
(d) श्रीहर्ष

591. महाकवि माघ के पूर्वज कहाँ के निवासी थे?
(a) श्रीमाल
(b) उज्जयिनी
(c) विदिशा
(d) कश्मीर

592. महाकवि माघ की रचना है:
(a) अवन्तिसुन्दरी
(b) दशकुमारचरितम्
(c) दूतवाक्यम्
(d) शिशुपालवधम्

593. तावद् भा भारवेर्भाति पावन्याघस्य नोदयः' यह उक्ति किस कवि के लिए प्रसिद्ध है?
(a) माघ
(b) भारवि
(c) कालिदास
(d) श्रीहर्ष

594. उपमा, अर्थगौरव एवं पदलालित्य की एक साथ उत्कृष्टता किस कवि की रचना में प्राप्त होती है?
(a) भारवि
(b) कालिदास
(c) माघ
(d) दण्डी

595. श्रीहर्ष के पिता श्रीहरि को किस नैयायिक आचार्य ने शास्त्रार्थ में परास्त किया था?
(a) अन्नमभटट
(b) उदयन
(c) गौतम
(d) प्रभाकर

596. खण्डनखण्डखाद्य के लेखक हैं:
(a) श्रीहर्ष
(b) भारवि
(c) भवभूति
(d) माघ

597. ताम्बूल द्वयमासनं च लभते यः कान्यकुञ्जेश्वरात्', यह कथन किससे सम्बन्धित है?
(a) माघ
(b) श्रीहर्ष
(c) भवभूति
(d) अश्वघोष

598. नैषधीयचरित में कितने सर्ग हैं?
(a) 17 सर्ग
(b) 18 सर्ग
(c) 22 सर्ग
(d) 21 सर्ग

599. नल-दमयन्ती के प्रणय की कथा वर्णित है:
(a) हिन्दप्रशस्ति में
(b) नैषधीयचरित में
(c) अर्णववर्णन में
(d) खण्डनखण्डखाद्य में

600. सहसा न विदधीत क्रियामवि वेकाम् परमापदाम्' कथन किसका है?
(a) भवभूति
(b) भारघि
(c) माघ
(d) श्रीहर्ष

601. उदिते नैषधेकाव्ये क्व माघः क्व च भारविः' कथन से किसकी प्रशंसा की गयी है?
(a) माघ
(b) भारवि
(c) श्रीहर्ष
(d) भवभूति

602. किस ग्रन्थ को विद्वानों के लिए औषधि माना गया है?
(a) नैषधीयचरितम्
(b) शिशुपालवधम्
(c) किरातार्जुनीयम्
(d) अभिज्ञानशाकुन्तलम्

603. किरात वेषधारी भगवान शिव के द्वारा अर्जुन को पाशुपत अस्त्र की प्राप्ति किस ग्रन्थ में वर्णित है?
(a) ऋतुसंहारम्
(b) कुमारसंभवम्
(c) किरातार्जुनीयम्
(d) नीतिशतकम्

604. मृच्छकटिकम् किसकी रचना है?
(a) शूद्रक
(b) विशाखदत्त
(c) बाणभट्ट
(d) भवभूति

605. निम्न में कौन सा प्रकरण ग्रन्थ है?
(a) विक्रमोर्वशीयम्
(b) ऋतुसंहारम्
(c) स्वप्नवासवदत्तम्
(d) मृच्छकटिकम्

606. चारूदत्त एवं वसन्तसेना के प्रेम का वर्णन किस ग्रन्थ में हुआ है?
(a) नलचम्पू
(b) रत्नावली
(c) मृच्छकटिकम्
(d) मुद्राराक्षस

607. मालविका एवं अग्निमित्र के प्रणय एवं विवाह का वर्णन किस ग्रन्थ में हुआ है?
(a) मुद्राराक्षस
(b) मृच्छकटिकम्
(c) विक्रमोर्वशीयम्
(d) मालविकाग्निमित्रम्

608. काव्यों में सर्वाधिक रमणीय किस काव्य को माना गया है?
(a) महाकाव्य
(b) खण्डकाव्य
(c) नाटक
(d) चम्पूकाव्य

609. रूपक के कितने भेद होते हैं?
(a) 5 भेद
(b) 7 भेद
(c) 8 भेद
(d) 10 भेद

610. त्रिवर्ग का साधन किसे कहा गया है?
(a) महाकाव्य को
(b) खण्डकाव्य को
(c) नाटक को
(d) प्रकरण ग्रन्थ को

611. मुद्राराक्षस के रचयिता हैं:
(a) शूद्रक
(b) विशाखदत्त
(c) भवभूति
(d) अम्बिकादत्त व्यास

612. कवि विशाखदत्त किसके समकालीन हैं?
(a) समुद्रगुप्त के
(b) स्कन्दगुप्त के
(c) चन्द्रुप्त प्रथम के
(d) चन्द्रगुप्त द्वितीय के

613. चाणक्य के द्वारा नन्दवंश के विनाश की कथा किस ग्रन्थ में वर्णित है?
(a) मृच्छकटिकम्
(b) मुद्राराक्षसम्
(c) दूतवाक्यम्
(d) नैषधीयचरितम्

614. भवभूति का मूलनाम क्या था?
(a) नीलकण्ठ
(b) श्रीकण्ठ
(c) श्रीधर
(d) रत्नदेव

615. 'पदवाक्यप्रमाणज्ञ' किसे कहा जाता है?
(a) भारवि
(b) भवभूति
(c) भास
(d) भर्तृहरि

616. भवभूति को किस रस के प्रतिपादन में सर्वाधिक निपुण माना जाता है?
(a) शृङ्गार रस
(b) वीर रस
(c) करुण रस
(d) शान्त रस

617. उत्तररामचरितम के लेखक हैं:
(a) कालिदास
(b) माघ
(c) भास
(d) भवभूति

618. एको रसः करुण एव निमित्त भेदाद भिन्नः कथन किसका है?
(a) माघ
(b) भास
(c) भवभूति
(d) कालिदास

619. वैदिक साहित्य के गद्य को कितने भागों में विभक्त किया गया है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच

620. वैदिक गद्य की विशेषता है-
(a) स्वाभाविकता
(b) वक्रता
(c) पांडित्य प्रदर्शन
(d) इनमें से कोई नहीं

621. परवर्ती गद्य को प्रभावित किया है-
(a) ऋग्वेद
(b) यजुर्वेद
(c) सामवेद
(d) अथर्ववेद

622. ब्राह्मण ग्रन्थों का गद्य किस प्रकार का है?
(a) क्लिष्ट
(b) स्वाभाविक
(c) कृत्रिम
(d) पांडित्यपूर्ण

623. गद्य शब्द की व्युत्पत्ति है-
(a) गातुं योग्यम्
(b) पठितुं योग्यम्
(c) गदितुं योग्यम्
(d) इनमें से कोई नहीं

624. गद्य शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) ण्यत
(b) यत्
(c) यात्
(d) यायात्

625. 'कादम्बरी' किसकी रचना है?
(a) दण्डी
(b) सुबन्धु
(c) बाणभट्ट
(d) शूद्रक

626. संस्कृत जगत् के प्रमुख गद्यकार हैं-
(a) महाकवि बाणभट्ट
(b) पण्डिता क्षमाराव
(c) पं. अम्बिकादत्त व्यास
(d) महाकवि दण्डी

627. बाणभट्ट किसकी सभा के पण्डित थे?
(a) यशोवर्मा
(b) हरिश्चन्द्र
(c) हर्ष
(d) देवदत्त

628. बाणभट्ट ने किस शैली का प्रयोग किया है?
(a) गौड़ी
(b) पांञ्चाली
(c) वैदर्भी
(D) लाटी

629. महाकवि सुबन्धु की रचना है-
(a) वासवदत्ता
(b) कादम्बरी
(c) मन्दार मञजरी
(d) शिवराजविजय

630. पं. अम्बिकादत्त व्यास का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) वाराणसी
(b) प्रयाग
(c) जयपुर
(d) जोधपुर

631. पं. अम्बिकादत्त व्यास ने अपना निज वृत्तान्त किसमें लिखा?
(a) गद्य साहित्य का इतिहास
(b) संस्कृत गद्य मञजरी
(c) बिहारी बिहार
(d) गद्य मञजूषा

632. पं. अम्बिकादत्त व्यास के पिता का क्या नाम है?
(a) हृषीकेष
(b) दुर्गादत्त
(c) शिवदत्त
(d) रामदत्त

633. पं. अम्बिकादत्त व्यास जी की सर्वोत्तम कृति है-
(a) शिवराजविजय
(b) दशकुमारचरित
(c) कादम्बरी
(d) वासवदत्ता

634. 'बाणोच्छि टं जगत्सर्वम किस कवि की विशेषता है?
(a) कालिदास
(b) दण्डी
(c) बाणभट्ट
(d) शूद्रक

635. पण्डिता क्षमाराव का जन्म कब हुआ था?
(a) 1890
(b) 1891
(c) 1892
(d) 1893

636. पं. क्षमाराव की रचना है-
(a) कादम्बरी
(b) दशकुमारचरित
(c) सत्याग्रहगीता
(d) सीताचरितम्

637. दण्डी के पिता का नाम क्या है?
(a) मनोरथ
(b) भारवि
(c) वीरदत्त
(d) शिवदत्त

638. दशकुमारचरितम् में किसका वर्णन है?
(a) चन्द्रापीड का
(b) राजकुमार का
(c) दस कुमारों का
(d) शुकनास का

639. गद्यकार बाणभट्ट का स्थिति काल है-
(a) सप्तम शताब्दी ई.
(b) अष्टम शताब्दी ई.
(c) नवम शताब्दी ई.
(d) दशमी शताब्दी ई.

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book