लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग

बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2727
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत - संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये ।

1. एक भाषा को दूसरी भाषा में परिवर्तन का क्या नाम है?
(a) वाच्य परिवर्तन
(b) अनुवाद
(c) अर्थ परिवर्तन
(d) भाषा परिवर्तन

2. क्रिया के साथ साक्षात् सम्बन्ध को क्या कहते हैं?
(a) कारक
(b) पद
(c) विभक्ति
(d) चिन्ह

3. कारकों की संख्या कितनी होती है?
(a) 8
(b) 6
(c) 7
(d) 10

4. पुरुषों की संख्या होती है?
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 6

5. संस्कृत में वचनों की संख्या कितनी होती है?
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 1

6. संस्कृत में कितने लिंग होते हैं-
(a) 6
(b) 1
(c) 2
(c) 3

7. मध्यम पुरुष का कर्ता इनमें से कौन-सा नहीं है?
(a) यूयम्
(b) यूवा
(c) अहं
(d) त्वं

8 इनमें प्रथम पुरुष का कर्ता कौन है?
(a) आवाम्
(b) युवाम्
(c) सः
(d) अहं

9. कर्ता का क्या चिन्ह है?
(a) के लिए
(b) ने
(c) को
(d) का

10. लकारों की कुल कितनी संख्या होती है?
(a) 10
(b) 5
(c) 3
(d) 4

11. इनमें से लोट्लकार का वाक्य है?
(a) राम घर जाता है।
(b) राम घर जाये ।
(c) राम को जाना चाहिए।
(d) राम गया।

12. क्रिया के सम्पादक को क्या कहते हैं?
(a) कारक
(b) कर्म
(c) कर्ता
(d) कारण

13. 'प्रतिपादिकर्थलिंग परिणाम वचन मात्रेः' सूत्र किससे सम्बन्धित है?
(a) कर्म कारक से
(b) करण कारक से
(c) सम्बन्ध कारक से
(d) कर्ता कारक से

14. संस्कृत में कुल कतने उपकारक होते हैं?
(a) 3
(b) 2
(c) 6
(d) 4

15. 'कालाध्वनोरत्यन्त संयोगे च' सूत्र किस विभक्ति का है?
(a) प्रथमा का
(b) द्वितीया
(c) तृतीय का
(d) पंचमी का

16. परितः के योग में कौन-सी विभक्ति प्रयुक्त होती है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) तृतीया
(d) चतुर्थी

17. धिक् के योग में किस विभक्ति का प्रयोग होता है?
(a) प्रथमा
(b) तृतीया
(c) द्वितीया
(d) पष्ठी

18. अधिकरण में कौन-सी विभक्ति का प्रयोग होता है?
(a) सप्तमी
(b) प्रथमा
(c) तृतीया
(d) चतुर्थी

19. क्रिया के आधार को क्या कहा जाता है?
(a) सम्प्रदान कारक
(b) अधिकरण
(c) अपादान
(d) करण

20. सर्वतः के योग में कौन-सा कारक होता है?
(a) कर्म
(b) करण
(c) कर्ता
(d) अपादान

21. रुच् अर्थ की धातु के साथ किस विभक्ति का प्रयोग होता है?
(a) प्रथमा
(b) चतुर्थी
(c) द्वितीया
(d) पंचमी

22. 'सम' के योग कौन-सी विभक्ति होती है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) तृतीया
(d) चतुर्थी

23. अंग विकार में कौन-सी विभक्ति होती है?
(a) तृतीया
(b) चतुर्थी
(c) पंचमी
(d) षष्ठी

24. 'सः .......... खञ्जः। उक्त कथन में नीचे दिये गये विकल्पों में से एक उचित विकल्प चुनकर लिखिए।
(a) नेत्रेण
(b) नेत्राभ्याम्
(c) पादेन
(d) पादै;

25. 'हनुमते नमः' हनुमते किस विभक्ति का रूप है?
(a) सप्तमी
(b) पंचमी
(c) द्वितीया
(d) चतुर्थी

26. 'सहयुक्तेऽप्रधाने' सूत्र किस विभक्ति का है
(a) प्रथमा
(b) तृतीया
(c) पंचमी
(d) षष्ठी

27. वषट् के योग में कौन सी विभक्ति होती है?
(a) तृतीया
(b) षष्ठी
(c) पंचमी
(d) चतुर्थी

28. निम्नलिखित में से पंचमी विभक्ति का प्रयोग किसमें हैं?
(a) चौरात् में
(b) चौरेण में
(c) चौरस्य में
(d) चौरान में

29. 'गंगा हिमालयात प्रभावित' में कौन-सी विभक्ति है?
(a) पंचमी
(b) तृतीया
(c) चतुर्थी
(d) द्वितीया

30. 'यतश्च निर्धारणम्' सूत्र किस विभक्ति का है?
(a) द्वितीया का
(b) तृतीया का
(c) सप्तमी का
(d) षष्ठी का

31. 'अहं रमेण सह गच्छामि रामेण में कौन-सी विभक्ति है?
(a) षष्ठी
(b) तृतीया
(c) द्वितीया
(d) चतुर्थी

32. लट्लकार किस काल का बोधक है?
(a) भूतकाल का
(b) वर्तमान काल का
(c) भविष्यकाल का
(d) इनमें से कोई नहीं

33. अभितः के योग में कौन-सी विभक्ति होती है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) तृतीया
(d) चतुर्थी

34. 'पच' धातु के योग में कौन-सी विभक्ति होती है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) पंचमी
(d) षष्ठी

35. 'अकथितं च' किसका उदाहरण है?
(a) गाम् दोग्धि पयः का
(b) पादेन खञ्जः का
(c) ग्राम् परितः का
(d) हनुमते नमः का

36. निम्नलिखित में से 'पर्यङ्कम् अधिशेते' से सम्बन्धित सूत्र है?
(a) अकथितं च
(b) येनाङ्ग विकारः
(c) है तौ
(d) अधिशीङस्थासा कर्म

37. नेत्रेण काण: में कौन-सी विभक्ति है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) तृतीया
(d) चतुर्थी

38. येनाङ्ग विकार का उदाहरण क्या है?
(a) कर्णेन वधिरः
(b) नेत्राभ्यां पश्यति
(c) रमेण सह गच्छति
(d) दुखेन वदति

39. हेतौ में प्रयुक्त विभक्ति कौन-सी है?
(a) द्वितीया
(b) तृतीया
(c) चतुर्थी
(d) पंचमी

40. निम्नलिखित में से 'षष्ठी शेषे सूत्र किस विभक्ति से सम्बन्धित है?
(a) तृतीया से
(b) चतुर्थी से
(c) पंचमी से
(d) षष्ठी से

41. राज्ञः पुरुषः में कौन-सी विभक्ति है?
(a) षष्ठी
(b) तृतीया
(c) पंचमी
(d) द्वितीया

42. गणेशाय नमः में विभक्ति है?
(a) पंचमी
(b) द्वितीया
(c) चतुर्थी
(d) तृतीया

43. क्रुध् के योग में कौन-सी विभक्ति होती है?
(a) चतुर्थी
(b) पंचमी
(c) प्रथमा
(d) द्वितीया

44. अग्नये स्वस्ति में कौन-सी विभक्ति है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) तृतीया
(d) चतुर्थी

45. हरयेरोचते भक्ति' में कौन-सी विभक्ति है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) चतुर्थी
(d) षष्ठी

46. 'चौरात् विभेति' में पंचमी विभक्ति किस सूत्र से है?
(a) भीत्रार्थानां भयः हेतु
(b) षष्ठी शेषे
(c) अपादाने पंचमी
(d) गमने द्वितीया

47. समया के योग में कौन-सी विभक्ति होती है?
(a) चतुर्थी
(b) द्वितीया
(c) पंचमी
(d) तृतीया

48. 'आयार्चः शिष्यं ब्रूते' में विभक्ति है-
(a) द्वितीया
(b) पंचमी
(c) प्रथमा
(d) तृतीया

49. 'कृष' के योग में क्या विभक्ति होती है?
(a) पंचमी
(b) द्वितीया
(c) चतुर्थी
(d) सप्तमी

50. 'अकथितं च' के अनुसार निम्नलिखित में कौन-सा धातु है?
(a) पच्
(b) पठ्
(c) लिख
(d) पिब

51. अलग होने के योग में कौन विभक्ति होती है?
(a) प्रथमा
(b) पंचमी
(c) षष्ठी
(d) सप्तमी

52. सः काणः में कौन-सा पद प्रयुक्त होगा?
(a) पादेन
(b) नेत्रेण
(c) नेत्राभ्याम्
(d) नेत्रात्

53. गवां गोषु वा कृष्णा बहुक्षीरा' में कौन-सा सूत्र प्रयुक्त हुआ है?
(a) यतश्च निर्धारणम्
(b) षष्ठी शेषे
(c) हेतौ
(d) अकथितं च

54. पुत्रं पापात् निवारयति' में कौन-सी विभक्ति है?
(a) चतुर्थी
(b) तृतीया
(c) पंचमी
(d) षष्ठी

55. स्वधा के योग में कौन-सी विभक्ति होती है?
(a) तृतीया
(b) चतुर्थी
(c) पंचमी
(d) षष्ठी

56. अपादान कारक में कौन-सी विभक्ति होती है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) पंचमी
(d) सप्तमी

57. निम्नलिखित में से सम्बन्ध कारक का चिन्ह नहीं है?
(a) के
(b) को
(c) का
(d) की

58. करण का चिन्ह क्या है?
(a) से द्वारा
(b) से अलग होना
(c) के लिए
(d) का, की, के, रा, री, रे

59. सप्तमी विभक्ति का प्रयोग किसमें है?
(a) गाम् में
(b) गेषु में
(c) गवाम् में
(d) गाभ्याम् में

60. तृतीया विभक्ति का रूप क्या है?
(a) रामस्य
(b) रामाय
(c) रामेण
(d) रामम्

61. परितः के योग में कौन-सी विभक्ति होती है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) तृतीया
(d) चतुर्थी

62. साक्षात् सम्बन्ध क्रिया के साथ होता है-
(a) लकार
(b) विभक्ति
(c) कर्ता
(d) कारक

63. वर्तमान काल में किस लकार का प्रयोग होता है?
(a) लट् लकार का
(b) लङ् लकार का
(c) लोट लकार का
(d) लृट लकार का

64. आज्ञा, प्रार्थना, अनुमति एवं आशीर्वाद आदि शब्दों में किस लकार का प्रयोग होता है?
(a) लट लकार का
(b) लोट लकार का
(c) लृट लकार का
(d) विधिलिङ् लकार का

65. 'मैं पढूँ' का संस्कृत अनुवाद है-
(a) अहं पठाम
(b) अहं पठानि
(c) अहं पठ
(d) अहं पठामि

66. विधिलिङ लकार का प्रयोग किस अर्थ में होता है?
(a) भूत काल में
(b) चाहिये के अर्थ में
(c) भविष्यत काल में
(d) वर्तमान में

67. अनुवाद करते समय निम्नलिखित में से पहले क्या खोजना चाहिये?
(a) कर्ता
(b) कर्म
(c) क्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं

68. वर्तमान काल में किस लकार का प्रयोग होता है?
(a) लट् लकार का
(b) लृट लकार का
(c) लोट् लकार का
(d) लङ लकार का

69. लट् लकार को किस काल का माना जाता है?
(a) भूत
(b) भविष्य
(c) वर्तमान
(d) इनमें से कोई नहीं

70. 'क्या मैं जाऊ' का अनुवाद है-
(a) किम् गच्छानि
(b) किम् अहं गच्छानि
(c) किम् अहं गच्छ
(d) किम् अहं गच्छामि

71. मोरों को नाचना चाहिये' का संस्कृत अनुवाद क्या होगा?
(a) किम् गच्छानि
(b) मयूरम् नृत्येयुः
(c) मयूराः नृत्येयु:
(d) मयूराः नृत्यम्

72. एक भाषा का दूसरी में अनुवाद करते समय किस बात का विशेष ज्ञान होना आवश्यक है-
(a) व्याकरण का
(b) लेखन का
(c) भाषा का
(d) अक्षर का

73. मूल धातु में 'इष्य' जोड़ देने से कौन-सा लकार बनता है?
(a) लङ् लकार
(b) लृट लकार
(c) लट् लकार
(d) लोट् लकार

74. कर्ता, कर्म, करण, सम्प्रदान, अपादान, अधिकरण ये छः क्या हैं?
(a) लकार
(b) कारक
(c) विभक्ति
(d) उपसर्ग

75. लिंग भेद का प्रभाव किस पर पड़ता है?
(a) कर्ता पर
(b) क्रिया पर
(c) कर्म पर
(d) इनमें से कोई नहीं

76. 'सम्प्रदान कारक का चिन्ह क्या है?
(a) के लिए
(b) ने
(c) को
(d) से, द्वारा

77. इनमें से उपकारक कौन है?
(a) कर्ता
(b) करण
(c) कर्म
(d) सम्बन्ध

78. उपकारक कितने होते हैं?
(a) 6
(b) 2
(c) 4
(d) 1

79. शब्द रूप कितने प्रकार के होते हैं?
(a) चार
(b) छः
(c) तीन
(d) अनेकों

80. 'सा पठति' का हिन्दी अनुवाद होगा?
(a) उसने पढ़ा।
(b) वह पढ़ती है।
(c) वह पढ़ता है।
(d) वह पढे ।

81. 'कः लिखति' का हिन्दी अनुवाद क्या होगा?
(a) कौन लिखता है।
(b) किसने लिखा
(c) कौन लिखती है।
(d) कौन लिखता होगा।

82. 'छातौ पठतः' का हिन्दी अनुवाद क्या होगा?
(a) एक छात्र पढ़ता है।
(b) दो छात्र पढ़ते हैं।
(c) चार छात्र पढ़ते हैं।
(d) बहुत से छात्र पढ़ते हैं।

83. 'त्वं पठसि' किसका रूप है?
(a) एक वचन, प्रथम पुरुष
(b) एक वचन, उत्तम पुरुष
(c) एक वचन, मध्यम पुरुष
(d) द्विवचन, मध्यम पुरुष

84. 'त्वं पुस्तकं पठे' में कौन-सी लकार है?
(a) लृट् लकार
(b) विधिलिङ् लकार
(c) लङ् लकार
(d) लोट् लकार

85. निम्नलिखित में से प्रथम, मध्यम एवं उत्तम क्या हैं?
(a) लिंग
(b) पुरुष
(c) लकार
(d) इनमें से कोई नहीं

86. 'क्त' क्या है?
(a) उपसर्ग
(b) प्रत्यय
(c) उपसर्ग एवं प्रत्यय
(d) इनमें से कोई नहीं

87. निम्नलिखित में चतुर्थी विभक्ति का रूप कौन-सा है?
(a) रमया
(b) रमाम्
(c) रमायै
(d) रामायाः

88. 'राम' शब्द है-
(a) इकारान्त
(b) अकारान्त
(c) उकारान्त
(d) इनमें से कोई नहीं

89 पंचमी विभक्ति, एक वचन का रूप कौन है?
(a) किम्
(b) कस्मै
(c) केन्
(d) कस्मात्

90. 'गुरु' शब्द किसका है?
(a) स्त्रिीलिंग उकारान्त
(b) पुल्लिंग उकारान्त
(c) पुल्लिंग अकारान्त
(d) पुल्लिंग इकारान्त

91. स्त्रीलिंग इकारान्त शब्द है-
(a) रमा
(b) मधु
(c) मति
(d) राधे

92. 'पा' धातु का लोट् लकार मध्यम पुरुष एकवचन का रूप है?
(a) पिब
(b) पिबतु
(c) पिबाव
(d) पिबानि

93. 'गम' धातु का लट् लकार मध्यम पुरुष एकवचन का रूप है?
(a) पिबति
(b) पास्यथः
(c) पास्यामि
(d) अपिबत्

94. 'नी' धातु का लट् लकार प्रथम पुरुष एकवचन का रूप है-
(a) नयित
(b) नयेत्
(c) नेष्यति
(d) नयतु

95. 'दृश्' धातु विधिलिङ्ग उत्तम पुरुष एकवचन का रूप कौन-सा है?
(a) पश्येम्
(b) पश्येयम्
(c) पश्यामि
(d) पश्यानि

96. 'अस' धातु का लट् लकार प्रथम पुरुष एकवचन का रूप कौन-सा है?
(a) अस्ति
(b) असि
(c) अस्मि
(d) सन्ति

97. 'सखि' शब्द का प्रथमा बहुवचन का रूप कौन-सा है?
(a) सखयः
(b) संख्या:
(c) सख्यः
(d) सखायः

98. 'नदी' शब्द का प्रथमा बहुवचन का रूप कौन-सा है?
(a) नदीः
(b) नदीनं
(c) नद्यः
(d) नदीभिः

99. 'मातु' किस विभक्ति का रूप है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) पंचमी
(d) षष्ठी

100. 'पतिः' शब्द का सप्तमी एकवचन का रूप क्या है?
(a) पत्याम्
(b) पत्यौ
(c) पतौ
(d) पताम्

101. 'पितृ' शब्द का प्रथमा बहुवचन में क्या रूप बनता है?
(a) पितरः
(b) पितरा:
(c) पितार:
(d) पितृ

102. 'मातृ' शब्द का द्वितीया बहुवचन का रूप क्या है?
(a) मातृन्
(b) मातरः
(c) मातरान्
(d) मातृ

103. 'धातु' शब्द का षष्ठी द्विवचन रूप क्या है?
(a) धातरोः
(b) धात्रयोः
(c) धात्रोः
(d) धात्रा

104. मति' शब्द का षष्ठी बहुवचन में रूप क्या बनता है?
(a) मतिनाम्
(b) मतीनाम्
(c) मतीणाम्
(d) मत्याम्

105. 'वारि' शब्द का द्वितीया द्विवचन का रूप क्या है?
(a) वारिनी
(b) वारीणि
(c) वारिणी
(d) वारी

106. 'अतो येयः' का क्या अर्थ है?
(a) अदन्त के परे यास के स्थान पर इय् होता है।
(b) लिंग के झि के स्थान पर इय् होता है।
(c) इय् को याय होता है।
(d) यास के स्थान पर इट् होता है।

107. झोऽन्त का क्या अर्थ है?
(a) झ् के स्थान पर अन्त आदेश होता है
(b) झ् के स्थान पर त् आदेश होता है
(c) झ् और त आदेश होता है
(d) झ् को अन्त् आदेश नहीं होता है,

108. ध्रुवम्पायेऽपादानं सूत्र का क्या अर्थ है?
(a) अपाय में ध्रुव अपादान संज्ञक होता है।
(b) ध्रुव की अपादान संज्ञा होती है।
(c) ध्रुवम् तथा अपादान में पंचमी होती है।
(d) जब दो वस्तुओं का विश्लेषण होता है तब जो वस्तु अपनी जगह से हटती नहीं है उसी को अपादान कहते हैं।

109. भविता रूप किसका है?
(a) लुट् लकार प्रथम पुरुष एकवचन का
(b) लिट् लकार प्रथम पुरुष एकवचन का
(c) लट् लकार मध्यम पुरुष एकवचन का
(d) लोट् लकार प्रथम पुरुष द्विवचन का

110. अनुवाद किसे कहते हैं?
(a) एक भाषा से दूसरी भाषा में वाक्य विन्यास करना
(b) मुख्य वक्ता के पश्चात् दूसरे वक्ता का कथन
(c) अनु अर्थात् पश्चात् में बोलना
(d) किसी भाषा से अपनी भाषा में बोलना

111. अनुवाद के लिए क्या आवश्यक है?
(a) विभिन्न पदों का ज्ञान
(b) सम्बन्धित भाषा का सम्यक् ज्ञान
(c) वाक्य रचना का ज्ञान
(d) मूल भाषाओं का परिज्ञान

112. संस्कृत में अनुवाद के लिए आवश्यक है-
(a) काव्य का ज्ञान
(b) छन्दों का ज्ञान
(c) व्याकरण का ज्ञान
(d) अलंकारों का ज्ञान

113. संस्कृत में कितनी विभक्तियाँ होती हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छ:
(d) सात

114. अपादान कारक में कौन-सी विभक्ति होती है?
(a) प्रथमा
(b) तृतीया
(c) पंचमी
(d) षष्ठी

115 वर्तमान काल में किस लकार का प्रयोग होता है?
(a) लट्
(b) लिट्
(c) लङ्
(d) लोट्

116. पठेयुः में कौन-सा लकार है?
(a) लट्
(b) लिट्
(c) लोट्
(d) विधिलिङ

117. सामान्य भविष्यत्काल के लिए किस लकार का प्रयोग होता है?
(a) लृट्
(b) लोट्
(c) लिट
(d) विधिलिङ

118. कृष्णाश्रितः में कौन-सी विभक्ति है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) तृतीया
(d) चतुर्थी

119. कर्म कहते हैं-
(a) कर्ता जिसे सामान्य रूप से चाहता है
(b) कर्ता जिसे असामान्य रूप से चाहता है
(c) कर्ता जिसे क्रिया के द्वारा सर्वाधिक चाहता है
(d) इनमें से कोई नहीं

120. गुरवे नमः में कौन-सी विभक्ति है?
(a) प्रथमा
(b) द्वितीया
(c) तृतीया
(d) चतुर्थी

121. भूतकाल में किस लकार का प्रयोग होता है?
(a) लट् लकार
(b) लोट् लकार
(c) लङ लकार
(d) लृट् लकार

122. लट् लकार का कौन-सा वाक्य है?
(a) रामः अपठत।
(b) रामः पठति।
(c) रामः पठतु|
(d) रामः पठिष्यति।

123. लृट् लकार का कौन-सा वाक्य है?
(a) रामः तत्र अगमत्।
(b) दिलीपः धनं ददौ।
(c) त्वम् अपृच्छः।
(d) अहं विद्यालयम् गमिष्यामि।

124. 'रमेशः गृहं गच्छेत। इस वाक्य का हिन्दी अनुवाद है-
(a) रमेश घर जायेगा।
(b) रमेश घर जाये।
(c) रमेश घर जा रहा है।
(d) रमेश घर जाओ।

125. 'वृक्षात् पत्राणि पतन्ति ।' इस वाक्य का हिन्दी अनुवाद है-
(a) वृक्ष से पत्ते गिरे।
(b) वृक्ष से पत्ते गिर रहे हैं।
(c) वृक्ष से पत्ते गिरते हैं।
(d) वृक्ष से पत्ते गिरेगे।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book