बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोगसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत - संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग - सरल प्रश्नोत्तर
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये ।
1. कम्प्यूटर विज्ञान का जनक किसे माना है ?
(a) बेलज पासकल
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) बैरन गॉटफीड
(d) इनमें से कोई नहीं
2. हावर्ड एकन द्वारा बनाई गई प्रथम पूर्णतया स्वचालित गणना करने वाली मशीन का नाम क्या था?
(a) नेपीयर की बोन्स
(b) विश्लेषणात्मक इंजन
(c) मार्क - 1
(d) इनमें से कोई नहीं
3. जब आप कम्प्यूटर सिस्टम में डाटा को एण्टर करते हैं तो यूनिट होती है जो उस डाटा को मशीन द्वारां समझे जाने योग्य रूप में परिवर्तित करने के लिए उत्तरदायी होती है उस यूनिट को क्या कहते हैं?
(a) इनपुट यूनिट
(b) आउटपुट यूनिट
(c) आउटपुट इण्टरफेस
(d) इनपुट इण्टरफेस
4. कौन-सी यूनिट पूरे सिस्टम के क्रम का बाजार बनाए रखने एवं प्रचालन को निर्देशित करने के उत्तरदायी होती है।
(a) अर्थमेटिक एवं लॉजिक यूनिट
(b) इनपुट यूनिट
(c) कन्ट्रोल यूनिट
(d) इनमें से कोई नहीं
5. लाइट पेन किस प्रकार का डिवाइस है?
(a) आउटपुट डिवाइस
(b) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(c) इनपुट डिवाइस
(d) इनमें से कोई नहीं
6. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) प्रसंस्करण का आशय डाटा पर अर्थमेटिक प्रचालन करना है जिससे कि वे उपयोगी सूचनाओं में बदला जाए।
(b) सिस्टम सॉफ्टवेयर की आवश्यकता कम्प्यूटर प्रोग्रामों को लोड करने में पर्यवेक्षण करने, नियंत्रण करने एवं चलाने के लिए नहीं होती।
(c) कम्प्यूटर शब्द 'कम्प्यूटर' शब्द से बना है।
(d) प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों में वेक्यूम ट्यूब इलेक्ट्रॉनिक संघटक नहीं थे।
7. कम्प्यूटर को एक ऐसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो कार्य करता है?
(a) इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस पर
(b) डाटा एवं सूचना पर
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
8. सबसे प्राचीनतम डिवाइस जो डिजिटल कम्प्यूटर के रूप में माना जाता है तो उसका नाम अबेकस है इसे ...... के रूप में भी जाना जाता है।
(a) शोरोबेन
(b) मार्क 1
(c) वैक्यूम टयूब मशीन
(d) इनमें से कोई नहीं
9. कम्प्यूटर सिस्टम का कौन-सा स्थान है जहाँ प्रसंस्करण कार्य के दौरान निर्देशों का वास्तव मे निष्पादन होता है?
(a) कन्ट्रोल यूनिट
(b) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(c) मेमोरी
(d) उपरोक्त सभी
10. कौन-सा कथन असत्य है।
(a) वर्तमान में उपलब्ध सबसे कम शक्तिशाली सिस्टम विगत कुछ वर्षों सर्वाधिक व्यय साध्य सिस्टम से बेहतर है।
(b) तीव्र गति तभी उपयोगी होती है जब आप कम्प्यूटर गेम खेलते हैं, वीडियो फाइलों को बदलते हैं अथवा सर्वर को चलाते हैं।
(c) कीबोर्ड सम्पूर्ण सिस्टम पर अन्तर परिवर्तनीय नहीं होते हैं।
(d) कम्प्यूटर के संघटक (सीपीयू), (मेमोरी आदि) किसके द्वारा समन्वित किए जाते हैं।
11. कम्प्यूटर के संघटक (सी.पी.यू. मेमोरी आदि) किसके द्वारा समन्वित किए जाते है?
(a) एन्टी कॅलाक सिग्नल
(b) क्लाक सिग्नल
(c) इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सिग्नल
(d) इनमें से कोई नहीं
12. लॉजिक गेट एक ऐसा इलेक्ट्रानिक सर्किट है जो-
(a) '0' या '1' हो सकता है।
(b) बाइनरी अर्थमैटिक अपनाता है।
(c) तार्किक निर्णय लेता है।
(d) बूलियन एल्जेब्रा का पालन करता है।
13. निम्नलिखित में से कौन-सा इनपुट डिवाइस है?
(a) कीबोर्ड
(b) कार्ड रीडर
(c) माउस
(d) इनमें से सभी
14. कोई 'ऑर' (Or) गेट-
(a) तार्किक वृद्धि को रोकता है।
(b) सामान्तर स्विचिंग सर्किट के समतुल्य होता है।
(c) सीरीज स्विचिंग सर्किट के समतुल्य होता है।
(d) दो इनपुट गेट रखता है।
15. 4 इनपुट NAND गेट में सभी इनपुट 1 हैं। आउटपुट क्या होगा?
(a) 4
(b) 1
(c) 1/4
(d) 0
16. आउटपुट डिवाइस है-
(a) कीबोर्ड
(b) माउस
(c) मॉनीटर
(d) स्कैनर
17. आउटपुट डिवाइस का उदाहरण है-
(a) स्क्रीन
(b) प्रिन्टर
(c) स्पीकर
(d) इनमें से सभी
18. VDU कहलाता है-
(a) स्क्रीन
(b) मॉनीटर
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
19. कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) मॉनीटर कागज पर आउटपुट देता है।
(b) वेब कैमरा फिल्म रोल पर फोटो बनाता है।
(c) स्कैनर एवं आउटपुट डिवाइस है।
(d) VDU एक इनपुट डिवाइस है।
20. A.O किसके समतुल्य है-
(a) 1
(b) A
(c) 0
(d) A + 1
21. मिलान कीजिए-
1. मॉनीटर (a) टाइपिंग
2. कीबोर्ड (b) ध्वनि की रिकॉर्डिंग
3. माइक्रोफोन (c) चित्र दिखाना
4. वेब कैमरा (d) प्रिन्टिंग
5. प्रिन्टर (e) फोटोग्राफी
(a) 1e, 2d,3 → b, 4c,5 → a
(b) 1→ b,2 → a,3 → e,4 → c,5 → d
(c) 1 → c, 2 ← a, 3 → b, 4 e, 5 d
(d) इनमें से कोई नहीं
22. डाटा क्या है?
(a) अपरिपक्व तथ्यों एवं अंकों का रूप
(b) इनपुट
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
23.
(a) भण्डारण
(b) सम्पादन
(c) सूचना
(d) अभिलेख
24. डाटा प्रसंस्करण की विधि नहीं है-
(a) मानवीय श्रम
(b) मैनेनिकुल
(c) इलेक्ट्रॉनिक
(d) लेखन
25. किस रीति से डाटा को समाप्त किया जा सकता है?
(a) हार्डवेयर कम्पोनेन्ट की असफलता
(b) साफ्टवेयर बग्स
(c) प्राकृतिक आपदाएँ
(d) उपरोक्त सभी
26. कौन सी बैच की परिभाषा है?
(a) फाइलें सदैव ऑनलाइन होती हैं।
(b) प्रसंस्करण के समय फाइलें ऑनलाइन होती हैं।
(c) संव्यवहार होते ही डाटा का प्रसंस्करण हो जाता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
27. माइक्रो कम्प्यूटर के वर्ग में नहीं आता-
(a) लैपटॉप कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) नेटवर्क कम्प्यूटर
(d) हस्तचालित कम्प्यूटर
28. माइक्रो कम्प्यूटर की विशेषता है-
(a) कंम्प्यूटर के इतिहास में एक कान्ति
(b) सस्ते एवं उपयोगकर्ता के मित्र
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
29. मेनफ्रेम कम्प्यूटर का उदाहरण है-
(a) आई वी. एम 4351
(b) एन सी एल 2600
(c) एन ई सी 610
(d) उपरोक्त सभी
30. किस वर्ष में कई प्रकार के छोटे पर्सनल कम्प्यूटिंग डिवाइस शुरू किए गए तथा उन्हें संचालित कम्प्यूटर के रूप में जाना जाता है?
(a) वर्ष 1660 में
(b) वर्ष 1661 में
(c) वर्ष 1686 में
(d) वर्ष 1688 में
31. लैपटाप कम्प्यूटर को निम्नलिखित में से किस नाम से भी जाना जाता है?
(a) नेटवर्क कम्प्यूटर
(b) नोटबुक कम्प्यूटर
(c) हस्तचलित
(d) इनमें से कोई नहीं
32. मेनफ्रेम कम्प्यूटर है-
(a) बड़ा कम्प्यूटर
(b) छोटा कम्प्यूटर
(c) मिनी कम्प्यूटर
(d) इनमें से कोई नहीं
33. मेनफ्रेम व्ययसाध्य कम्प्यूटर होते हैं जिन्हें टाइम शेयरिंग मल्टी प्रोग्रामिंग एवं वर्म्युअल मेमोरी की सेवाओं के साथ........को सपोर्ट करने के लिए बनाया जाता है।
(a) 200 से 250 टर्मिनल
(b) 150 से 250 टर्मिनल
(c) 100 से 150 टर्मिनल
(d) 300 से 400 टर्मिनल
34. मेनफ्रेम कम्प्यूटर का अनुप्रयोग है-
(a) वेन में नियंत्रण करने की एक रीति के रूप में प्रयुक्त होना
(b) बड़े केन्द्रीयकृत को व्यवस्थित करने में प्रयुक्त होना
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों.
(d) इनमें से कोई नहीं
35. मिनी कम्प्यूटर होता है-
(a) आकार में छोटा
(b) तीव्र गति वाला
(c) अधिक मेमोरी क्षमता रखने वाला
(d) इनमें से कोई नहीं
36. मिनी कम्प्यूटर ......... की बेसलाइन का प्रयोग करते हैं-
(a) 16 बिट
(b) बिट
(c) 32 बिट
(d) 64 बिट
37. मिनी कम्प्यूटर में डाटा पहुंच सकता है-
(a) 30 नैनो सेकेण्ड में
(b) 60 नैनो सेकेण्ड में
(c) 75 नैनो सेकेण्ड में
(d) 150 नैनो सेकेण्ड में
38. मिनी कम्प्यूटर की कौन-सी विशेषता हैं?
(a) ये पेरीफैल के सीमित विस्तार को प्रस्तावित करते हैं।
(b) इनमें सॉफ्टवेयर का सीमित विस्तार प्रयोग किया जा सकता है।
(c) डाटा प्रसंस्करण के लिए इनका प्रयोग किया जा सकता है।
(d) उपरोक्त सभी
39. मिनी कम्प्यूटर अनुप्रयोग किया जाता है।
(a) मध्यम स्तरीय संगठनों के बड़े डाटा के प्रसंस्करण हेतु
(b) उत्पादन प्रक्रिया के नियंत्रण एवं देखभाल हेतु
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
40. माइक्रो कम्प्यूटर का उदाहारण है-
(a) आई सी एल 2600
(b) एन ई सी 610
(c) एप्पल मैक्स, पी एस / 2
(d) इनमें से कोई नहीं
41. लैपटाप कम्प्यूटर का लाभ है-
(a) गतिशीलता
(b) कम लागत
(c) छोटा आकार
(d) उपरोक्त सभी
42. नेटवर्क कम्प्यूटरों की प्ररचना मुख्य रूप से किसके लिए होती हैं।
(a) नेटवर्क हेतु
(b) इण्टरनेट हेतु
(c) इण्ट्रानेट हेतु
(d) उपरोक्त सभी
43. हस्तचालित कम्प्यूटर का उदाहरण कौन-सा है?
(a) पर्सनल डिजिटल असिटेन्स
(b) स्मार्ट फोन
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) कई पेरीफैरल डिवाइस जोड़े जा सकते हैं।
44. ENIAC का पूर्ण रूप है-
(a) Electrical Numerical Investigator and Calculator
(b) Electronic Numerical Investigator and Calculator
(c) Electronic Numerical Integrator and Calculator
(d) Electronic Numerical Integrator and Calculator
45. प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर का विकास किसने किया?
(a) सर जे. पी. एकर्ट
(b) जे डब्लू मॉक्ली
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
46. प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर यंत्र में कितने वैक्यूम ट्यूब प्रयुक्त होते थे?
(a) 50,000
(b) 60,000
(c) 70,000
(d) 18,000
47. प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर यंत्र में कितने रेजिस्टर प्रयुक्त होते थे?
(a) 5000
(b) 4000
(c) 8000
(d) 70,000
48. कम्प्यूटर बड़ी मात्रा में किसका भण्डारण कर सकते हैं?
(a) सूचनाओं का
(b) डाटा का
(c) फाइलों एवं फोल्डरों का
(d) उपरोक्त सभी
49. डिजिटल कम्प्यूटर उपयोग... ... ...करते हैं-
(a) बाइनरी नम्बर प्रणाली
(b) दशमलव नम्बर प्रणाली
(c) ऑकटल नम्बर प्रणाली
(d) हेक्सा दशमलव संख्या प्रणाली
50. किस प्रणाली ने 0 से 1 डिजिट का प्रयोग किया जाता है-
(a) बाइनरी संख्या प्रणाली में
(b) दशमलव संख्या प्रणाली में
(c) ऑकटल संख्या प्रणाली में
(d) हेक्सा दशमलव संख्या प्रणाली
51. माइक्रो कम्प्यूटर होता है-
(a) आकार में छोटा
(b) आकार में बड़ा
(c) मध्यम आकार का
(d) इनमें से कोई नहीं
52. माइक्रो कम्प्यूटर में मुख्य रूप से लगी होती है -
(a) दोहरी चिप
(b) कई समान्तर चिप
(c) एकल चिप
(d) इनमें से कोई नहीं
53. डिजिटल कम्प्यूटर किस रूप में डाटा को ग्रहण करते हैं ?
(a) बीजगणितीय रूप में
(b) विचलन के रूप में
(c) अंकीय रूप में
(d) इनमें से कोई नहीं
54. इनर्टल मॉडम सर्किट बोर्ड का एक प्रकार होता है जिसमें मॉडम के भीतर विस्तार स्लॉट में लगाया जाता है-
(a) पेन ड्राइव
(b) कीबोर्ड
(c) मॉनीटर
(d) मदरबोर्ड
55. इलेक्ट्रानिक कार्ड रीडर का बैंकों द्वारा प्रयोग किया जाता है-
(a) ओ एम आर में
(b) ए टी एम में
(c) वॉर्म में
(d) इनमें से कोई नहीं
56. प्राइमरी मेमोरी सेक्शन किसका भाग है?
(a) इनपुट डिवाइस
(b) डिस्प्ले यूनिट
(c) सी पी यू-
(d) आउट पुट डिवाइस
57. डी वी एम 4300 आई वी एम 6000 आई एम ई एस-2 किसके उदाहरण है?
(a) मिनी कम्प्यूटर के
(b) मेनफ्रेम कम्प्यूटर के
(c) लैपटाप कम्प्यूटर के
(d) हस्तचलित कम्प्यूटर के
58. यूनीवेक 1 आई बी एम 701 आई बी एम 650 कम्प्यूटर है-
(a) प्रथम पीढ़ी के
(b) द्वितीय पीढ़ी के
(c) तृतीय पीढ़ी के
(d) चतुर्थ पीढ़ी के
59. निम्नलिखित में कौन-सा प्रथम पीढ़ी का कम्प्यूटर है?
(a) डाटा मैट्रिक्स 1000
(b) मार्क-II
(c) एडसेक ( ए डी एस ए सी) (d) उपरोक्त सभी
60. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर का दोष है-
(a) बहुत बड़ा आकार
(b) अविश्वसनीय
(c) बहुत धीमी गति
(d) उपरोक्त सभी
61. निम्नलिखित में कौन-सा द्वितीय पीढ़ी का कम्प्यूटर है?
(a) आई बी 700
(b) आई सी एल 601
(c) आर सी ए 501
(d) उपरोक्त सभी
62. सी डी सी 1604 किस पीढ़ी का कम्प्यूटर है?
(a) प्रथम पीढ़ी का
(b) द्वितीय पीढ़ी का
(c) तृतीय पीढ़ी का
(d) चतुर्थ पीढ़ी का
63. निम्नलिखित में कौन-सा कम्प्यूटर प्रथम पीढ़ी का है?
(a) मार्क - III
(b) आई वी एम 7064
(c) यूनीवेक 108
(d) सी डी सी 1604
64. द्वितीय पीढ़ी के कम्प्यूटर का उदाहरण है-
(a) आई बी एम - 1401
(b) आई बी एम - 7064
(c) यूनीवेक - 1108
(d) उपरोक्त सभी
65. आई बी एम 1401 को किस पीढ़ी का कम्प्यूटर माना जाता है-
(a) प्रथम पीढ़ी का
(b) द्वितीय पीढ़ी का
(c) तृतीय पीढ़ी का
(d) चतुर्थ पीढ़ी का
66. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) डाटा मैट्रिक्स 1000 तृतीय पीढ़ी का कम्प्यूटर है।
(b) सी डी सी 3600 द्वितीय पीढ़ी का कम्प्यूटर है।
(c) एडसेक द्वितीय पीढ़ी का कम्प्यूटर है।
(d) आई बी एम 650 चतुर्थ पीढ़ी का कम्प्यूटर है।
67. तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटरों का विकास किसके विकास के पश्चात् किया गया-
(a) ट्रॉजिस्टर के विकास के बाद
(b) इन्टीग्रेटेड सर्किट विकास के बाद
(c) वैक्यूम ट्यूब के विकास के बाद
(d) इनमें से कोई नहीं
68. इन्टीग्रेटड सर्किट ........ से बने होते हैं-
(a) जर्मेनियम
(b) लोहा
(c) सिलीकॉन
(d) इनमें से कोई नहीं
69. ALU किसका पूर्ण रूप है?
(a) Arithmetic Logic Unit
(b) Additional Logic Unit
(c) Arithmetic Level User
(d) Addition Logic User
70. कम्प्यूटर की वह कौन-सी यूनिट है जो कम्प्यूटर के कार्यों को नियंत्रित करती है?
(a) अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(b) इनपुट यूनिट
(c) आउटपुट यूनिट
(d) कन्ट्रोल यूनिट
71. ULSIC का पूर्णरूप है-
(a) Unit of Large Scale Integrated Circuit
(b) Ultra Large Scale Integrated Circuits
(c) Unit of Large Silicion Integrated Circuit
(d) इनमें से कोई नहीं
72. पेरीफैरल डिवाइस के सम्बन्ध में क्या सत्य है?
(a) कम्प्यूटर पेरीफैरल ऐसे डिवाइस होते हैं जो डाटा हस्तांतरण से सहायता करके कम्प्यूटर के प्रमुख कार्यों में मदद करते हैं।
(b) पेरीफैरल का आशय कम्प्यूटर के किसी भाग से है जो आउटपुट डिवाइस का इनपुट डिवाइस या किसी मदरबोर्ड डिवाइस के रूप में हो सकता है।
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
73. MICR का पूर्ण रूप है-
(a) Magic Ink Control Region
(b) Magic Ink Character Reader
(c) More Ink Control Region
(d) Magnetic Ink Character Recognition
74. निम्नलिखित का मिलान कीजिए
A B
1 इनपुट डिवाइस (a) प्रिन्टर, मॉनीटर, स्पीकर आदि
2. आउटपुट डिवाइस (b) डाटा का प्रसंस्करण करना एवं परिणाम देना
3. सी पी यू (c) एक ऐसी स्थान जहाँ निर्देशों का भण्डारण होता है।
4. मेमोरी (d) कीबोर्ड, माउस, माइक्रोफोन, वेब, कैमरा आदि
(a) 1 → a, 2 → b, 3 → c, 4 → d
(b) 1 → d, 2 → a, 3 → b, 4 → c
(c) 1 → b, 2 → c, 3 → d, 4 → a
(d) 1 → c, 2 → d, 3 → a, 4 → b
75. निम्नलिखित में से कौन-सा प्वॉइन्टिंग डिवाइस है?
(a) लाइट पेन, ट्रैक बाल
(b) ड्रम प्लॉटर, इंकजेट प्लॉटर
(c) स्पीकर, साउण्ड कार्ड
(d) सी आर टी एल सी डी
76. कम्प्यूटर की क्लॉर्क गति को मापा जाता है-
(a) मेगा हर्ट्ज (MHz) (b) गीगा हर्ट्ज (GHz) (c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
77. USB का पूर्ण है-
(a) Universal Serial Bus
(b) Union Service Board
(c) United Serial Bus
(d) Unorganised Service Board
78. PS/2 का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Private Servise/?
(b) Personal System/?
(c) Private Safety/?
(d) Private System/?
79. BIOS का पूर्ण रूप है-
(a) Broad Input and Output System (b) Basic Input Output System
(c) Basic Internal and Outsider Safety
(d) इनमें से कोई नहीं
80. प्रिन्टर का प्रकार नहीं है-
(a) डॉट मेट्रिक्स प्रिन्टर
(b) डेजी व्हील प्रिन्टर
(c) इंक जैट प्रिन्टर
(d) प्रेरालल प्रिन्टर
81. कौन-सा इलेक्ट्रॉनिक यन्त्र है जो डाटा व निर्देशों को इनपुट के रूप में लेता है तथा डाटा का प्रसंस्करण करके सूचना आउटपुट करता है?
(a) प्रिन्टर
(b) कम्प्यूटर
(c) डी वी डी प्लेयर
(d) इनमें से कोई नहीं
82. कम्प्यूटर के लिए सूचना या इनपुट टाइप करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
(a) लाइट पेन का
(b) माउस का
(c) कीबोर्ड का
(d) स्कैनर का
83. सही रूप से मिलान कीजिए-
A B
1. मॉनीटर (a) ऊपर से नीचे इमेज की स्केन करता है।
2, प्रिन्टर (b) इसके नीचे राउण्डवॉल होती है।
3. माउस (c) टाइप किए जाने पर सूचना को दिखाता है।
4. स्कैनर (d) स्क्रीन पर सूचना लाता है तथा इसे कागज या हार्ड कॉपी पर अन्तरित करता है।
(a) 1 → a, 2 → b, 3 → c, 4 → d
(b) 1 → c, 2 → d, 3 → b, 4 → a
(c) 1 → d, 2 → a, 3 → c, 4 → b
(d) 1 → a, 2 → b, 3 → a, 4 → c
84. कम्प्यूटर का क्या कार्य है?
(a) प्रोग्राम को चलाना
(b) सर्च करना
(c) इमेज को स्टेन करना
(d) उपरोक्त सभी
85. कम्प्यूटर द्वारा किसका भण्डारण प्रेषण, प्राप्ति, विश्लेषण आदि किया जाता है?
(a) सूचनाओं का
(b) डाटा का
(c) फाइलों व फोल्डर का
(d) इनमें से कोई नहीं
86. कम्प्यूटर किसी एकल प्रंचालन को करने में सक्षम होता है-
(a) मिली सेकेण्डः एक का 1000 वाँ भाग या 107
(b) माइक्रो सेकेण्ड: सेकेण्ड का 10,00,000 वॉ भाग या 10
(c) नेनो सेकेण्ड : 1,00,00,00,000 वाँ भाग या 107
(d) उपरोक्त सभी
87. परम (PARAM) किसका उदाहरण है?
(a) माइक्रो कम्प्यूटर का
(b) मेनफ्रेम कम्प्यूटर का
(c) सुपर कम्प्यूटर का
(d) मिनी कम्प्यूटर का
88. एस एक्स 3 क्या है?
(a) मिनी कम्प्यूटर
(b) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(c) प्रथम पीढ़ी का कम्प्यूटर
(d) सुपर कम्प्यूटर
89. हिटेक्स (HITACS) क्या है?
(a) मिनी कम्प्यूटर
(b) माइक्रो कम्यूटर
(c) सुपर कम्प्यूटर
(d) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
90. प्रथम पीढ़ी वाले कम्प्यूटरों में जिस प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया था वह है?
(a) एस एस आई एवं एम एस आई तकनीक वाले इन्टीग्रेटेड सर्किट
(b) VLSI को उपयोग में लाने वाला माइक्रो प्रोसेसर
(c) द्वितीयत स्टोरेज के रूप में वैक्यूम ट्यूब, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रिले मेमोरी पंच्ड कार्ड
(d) ट्रॉजिस्टर व डायमोड, मेग्नेटिक टेप व डिस्क
91. तृतीय पीढ़ी वाले कम्प्यूटर की मेमोरी क्षमता कितनी होती है?
(a) 10,000 से 20,000 अक्षरों तक
(b) 32,000 से 40,00,000 अक्षरों तक
(c) 4000 से 64,000 अक्षरों तक
(d) 5,12,000 से 32,00,000 अक्षरों तक
92. द्वितीय पीढ़ी का कम्प्यूटर है-
(a) यूनीवेक - 1
(b) IBM - 7030
(c) एप्पल II
(d) PDP -
93. कौन-सा द्वितीय पीढ़ी कम्प्यूटर नहीं है?
(a) हनीवेल 400
(b) CDC - 1604
(c) PDP - II
(d) इनमें से कोई नहीं
94.
(a) 1 पंच कार्ड, 2. मदरबोर्ड
(b) 1. प्रिन्टर, 2. मॉनीटर
(c) 1. सेन्ट्रल यूनिट, 2. द्वितीयक भण्डार
(d) इनमें से कोई नहीं
95. कम्प्यूटर सिस्टम किन तत्वों का संयोजन है?
(a) हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर
(b) उपयोगकर्त्ता
(c) प्रक्रियाएँ व डाटा
(d) उपरोक्त सभी
96. कम्प्यूटर का मूल कार्य है-
(a) प्रोग्राम की व्यवस्था करना
(b) प्रोग्राम का संचालन करना
(c) प्रोग्राम का चयन करना
(d) इनमें से कोई नहीं
97. कम्प्यूटर गणितीय एवं तार्किक प्राचलनों को करने में सक्षम होता है-
(a) विश्वसनीय तीव्र गति से
(b) विश्वसनीय धीमी गति से
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
98. कम्प्यूटर का आकार के अनुसार वर्गीकरण है-
(a) माइक्रो एवं मिनी
(b) मेनफ्रेम एवं सुपर
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
99. उपयोग के अनुसार कम्प्यूटर का वर्गीकरण है-
(a) एनालॉग कम्प्यूटर
(b) डिजिटल कम्प्यूटर
(c) हायब्रिड कम्प्यूटर
(d) उपरोक्त सभी
100. सुपर कम्प्यूटर का उपयोग किस उद्देश्य से होता है?
(a) मौसम का पूर्वानुमान लगाना
(b) आयुधों का शोध एवं विकास करना
(c) अणु शक्ति एवं नाभिकीय ऊर्जा के क्षेत्र में
(d) उपरोक्त सभी
101. माइक्रो कम्प्यूटर द्वारा कितनी 'शब्द सीमा' रखी जा सकती हैं?
(a) 8 से 32 बिट तक
(b) 8 से 42 बिट तक
(c) 8 से 45 बिट तक
(d) 8 से 40 बिट तक
102. बाजार में उपलब्ध माइक्रो कम्प्यूटर का प्रकार है-
(a) डेस्कटॉप कम्प्यूटर
(b) लैपटॉप एवं नोटबुक कम्प्यूटर
(c) नेटवर्क कम्प्यूटर
(d) उपरोक्त सभी
103. कौन-सा कम्प्यूटर कई सी पी यू उपयोग करता है?
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) सुपर कम्प्यूटर
(d) इनमें से कोई नहीं
104. पर्सनल कम्प्यूटर का संघटक है-
(a) मॉनीटर
(b) माउस व कीबोर्ड
(c) प्रिन्टर
(d) उपरोक्त सभी
105. सिस्टम क्लॉक की मापन इकाई है-
(a) हर्ट्ज
(b) बिट, प्रति सेकेण्ड
(c) बाइट
(d) इनमें से कोई नहीं
106. कम्प्यूटर प्रणाली का भाग है-
(a) हार्डवेयर
(b) सॉफ्टवेयर
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
107. कम्प्यूटर प्रणाली का वह भाग जिसे देखा जा सकता है तथा प्रकृति से भौतिक होता है, कहलाता है-
(a) सॉफ्टवेयर
(b) हार्डवेयर
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
108. कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का भाग है-
(a) इनपुट तथा आउटपुट
(c) इनपुट, सी.पी.यू. एवं आउटपुट
(b) सी.पी.यू.
(d) इनमें से कोई नहीं
109. 'कम्प्यूटर का दिमाग' किसे कहा जाता है?
(a) इनपुट
(b) हार्डवेयर
(c) सॉफ्टवेयर
(d) सी.पी.यू.
110. कम्प्यूटर की खोज की गयी थी-
(a) 20वीं शताब्दी में
(b) 7वीं शताब्दी में
(c) 21वीं शताब्दी में
(d) 16वीं शताब्दी में
111. एनालॉग कम्प्यूटर की खोज किसने की?
(a) वेनेवर बुश ने
(b) मॉन्रो ने
(c) हर्मन होलेरिथ ने
(d) हॉवर्ड एकन ने
112. डिजिटल कम्प्यूटर के शोधकर्ता है-
(a) हॉवर्ड एकिन
(b) हर्मन होलेरिथ
(c) मॉन्से
(d) इनमें से कोई नहीं
113. हाईब्रिड कम्प्यूटर क्या है?
(a) एनालॉग एवं डिजिटल कम्प्यूटर का युग्म
(b) तापक्रम का मापक
(c) विभिन्न समीकरणों को हल करने वाला
(d) गणितीय गणनाओं को हल करने वाला
114. एनालॉग कम्प्यूटर का प्रयोग हुआ-
(a) भौतिक मापनों में आँकड़ों को प्रस्तुत करने हेतु
(b) संख्याओं में आकड़ों को प्रस्तुत करने हेतु
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
115. डिजिटल कम्प्यूटर का प्रयोग किया गया-
(a) भौतिक मापनों में आँकड़ों को प्रस्तुत करने हेतु
(b) संख्याओं में आँकड़ों को प्रस्तुत करने हेतु
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
116. कौन-सा कथन सत्य है?
(a) परम एवं अनुराग भारत में विकसित सुपर कम्प्यूटर हैं।
(b) कम्प्यूटर का उद्भव अबेकस के साथ जीसस क्राइस्ट के जन्म से लगभग 3000 वर्ष पूर्व हुआ।
(c) वेक्यूम ट्यूब का प्रयोग प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों में किया गया था।
(d) उपरोक्त सभी
117. सी. पी. यू. में शामिल है-
(a) इनपुट आउटपुट एवं प्रोसेसिंग
(b) इनपुट, प्रोसेसिंग एवं मेमोरी
(c) कंट्रोल यूनिट, अर्थमेटिक लॉजिक एवं मेमोरी यूनिट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
118. सी. पी. यू. में कंट्रोल यूनिट का क्या कार्य है?
(a) प्रोग्राम निर्देशों का विसंकेतन (decode) करन
(b) तार्किक संचालनों का अनुपालन करना
(c) प्रोग्राम निर्देशों का संग्रहण करना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
119. सी. पी. यू. सम्बन्धित है
(a) सॉफ्टवेयर से
(b) हार्डवेयर से
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
120. कम्प्यूटर के कार्यों को कौन-सा भाग नियन्त्रित करता है?
(a) कन्ट्रोल यूनिट
(b) मुख्य मेमोरी
(c) इनपुट यूनिट से
(d) आउटपुट यूट
121. कम्प्यूटर का विभाग है-
(a) इनपुट यूनिट
(b) आउटपुट यूनिट
(c) सी. पी. यू.
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
122. पी. सी. का पूर्ण रूप क्या है?
(a) पॉकेट कम्प्यूटर
(b) पिन कम्प्यूटर
(c) पर्सनल कम्प्यूटर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
123. प्रथम पर्सनल कम्प्यूटर किस कम्पनी ने बनाया?
(a) आई. बी. एम.
(b) एप्पल
(c) मेसिनटोश
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
124. एक पूर्ण माइक्रो कम्प्यूटर प्रणाली में शामिल होता है-
(a) माइक्रोप्रोसेसर
(b) मेमोरी
(c) पेरीफैरल इक्विपमेन्ट
(d) इनमें से सभी
125. पर्सनल कम्प्यूटर को कहा जाता है?
(a) डेस्क टॉप माइक्रो
(b) पोर्टेबल कम्प्यूटर
(c) एडवान्स कम्प्यूटर
(d) पाल्ल्टॉप कम्प्यूटर
126. डेस्कटॉप कम्प्यूटर को पर्सनल कम्प्यूटर क्यों कहा जाता है?
(a) क्योंकि यह डेस्क के ऊपर रखा जाता है तथा एक व्यक्ति से सम्बन्धित होता है जो उस पर कार्य करता है।
(b) क्योंकि केवल एक ही व्यक्ति इसे एक समय में उपयोग कर सकता है।
(c) क्योंकि केवल प्राकृतिक व्यक्ति इसे उपयोग कर सकते हैं संगठन / कृत्रिम व्यक्ति नहीं।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
127. पर्सनल कम्प्यूटर की प्राथमिक मेमोरी में आता है-
(a) केवल रॉम
(b) केवल रैम
(c) उपरोक्त (a) एवं (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
128. पर्सनल कम्प्यूटर के प्रयोग से निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र प्रभावित होता है?
(a) मेडिकल
(b) व्यवसाय
(c) लेखाँकन
(d) इनमें से सभी
129. पर्सनल कम्प्यूटर मुख्य सर्किट बोर्ड पर mounted कई चिप्स का उपयोग करता है। इसे क्या कहते हैं?
(a) डॉटर बोर्ड
(b) मदर बोर्ड
(c) फादर बोर्ड
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
130. निम्नलिखित में से कौन-से उपकरण माइक्रो कम्प्यूटरों के उत्पादन को अग्रगामी करता है-
(a) फ्लॉपी डिस्क
(b) मेग्नेटिक टेप
(c) मेग्नेटिक
(d) इन्टीग्रेटेड सर्किट
131. दुनिया का पहला पूर्णतः व्यावहारिक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर था-
(a) UNIX
(b) EVAC
(d) ATOM
(c) ENIAC
132. निम्नलिखित में से कौन सा रेडियो और उपग्रह आधारित संचार का संयोजन है?
(a) FTP
(b) WML
(c) GPS
(d) HTML
133. कम्प्यूटर की विशेषता है-
(a) शुद्धता
(b) गति
(c) भण्डारण क्षमता
(d) उपर्युक्त सभी
134. 4जी शब्द का प्रयोग होता है-
(a) फोर ग्लोबल
(b) फोर गियर
(c) फोर गैप
(d) फोर्थ जनरेशन
135. साफ्टवेयर एक समूह है ....... का।
(a) प्रोग्राम
(b) बाइट्स
(c) अनुदेश
(d) (a) और (c) दोनों
136. कम्प्यूटर सिस्टम की श्रेणियाँ है-
(a) एनालॉग कम्प्यूटर
(b) डिजिटल कम्प्यूटर
(c) हाइब्रिड कम्प्यूटर
(d) उपर्युक्त सभी
137. कम्प्यूटर की कौन-सी श्रेणी Minicomputers के नाम से नहीं जानी जाती है?
(a) मैक्सवेल मिनीज
(b) मिनी मिनीज
(c) मिडी मिनीज
(d) मैक्सी मिनीज
138. ........ वीडियो गेम्स में प्रयोग होने वाली सामान्य इनपुट डिवाइस है।
(a) कीबोर्ड
(b) जॉयस्टिक
(c) माउस
(d) पेन वैण्ड
139. ................ प्रिन्टर के मामले में प्रिंटिंग हेड में मैगनेटाइज्ड इंक केट्रिज तथा छोटे नोजल होते हैं जो कि केट्रिज के तले पर छिद्रित होते हैं।
(a) इंकजेट प्रिन्टर
(b) लेजर प्रिन्टर
(c) डॉट मैट्रिक प्रिन्टर
(d) प्लॉटर्स
140. एक डॉक्यूमेंट की छपाई के लिये पहली शर्त है-
(a) इन्सटाल्ड प्रिंटर के बारे में जाँच करना
(b) पेज सेटअप के बारे में जाँच करना
(c) मार्जिन के बारे में जाँच करना
(d) इनमें से कोई नहीं
141. एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में परिवर्तित करने के लिये प्रयोग की जाने वाली डिवाइस को कहा जाता है?
(a) ADC
(b) DAC
(c) MODEM
(d) REPEATER
142. आधुनिक कम्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
(a) हरमन होलीरिथ
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) ब्लेज पास्कल
(d) इनमें से कोई नहीं
143. पंचकार्ड का आरम्भ किसने किया?
(a) ब्लेज पास्कल ने
(b) मेरी जैक्वार्ड ने
(c) चार्ल्स बैबेज ने
(d) इनमें से कोई नहीं
144. सन् 1681 में किसने पहला सूक्ष्म कम्प्यूटर विकसित किया?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) इंटेल
(c) आई. बी. एम.
(d) एच. पी.
145. फॉरट्रॉन और कोबॉल किस पीढ़ी में विकसित किये गये?
(a) पहली पीढी
(b) दूसरी पीढ़ी
(c) तीसरी पीढ़ी
(d) चौथी पीढ़ी
146. इनपुट डिवाइस को यूजर्स इंटरफेस के साथ बातचीत के लिये इस्तेमाल किया जाता है। निम्नलिखित में से कौन-सा इनपुट डिवाइस के रूप में नहीं जाना जाता है?
(a) की-बोर्ड
(b) डिजिटल कैमरा
(c) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
(d) प्रिंटर
147. पहले कम्प्यूटर का नाम था-
(a) अबेकस
(b) बैबेज
(c) वाल्व
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
148. विश्लेषणात्मक इंजन किसने विकसित किया?
(a) जैक्वार्ड लूम
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) शैनन
(d) आई.बी.एम.
149. मुद्रण प्रक्रिया में कागज तथा मुद्रण सिरे में सम्पर्क स्थापित करने वाले प्रिंटरों के प्रकार को कहा जाता है?
(a) लेजर प्रिंन्टर
(b) नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर
(c) इम्पैक्ट प्रिंटर
(d) इनमें से कोई नहीं
150 सेंबसे तेज कम्प्यूटर होता है-
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(d) सुपर कम्प्यूटर
151. कोबॉल शब्द का प्रयुक्त होता है-
(a) कॉमन बिजनेस ओरिएण्टेड लैन्गुएज
(b) कॉमन ऑब्जेक्ट बिजनेस ओरिएण्टेड लैन्गुएज
(c) क्लेक्शन ऑफ बिजनेस ओरिएण्टेड लैन्गुएज
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
152. BCC दर्शाता है-
(a) ब्लैक कार्बन कॉपी
(b) ब्लाइंड कार्बन कॉपी
(c) बिहाइण्ड कार्बन कॉपी
(d) बिलेटेड कार्बन कॉपी
153. कम्प्यूटर सिस्टम सेटअप में कितने तत्त्व होते है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
154. कम्प्यूटर सिस्टम का मस्तिष्क होता है-
(a) ए एल यू
(b) मेमोरी
(c) सी पी यू
(d) कंट्रोल यूनिट
155. इंटीग्रेटेड सर्किट (ICS) कम्प्यूटर की किस पीढ़ी से सम्बन्धित है?
(a) पहली पीढ़ी
(b) दूसरी पीढ़ी
(c) तीसरी पीढ़ी
(d) चौथी पीढ़ी
156. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर का मुख्य घटक था-
(a) ट्रांजिस्टर
(b) वैक्यूम ट्यूब और वाल्व
(c) एकीकृत सर्किट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
157. अटानासॉफ और क्लिफोर्ड ने किस कम्प्यूटर का आविष्कार किया था ?
(a) मार्क वन
(b) ए बी सी
(c) जेड थ्रु
(d) इनमें से कोई नहीं
|