लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग

बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत : संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2727
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 संस्कृत - संस्कृत गद्य साहित्य, अनुवाद एवं संगणक अनुप्रयोग - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1. शिवराज विजय के लेखक है-
(a) दण्डी
(b) बाणभट्ट
(c) अम्बिकादत्त व्यास
(d) सुबन्धु

2. अम्बिकादत्त व्यास का जन्म कहाँ हुआ था?
(a) राजस्थान में
(b) वाराणसी में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) बिहार में

3. अम्बिकादत्त व्यास के पिता का क्या नाम था ?
(a) दुर्गाराम
(b) दुर्गादत्त
(c) दुर्गादास
(d) दुर्गा सिंह

4. अम्बिकादत्त व्यास का जन्म हुआ था :
(a) चैत्र शुक्ल अष्टमी सं0 1614 वि0
(b) चैत्र शुक्ल अष्टमी सं0 1616 वि0
(c) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा सं0 1615 वि0
(d) चैत्र शुक्ल अष्टमी सं0 1615 वि0

5 पं0 अम्बिकादत्त व्यास को उपाधि दी गयी थी-
(a) दीपशिखा की
(c) पञ्चानन की
(b) घटिका शतक की
(d) कविकौस्तुभ

6. शिवराज विजय रचना है-
(a) कहानी
(b) नाटक
(c) उपन्यास
(d) निबन्ध

7. शिवराज विजय में कुल विराम हैं-
(a) 10
(b) 5
(c) 3
(d) 4

8 शिवराज विजय में कितने निःश्वास हैं-
(a) 12
(b) 15
(c) 16
(d) 18

9. अम्बिकादत्त व्यास के पितामह का क्या नाम था?
(a) पं0 राजाराम
(b) मुंशी देवराय
(c) पं0 जगराम
(d) पं0 जयराम

10. अम्बिकादत्त व्यास के चाचा थे-
(a) देवदत्त
(b) देवीदत्त
(c) राजदत्त
(d) देवनारायण

11. पं0 अम्बिकादत्त का गोत्र था-
(a) पराशर गोत्रीय यजुर्वेदी
(b) त्रिप्रवर
(c) मीडावंश
(d) उक्त सभी.

12. व्यास जी का जन्म किस गांव में हुआ था?
(a) रावत जी का धूला
(b) राम जी का धूला
(c) राय जी का धूला
(d) रावत जी का धूला

13. अम्बिकादत्त व्यास जी की कर्मस्थली थी-
(a) लखनऊ
(b) काशी
(c) दिल्ली
(d) इलाहाबाद

14. व्यास जी की कुल रचनाओं की संख्या है-
(a) 70
(b) 12
(c) 75
(d) लगभग 78

15. 'रत्नाष्टक' किस लेखक की है-
(a) अम्बिकादत्त व्यास
(b) सुबन्धु
(c) दण्डी
(d) कालिदास

16. सामवतम् की विधा है-
(a) निबन्ध
(b) कहानी
(c) नाटक
(d) उपन्यास

17. 'सामवतम्' के लेखक हैं-
(a) दण्डी
(b) सुबन्धु
(c) बाण
(d) अम्बिकादत्त व्यास

18. अम्बिकादत्त व्यास जी ने किस पत्रिका का सम्पादन किया?
(a) पीयूष प्रवाह
(b) अमृतधारा
(c) सुलोचना
(d) इन्दु

19. बिहारी-बिहार किसकी रचना है-
(a) दण्डी
(b) बिहारी
(c) अम्बिकादत्त व्यास
(d) मतिराम

20. 'सुकवि' उपाधि धारण करते थे-
(a) सुबन्धु
(b) राजशेखर
(c) दण्डी
(d) अम्बिकादत्त व्यास

21. भगवती का व्याकरणिक रूप है-
(a) भग + मतुप् + ङीप्
(b) भग + वती + क्तिन
(c) भग + मतुप + ति
(d) इनमें से कोई नहीं

22. 'घटिकाशतक' की उपाधि से विभूषित किया गया था-
अथवा
घटिकाशतकस्योपाधि प्राप्तवान
अथवा
शतावधान की उपाधि किसे प्राप्त थी?
(a) भारवि को
(b) भवभूति को
(c) अम्बिकादत्त व्यास को
(d) उक्त सभी को

23. प्रथम ऐतिहासिक उपन्यास के प्रणेता हैं-
(a) बाणभट्ट
(b) भारवि
(c) दण्डी
(d) अम्बिकादत्त व्यास

24. 'शतावधान' की उपाधि प्राप्त की थी-
(a) बाण
(b) कालिदास
(c) अम्बिकादत्त
(d) राजशेखर

25. अम्बिकादत्त व्यास ने अपनी किस कृति में अपना संक्षिप्त जीवन परिचय दिया है?
(a) बिहारी - विहार
(b) सामवतम्
(c) रत्नाष्टक
(d) उक्त सभी

26. अभिनवबाण या आधुनिक बाण की उपाधि से सुशोभित थे-
(a) राजशेखर
(b) महाकवि बाणभट्ट
(c) पं0 अम्बिकादत्त व्यास
(d) सुबन्धु

27. लगभग कितने वर्ष की अवस्था में व्यास जी ने धर्मसभा की परीक्षा में पुरस्कार प्राप्त किया?
(a) 10 वर्ष
(b) 12 वर्ष
(c) 11 वर्ष
(d) 13 वर्ष

28. अम्बिकादत्त व्यास ने कहाँ 'संस्कृत सञ्जीवनी समाज की स्थापना की—
(a) राजस्थान में
(b) बिहार में
(c) मध्य प्रदेश में  
(d) उत्तरांचल में

29. व्यासजी ने कितने वर्ष की अवस्था में काव्य रचना आरम्भ कर दी थी.
(a) 15 वर्ष
(b) 17 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 18 वर्ष

30. पं0 अम्बिकादत्त व्यास ने शिवराज विजय किस सन् में लिखा?
(a) 1870 ई0
(b) 1875 ई0
(c) 1890 ई0
(d) 1871 ई0

31. शिवराज विजय का प्रकाशन किस वर्ष हुआ?
(a) 1900 ई0
(b) 1901 ई0
(c) 1902 ई0
(d) 1905 ई0

32. अम्बिकादत्त व्यास जी कहाँ अध्यापक थे?
(a) गवर्नमेण्ट संस्कृत कालेज पटना
(b) जी0आई0सी0 कालेज लखनऊ
(c) गवर्नमेण्ट कॉलेज काशी
(d) जी0आई0सी0 कॉलेज जयपुर

33. व्यास जी की विशेष रुचि थी?
(a) चित्रकारिता
(b) अश्वारोहण
(c) संगीत और शतरंज
(d) उक्त सभी

34. अम्बिकादत्त व्यास के प्रिय वाद्य थे-
(a) सितार- हारमोनियम
(b) जल तरंग
(c) मृदंग
(d) उक्त सभी

35. व्यास किस भाषा के ज्ञाता थे?
(a) हिन्दी, संस्कृत
(b) अंग्रेजी
(c) बंगला
(d) उक्त सभी

36. व्यास जी को घटिकाशतक की उपाधि क्यों प्रदान की गयी?
(a) एक घड़ी (24 मिनट) में 100 श्लोकों की रचना करने से
(b) घटिकाशतक की रचना करने से
(c) घड़ों-घड़ों का शतक बनाने से
(d) उक्त सभी

37.सौ प्रश्नों को एक साथ सुनकर उन सभी प्रश्नों का उत्तर उसी क्रम में देने की अद्भुत क्षमताहोने से अम्बिकादत्त व्यास जी को कौन सी उपाधि प्रदान की गयी?
(a) महाकवि
(b) भारतभूषण
(c) आधुनिक बाण
(d) शतावधान

38. कितनी वर्ष की अवस्था में व्यास का स्वर्गवास हुआ था?
(a) 40 वर्ष
(b) 60 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) 42 वर्ष

39. बिहारी - बिहार में छन्द है-
(a) कुण्डलिनी
(b) वंशस्थ
(c) मालती
(d) दूत विलम्बित

40. शिवराज विजय का मंगलाचरण किस पुराण से लिया गया है?
(a) भागवत पुराण
(b) कुर्म पुराण
(c) उक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

41. विजयविजय का मंगलाचरण भागवतपुराण के किस स्कन्ध से लिया गया है?
(a) पंचम स्कन्ध
(b) चतुर्थ स्कन्ध
(d) चौदहवें स्कन्ध
(c) दशम स्कन्ध

42. 'शिवराज विजय' ग्रन्थ का शुभारम्भ किस वाक्य से होता है?
अथवा
शिवराज विजय के मङ्गलाचरण में किसको नमस्कार किया गया है?
(a) विष्णोर्भाया भगवती यया सम्मोहितञ्जगत्
(b) हिंस्रः स्वपापेन विहिंसतिः
(c) खलः साधुः समत्वेन
(d) इनमें से कोई नहीं

43. मंगलाचरण में विष्णु की माया को क्या बताया गया है?
(a) शक्तिसम्पन्ना
(b) धैर्य स्वरूपा
(c) ऐश्वर्यशालिनी
(d) उक्त सभी

44. शिवराज विजय में किसने सम्पूर्ण विश्व को मोह में डाल रहा है-
(a) विष्णु की माया
(b) धन-दौलत
(c) भगवान शंकर की कृपा
(d) उक्त सभी

45. मंगलाचरण में दुष्ट हिंसक किसके पाप से मारा गया?
(a) अपने
(b) दूसरे
(c) अन्य
(d) इनमें से कोई नहीं

46. मंगलाचरण में सज्जन किसके भाव के कारण बच गये?
(a) समत्व
(b) परत्व
(c) विषमत्व
(d) उक्त सभी

47. शिवराज विजय का आरम्भ किसके वर्णन से होता है?
अथवा
शिवराज विजय का कथानक प्रारम्भ होता है-
(a) प्रातःकाल
(b) सूर्य भगवान
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

48. देर से सोकर कौन उठता है?
(a) गौर सिंह
(b) श्यामबटु
(c) युवक
(d) उक्त सभी

49. गौर सिंह को पुष्प चुनने से कौन रोकता है?
(a) युवक
(b) यशवन्त
(b) श्यामबटु
(d) इनमें से कोई नहीं

50. गुरू (ब्रह्मचारी) के सन्ध्योपासना की समस्त सामग्री किसने पहुँचा दी-
(a) गौर
(b) श्यामबटु
(c) युवक
(d) उक्त सभी

51. शिवराज विजय का मंगलाचरण है-
(a) नमस्कारात्मक
(b) स्वीकारात्मक
(c) निषेधात्मक
(d) उक्त सभी

52. गौर सिंह ने किसके पत्ते को तोड़कर उसमें पुष्प रखना आरम्भ किया-
(a) पीपल
(b) बरगद
(c) केले
(d) महुआ

53. गौरबटु लगभग कितने वर्ष का है?
(a) 16 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 17 वर्ष
(d) 21 वर्ष

54. सुकवि नाम से विख्यात थे-
(a) भारवि
(b) दण्डी
(c) बाणभट्ट
(d) पं0 अम्बिकादत्त व्यास

55. अम्बिकादत्त व्यास ने स्थापना की-
(a) सार्वभौम संस्कृत समाज की
(b) बिहार-संस्कृत-सञ्जीवनी समाज
(c) संस्कृत भारती समाज की
(d) संस्कृत कथावाचन समाज की

56. शिवराज विजय के पाठ्यांश में कन्या के सदन का कारण था-
(a) उसने कई दिन से खाना नहीं खाया था
(b) अकारण रो रही थी
(c) उसके भाई की मृत्यु हो गयी थी
(d) उसे यवन युवक ने माता से छीन लिया था और वह बहुत डर गयी थी

57. काशी की महासभा ने व्यास जी को उपाधि से विभूषित किया-
(a) भारत रत्न
(b) संस्कृत रत्न
(c) साहित्यरत्न
(d) इनमें से कोई नहीं

58. यवन युवक को मारा था?
(a) योगिराज ने
(b) गौर सिंह ने
(c) श्याम बटु ने
(d) ब्रह्मचारी गुरु ने

59. अम्बिकादत्त व्यास की मृत्यु हुई-
अथवा
पं. अम्बिका दत्त व्यास जी पंचतत्व में विलीन हुए-
(a) सम्वत् 1657
(b) संवत् 1615
(c) संवत् 1643
(d) संवत् 1658

60. योगिराज को यवनों के अत्याचारों का ज्ञान नहीं था, क्योंकि
(a) वे अखबार नहीं पढ़ते थे
(b) वे समाधि लगाये हुए थे
(c) वे पढ़े लिखे नहीं थे
(d) वे समाचार नहीं सुनते थे

61. शिवराज विजय का कथानक है-
(a) आर्थिक
(b) सामाजिक
(c) ऐतिहासिक
(d) दार्शनिक

62. 'महाराष्ट्र केशरी' के रूप में वर्णन है-
(a) गौर सिंह का
(b) श्याम बटु का
(c) ब्रह्मचारी गुरु का
(d) शिवाजी का

63. यवन युवक कैसे कपड़े पहना था?
(a) पीले रंग के
(b) काले रंग के
(c) लाल रंग के
(d) नीले रंग के

64. महामुनि की कुटिया केले के वन से घिरे होने के कारण कैसी प्रतीत होती है?
(a) महल जैसी
(b) कुञ्ज जैसी
(c) घर जैसी
(d) उक्त सभी.

65. कुटीर के चारों ओर क्या थी?
अथवा
कदलीदलवृक्षै परिमाण्डितस्क कुटीरस्थ समन्ताते का आसीत्।
(a) पुष्पवाटिका
(b) घास
(c) बड़ी-बड़ी फुलवारी
(d) इनमें से कोई नहीं

66. कुटिया के पूर्व दिशा में क्या था?
(a) नहर
(b) तालाब
(c) कुआँ
(d) नदी

67. कुटिया के दक्षिण में झरनों एवं कन्दराओं से युक्त क्या विद्यमान था?
(a) पर्वतखण्ड
(b) विद्यालय
(c) विश्रामालय
(d) एक बड़ा मैदान

68. कितने वर्षीय कन्या को गौरबटु ने यवन युवक से बचाया था?
अथवा
विप्रकन्या की उम्र थी-
(a) 10 वर्षीय
(b) 6 वर्षीय्
(b) 7 वर्षीय
(d) 6 वर्षीय

69. कुटिया के दक्षिण में स्थित पर्वत की कन्दरा में एक महामुनि समाधिरत थे जिनकी कौन पूजा किया करते थे?
(a) ग्राम प्रधान
(b) ग्रामीण
(c) a और b दोनों
(d) भक्त गण

70. महामुनि को लोग समझते थे-
(a) कपिल
(b) लोमश
(c) जैगीषव्य और मार्कण्डेय
(d) उक्त सभी

71. महामुनि (योगिराज) को सर्वप्रथम शिखर से उतरते हुए किसने देखा था?
(a) गौर
(b) श्याम
(c) उक्त दोनों
(d) ग्रामीण

72. योगिराज आश्रम में आकर किस पर बैठ गये?
(a) काष्ठासन
(b) कुशासन
(c) पुष्पाशन
(d) शिलासन

73. ब्रह्मचारी गुरु ने जैसे बोलना चाहा किसका क्रन्दन सुनाई पड़ा?
(a) सैनिक का
(b) बालिका का
(c) स्त्री का
(d) बच्चे का

74. बालिका को शान्त करने के लिए किसे भेजा गया?
(a) गौर सिंह को
(b) श्याम बटु को
(c) युवक को
(d) इनमें से कोई नहीं

75. सर्वप्रथम उस कन्या का करुण क्रन्दन सुनकर किसने पता लगाने हेतु अपने शिष्यों को भेजा था?
(a) योगिराज
(b) महामुनि
(c) ब्रह्मचारी
(d) इनमें से कोई नहीं

76. यवन युवक ने बालिका को क्या दिखाकर शान्त करना चाहा?
(a) चाकू
(b) डण्डा
(c) चापड़
(d) छूरा

77. यवन युवक उस कन्या को किसके हाथ से छीनकर भागा था?
(a) माता के
(b) बहन के
(c) पिता के
(d) चाची के

78. किसके आने पर यवन युवक शाल्मली के वृक्ष पर चढ़ गया?
(a) शेर के
(b) भेड़िए के
(c) भालू के
(d) साँप के

79. भालू के आने पर कन्या किस तरफ गयी?
(a) आश्रम
(b) घर
(c) शहर
(d) वहीं छिप गयी

80. अम्बिकादत्त व्यास बिहार गये-
(a) नाटक में शामिल होने
(b) पर्यटन करने.
(c) मैथिली भाषा का अध्ययन करने
(d) उक्त सभी

81. शिवराज विजय इस कृति में समन्वित है-
(a) ऐतिहासिकता, देशभक्ति
(b) राजभक्ति
(c) मातृभूमि भक्ति
(d) उक्त सभी

82. विक्रमराज्य में उपद्रव की बात किसने कही-
(a) योगिराज
(b) ब्रह्मचारी
(c) श्याम बटु
(d) अन्य ऋषि

83. ब्रह्मचारी ने गुरूको क्या बताया-
(a) आज वेद फाड़कर मार्गों में बिखेरे जाते हैं
(b) धर्मशास्त्रों को उछालकर आग में झोंका जाता है
(c) पुराणों को पीसकर पानी में फेंका जाता है
(d) उक्त सभी

84. योगिराज विक्रमादित्य द्वारा शकों को जीते जाने को कब की बात बताते हैं?
(a) कल की
(b) वर्षों पहले की
(c) बहुत पहले की
(d) इनमें से कोई नहीं

85. महमूद गजनवी ने भारत को कितने बार लूटा?
(a) 7 बार
(b) 12 बार
(c) 6 बार
(d) 10 बार

86. सोमनाथ मन्दिर कहाँ स्थिति है?
(a) राजस्थान
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश

87. शिवराज विजय में प्रमुख वर्णन है-
(a) औरंगजेब का
(b) शिवाजी का
(c) योगिराज का
(d) वीर राणा प्रताप का

88. शिवराज विजय के पाठ्यांश में प्रकृति वर्णन में है-
(a) रात्रि का वर्णन है
(b) सन्ध्या का वर्णन है।
(c) चन्द्रोदय का वर्णन है
(d) सूर्योदय का वर्णन है

89. 'भवादृशैः न ज्ञायते कालवेगः'सूक्ति उद्धृत है-
(a) मेघदूत से
(b) रघुवंश से
(c) शिवराज विजय
(d) शुकनाशोपदेश से

90. शिवराज विजय का पात्र है-
(a) भरत
(b) शिव
(c) लव
(d) श्यामबटु

91. शिवराज विजय का पात्र नहीं है-
(a) गौर सिंह
(b) श्यामबटु
(c) शिवाजी
(d) भारत

92. गोपीनीथ किसका दूत है?
(a) योगिराज
(b) गौर सिंह
(c) औरंगजेब
(d) शिवाजी

93. गौर सिंह किस रंग का शिष्य है?
(a) गौर वर्ण
(b) श्वेत वर्ण
(c) पीत वर्ण
(d) श्याम वर्ण

94. काल के सब प्रकार के विभाजन का कारण किसे माना जाता है?
(a) सूर्य
(b) चन्द्र
(c) इन्द्र
(d) विष्णु

95. सूर्य को जगत् का माना जाता है-
(a) उत्पादक
(b) पालक
(c) संहारक
(d) उक्त सभी

96. गुरुजी किसके किनारे सन्ध्योपासना कर रहे हैं?
(a) नदी के
(b) तालाब के
(c) बाग के
(d) पहाड़ के

97. समाधि का तात्पर्य है-
(a) यौगिक साधना
(b) चुप रहना
(c) शान्त रहना
(d) न बोलना

98. शिवाजी किस नाम से प्रसिद्ध थे?
(a) गुजरात केसरी
(b) पंजाब केसरी
(c) महाराष्ट्र केसरी
(d) शिवजी

99. प्रबुद्धः का अर्थ है-
(a) बुद्धिमान
(b) जग गये
(d) प्रबल ज्ञान वाले
(c) बुद्धिमान विचार वाले

100. 'श्रूयतान् यदि कुतुहलम्' यह पंक्ति किसके द्वारा कही गयी?
(a) ब्रह्मचारी
(b) गौरवर्ण
(c) गौर सिंह
(d) श्याम बटु

101. यामिनी-कामिनी में कौन-सा अलंकार है?
(a) उपमा अलंकार
(b) रूपक अलंकार
(c) श्लेष अलंकार
(d) उत्प्रेक्षा अलंकार

102. शिवाजी का बालमित्र है-
(a) गौर सिंह
(b) गोपीनाथ
(c) माल्यश्रीक
(d) श्याम सिंह

103. योगिराज कहाँ से उतर रहे थे?
(a) माढ़ी से
(b) पर्वत खण्ड से
(c) राजमहल से
(d) वृक्ष से

104. ललिता नाटिका के रचनाकार का नाम है-
(a) रूपगोस्वामी
(b) भट्ट गोस्वामी
(c) अम्बिकादत्त
(d) भारवि

105. 'दविष्ठता' का व्याकरणिक रूप है-
(a) दूर + इष्ठन् + ता
(b) दूर+इष्ठता + क्त
(c) दूर + इष्टन + क्तिन्
(d) दूर+इष्टन + क्तवतु

106. अम्बिकादत्त व्यास की रचना है-
(a) गुप्ताशुद्धि प्रदर्शन
(b) वेणीसंहार
(c) बाललीला वर्णन
(d) कबीर ग्रन्थावली

107. आधुनिक बाण के रूप में जाना जाता है-
(a) भास को
(b) अम्बिकादत्त व्यास को
(c) भारवि को
(d) सुबन्धु को

108 कन्दरा का अर्थ है-
(a) बगीचा
(b) बाग
(c) गुहा
(d) फुलवाड़ी

109. 'पातञ्जल प्रतिबिम्ब' के रचनाकार हैं-
(a) महर्षि पतञ्जलि
(b) भारवि
(c) कुमारदास
(d) अम्बिकादत्त व्यास

110. 'संख्यासागरसुधा' के लेखक हैं-
(a) भारवि
(b) भास
(c) अम्बिकादत्त व्यास
(d) इसमें से कोई नहीं

111. स्नाता का व्याकरणिक रूप है-
(a) स्ना + क्त+टाप्
(b) स्ना + आता
(c) स्ना + क्त + क्तिन
(d) स्ना + क्त + क्त

112. नवनीत का अर्थ है-
(a) नयी नीति
(b) मक्खन
(c) नवीन बातें
(d) मधुर मक्खन

113. शिवराज विजय में व्यास जी ने सर्वाधिक प्रश्रय किसको दिया है?
(a) नैसर्गिकता
(b) व्यापकता
(c) कृत्रिमता
(d) उक्त सभी

114. चतुरंग चातुरी को अम्बिकादत्त ने किस भाषा में लिखा है?
(a) अंग्रेजी में
(b) संस्कृत में
(c) हिन्दी में
(d) मराठी में

115. दुहित का अर्थ है-
(a) पुत्री
(b) रानी
(c) हित चालों वाला
(d) दूर का हित

116. आश्चर्य वृत्तान्त के लेखक हैं-
(a) हरिनारायण
(b) अम्बिकादत्त
(c) हरिहर प्रसाद
(d) मम्मट

117. आरोप्य है-
(a) आ + राप् + ल्यप्
(b) आ + रोप् + क्त
(c) आ + रोप् + क्तिन
(d) आ + कोप + ङषि

118. उररीकृत्य का अर्थ है-
(a) हृदय में
(b) जानकर
(c) कार्य करना
(d) प्रेमपूर्वक

119. 'प्रणम्य एव विश्वेषाम्' सूक्ति है-
(a) व्यास की
(b) भास की
(c) दण्डी की
(d) भवभूति की

120. कुण्डलीदर्पण किसकी रचना है?
(a) दण्डी
(b) सुबन्धु
(c) अम्बिकादत्त व्यास
(d) तुलसीदास

121, जयसिंह कौन था?
(a) शिवाजी का विपक्षी राजा
(b) जय जय करने वाला
(c) व्यास का मित्र
(d) इनमें से कोई नहीं

122. 'वृण शकलैः सन्धाय पुटकं विधाय पुष्पावचयं कर्तुमारेमे' अंश किसके लिए प्रयुक्त है-
(a) ब्रह्मचारी बालक के लिए
(b) यवन के लिए
(c) मुनि के लिए
(d) कन्या के लिए

123. एक घड़ी में सौ श्लोक की रचना करने का सामर्थ्य रखते हैं-
(a) बाणभट्ट
(b) अम्बिकादत्त व्यास
(c) भारवि
(d) कालिदास

124. गौर सिंह एवं श्यामबटु दोनों हैं-
(a) गुरु-शिष्य
(b) सहपाठी
(c) एक दूसरे के विरोधी
(d) सामान्य जन

125. चक्रवर्ती खेचर चक्रस्य' में अलंकार की छटा है-
(a) यमक की
(b) रूपक की
(c) अनुप्रास की
(d) उत्प्रेक्षा की

126. श्यामसिंह को कहा गया है-
(a) श्याम बहादुर
(b) श्याम बटु
(c) श्याम गुरु
(d) श्याम कुमार

127. 'भास्वन्तं प्रणमन् निजपर्ण कुटीरात् निश्चक्राम' का कर्त्ता है-
(a) विप्र बटु
(b) क्षत्रिय बटु
(c) शिवाजी
(d) श्याम बटु

128. 'पतात्रि' का अर्थ है-
(a) पशु
(b) पत्ता
(c) पक्षी
(d) रास्ता

129. धन्य एष कूलमूलं श्रीरामचन्द्रस्य अंश उद्धृत है-
(a) रामायण से
(b) महाभारत से
(c) नलचम्पू से
(d) शिवराज विजय से

130. मुकुट मणि महाराष्ट्राणाम् किसका विशेषण है?
(a) श्याम सिंह का
(b) शिवाजी का
(c) गौर सिंह का
(d) वयस्क का

131. दिन के स्वामी हैं-
(a) भगवान सूर्य
(b) राजा
(c) सर्वश्रेष्ठ लोग
(d) विष्णु

132. आकाश में जो लाल प्रकाश दिखाई पड़ता है उसे कहते हैं-
(a) लालिमा
(b) अरुण
(c) प्रातः
(d) सुबह

133. कम्बु कण्ठ में कौन सा अलंकार है?
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) लुप्तोपमा
(d) वृत्यानुप्रास

134. पर्वतखण्ड में समास विग्रह है-
(a) पर्वतस्य खण्ड:
(b) पर्वतम् खण्ड:
(c) पर्वत खण्डम्
(d) पर्वत खण्डस्य

135. धन्य एष कूलमूलं श्रीरामचन्द्रस्य अंश उद्धृत है-
(a) रामायण से
(b) महाभारत से
(c) कादम्बरी से
(d) शिवराज विजय से

136. कार्य का साधपेयम्, देहं का पातपेयम् यह किसकी प्रतिज्ञा है-
(a) शिवाजी की
(b) औरंगजेब में
(c) गोपीनाथ की
(d) गौर सिंह की

137. त्रियामा का अर्थ है-
(a) तीन बार आराम
(b) रात्रि
(c) तीन याम
(d) कालिकाल

138. माल्यश्रीक किसका बालमित्र है?
(a) औरंगजेब का
(b) शिवाजी का
(c) गौर सिंह का
(d) गोपीनाथ का

139. 'अयमेव अहोरात्रं जनयति' वाक्य में कर्त्ता है-
(a) सूर्य
(b) रात्रि
(c) चन्द्रमा
(d) नक्षत्र

140. ब्रह्माण्ड रूपी गृह का दीपक है-
अथवा
दीपको ब्रह्मण्डभाण्डास्य विशेषणस्टि
(a) चन्द्रमा
(b) तारे
(c) सूर्य
(d) कविगण

141. 'आर्यभाषा सूत्रधारः' के लेखक हैं-
(a) दण्डी
(b) सुबन्धु
(c) भारवि
(d) अम्बिकादत्त व्यास

142. 'उन्निद्रयन्त्रिव' में अलंकार है-
(a) उत्प्रेक्षा
(b) रूपक
(c) उपमा
(d) श्लेष

143. 'ग्रामणी ग्रामीण ग्रामाः' में कौन-सा अलंकार है?
(a) श्लेष
(b) यमक
(c) अनुप्रास
(d) सन्देह

144. 'अद्य हि वेदाः विच्छिद्य वीथीसु विक्षिप्यन्ते' प्रस्तुत पंक्ति उद्धृत है-
(a) सामवेद से
(c) अथर्ववेद से
(b) नलचम्पू से
(d) शिवराज विजय से

145. 'ग्रामाः' का अर्थ है-
(a) समूह
(b) कुल
(c) कुछ
(d) गाँव में

146. कन्दरा में समाधि में कौन लीन था?
(a) ब्रह्मचारी
(b) एक मुनि
(c) गौर सिंह
(d) यवन युवक

147. 'मणिराकाशमण्डलस्य' आकाश मण्डल का मणि किसे कहा गया है-
(a) दिन को
(b) सूर्यदेव को
(c) नक्षत्रों को
(d) तारों को

148. योगिराज के नेत्र किसके सदृश थे?
(a) अंगार
(b) तीर
(c) सूर्य
(d) इनमें से कोई नहीं

149. 'अरुण एवं प्रकाशः पूर्वस्यां भगवतो मरीचि मालिनः' पंक्ति से कौन सा ग्रन्थ आरम्भ हो रहा-
(a) कादम्बरी
(b) शिवराज विजय
(c) हर्षचरित
(d) नलचम्पू

150. 'पलाशि' का अर्थ है-
(a) पलाश वृक्ष
(b) नगर
(c) किंशुक
(d) समूह

151. 'हिंस्रः स्वयापेन विहिंसतिः खलः साधुः समत्वेन भयाद् विमुच्यते' भागवत से उद्धृत सूक्ति से सूचना दी गयी है-
(a) शिवाजी के राजा होने की सूचना
(b) ग्रन्थ के मंगलाचरण की सूचना
(c) शिवराज की विजय एवं यवन शासक के विनाश की सूचना
(d) इनमें से कोई नहीं

152. 'अंगार प्रतिमे नयने में कौन-सा अलंकार है'-
(a) उपमा अलंकार
(b) रूपक अलंकार
(c) श्लेष अलंकार
(d) अनुप्रास अलंकार

153. पुष्पोपहारः किसकी पुस्तक है-
(a) राजशेखर
(b) कालिदास
(c) बाणभट्ट
(d) अम्बिकादत्त व्यास

154. 'कोरक' का अर्थ है-
(a) कली
(b) कठिन
(c) रोचक
(d) कार्य करना

155. संस्कृत साहित्य में बीसवीं शताब्दी का एक सफल ऐतिहासिक उपन्यास है-
(a) धर्म श्री :
(b) शिवराज भूषणम्
(c) शिवराज विजयम्
(d) आवरणम्

156. महाराष्ट्र शिरोमणि शिवाजी की दस वर्षों की जीवनी पर आधारित ऐतिहासिक उपन्यास है-
(a) शिवराज भूषणम्
(b) शिवराज विजय
(c) शिवाजी विजयम्
(d) उक्त सभी

157. गौर सिंह की बहन है-
(a) सौवर्णी
(b) देववती
(c) तारामती
(d) लीलावती

158 शिवराज विजय के सम्बन्ध में असत्य कथन है-
(a) चार निश्वास, प्रत्येक में तीन विराम
(b) तीन विराम, 12 निश्वास
(c) तीन विराम, प्रत्येक में चार निश्वास
(d) कुल 12 निश्वास और चार निश्वासों में एक विराम

159. शिवराज विजय में किस रस की प्रधानता है?
(a) वीर रस की
(b) करुण रस की
(c) शृंगार रस की
(d) रौद्र रस की

160. 'अहो! चिररात्राय सप्तोऽहम्' यहाँ किसने आश्चर्य पूर्वक खेद व्यक्त किया है?
(a) कन्या ने
(b) यवन ने
(c) ब्रह्मचारी बालक ने
(d) मुनि ने

161. उदयपुर के एक जागीरदार खड्गसिंह की सन्तानें हैं-
(a) गौर सिंह
(b) श्याम सिंह
(c) सौवर्णी
(d) उक्त सभी

162. 'तत्सपदि अविचनोमि कुसुमानि' वाक्य में कर्त्ता छिपा है-
(a) ब्रह्मचारी बटु
(b) यवन
(c) गोपीनाथ
(d) शिवाजी

163. शिवाजी किस गद्य काव्य के नायक हैं-
(a) हर्षचरितम् के
(b) शिवराजविजयम् के
(c) मेघदूतम् के
(d) कादम्बरी के

164. बटुरसौ आकृत्या सुन्दरः वर्णेन गौरः जटाभिर्ब्रह्मचारी, वयसा षोडश वर्षदेशीयः में तृतीया विभक्त्यक्त पद है-
(a) आकृत्या, वर्णेन, जटाभिः वयसा
(b) बटुरसौ सुन्दरः गौरः ब्रह्मचारी
(c) अकृत्या, सुन्दरः जटाभिर्ब्रह्मचारी
(d) षोडश वर्ष देशीयः वयसा

165. प्रवोच का अर्थ है-
(a) बोलना
(b) बोले
(c) कहना
(d) बतलाना

166. बीजापुर को नवाब है-
(a) तानरंग
(b) शाइस्ता खाँ
(c) अफजल खाँ
(d) औरंगजेब

167. कम्बुकण्ठः आपतललाट: किसके विशेषण हैं-
(a) यवन के
(b) शिवाजी के
(c) ब्रह्मचारी बालक के
(d) इनमें से कोई नहीं

168. 'ग्रामणी ग्रामीण ग्रामा समागत्य मध्ये मध्ये तं पूजयन्ति स्तुवन्ति च' यहाँ 'तम्' पद के किसका संकेत किया गया है.
(a) ब्रह्मचारी गुरु का
(b) योगिराज का
(c) गौरबटु का
(d) सूर्य का

169. 'कम्बुकण्ठः' में अलंकार है-
(a) लुप्तोपमा
(b) अनुप्रास
(c) यमक
(d) रूपक

170. 'सः ब्रह्मचारिबटुभ्याम् अदर्शि' इस पद में वाच्य है-
(a) कर्मवाच्य
(b) कर्तृवाच्य
(c) भाववाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं

171. 'विनतशाख-शाखि-समूह व्याप्तः सुन्दर कन्दरः पर्वतखण्ड आसीत्' अंश उद्धृत है-
(a) कादम्बरी से
(b) शिवराज विजय से
(c) हर्षचरितम् से
(d) इनमें से कोई नहीं

172. 'त्रियामा' पद किस अर्थ में प्रयुक्त किया जा सकता है ?
(a) विभावरी
(b) रात्रि
(c) यामिनी
(d) उक्त सभी

173. एतत्कुटीरस्य समन्तात् -------------- रिक्तस्थान की पूर्ति के लिए कौन-सा विकल्प उपयुक्त है?
(a) पुष्पवाटिका
(b) सरः
(c) पर्वतखण्ड:
(d) कदली

174. 'आगृ' धातु का 'अजागरी: ' रूप बनेगा-
(a) लुङ् म0 पु0 एक वचन
(b) लङ् म0पु0 द्विवचन
(c) लृट म0पु0 बहुवचन
(d) लोट् प्र0पु0 एकवचन

175. 'यावदेष ब्रह्मचारी बटुरलिपुञ्जमुद्धूय ------------ तावत् तस्यैव' अंश में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए कौन सा विकल्प उपयुक्त है?
(a) निवारयन्
(b) चन्दन चर्चित भालः
(c) कुसुमकोरकानवचिनोति
(d) मिलिन्द - वृन्दानि

176. निजपर्णकुटीर से निकलता हुआ विप्रवटु और स्वकुटीर में प्रवेश करते हुए ब्रह्मचारीगुरु का वर्णन किस ग्रन्थ में वर्णित है?
(a) शिवराजविजयम् में
(b) हर्षचरितम् में
(c) अवन्तिसुन्दरी कथा में
(d) कादम्बरी में

177. अलिपुञ्जम् में समास है-
(a) कर्मधारय
(b) तत्पुरुष
(c) बहुब्रीहि
(d) द्वन्द्व

178. 'निश्चक्राम कश्चित् गुरुसेवन पटुर्विप्रबटुः' यहाँ 'कश्चित्' पद से किसका संकेत है-
(a) ब्रह्मचारी गुरु का
(b) यवन युवक का
(c) गौर सिंह का
(d) श्यामबटु का

179. सतीर्थ्यः का लौकिक विग्रह है-
(a) तीर्थेन सहितम्
(b) समाने तीर्थे वसति इति
(c) तीर्थे समाने वसति
(d) इनमें से कोई नहीं

180. 'शाखी' पद का अर्थ है-
(a) तरु
(b) विटप
(c) वृक्ष
(d) उपर्युक्त सभी

181. 'त्वं चिरं रात्रावसागरीरिति क्षिप्रं नोत्थापितः, एक शिष्य देर रात तक क्यों जागता रहा?
(a) क्योंकि वह कन्या को मधुर जलादि पिलाता रहा
(b) क्योंकि वह बीमार था
(c) क्योंकि वह पढ़ता रहा
(d) क्योंकि वह सिनेमा देखता रहा

182: 'कम्बुकण्ठः' पद का साहित्यिक अर्थ है-
(a) शंख की तरह ग्रीवा वाला
(b) कम कण्ठ वाला
(c) छोटी गर्दन वाला
(d) कौए की तरह गर्दन वाला

183. अजागरी में लकार पुरुष वचन है-
(a) लट् लकार प्रथम पुरुष एकवचन
(b) लङ् लकार मध्यम पुरुष द्विवचन
(c) लङ् लकार मध्यम पुरुष एकवचन
(d) लोट् लकार मध्यम पुरुष बहुवचन

184. शिवाजी के पिता का नाम था-
(a) शाहजी भोसले
(b) नाथ जी भोसले
(c) शाहूजी भोसले
(d) शाहबाज जी भोसले

185. पर्वत शिखर पर अचानक दृष्टि किसकी पड़ी?
(a) यवन युवक की
(b) दो ब्रह्मचारी बालकों की
(c) शिवाजी की
(d) व्यास जी की

186. शिवाजी के माता का क्या नाम था?
(a) जीजाबाई
(b) लक्ष्मीबाई
(c) जोधाबाई
(d) रानीवती

187. निःश्वस्य का शुद्ध प्रकृति प्रत्यय है-
(a) निर्+श्वस् + ल्यप्
(b) निर्+श्वस्+ङीप्
(c) निर् +श्वस् + क्त
(d) निर्+श्वस्+क्तिन

188. 'हिंस्रः स्वपापेन विहिंसति खलः' इत्यादि शिवराज विजयम् का मंगलाचरण किस ग्रन्थ से उद्धृत है-
(a) महाभारत से
(b) श्रीमद् भागवत दशमस्कन्धं से
(c) गीता से
(d) वाल्मीकि रामायण से

189. कलि मानव देहाम् का लौकिक विग्रह है-
(a) मानवदेहः कलितः यया सा
(b) कलितः मानवदेहः यया सा ताम्
(c) मया कलितः मानवदेहः सा
(d) चया सा ताम् कलितः मानवदेहः

190. 'आखण्डलदिक्' पद से किस दिशा का संकेत किया गया है-
(a) पूर्व दिशा
(b) पश्चिम दिशा
(d) दक्षिण दिशा
(c) उत्तर दिशा

191. तस्मिन् पर्वत आसीदे को महान् ....... प्रस्तुत वाक्य की पूर्ति के लिए शुद्ध विकल्प है-
(a) वानरः
(b) मुनिः
(c) कन्दरः
(d) सरः

192. 'रोलम्बकदम्ब' पद का शब्दार्थ है-
(a) तारा समूह
(b) भ्रमर समूह
(c) चक्रवाक समूह
(d) श्वेत कमल समूह

193. शिवराजविजयम् का प्रारम्भ होता है-
(a) सूर्य के वर्णन से
(b) गौर सिंह के फूल तोड़ने से
(c) यवन युवक के प्रवेश से
(d) योगिराज के वर्णन से

194. 'जटार्भिब्रह्मचारी' में तृतीया विभक्ति का सूत्र है-
(a) अपवर्गे तृतीया
(b) इत्थंभूतलक्षणे
(c) साधकतमं करणम्
(d) प्रकृत्यादिभ्यं उपसंख्यानम्

195. तस्मिन्नैव महामुनिरेक ………… तिष्ठति स्म । प्रस्तुत वाक्य की पूर्ति के लिए शुद्ध विकल्प है-
(a) समाधेः
(b) समाधौ
(c) समाधि
(d) इनमें से कोई नहीं

196. ब्रह्मचारी बटु किस पत्ते के दोनों में फूल तोड़ता है-
(a) पलाश के पत्ते में
(b) पीपल के पत्ते में
(c) केले के पत्ते में
(d) शाल्मली के पत्ते में

197. 'मध्ये-मध्ये तं पूजयन्ति, प्रणमन्ति स्तुवान्ति च' का कर्म है-
(a) महामुनि
(b) ग्रामीण.
(c) ब्रह्मचारी बालक
(d) यवन युवक

198. गौर सिंह का पुष्प चुनने से कौन मना करता है?
(a) श्यामबटु
(b) ब्रह्मचारी
(c) यवनयुवक
(d) योगिराज

199. कपिल, लोमश और मार्कण्डेय शब्द किसको प्रयुक्त हुआ है?
(a) मुनि को
(b) महामुनि को
(c) मुनि ब्रह्मचारियों को
(d) इनमें से कोई नहीं

200. 'इयेष' पद में लकार है-
(a) लिट्
(b) लुङ्
(c) लङ्
(d) लट्

201. स एवायमधुना शिखैरादवतरन् ब्रह्मचारिबटुभ्यामदर्शि' प्रस्तुत वाक्य उद्धृत है-
(a) नलचम्पू से
(b) शिवराज विजय से
(c) कादम्बरी से
(d) नीतिशतकम् से

202. 'न्यवेदीत्' में सन्धि है-
(a) गुण सन्धि
(b) यण् सन्धि
(c) अयादि सन्धि
(d) पूर्वरूप सन्धि

203. 'पिपृच्छामि' प्रयोग है-
(a) सन्नत
(b) नामधातु
(c) पङ्लुगन्त
(d) उक्त सभी

204. आश्रम को सनाथ करते हुए महामुनि कहाँ पर बैठे-
(a) आसन पर
(b) पर्वत पर
(c) लकड़ी के चौकी पर
(d) पृथ्वी पर

205. 'तदाज्ञया' का समास विग्रह है-
(a) तस्य आज्ञया
(b) तत् आज्ञया
(c) तेन आज्ञया
(d) तैः आज्ञया

206. अथयोगिराज सम्पूज्य यावदी हित किमपि आलपितुम्, तावत् कुटीरात् अभूयत...... सकरुण रोदनम् । रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए शुद्ध विकल्प है-
(a) यवनस्य
(b) बालिकायाः
(c) ग्रामीणस्य
(d) जनानाम्

207. वि + आङ् + हृ+लुङ् प्रथम पुरुष एकवचन में रूप बनेगा-
(a) व्याहार्षीत्
(b) व्यहर्षीत्
(c) व्याहार्यासीत्
(d) इनमें से कोई नहीं

208, 'अकार्षः' पद की व्याकरणात्मक टिप्पणी होगी-
(a) कृ+  लुङ् + झि
(b) क्री + लड् + तिप्
(c) कृ + लिङ् + झि
(d) कृ + लुङ् + झि

209. योगिराज ने बालिका को सान्त्वना देने के लिए किसे आदेश दिया-
(a) गौर सिंह का
(b) श्यामबटु का
(c) यवन को
(d) गोपीनाथ को

210. 'कौमुदी कपटेन सुधा धारामिव वर्षति गगने' वाक्य उद्धृत है-
(a) नलचम्पू से
(b) कादम्बरी से
(c) शिवराज विजय से
(d) बाल रामायण से

211. 'कैरव विकास हर्ष प्रकाशमुखरेषु चञ्चीरीकेषु' अंश उद्धृत है-
(a) शिवराज विजय से
(b) ऋतुसंहारम् से
(c) नलचम्पू से
(d) कादम्बरी से

212. प्राप्तः का प्रकृति - प्रत्यय है-
(a) प्र + अप् + क्त्
(b) प्र + अप् + क्तिन
(c) प्र + अप् + ङीप्
(d) प्र + अप् + ल्यप्

213. शिवराज विजय के अनुसार, विक्रम संवत् 1087 में मृत्यु हो गयी-
(a) पृथ्वीराज चौहान की
(b) औरंगजेब की
(c) व्यास जी की
(d) महमूद गजनवी की

214. कृ + लुङ् + मध्यम पु0 एकवचन में रूप बनेगा-
(a) कृषिः
(b) कार्षीः
(c) कृत्याः
(d) कृषितः

215. 'अतुत्रुटत' में धातु है-
(a) त्रुट, छेदने, लुङ्
(b) त्रुट, छेदने, लङ्
(c) त्रुटिई, छेदने, लङ्
(d) त्रुट, छेदने लिङ्

216. भगवन्! श्रूयताम् यदि कुतूहलम्' का वक्ता कौन है-
(a) गौरसिंह
(b) श्याम सिंह
(c) ब्रह्मचारी गुरु
(d) योगिराज

217. 'अस्मान् ताडय, मारय, छिन्धि, भिन्धि, पातय, मज्जय, खण्डय, कर्त्तव्य, ज्वलय, किन्तु त्यज इमाम् अकिञ्चित्करीं जडां महादेव प्रतिमाम्' यह वाक्य किसने किससे कहा-
(a) महमूद गजनवी ने पुजारियों से
(b) औरंगजेब ने ब्रह्मचारी से
(c) गौर सिंह ने यवन युवक से
(d) पुजारियों ने महमूद से

218. त्यक्त्वा में प्रकृति प्रत्यय है-
(a) त्यज्+क्त्वा  
(b) त्यज्+ल्यप्
(c) त्यज्+क्तिन
(d) त्यज्+डीप्

219. किसको सान्त्वना देने के लिए योगिराज ने श्यामबटु को भेजा?
(a) बालिका को
(b) यवन युवक को
(c) ब्रह्मचारी को
(d) इनमें से कोई नहीं

220. अस्पष्टाक्षरम् कम्पमान निःश्वासम्, श्लथत्कण्ठम् घर्घरित स्वनम्' आदि किसके विशेषण हैं-
(a) गौरसिंह के
(b) करुण-क्रंदन के
(c) वर्णन करते हुए मुनि के
(d) रोती हुई बालिका के

221. उप + आ + विश् + लङ् प्रथम पुरुष एकवचन में रूप बनेगा-
(a) उपाशिवत्
(b) उपविशत्
(c) उपाविशत्
(d) उपनिवशत्

222. पक्षियों ने मौन धारण कर लिया था-
(a) नीति वार्ता सुनने की इच्छा से
(b) रोत का समय हो जाने से
(c) शिकारी के डर से
(d) इनमें से कोई नहीं

223. 'हरिद्रार्द्रवक्षालितमिव' यहाँ अलंकार है-
(a) उपमा
(b) रूपक
(c) उत्प्रेक्षा
(d) सन्देह

224. 'पूज्यमाने' का प्रकृति प्रत्यय है-
(a) पूज+य+शानच्
(b) पूज+य+क्तिन
(c) पूज+य + क्त्
(d) पूज+य + क्त्वा

225. 'सान्द्रा' का अर्थ है-
(a) विरल
(b) सघन
(c) अवनत
(d) समाज

226. 'अश्रु प्रवाहैः स्नाता, सवेपथुः कन्यकैका अंके निधाय समानीता' कन्याय किसके द्वारा लाई गयी-
(a) एक छात्र के द्वारा
(b) यवन के द्वारा
(c) ब्रह्मचारी गुरु के द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं

227. योगिराजः में समास है-
(a) योगिनां राजा (षष्ठी तत्पुरुष)
(b) योगिने राजा (तृतीया तत्पुरुष)
(c) योगः राजा (प्रथमा तत्पुरुष)
(d) योगिनां राजानाम् (षष्ठी तत्पुरुष)

228. 'अकूपास्तलम्' पद का अर्थ है-
(a) नदीतलम्
(b) सागरतल
(c) कुआँतल
(d) समान तल

229. 'कुत इदम्'? किमिदमिति दृश्यताम् ज्ञायताम्' यह कथन है-
(a) यवन का
(b) योगिराज का
(c) मुनि का
(d) गौर सिंह का

230. जंगल में अकस्मात् भालू के आ जाने से यवन युवक किस वृक्ष पर चढ़ गया?
(a) वटवृक्ष पर
(b) सेमल वृक्ष पर
(c) आम्र वृक्ष पर
(d) शाल्मली वृक्ष पर

231. श्रु धातु लङ् लकार प्रथम पुरुष एकवचन में रूप बनेगा-
(a) अश्रूयत्
(b) अश्रूयताम्
(c) अश्रूयः
(d) अश्रूयन्

232. 'मा भैषीः पुत्रि! त्वाम् मातु समीपे प्रापयिष्यामः' यह कथन है-
(a) योगिराज का
(b) छात्रों का
(c) ब्रह्मचारी गुरु का
(d) इनमें से कोई नहीं

233. 'आलपितुं' का प्रकृति प्रत्यय है-
(a) आ+लप्+तुमुन्
(b) आ+लप्+क्तिन
(c) आ+लप् + क्त
(d) इनमें से कोई नहीं

234. 'सुघटितं शरीर सान्द्रां जटाम्, विशालानि अंगानि, अंगार प्रतिमे नयने, मधुरां गम्भीरां वाचम् इन पंक्तियों में किसका वर्णन है?
(a) गौर सिंह का
(b) श्यामबटु का
(c) योगिराज का
(d) शिवाजी का

235. श्रू+लुङ् लकार उत्तम पुरुष एकवचन का रूप बनेगा-
(a) श्रौषम्
(b) अश्रौषम्
(c) अश्रौषताम्
(d) अश्रौषत्

236. 'रुद्धाकण्ठा' विशेषण है-
(a) महामुनि का
(b) गौर सिंह का
(c) विप्रकन्या का
(d) इनमें से कोई नहीं

237. शिवराज विजय के अनुसार किसकी अवस्था लगभग 7 वर्ष की थी?
(a) अपहृत कन्या
(b) गौर सिंह
(c) श्याम सिंह
(d) यवन युवक

238. शिवराज विजय में किसकी पुत्री का वर्णन है?
(a) शहरी ब्राह्मण की
(b) गाँव में रहने वाले ब्राह्मण की
(c) समीप के गाँव में रहने वाले क्षत्रिय की
(d) उक्त सभी

239. 'आश्लिष्य' का प्रकृति प्रत्यय है-
(a) आ + श्लिष् + ल्यप्
(b) आ + श्लिष् + क्तिन्
(c) आ + श्लिष् + क्त
(d) इनमें से कोई नहीं

240. शिवराज विजय के अनुसार कौन 16 वर्ष का है?
(a) गौरे सिंह
(b) श्याम सिंह
(c) यवन युवक
(d) पुजारी

241. 'दिग्ध' का अर्थ है-
(a) जलना
(b) लिप्त
(c) दृष्टि
(d) जल

242. बड़ी कठिनाई से समझाने के बाद कन्या ने क्या पिया?
(a) कुछ जल
(b) कुछ रस
(c) कुछ दूध
(d) इसमें से कोई नहीं

243. 'कलित' का प्रत्यय है-
(a) कल् + क्तिन
(b) कल् + ल्यप्
(c) कल् +त्यक्त्वा
(d) कल् + क्त

244. 'परश्शतान' का अर्थ है-
(a) सैकड़ों
(b) सौ से कम
(c) सौ से अधिक
(d) सौ से परे

245. 'धिगमान्, येऽद्यापि जीवामः, श्वासिमः, विचरामः आत्मन आर्यवंश्यांश्चाऽभिमन्यामहे' यह कथन किसका है-
(a) योगिराज का
(b) ब्रह्मचारी गुरु का
(c) गौर सिंह का
(d) श्याम बटु का

246. 'भयानक भालं शिरश्चिच्छेद' वाक्य किससे सम्बद्ध है?
(a) यवन युवक
(b) योगिराज
(c) श्याम बटु
(d) ब्रह्मचारी

247. 'हतक' का अर्थ है-
(a) चालक
(b) दुष्ट
(c) पापी
(d) हत्या करने वाला

248. 'कन्यायाः समीपात्' में समास है-
(a) षष्ठी तत्पुरुष
(b) पंचमी तत्पुरुष
(c) चतुर्थी तत्पुरुष
(d) तृतीया तत्पुरुष

249. मुसलमान का पुत्र कन्या को छीन कर भागा था-
(a) नदी के तट से पिता के हाथ से
(b) नदी के तट से माँ के हाथ से
(c) नदी के किनारे से बहन के हाथ से
(d) नदी के किनारे सोती हुई अवस्था में

250. 'असावेव' पद का सन्धि विच्छेद होगा-
(a) असाव + एव
(b) असौ + एव
(c) असा + अव + एव
(d) अस + अव + इव

251. अनु + √गम्+पिच् + शानच् प्रकृति प्रत्यय का रूप है-
(a) अनुगम्यमानः
(b) अनुमानः
(c) अनुगमः
(d) अनुगमन

252. 'सोऽपि सम्मुखमवतस्थे' वाक्य कहा गया-
(a) मुसलमान युवक के लिए
(b) गौर सिंह के लिए
(c) श्याम सिंह के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

253. 'कर्बुर' शब्द शिवराज विजय में किसके लिए आया है?
(a) गौर सिंह
(b) यवन युवक
(c) श्यामबटु
(d) इनमें से कोई नहीं

254. शिवराज विजयम् के अनुसार कन्या के अपहरणकर्त्ता यवन युवक की आयु लगभग कितने वर्ष थी-
(a) 20 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 30 वर्ष
(d) 22 वर्ष

255. तावद कस्मांत्कोऽपिभल्लूको बनान्ता दुपजगामा ।' वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए शब्द है-
(a) श्वेत कम्बल इव
(b) पीत कम्बल इव
(c) काल कम्बल इव
(d) दुष्टः कम्बल प्राप्त इव

256. दृश+लङ् प्रथम पुरुष एकवचन का रूप होगा-
(a) अपश्चत्
(b) अपश्य
(c) पश्यताम्
(d) अपशः

257. 'आः ! वयमपि कुत इति प्रष्टव्याः ? भारतीय-कन्दरि-कन्दरेष्वपि वयं विचरामः' यह कथन है-
(a) गौर सिंह का
(b) यवन युवक का
(c) श्याम बटु का
(d) मुनि का

258. 'संजाता परस्परमालायाः' यह वाक्य सम्बन्धित है-
(a) शिवराजविजयम् से
(b) (c) कांदम्बरी से
(d) नीतिशतकम् से

259. रुद्+शतृ+ङीप् से रूप सिद्ध होगा-
(a) रूदती
(b) रुदन्ती
(c) रोदती
(d) रुदती

260. 'एमां च सुन्दीमाकलप्य कोऽपि यवनतनयो...क्रन्दती नीत्वाऽफ्ससार।' अंश उद्धृत है-
(a) कादम्बरी से
(b) नलचम्पू से
(c) शिवराज विजय से
(d) इनमें से कोई नहीं

261. 'निष्कुट' का अर्थ- है
(a) गृह वाटिका
(b) सांगर
(c) निकट रहने वाला
(d) नियामक

262. 'विक्रम राज्येऽपि कथमेष पातकमयो दुराचाराणामुपद्रवः' यह कथन किसका है?
(a) ब्रह्मचारी गुरु का
(b) योगिराज का
(c) मुनि का
(d) यवन युवक का

263. 'गोपित्वा' में प्रकृति प्रत्यय होगा
(a) गुप् + णिच् + क्त्वा
(b) गुप्+णिच् +क्तिन
(c) गुप् + णिच् + क्त
(d) इनमें से कोई नहीं

264. शिवाजी और अफजल खाँ के युद्ध में कौन मारा गया?
(a) शिवाजी
(b) अफजल खाँ
(c) गोपीनाथ
(d) यवन युवक

265. अम्बिकादत्त व्यास का किससे घनिष्ठ सम्बन्ध था?
(a) निराला
(b) महावीर प्रसाद
(c) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(d) इनमें से कोई नहीं

266. 30 सितम्बर 1664 को औरंगजेब और दिलेर को किसको दबाने के लिए भेजा गया-  
(a) शिवाजी को
(b) व्यासजी को
(c) आरिफ को
(d) उक्त सभी

267.. 'क्वधुना विक्रम राज्यम् ? कथन है-
(a) ब्रह्मचारी गुरु का
(b) योगिराज का
(c) शिवाजी का
(d) गोपीनाथ का

268. औरंगजेब का दक्षिण का सूबेदार कौन था?
(a) शाइस्ता खाँ
(b) अफजल खाँ
(c) उक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

269. 'मोचयित्वा' में प्रकृति-प्रत्यय होगा-
(a) मुच् + णिच् + क्त्वा
(b) मुच् + णिच् + क्तिन
(c) मुच् + णिच् + क्लत्
(d) मुच् + णिच् + क्त्

270. किसने गुलाम बनाये पाँच ब्राह्मण पुत्र को छुड़ा लिया-
(a) गौर सिंह
(b) श्याम बटु
(c) यवन युवक
(d) उक्त सभी

271. कुटीरान्तः कन्यकाऽस्ति सा च यवनवधव्यसनिनि मयि जीवति न शक्या द्रष्टुमपि, किं नाम्स्प्रष्टुमः?' यह वाक्य किसने किससे कहा-
(a) गौर सिंह ने अफजल खाँ से
(c) यवन युवक ने गौर सिंह से
(b) गौर सिंह ने यवन युवक से
(d) गौर सिंह ने श्याम बटु से

272. 'अहमत्यन्त तुष्यामि त्वयि' यह किसका कथन है?
(a) गौर सिंह का
(b) मुनि का
(c) युवक का
(d) योगिराज का

273, 'भवेः' रूप होगा-
(a) भू + विधिलिङ् म0पु0 एकवचन
(b) भू + विधिलिङ् म0पु0 द्विवचन
(c) भू + विधिलिङ्, म0पु0 बहुवचन
(d) इनमें से कोई नहीं

274. गौर सिंह ने अफजल खाँ के कितने घोड़ों का छुड़ाया था?
(a) 5
(b) 7
(c) 3
(d) 4

275. विरम्य का अर्थ है-
(a) रुककर
(b) चलकर
(c) कहकर
(d) देखकर

276. 'ततो विरम्य, मुनिः स्वयमुत्थाय' का अर्थ है-
(a) इसके बाद रुककर मुनि ने स्वयं उठकर
(b) तब विराम देकर फिर उठे
(c) तभी विराम मुनि ने दिया स्वयं उठ खड़े हुए
(d) उक्त सभी

277. शिवाजी का विपक्षी हिन्दू राजा कौन है?
(a) गौर सिंह
(b) जय सिंह
(c) भूषण
(d) गोपीनाथ

278, औरंगजेब है-
(a) प्रतिनायक
(b) नायक
(c) सेनापति
(d) सहायक

279. 'निर्मक्षिके' का अर्थ है-
(a) मक्खियों का अभाव
(b) निर्ममताओं का घर
(c) निम्ननारी
(d) स्थान में भरी मक्खियाँ

280. 'मन्ये मार्जारः कोऽपि यह वाक्य सम्बन्धित है-
(a) शिवराजविजय से
(b) नलचम्पू से
(c) कादम्बरी कथामुख से
(d) हर्षचरित से

281. 'जगाम' का प्रकृति प्रत्यय है-
(a) गम् + लिट् प्रथम पुरुष, एकवचन
(b) गम् + लिङ् प्रथम पुरुष, द्विवचन
(c) गम् + लृङ् प्रथम पुरुष बहुवचन
(d) इनमें से कोई नहीं

282. 'ससेनम्' में कौन-सा समास होगा?
(a) बहुव्रीहि
(b) कर्मधारय
(c) तत्पुरुष
(d) अव्ययी भाव

283. योगिराज का महान आश्चर्य एवं खेद था-
(a) क्योंकि सब जगह वेद पाठ हो रहा था
(b) क्योंकि विक्रमादित्य जैसे धर्म प्रिय राजा के शासन काल में भी पापों से पूर्ण कृत्य हो रहे थे
(c) क्योंकि सब जगह सुख शान्ति थी
(d) क्योंकि सब जगह आशान्ति थी

284. 'मा स्म कश्चिदितरः श्रौषीत्' यह किसका वक्तव्य है?
(a) मुनि का
(b) शिवाजी का
(c) गोपीनाथ का
(d) इनमें से कोई नहीं

285. 'अद्यापि तद् विजयपताका मम चक्षुषोरग्रतः इव समुद्धूयन्ते' यह कथन है-
(a) शिवाजी का
(b) ब्रह्मचारी का
(c) योगिराज का
(d) विक्रमादित्य का

286. 'अवगतम्, यवन युद्धे विजय एव' यह कथन है-
(a) शिवाजी का
(b) योगिराज का
(c) गोपीनाथ का
(d) औरंगजेब का

287. 'अभिधाय' में प्रकृति प्रत्यय होगा-
(a) अभि + धा+ऋत्वा + ल्यप्
(b) अभि + धा+ऋत्वा + क्त
(c) अभि + धा + ॠत्वा + क्तिन
(d) अभि + धा+ऋत्वा + ङीष्

288. 'इत्यपराऽपि पृच्छा आच्छादयति माम्' यह कथन है-
(a) मुनि का
(b) श्याम बटु का
(c) जयसिंह का
(d) अफजल खाँ का

289. दृश+ लृट् + उत्तम पुरुष एकवचन से रूप सिद्ध होगा-
(a) द्रक्ष्यासि
(b) द्रक्ष्याव
(c) द्रक्ष्यामि
(d) द्रक्ष्यामः

290. गण्डशैलम् का अर्थ है -
(a) पर्वत से गिरी हुई चट्टानें
(b) पर्वत की गिरी हुई चट्टानें
(d) गण्डक से उठने वाली बूंदें
(c) पर्वतमाला

291. 'तद्विवाहसमये द्रक्ष्यसि यह कथन किसका है?
(a) योगिराज का
(b) शिवाजी का
(c) गोपीनाथ का
(d) अफजल खां का

292. बीजापुर नरेश का सेनापति कौन था?
(a) जयसिंह
(b) अफजल खाँ
(c) गोपीनाथ
(d) इनमें से कोई नहीं

293. 'न्यवेदीत्' का रूप होगा-
(a) नि + विद् + लुङ् प्रथम पुरुष एकवचन
(b) नि + विद् + लुङ प्रथम पुरुष द्विवचन
(c) नि + विद् + लुङ् मध्यम पुरुष एकवचन
(d) नि + विद् + लुङ् मध्यम पुरुष बहुवचन

294. शिवाजी के पक्ष के पात्र हैं-
(a) गौर सिंह
(b) श्याम बटु
(c) रघुवीर सिंह
(d) उक्त सभी

295. शिवाजी के विपक्ष के पात्र हैं-
(a) चाँद खाँ
(b) रहमान खाँ
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

296. मुगल शासकों का प्रधान कौन है?
(a) रहमान खाँ
(b) अफजल खाँ
(c) चाँद खाँ
(d) औरंगजेब

297. 'ततः सर्वेषु स्तब्धेषु चकितेषु चप्रणम्य कथितम्' वाक्य के रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए शुद्ध विकल्प है-
(a) ब्रह्मगुरु
(b) गौर बटुना
(c) श्याम बटुना
(d) योगाचार्येण

298. 'विजयतां शिववीरः सिद्धयन्तु भवतां मनोरथाः' यह कथन किसका है?
(a) योगिराज का
(b) मुनि का
(c) गौर सिंह का
(d) व्यास जी का

299. आ + कर्ण+क्त्वा + ल्यप् से रूप होगा-
(a) कर्ण्य
(b) अकर्ण्य
(c) आकर्ण्य
(d) आकार्ण्यम्

300, कौन सा प्रदेश अधिक पर्वतों वाला है?
(a) उत्तरी प्रदेश
(b) पूर्वी प्रदेश
(c) पश्चिमी प्रदेश
(d) दक्षिणी प्रदेश

301. शिवाजी किस नगर के निकट सिंह दुर्ग में सेना के साथ थे-
(a) पूना नगर
(b) जूना नगर
(c) विजय नगर
(d) परम नगर

302. 'दक्षिण देशः' है-
(a) गुजरात प्रान्त
(b) महाराष्ट्र प्रान्त
(c) हिमांचल प्रान्त
(d) मध्य प्रान्त

303. 'अरण्यानी' में प्रकृति प्रत्यय है-
(a) अरण्य + आनुक + ङीष्
(b) अरण्य + आनुक् + ल्यप्
(c) अरण्य + आनुक + क्तिन
(d) अरण्य + आनुक + क्त्वा

304. 'आत्मीयः' का अर्थ है-
(a) स्वजन
(b) अपने जन
(c) आत्मजन
(d) उक्त सभी

305. 'कार्यं वा साधयेयं देहं वा पातयेयम्' यह कथन है-
(a) कादम्बरी का
(b) शिवराज विजय का
(c) नीतिशतकम् का
(d) हर्षचरितम् का

306. 'हस्तयितुम' का प्रकृति प्रत्यय होगा-
(a) हस्त + य + तुमुन्
(b) हस्त + य + क्त
(c) हस्त + य + क्तिन
(d) हस्त + य + ल्यप्

307. 'पारावर:' का अर्थ है-
(a) नदी
(b) तालाब
(c) कुआँ
(d) समुद्र

308. 'त्रैवर्णिकस्य' से सम्बन्धित हैं-
(a) ब्राह्मण
(b) क्षत्रिय
(c) वैश्य
(d) उक्त सभी

309. 'वीरता सीमन्तनी' में कौन-सा अलंकार है?
(a) रूपक
(b) उपमा
(c) उत्प्रेक्षा
(d) परिसंख्या

310. योग शक्ति से अतिशय गोपनीय सम्पूर्ण वृतान्तों को जानने वाले हैं-
(a) मुनि
(b) योगिराज
(c) गोपीनाथ
(d) शाइस्ता खाँ

311. मुकुटस्य मणि में समास है-
(a) तत्पुरुष
(b) द्वन्द्व
(c) अव्ययीभाव
(d) द्विगु

312. किससे लेकर आज तक राक्षसों (मुसलमानों) ने ही शासन किया-
(a) औरंगजेब
(b) कुतुबुद्दीन
(c) शाइस्ता खाँ
(d) उक्त सभी

313. किसने दीन भारतीयों को मारा?
(a) दानवों ने
(b) पुजारियों ने
(c) गुलामों ने
(d) बड़े लोगों ने

314. किस नाम का बादशाह यद्यपि भारत का गुप्त शत्रु था फिर भी वह शान्ति प्रिय एवं विद्वज्जनों को सम्मान देने वाला था-
(a) बाबर
(b) औरंगजेब
(c) अकबर
(d) शाहजहाँ

315. 'दानवा एव च दीनानंदीदलन' यह कथन है-
(a) शिवराज विजय का
(b) हर्षचरित का
(c) कादम्बरी का
(d) नीतिशतकम् का

316. 'आलमगीरोपाधिधारी कः आसीत्?
(a) औरंगजेब
(b) अकबर
(c) हुमायूँ
(d) शाहजहाँ

317. साक्षात् कलिकाल के समान किसको कहा गया है?
(a) अफजल खां
(b) अकबर
(c) औरंगजेब
(d) इनमें से कोई नहीं

318. 'सम्प्रति दिल्ली वल्लभतां कलंकयति' इसका अर्थ है-
(a) इस समय दिल्ली के स्वामित्व को कलंकित कर रहा है।
(b) इस समय दिल्ली की मित्रता कलंकित है
(c) उक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

319. औरंगजेब के ध्वज कहाँ-कहाँ फहरा रहे हैं?
(a) कैकय, मत्स्य
(b) मगध, अंग
(c) बंग एवं कलिंग
(d) उक्त सभी

320. 'अकार्षुः' रूप हुआ-
(a) कृ + लुङ् + प्रथम पुरुष बहुवचन
(b) कृ + लुङ् + द्वितीय पुरुष एकवचन
(c) कृ + लुङ् + प्रथम पुरुष द्वितीय
(d) इनमें से कोई नहीं

321. 'कैकयेषु' का अर्थ है-
(a) अयोध्या में
(b) पंजाब प्रान्त में
(c) राजस्थान में
(d) उड़ीसा राज्य में

322. शहाबुद्दीन कहाँ का रहने वाला था?
(a) गोर देश का
(b) गजनी का
(c) काबुल का
(d) इनमें से कोई नहीं

323. 'ततो दिल्लीश्वरं पृथ्वीराजं कान्यकुब्जेश्वरः.....। यह पंक्ति है-
(a) हर्षचरित की
(b) कादम्बरी की
(c) शिवराज विजय की
(d) उक्त सभी

324. कौन क्रीतदास पहला भारतीय सम्राट था?
(a) कुतुबुद्दीन
(b) शहाबुद्दीन
(c) मुहम्मद गोरी
(d) शाइस्ता खाँ

325. दिल्ली के नृप थे-
(a) पृथ्वीराज
(b) जयचन्द
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

326. किसने गजनी देश पर आक्रमण किया-
(a) महमूद गजनवी
(b) शहाबुद्दीन
(c) मोहम्मद गोरी
(d) इनमें से कोई नहीं

327. कहाँ हड्डियों के बहुत से पर्वत बना दिये गये?
(a) वाराणसी में
(b) अयोध्या में
(c) दिल्ली में
(d) राजस्थान में

328. प्र + विश् + क्त्वा + ल्यप् का रूप होगा-
(a) प्रवेश
(b) प्रस्थान
(c) प्रविष्य
(d) प्रविश्य

329. 'पशुमारं मारयित्वा' में कौन-सा अलंकार है-
(a) लुप्तोपमा अलंकार
(b) रूपक अलंकार
(c) उत्प्रेक्षा अलंकार
(d) परिसंख्या अलंकार

330. 'असयन्' का प्रकृति प्रत्यय होगा—
(a) असि+णिच् + शतृ
(b) असि+णिच् + क्त
(c) असि+तृच् + क्तिन
(d) असि+णिच् + क्तवतु

331. 'अध्वनीनम्' का अर्थ होगा-
(a) रास्ता
(b) पथिक
(c) स्थान
(d) पहुँचना

332. 'भगवन्! धैर्येण, प्रसादेन, प्रतापेन, तेजसा, वीर्येण, विक्रमेण, शान्त्या, श्रिया, सौख्येन............। यह कथन है-
(a) योगिराज का
(b) मुनि का
(c) गौर सिंह का
(d) शिवाजी का

333. 'इन्द्रस्त्वं वरुणस्त्वं कुबेरस्त्वम्' यह शब्द किसकी प्रशंसा में कहे गये?
(a) सेवकों के
(b) मुनियों के
(c) नृपों के
(d) दासियों के

334. गुजरात देश का अलंकार स्वरूप था?
(a) सोमनाथ मंदिर
(b) गजनवी का शासन
(c) उसकी समृद्धि
(d) महत्त्वपूर्ण धातुओं का संग्रह

335. 'विलुण्ठ्य' का प्रकृति प्रत्यय होगा-
(a) वि + / लुण्ठ + ल्यप्
(b) वि + लुण्ठ + क्तिन
(c) वि + √ लुण्ठ + क्त
(d) वि + लुण्ठ + क्त्वा

336. आ+/रोप् + ल्यप् का रूप होगा-
(a) आरोग्य
(b) आरोप्य
(c) आगमन
(d) आरोपण

337. 'वीर गृहीतमखिलं वित्तं, पराजिता आर्यसना यह कथन है-
(a) मुनियों का
(b) पुजारियों का
(c) ग्रामीणों का
(d) उक्त सभी

338. इस भगवान शिव की प्रतिमा को स्पर्श मत करो यह किसके लिए कहा गया है?
(a) महमूद गजनवी
(b) कुतुबुद्दीन
(c) पृथ्वीराज
(d) अफजल खाँ

339. 'कम्रेलक' का अर्थ है-
(a) घोड़ा
(b) हाथी
(c) ऊँट
(d) बैल

340. आज किस तीर्थ का नाम कोई स्मरण नहीं करता है?
(a) सोमनाथ
(b) काशी
(c) दिल्ली
(d) प्रयाग

341. सोमनाथ के मन्दिर में टंगे घण्टे की सीकड़ कितने वजन की थी?
(a) दो सौ मन
(b) पचास मन
(c) तीन सौ मन
(d) एक सौ पचास मन

342. मन्दिर की सीकड़ किस धातु की थी?
(a) चाँदी
(b) सोने
(c) ताँबे
(d) जस्ते

343. 'निर्मथ्य' का प्रकृति प्रत्यय होगा-
(a) निर् + मथ् + ल्यप्
(b) निर + मथ् + क्त
(c) निर् + मथ् + क्तिन
(d) निर् + मथ् + क्तवतु

344. 'वलभीः' का अर्थ होगा-
(a) सीकड़
(b) दीवार
(c) छज्जा
(d) उक्त सभी

345. 'चञ्चच्चाकचक्य' में कौन-सा अलंकार होगा?
(a) रूपक
(b) उपमा
(c) श्लेष
(d) अनुप्रास

346. 'महादेवभूर्तावपि गदामुदतृलुलत' यह कथन किसके लिए है?
(a) महमूद गजनवी
(b) योगिराज
(c) अफजल खाँ
(d) मोहम्मद गोरी

347. यवन सेना के साथ भारतवर्ष में प्रवेश करने वाला था?
(a) महा अहंकारी
(b) गजनी स्थान का रहने वाला
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

348. 'निपात्य' का रूप होगा-
(a) नि + √पत् + णिच् + ल्यप्
(b) नि+ √पत्+णिच् + क्त
(c) नि + / पत् + णिच् + क्तिन
(d) इनमें से कोई नहीं

349. 'सकल-कला-कलाय-कलनः में अलंकार है-
(a) रूपक
(b) उपमा
(c) परिसंख्या
(d) अनुप्रास

350. 'करालः' का अर्थ है-
(a) भयंकर
(b) कर्कश
(c) कल का
(d) काल का

351. महाकाल जंगलों को क्या बना देते हैं—
(a) गांव
(b) पुरवा
(c) नगर
(d) कस्बा

352. 'हन्यन्ते' का रूप होगा-
(a) हन् + यक् + लट् लकार प्रथम पुरुष बहुवचन
(b) हन् + यक् + लट् लकार प्रथम पुरुष द्विवचन
(c) हन् + यक् + लोटलकार प्रथम पुरुष बहुवचन
(d) इनमें से कोई नहीं

353. 'तूष्णीम्' का अर्थ है-
(a) अशान्ति को
(b) शान्ति को
(c) पगड़ी
(d) कथन

354. शुश्रूषते. का रूप है-
(a) श्रु+सन् +त्
(b) श्रु+सन् + क्त
(c) श्रु+सन् + क्तिन
(d) इनमें से कोई नहीं

355. जल धाराओं से भरे हुए समुद्रतलों को रेगिस्तान कौन बनाता है?
(a) तूफान
(b) सूर्य
(c) महाकाल
(d) सूखा

356. 'न जाने किमित्यनावश्यकमपि शुश्रूयते में हृदयम्' यह कथन है-
(a) योगिराज का
(b) ब्रह्मचारी का
(c) मुनि का
(d) शिवाजी का

357. अपहृत बालिका का नाम क्या था?
(a) उर्मिला
(b) कोसला
(c) विमला
(d) शमला

358. गौर सिंह के पिता का क्या नाम था?
(a) खड्ग सिंह
(b) राम सिंह
(c) भुवन सिंह
(d) उक्त सभी

359. जयचन्द कहाँ का राजा था ?
(a) कान्युब्जेश्वर
(b) कान्यकुब्जेश्वर
(c) दिल्ली
(d) इनमें से कोई नहीं

360. कलिंग देश किसको कहा जाता है?
(a) उड़ीसा को
(b) राजस्थान को
(c) बिहार को
(d) भागलपुर को

361. तस्मिन् समये भवता ये पुरुषा अवलोकिताः तेषां पञ्चा- दशत्तमोऽपि पुरुषो नावलोक्यते । वाक्य में वक्ता है-
(a) योगिराज
(b) ब्रह्मचारी गुरु
(c) गोपीनाथ
(d) औरंगजेब

362. ब्रह्मचारी गुरु के कुटिया के चारों ओर है-
(a) परम पवित्र जल से पूर्ण सरोवर
(b) सुन्दर पुष्प वाटिका
(c) गुफाओं से युक्त पर्वतखण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं

363. 'किमधिकं कथयामो भारतवर्षमधुना अन्यादृशमेव सम्पन्नमस्ति ।' अंश उद्धृत है-
(a) शिवराज विजय से
(b) नलचम्पू से
(c) कादम्बरी से
(d) हर्षचरित से

364. 'नाहं मूर्ती: विक्रीणामि, किन्तु भिनधि' इति कस्यवचनमिदम्-
(a) महमूद गजनवी
(b) पुजारी गणों
(c) अफजल खान
(d) शिवाजी

365. 'सत्यं न लक्षितो मया समयवेगः' सूक्ति के वक्ता हैं-
(a) ब्रह्मचारी गुरु
(b) योगिराज
(c) गोपीनाथ
(d) माल्यश्रीक

366. 'यौधिष्ठिरे समये कलितसमाधिरहं वैक्रम समये उदस्थाम्' वाक्य उद्धृत् है-
(a) रामायण से
(b) कादम्बरी से
(c) दशकुमारचरित से
(d) शिवराजविजय से

367. 'उदतूतुलत्' में लकार है-
(a) लुङ्
(b) लङ्
(c) लृट्
(d) लिट्

368. 'अहं पुनर्गत्वा समाधिमेव कलयिष्यामि' यह कथन है-
(a) शिवाजी का
(b) योगिराज का
(c) ब्रह्मचारी गुरु का
(d) इनमें से कोई नहीं

369. बीजापुर की शासक की आज्ञा से शिवाजी के साथ युद्ध करने कौन आ रहा था-
अथवा
दक्षिण देश शसितुं कं अप्रेषयत?
(a) अफजल खाँ
(b) रहमत खाँ
(c) शाइस्ता खाँ
(d) औरंगजेब

370. 'तावत् संक्षिप्य कथ्यतां का दशा भारतवर्षस्येति' इस वाक्य में किसका किसके प्रति कथन है-
(a) ब्रह्मचारी गुरु का योगिराज के प्रति
(b) योगिराज का ब्रह्मचारी गुरु के प्रति
(c) गौर सिंह का योगिराज के प्रति
(d) शिवाजी का योगिराज के प्रति

371. योगिराज के जगने के समय शिवाजी कहाँ निवास करते थे?
अथवा
सोमनाथ मन्दिरस्य घ्वसं कृतवान
(a) सिंहदुर्ग में
(b) राजदुर्ग में
(c) विजयपुर में
(d) दिल्ली में

372. कलित समाधिः का लौकिक विग्रह है-
(a) कलिता समाधिः येन सः
(b) कलित समाधिः येन सः
(c) येन समाधिः कलितः
(d) इनमें से कोई नहीं

373. योगिराज विक्रमादित्य के बाद जब समाधि से जगे तो दिल्ली का शासक कौन था?
(a) अकबर
(b) औरंगजेब
(c) शिवाजी
(d) ऐबक

374. 'तत्संश्रुत्य भारतवर्षीय दशा संस्मरण संजात श्लोकों' के आधार पर भारतवर्ष की दुर्दशा सुनकर किसका शोक उमड़ पड़ा?
(a) योगिराज
(b) कन्या का
(c) गौर सिंह का
(d) ब्रह्मचारी गुरु का

375. 'अनाकिनी' पद का अर्थ होगा-
(a) जो एक न हो
(b) एकाकिनी
(c) सेना
(d) अनेक नहीं

376. 'शतधा न भिद्यते, भस्म साच्च न भवति' किसके सन्दर्भ में कहा गया है?
(a) मन के
(b) जिहवा के
(c) शरीर के
(d) हाथ के

377. सोमनाथ मन्दिर को धूल धूसरित किसने किया?
अथवा
सोमनाथ मन्दिरस्य ध्वंय कृतवान-
(a) मोहम्मद गोरी ने
(b) औरंगजेब ने
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(d) महमूद गजनवी ने

378. 'धिगस्मान् येऽद्यापि जीवामः श्वसिमः विचरामः'किसके लिए प्रयुक्त है-
(a) आर्यवंशीय कहलाने वालों के लिए
(b) ग्रामीणों के लिए
(c) ब्रह्मचारी शिष्यों के लिए
(d) उक्त सभी

379. 'जिग्लापयिषामि' का व्याकरणात्मक विवेचन होगा-
(a) ग्लै हर्षक्षये + पुक् + णिच् + यड्+लट् + मिप्
(c) ग्लै हर्षक्षये + पुक् + णिच् + सन्+लट् + मिप्
(b) गै + पुक् + सन् + लट् + मिप्
(d) इनमें से कोई नहीं

380. सम्प्रति तु क्लेच्छैर्गावो हन्यन्ते, वेदा विदीर्य्यन्ते, स्मृतयः समुद्यन्ते अंश उद्धृत है-
(a) कादम्बरी से
(b) शिवराज विजय से
(c) हितोपदेश से
(d) दशकुमारचरितम् से

381. भारत वर्ष की वर्तमान दशा को कौन किससे जानना चाह रहा था-
(a) ब्रह्मचारी, गुरु योगिराज से
(b) योगिराज, ब्रह्मचारी गुरु से
(c) गौरबटु, शिवाजी से
(d) आश्रमवासी, योगिराज से

382. 'काननी करोति' में प्रत्यय का प्रयोग हुआ है-
(a) चि
(b) ण्यत्
(c) तव्यत्
(d) क्त्वा

383. महमूद किस स्थान का निवासी था?
(a) पंजाब
(b) काबुल
(c) लंका
(d) गजनी

384. योगिराज ने दूसरी बार समाधि कब लगायी थी-
(a) युधिष्ठिर के समय में
(b) विक्रमादित्य के समय में
(c) शिवाजी के समय में
(d) औरंगजेब के समय में

385. 'गुर्जरदेशचूड़ायितं' विशेषण है-
(a) सोमनाथ तीर्थ का
(b) गुजरात का
(c) महमूद गजनवी का
(d) इनमें से कोई नहीं

386. नेदीयसि पद का अर्थ है-
(a) समीप
(b) दूर
(c) नदी के किनारे  
(d) उक्त सभी

387. ' स च प्रजां विलुण्ठय मन्दिराणि निपात्य, प्रतिमां विभिद्य.................... रत्नान्यारोष स्वदेशनैषीत्' वाक्य में कर्त्ता कौन है-
(a) शिवाजी
(b) योगिराज
(c) औरंगजेब
(d) महमूद गजनवी

388. 'चकर्ति वर्मर्ति जर्हर्ति' प्रयोग है
(a) यङ्लुक् क्रिया
(b) धातुपसर्ग क्रिया
(c) कर्मवाच्य क्रिया
(d) सन्नत क्रिया

389. महमूद गजनवी का एक मात्र उद्देश्य भारत को ..........दृष्टि से खोखला बनाना था' वाक्य की पूर्ति के लिए शुद्ध विकल्प है-
(a) प्रजातान्त्रिक
(c) आर्थिक एवं धार्मिक
(b) राजनीतिक
(d) जनकल्याण की

390. 'बटुरसौ आकृत्या सुन्दरः वर्णेन गौरः' इन पंक्तियों में वर्णन है-
(a) गौरबटु का
(c) दोनों का
(b) श्याम बटु का
(d) ब्रह्मचारी गुरु का

391. महादेव की प्रतिमा को छोड़ देने के लिए किससे अनुरोध किया गया-
(a) योगिराज से
(b) मुनि से
(c) महमूद गजनवी से
(d) शिवाजी से

392. 'पुण्डरीककपटल' का अर्थ है-
(a) श्वेतकमल
(b) पीतकमल
(c) सरोवर
(d) नीलकमल

393. यद्येव न स्वीकरोषि तद् गृहाणास्मन्तोऽन्यदपि सुवर्ण कोटिद्वयम्, यह कथन किसका किसके प्रति है-
(a) मन्दिर के पुजारियों का महमूद के प्रति
(b) मुनि का महमूद के प्रति
(c) योगिराज का महमूद के प्रति
(d) उक्त सभी

394. 'अहो! प्रबुद्धो मुनिः ! प्रबुद्धो मुनिः ! इत एवाऽऽगच्छति इत एवाऽऽगच्छति सत्कार्योऽयम्' यह कथन किसका है-
(a) गौर सिंह का
(b) श्यामबटु का
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

395. महमूद गजनवी के कुल को किसने धर्मराज के लोक मार्ग का राहगीर बनाया-
(a) शिवाजी ने
(b) योगिराज ने
(c) शहाबुद्दीन ने
(d) उक्त सभी

396. 'क्वाधुना मन्दिरै मन्दिरै जयजयध्वनिः क्व सम्प्रति तीर्थे तीर्थे घण्टानादः' यह पंक्तियां उद्धृत
(a) शिवराज विजयम् से
(b) शिवशतकम् से
(c) शिवाजी शतकम् से
(d) इनमें से कोई नहीं

397. शहाबुद्दीन ने दिल्ली को अश्वरोहिणी सेना से कब घेर लिया-
(a) सन् 1225 ई0 में
(b) सन् 1205 ई0 में
(c) सन् 1250 ई0 में
(d) सन् 1225 ई0 में

398. 'विक्रमराज्येऽपि कथमेष पातकमयो दुराचाराणामुपद्रवः' कस्य कथनमिदम्-
(a) योगिराज का
(b) ब्रह्मचारी गुरु का
(c) गौर सिंह का
(d) उक्त सभी

399. 'तेन वाराणस्यामपि बहवोऽस्थिगिरयः प्रचिताः' में कर्त्ता कौन है?
(a) शिवाजी
(b) महमूद
(c) शहाबुद्दीन
(d) औरंगजेब

400. विक्रमादित्य को भारतभूमि छोड़कर गए हुए कितना समय बीत गया?
(a) 17 वर्ष
(b) 17000 वर्ष
(c) 1700 वर्ष
(d) 7000 वर्ष

401. किसके परस्पर विरोध के कारण यवनों ने लाभ उठाया?
(a) पृथ्वीराज और जयचन्द के
(b) पृथ्वीराज और लाभचन्द
(c) शिवाजी और पृथ्वीराज
(d) उक्त सभी

402. 'अद्य न तानि स्रोतांसि नदीनाम् न सा संस्था नगराणां, न सा आकृति गिरीणाम्' यह कथन है-
(a) गौरसिंह का
(b) ब्रह्मचारी गुरु का
(c) योगिराज का
(d) शिवाजी का

403. अभूतकेवलं अकबरशाह नामा यद्यपि गूढ़शत्रुर्भारतस्य तथापि ....... | वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए शुद्ध विकल्प है-
(a) दुष्टः
(b) प्रजावत्सलः
(c) शान्तिप्रियो विद्वत्प्रियश्च
(d) इनमें से कोई नहीं

404. सत्यं न लक्षितो मया समयवेगः यौधिष्ठिरे समये कलितसमाधिरहं वैक्रम समये उद्स्थाम्' यह कथन किसका है-
(a) योगिराज का
(b) गौरसिंह का
(c) ब्रह्मचारी का
(d) उक्त सभी

405. 'मूर्तिमदिव कलियुगम्' लिखकर औरंगजेब में मूर्तिमान् कलियुग की सम्भावना प्रकट करने से अलंकार है-
(a) उपमा
(b) उत्प्रेक्षा
(c) अनुप्रास
(d) रूपक

406. औरंगजेब किसे वश में नहीं कर सका-
(a) गुजरात के लोगों को
(b) सिंह के समान मराठों को
(c) दिल्ली के लोगों को
(d) उक्त सभी

407. गृहीत विग्रह इव चाधर्मः में अलंकार है-
(a) उत्प्रेक्षा
(b) रूपक
(c) उपमा
(d) यमक

408 व्यहार्षीत् में लकार है-
(a) लङ्
(b) लुङ्
(c) लिट्
(d) लिङ्

409. 'विजयतां शिववीरः सिद्धयन्तु भवतां मनोरथाः' इति कः उक्तवान्-
(a) ब्रह्मचारी गुरु ने
(c) योगिराज ने
(b) रघुवीर सिंह ने
(d) उक्त सभी

410. 'समतिष्ठत्' में धातु है-
(a) स्था
(b) तिष्ठ
(c) दृश्
(d) तृस्

411. 'संवमथ' में धातुपसर्ग का सही विकल्प है-
(a) सम् + वृतु + लट्
(b) सम् + वृत्र + लङ्
(c) सम् + वृञ् + लुङ्
(d) इनमें से कोई नहीं

412. 'दक्षिण देशो हि पर्वत बहुलोऽस्ति' वाक्य संकलित है-
(a) शिवराज विजय से
(b) नलचम्पू से
(c) कादम्बरी से
(d) इनमें से कोई नहीं

413. 'सत्यं न लक्षितो मया समयवेगः' यह किसका कथन है?
(a) ब्रह्मचारी का
(b) योगिराज का
(c) गौरसिंह का
(d) शिवाजी का

414. 'कुलभवनम् कौशलानाम्' विशेष है-
(a) शाइस्ता खां का
(b) महमूद का
(c) शिवाजी का
(d) औरंगजेब का

415. 'आकर्ण्य' में प्रकृति-प्रत्यय होगा-
(a) आ+कर्ण+क्त्वा + ल्यप्
(b) आ+कर्ण+क्त्वा + क्तिन
(c) आ+कर्ण+क्त्वा + क्त
(d) आ+कर्ण+क्त्वा + ङीष्

416. 'समयवेगः' का अर्थ है-
(a) समय वेगवान है
(b) समय का प्रवाह
(d) कालचक्र
(c) समयानुसार

417. 'चन्द्रमण्डलं भित्वा, तेजः पुञ्जमविगणय्य' यह पंक्ति है-
(a) शिवराजविजयम् की
(b) नलचम्पू की
(c) दशकुमारचरितम् की
(d) उक्त सभी

418. वीर शिवाजी पूना नगर के समीप किस गढ़ में सेना सहित रुके हुए थे-
(a) अश्वगढ़ में
(b) सिंहगढ़ में
(c) राजगढ़ में
(d) इनमें से कोई नहीं

419. 'सिद्धासन' क्या है?
(a) योगसाधना में लगाये जाने वाला आसन
(b) सिद्ध की प्राप्ति हेतु
(c) आसन पर बैठा हुआ
(d) इनमें से कोई नहीं

420. कुण्डलिनी क्या है?
(a) एक शक्ति है, जिसे योगी लोग जगाकर मस्तिष्क तक पहुँचाते हैं
(b) कुण्डल एक पात्र है जिसमें इन्द्रियों का संग्रह है
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

421. आज्ञा चक्र है-
(a) आज्ञाकारी होना
(b) दोनों भौहों के मध्य इसकी स्थिति मानी गयी है, योगी लोग उसी को लक्ष्य करके ध्यान लगाते हैं
(c) आज्ञाओं का पालन करने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

422. 'संस्पृश्य' का प्रकृति प्रत्यय होगा-
(a) सम् + स्पृश + क्त्वा + ल्यप्
(b) सम् + स्पृश + क्त्वा + क्त
(c) सम् + स्पृश+क्त्वा + क्तिन
(d) सम् + स्पृश + क्त्वा + क्तवतु

423. 'योगबलांवगत सकल गोप्यताम् वृतान्तेषु' कथन किसका है-
(a) योगिराज का
(b) शिवाजी का
(c) मुनि का
(d) औरंगजेब का

424. मृत्यु + जि +खच् मुम् का रूप होगा-
(a) मृत्युञ्जयैः
(b) मृत्युञ्जयः
(c) a और b दोनों.
(d) इनमें से कोई नहीं

425. 'इयमेव वर्तमाना दशा भारतवर्षस्थ' ऐसा कहकर कौन चुप हो गया-
(a) योगिराज
(b) मुनि
(c) श्याम सिंह
(d) गौरसिंह

426. 'निनादः' का अर्थ है-
(a) आवाज
(b) ध्वनि
(c) आकाश
(d) वेग

427. अधुनाऽपि तेषां पटहगोमुखादीनां निनादः ' किस ग्रन्थ का है-
(a) शिवराज विजय
(b) हर्षचरित
(c) नलचम्पू
(d) दशकुमारचरित

428. प्र+नम्+क्त्वा+ ल्यप् का प्रकृति-प्रत्यय रूप है-
(a) प्रणाम
(b) प्रणस्य
(c) प्रणम्य
(d) इनमें से कोई नहीं

429. 'करो या मरो' किसका दृढ़ सिद्धान्त है-
(a) यवन शासकों का
(b) योगिराज का
(c) महमूद का
(d) शिवाजी का

430. 'मरीचिमाली' किसके नाम से जानी जाती है-
(a) भगवान सूर्य
(b) भगवान इन्द्र
(c) भगवान विष्णु
(d) उक्त सभी

431. 'पिष्ट्वा' का रूप है-
(a) पिष् + क्त
(b) पिष् + क्तिन
(c) पिष् + क्त्वा
(d) इनमें से कोई नहीं

432. पुराणों को पीस कर कहाँ डाला गया है-
(a) समुद्र में
(b) जल में
(c) गड्ढे में
(d) इनमें से कोई नहीं

433. 'वीथीसु' का अर्थ है :
(a) गलियों में
(b) मार्गों में
(c) रास्तों में
(d) जाने-माने में

434. 'भिद्यन्ते' का प्रकृति प्रत्यय रूप है-
(a) भिद् + यक् + लट्
(b) भिद् + यक् + लोट
(c) भिद् + यक् + लुट्
(d) भिद् + यक् + लिङ्

435. शिवाजी का दृढ़ सिद्धान्त है-
(a) विजय लो
(b) आगे चलो
(c) करो या मरो
(d) सबको मारो

436. 'विच्छिद्य' का अर्थ है-
(a) फाड़कर
(b) मोड़कर
(c) उठाकर
(d) तोड़कर

437. घुन जब लकड़ी छेदता है तो किसकी आकृति बनती है-
(a) मानव रूपों की
(b) अक्षरों जैसी आकृति की
(c) वृक्षों की
(d) इनमें से कोई नहीं

438. 'इयेष' का रूप है-
(a) इष् + लिट् लकार, प्रथम पुरुष, एकवचन
(b) इष् + लिट् लकार, प्रथम पुरुष, द्विवचन
(c) इष् + लोट लकार, प्रथम पुरुष एकवचन
(d) इष्+लिट लकार, प्रथम पुरुष, बहुवचन

439. 'स्नाता' का अर्थ है-
(a) नास्ता की हुई
(b) नाता जोड़ने वाली
(c) नहाई हुई
(d) इनमें से कोई नहीं

440. 'कुतः इदम् ? किमिंदमिति दृश्यताम् ज्ञायताम्' यह पंक्ति है-
(a) शिवराज विजय की
(b) नलचम्पू की
(c) कादम्बरी की
(d) उक्त सभी

441. छात्र कन्या को कैसे लेकर आया?
(a) हाथ पकड़कर
(b) गोद में उठाकर
(c) पीठ पर बैठाकर
(d) इनमें से कोई नहीं

442. हस्तयितुम् में प्रत्यय है :
(a) तुमुन्
(b) क्त्वा
(c) ल्यप्
(d) ण्यत्

443. व्याघ्राघाता में समास होगा-
(a) तृतीय तत्पुरुष
(b) पंचमी तत्पुरुष
(c) षष्ठी तत्पुरुष
(d) उक्त सभी

444. 'कन्यके! मा भैषीः पुत्रि!....कथन किसका है-
(a) मुनि का
(b) बटु का
(c) शिवाजी का
(d) अफजल का

445. शिखर से उतरकर योगिराज का आगमन कहाँ हुआ?
(a) कुटिया में
(b) सिलासन पर
(c) आश्रम में
(d) इनमें से कोई नहीं

446. दुहितः ! खेदं मा वह, भगवति! भुङ्क्ष्व किञ्चित्' कथन है-
(a) हर्षचरितम् का
(b) दशकुमारचरितम् का
(c) शिवराज विजयम् का
(d) उक्त सभी

447 हजारों प्रकार से समझाने पर किसने समझा?
(a) बालिका ने
(b) यवन युवक ने
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

448. कस्य वर्णनात् उपक्रान्तो भवति शिवराज विजय-
(a) सूर्यस्य उपासना
(c) लोक् व्यवहारात्
(b) प्रातः कालस्य वर्णनात्
(d) रात्रौ आगमनात्

449. 'समायाता' का प्रकृति-प्रत्यय है-
(a) सम्+आ+या+क्त
(b) सम्+आ+या+क्तिन
(c) सम्+आ+या+क्त्वा
(d) इनमें से कोई नहीं

450, वीरविक्रम के समय में भारतवर्ष में क्या होता था?
(a) मन्दिर मन्दिर में जयध्वनि
(b) तीर्थ-तीर्थ में घण्टानाद
(c) मठ-मठ में वेद घोष
(d) उक्त सभी

451. 'तदाकर्ण्य विविधभाव-भंग आसुर विजयतां शिववीर, सिद्धयन्तु भवतां मनोरथाः'प्रस्तुत गद्यांश उद्धृत है-
(a) हर्षचरित से
(b) दशकुमार चरित से
(c) कादम्बरी से
(d) शिवराज विजय से

452. शिवराज विजय में कितनी कथायें एक सांथ चलती हैं-
(a) तीन
(b) दो
(c) चार
(d) पांच

453. दूसरी कथा का नायक कौन है?
(a) राम सिंह
(b) शिवाजी
(c) भीमसेन
(d) महामुनि

454. शिवराज विजय में किसका सम्मिश्रण है?
(a) ऐतिहासिकता और सामाजिकता
(b) ऐतिहासिकता और प्रजातान्त्रिकता
(c) ऐतिहासिकता और कल्पना
(d) उक्त सभी

455. समुदिते का प्रकृति प्रत्यय है-
(a) सम् + उद् + इ + क्त
(b) सम् + उद् + इ + क्तिन
(c) सम् + उद् + इ + क्तवतु
(d) इनमें से कोई नहीं

456. कल सायं कार्यों को सम्पन्न करने के बाद में किसके आसन पर बैठा था?
(a) काष्ठ के
(b) कुश के
(c) फूलों के
(d) उक्त सभी

457. 'कुतूहलम्' का अर्थ है-
(a) चैतन्य
(b) जागरूकता
(c) उत्सुकता
(d) चालाकीपन

458. 'तावत् कुटीरात् अश्रूयत् तस्या एवं बालिकायाः सकरुण– रोदनम्' यह पंक्ति है-
(a) शिवराज विजयम् की
(b) हर्षचरितम् की
(c) नलचम्पू की
(d) कादम्बरी की

459. कर्ण परम्परया का अर्थ है-
(a) कानों कान
(b) सुनकर
(c) कर्ण परम्परा से
(d) a और c केवल

460. गठे हुए शरीर, घनी जटा एवं विशाल अंगों वाले हैं-
(a) योगिराज
(b) महामुनि
(c) गौर सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

461. शिवराज विजय उपन्यास पर किस का प्रभाव पड़ा है?
(a) अंग्रेजी
(b) फारसी
(c) बंगला
(d) हिन्दी

462. शिवराज विजय की भाषा प्रारम्भ से अन्त तक है?
(a) ओजपूर्ण
(b) माधुर्य
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

463. निम्न में से किसमें राष्ट्रीय चेतना, 'आत्मोत्सर्ग की भावना एवं देश प्रेम कूट-कूट कर भरा है-
(a) कादम्बरी
(b) शिवराज विजय
(c) नलचम्पू
(d) उक्त सभी

464. 'प्रबुद्धो' का रूप होगा-
(a) प्र + बुध + क्त
(b) प्र + बुध + क्तिन
(c) प्र + बुध + क्त्वा
(d) प्र + बुध + ल्यप्

465. 'सत्कार्योऽयम्', 'सत्कार्योऽयम्' यह वाक्य किसके लिए है?
(a) मुनि के लिए
(b) शिवाजी के लिए
(c) बटु के लिए
(d) व्यास जी के लिए

466. अभिगम्य का अर्थ होगा
(a) जानकर
(b) मानकर
(c) अभिमानकर
(d) आकर

467. तावत् कुटीरात् अश्रूयत तस्या एव बालिकायाः सकरुण .......... रिक्त स्थान की पूर्ति करो-
(a) भावम्
(d) रोदयुतुम्
(c) चिन्तायाः
(b) रोदनम्

468. किसके अभूतपूर्व योगदान को 'शिवराज विजयम्' में वर्णित किया गया है?
(a) शिवाजी
(b) अफजल खाँ
(c) औरंगजेब
(d) मुनि

469. किस धर्म की रक्षा के लिए शिवराज विजय की रचना हुई?
(a) प्राचीन धर्म
(b) सनातन धर्म
(c) मुस्लिम धर्म
(d) उक्त सभी

470. 'पितरौ' में समास है-
(a) द्विगु
(b) बहुव्रीहि
(c) कर्मधारय
(d) द्वन्द्व

471. पिपृच्छिषामि का शुद्ध अर्थ है-
(a) पूछता हूँ
(b) पूछने की इच्छा करता हूँ
(c) पूछना चाहता हूँ
(d) पूछूंगा

472. सूर्य कहाँ का दीपक है?
(a) ब्राह्माण्ड रूपी गृह का
(b) घर का
(c) पृथ्वी का
(d) उक्त सभी

473. भीमा नदी सम्बन्धित है-
(a) औरंगजेब से
(b) अफजल खान से
(c) शिवाजी से
(d) उक्त सभी

474 अफजलखान शिवाजी से किस समय मिलने आया-
(a) सायंकाल में
(b) दोपहर में
(c) प्रातःकाल में
(d) इनमें से कोई नहीं

475 शिवाजी ने किसके लिए संघर्ष प्रारम्भ किया?
(a) स्वतन्त्रता
(b) राज्य.
(c) प्रशासन एवं शासन
(d) राज विस्तार

476. अफजल खाँ का शिविर था-
(a) भीमा नदी के तट पर
(b) सिन्धु नदी पर
(c) पूना नगर में
(d) बीजापुर के पास

477. शिवाजी के काल में कितने कितने कोस पर आश्रम स्थित थे-
(a) चार-चार
(b) पाँच-पाँच
(c) तीन-तीन
(d) दो-दो

478. कौन गुप्तचर बीजापुर से पत्र लेकर जा रहा था?
(a) यवन
(b) सोमनाथ
(c) सैनिक
(d) राजदूत

479. 'वर्णेन' में कौन-सी विभक्ति है?
(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) चतुर्थी
(d) पंचमी

480. 'बाल व्याकरणम्' किसकी रचनाकृति है?
(a) बाणभट्ट
(b) दण्डी
(c) सुबन्धु
(d) अम्बिकादत्त व्यास

481. यवनों की गतिविधियों का पता लगाते थे-
(a) यवन गुप्तचर
(b) मुनि लोग
(c) आश्रम
(d) उक्त सभी

482 शिवाजी निरन्तर किस पर अग्रसर होते जा रहे थे?
(a) विजय पथ पर
(b) समस्याओं पर
(c) सड़क पर
(d) इनमें से कोई नहीं

483. प्राकृतः प्रवेशिका किसकी पुस्तक है?
(a) दण्डी की
(b) अम्बिकादत्त व्यास की
(c) सुबन्धु की
(d) बाण भट्ट की

484. भगवान सूर्यकारण है-
(a) पाँच ऋतुओं के
(b) छः ऋतुओं के
(c) सात ऋतुओं के
(d) उक्त सभी

485. सत्ययुग, त्रेता एवं द्वापर एवं कलियुग को कहा गया है :
(a) युगभेद
(b) युग
(c) कालचक्र
(d) इनमें से कोई नहीं

486. प्रेयस का अर्थ है-
(a) प्रिय
(b) प्रेम
(c) प्रिय
(d) अति प्रिय

487. 'सन्धाय' का प्रकृति प्रत्यय है-
(a) सम् + धा + क्त्वा
(b) सम् + धा + क्त्वा + ल्यप्
(c) सम् + धा + क्तिन
(d) इनमें से कोई नहीं

488. शंख के समान कण्ठ वाला किसको कहा गया है-
(a) ब्रह्मचारी को
(b) शिवाजी को
(c) योगिराज को
(d) अफजल को

489. जहर्ति का रूप है-
(a) हृ + यड् + लट् + प्र0 पु0 ए0 वचन
(c) हृ+यड् + लृट + प्र0 पु0 ए0 वचन
(b) हृ+यड् + लृट + प्र0 पु0 बहु0 वचन
(d) इनमें से कोई नहीं

490. इन्द्र की दिशा है-
(a) पश्चिम दिशा
(b) पूर्व दिशा
(c) दक्षिण दिशा
(d) उत्तर दिशा

491. 'हे पुत्रि! डरो मत', का संस्कृत अनुवाद है-
(a) मा भैषीः पुत्रि!
(b) हे पुत्रि भा भयः।
(c) मा भयः पुत्रि।
(d) मा भयं बुद्धि।

492. 'संख्यासागर सुधा' के लेखक हैं-
(a) सुबन्धु
(b) राजशेखर
(c) कालिदास
(d) अम्बिकादत्त व्यास

493. ............ वाराणस्यामपि बहवोऽस्विगिरयः प्रचिताः। उपर्युक्त रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए शुद्ध विकल्प है-
(a) तेन
(b) येन
(c) महमूदेन
(d) मुनिना

494. 'अनुष्टुब्लक्षणोद्धारः' किसकी पुस्तक है?
(a) सुबन्धु
(b) कालिदास
(c) बाणभट्ट
(d) अम्बिकादत्त व्यास

495. 'अनीता' का प्रकृति प्रत्यय है-
(a) आ + नी + क्त + टाप्
(b) आ + नी + क्त + क्तिन
(c) आ + नी + क्त + क्त्वा
(d) इनमें से कोई नहीं

496. 'दारा:' का अर्थ है-
(a) पत्नी
(b) स्त्री
(c) महिला
(d) सेविका

497. शिवराज विजय में अम्बिकादत्त व्यास ने सर्वाधिक प्रश्रय किसको दिया है?
(a) रूढ़िता
(b) परम्परा
(c) सामाजिकता
(d) नैसर्गिकता

498. 'अहमत्यन्तं तुष्यामि त्वापि, य त्वमे का भी अफजल खानस्य त्रीनश्वान् तेन दासीकृतान् पञ्चब्राह्मण तनयांश्च मोचयित्वा आनीतवानसीति' प्रस्तुत अंश में कह रहा है-
अथवा
अफजलखानस्य जीन अश्वान् बंदीकृतान पंच दासान् माचयित्वा कः आनयत्?
(a) मुनि यवन से
(b) योगिराज मुनि से
(c) मुनि गौर सिंह से
(d) मुनि श्याम सिंह से

499. कन्या के अपहरणकर्त्ता यवन युवक को किसने मारा-
अथवा
कन्यायहारक युवकस्य वधम् कः अकरोत्?
(a) गौर सिंह ने
(b) शिवाजी ने
(c) रघुवीर सिंह ने
(d) श्यामासिंह ने

500. गौर सिंह कन्या का अपहरण करने वाले युवक की हत्या कर उसकी जेब से क्या निकालता है?
(a) पैसा
(b) सोने की अंगूठी
(c) पत्र
(d) उक्त सभी

501. सोमनाथ मन्दिरस्य ध्वंसं कृतवान्-
(a) हुमायूँ
(b) महमूद गजनवी
(c) औरंगजेब:
(d) मो. गोरी

502. शिववीरः पुण्यनगरसमीपे दुर्गे न्यवसत्-
(a) राम दुर्गे
(b) सिंह दुर्गे
(c) प्रताप दुर्गे
(d) कालिंजर दुर्गे

503. अम्विकादत्तव्यासस्य जन्मस्थानमस्ति-
(a) अयोध्या
(b) काशी
(c) अजमेरः
(d) जयपुरम्

504. रुदतीं वालिकां कः असान्त्वयत्?
(a) श्यामसिंह:
(b) गौरसिंह:
(c) ब्रह्मचारिगुरुः
(d) शिवाजी

505. व्यासस्य समयोऽस्ति-
(a) सप्तदश शताब्दी
(b) विंशति शताब्दी
(c) अष्टादश शताब्दी
(d) षोडश शताब्दी

506. समयपरिवर्तनविषयेयोगिराजं कः अकथयत्?
(a) श्यामसिंह:
(b) ब्रह्मचारिगुरु
(c) शिवाजी
(d) पं. गोपीनाथः

507. गौरसिंह: पत्रम् कुतः प्राप्तवान्?
(a) कंचुकात्
(b) यवनसैनिकोष्णीशसः
(c) कटितः
(d) तूरीणात्

508. आश्रमाध्यक्ष कन्यारोदनस्य ध्वनिः कदा अशृणोत्?
(a) छात्रान्
(b) ऋषीन्
(c) ऋषिकुमारान्
(d) सैनिकान्

509. चन्द्रकलयेव निर्मिता नवनीतेनैव रुचिता, पदे अलंकारोऽस्ति-
(a) यमकम्
(b) उत्प्रेक्षा
(c) रूपकम्
(d) विभावना

510. शोकेन रुद्ध कण्ठा' पदे समासोऽस्ति-
(a) तत्पुरुषः
(b) बहुव्रीहिः
(c) द्वन्द्वा
(d) अव्ययीभावः

511. रुदतीं कन्यां कोऽपहरत्?
(a) यवनतनयः
(b) किरातः
(c) राजकुमारः
(d) सूतकुमार:

512. कुतो रे यवनकुलकलङ्क कस्य कथनमस्ति?
(a) श्यामसिंहस्य
(b) गौरसिंहस्य
(c) रामसिंहस्य
(d) शिवाजीमहोट्स्य

513. कन्यापहारक युवकस्य वधम् कः अकरोत्?
(a) गौरसिंह:
(b) भीमसिंहः
(c) रामसिंह:
(d) श्यामसिंहः

514. दक्षिण देशे बहुलता अस्ति-
(a) पर्वतानाम्
(b) नगराणाम्
(c) नदीनाम्
(d) क्षेत्राणाम्

515. केनावगतम् योगवलेन समस्तवृत्तान्तः?
(a) आश्रमगुरुणा
(b) जावालिना
(c) लोमशेन
(d) योगिराजेन

516. पुनः तपस्तप्तुम् योगिराज क्व अगच्छत्?
(a) पर्वते
(b) पर्वतकन्दरायाम्
(c) हिमालये
(d) विन्ध्यपर्वते

517. अफजल खाँ सेनापतिः आसीत्-
(a) दिल्लीश्वरस्य
(b) विजयपुराधीश्वरस्य
(c) जयपुरनरेशस्य
(d) अहमदनगरनरेशस्य

518 अम्विकादत्तव्यासस्य निधनम् वैक्रमाब्दे अभवत्-
(a) 1657 वैक्रमाब्दे
(b) 1650 वैक्रमाब्दे
(c) 1660 वैक्रमाब्दे
(d) 1656 वैक्रमाब्द

519. गुरुसेवायां दक्षो ब्रह्मचारि वटुः कुतः निर्गच्छत्?
(a) आश्रमात्
(b) सरोवरात्
(c) उद्यानात्
(d) निजपर्णकुटीरात

520. 'कम्बुकण्ठः' इति पदे समासोऽस्ति-
(a) बहुव्रीहिः
(b) तत्परुषः
(c) कर्मधारयः
(d) एकशेष

521. महामुनिः कुत्र समाधिस्थः आसीत्?
(a) नद्यास्तटे
(b) पर्वतकन्दरायाम्
(c) आश्रमे
(d) पर्वत् शिखरे

522. 'सुघटितं शरीरं सान्द्रां जटाम्' इति पदस्यार्थोऽस्ति-
(a) लघुकाय: कृष्ण जटा:
(b) सुघटितं शरीरं सघना जटा:
(c) दीर्घ काय: श्वेत जटा:
(d) स्थूल वदनो वभ्रु केशाः

523. वीजापुरनेशाज्ञया शिवेन योद्धम् कः अगच्छत्?
(a) अफजलखान:
(b) हमीदः
(c) शरीफखान:
(d) रमजानखानः

524. अफजलखानस्य त्रीम् अश्वान् वंदीकृतान पञ्च दासान् मोचयित्वा कः आनयत्?
(a) रामसिंह:
(b) श्यामसिंह:
(c) गौरसिंह:
(d) सुघरसिंह:

525. नीलवस्त्र खण्डवेष्टित मूर्धानम् विशेषणमस्ति-
(a) गौरसिंहस्य
(b) यवनयुवकस्य
(c) सैनिकस्य
(d) श्यामसिंहस्य

526. महादेवमाराधयिषुर्तपस्विवेषोऽर्जुन इव, पदे अलंकार अस्ति-
(a) उपमा
(b) उत्प्रेक्षा
(c) श्लेष
(d) यमक

527. किंचित कोपकषायितनयनः इति पदे समासोऽस्ति-
(a) बहुव्रीहिः
(b) अव्ययीभावः
(c) कर्मधारयः
(d) तत्पुरुषः

528. 'शिवराजविजयम्' में एक विप्रकन्यय का अपहरण किया था-
(a) द्रविण ने
(b) यवन बालक ने
(c) आर्यों ने
(d) इनमें से कोई नहीं

529. विप्र कन्या की उपमा दी गयी है-
(a) लक्ष्मी देवी से
(b) सरस्वती देवी से
(c) पार्वती देवी से
(d) दुर्गा देवी से

530. रोती हुई बालिका को शान्त करने के लिए किसको आदेश दिया गया था?
(a) सेवक को
(b) श्यामवट को
(c) गौरवटु को
(d) इनमें से कोई नहीं

531. गौरवटु का परिचय है-
(a) वह शिवाजी का सेनानी है
(b) आश्रम में निवास करने वाला विद्यार्थी
(c) वह संन्यस्त ब्रह्मचारी है
(d) श्यामवटु का बड़ा भाई है

532. महमूद ने भारत पर आक्रमण किया-
(a) भारत की धन-सम्पत्ति लूटने के लिए
(b) इस्लाम के प्रचार के लिए
(c) साम्राज्य विस्तार के लिए
(d) उपर्युक्त तीनों के लिए

533. शिवराजविजयम् में अम्बिकादत्त व्यास जी ने किस रीति का आश्रय लिया गया है?
(a) गौड़ी
(b) वैदर्भी
(c) लाटी
(d) पाञ्चली

534. सोमनाथतीर्थ को धूलि में किसने मिला दिया?
(a) महमूद गजनवी
(b) कुतुबुद्दीन
(c) अकबर
(d) शहाबुद्दीन

535. सोमनाथतीर्थ के देवता हैं-
(a) ब्रह्मा
(b) महादेव
(c) राम
(d) कृष्ण

536. महमूद गजनवी ने सिन्धु नदी पार करके किसे अपनी राजधानी बनाया?
(d) तेहरान को
(a) तक्षशिला को
(b) गजनी को
(c) काबुल को

537. 'शिवराजविजयम्' प्रथम निःश्वास में पहले ही पुष्पचयन करने वाला कौन है?
(a) बालिका
(b) गौरवटु
(c) श्यामवटु
(d) गुरूजी

538 शिवराजविजयम् विभक्त है-
(a) अंकों में
(b) अध्यायों में
(c) निःश्वासों में
(d) इनमें से कोई नहीं

539. शिवराजविजयम् ग्रन्थ एक-
(a) महाकाव्य
(b) खण्डकाव्य
(c) उपन्यास
(d) आख्यायिका

540. 'शिवराजविजयम्' ग्रन्थ विरचित है-
(a) कालिदास द्वारा
(b) बाणभट्ट द्वारा
(c) अम्बिकादत्त व्यास द्वारा
(d) विष्णुदत्त द्वारा

541. 'शिनराजविजयम्' का कथानक प्रारम्भ होता है-
(a) सूर्योदय वर्णन से
(b) संध्या वर्णन से
(c) मध्याह्न वर्णन से
(d) इनमें से कोई नहीं

542. शिवराजविजयम् का प्रधान रस कौन है?
(a) करुण रस
(b) वीर रस
(c) हास्य रस
(d) शृङ्गार रस

543. संस्कृत वाङ्मय का प्रथम ऐतिहासिक उपन्यास है-
(a) कादम्बरी
(b) हर्षचरितम्
(c) शिवराजविजयम्
(d) नैषधीयचरितम

544. बिहारी-विहार किस भाषा में रचित है?
(a) हिन्दी
(b) संस्कृत
(c) प्राकृत
(d) पाली

545. पं. अम्बिकादत्त व्यास जी पंचतत्व में विलीन हुए-
(a) 1863ई.
(b) 1865 ई.
(c) 1600 ई.
(d) 1888 ई.

546. योगिराज ने पहली बार कब समाधि लगायी थी?
(a) युधिष्ठिर के समय में
(b) विक्रमादित्य के समय में
(c) यवन काल में
(d) इनमें से कोई नहीं

547. योगिराज को लोग कौन-सा ऋषि नहीं मानते थे?
(a) गौतम
(b) कपिल
(c) लोमश
(d) जैगीषत्य

548, भारत में सर्वप्रथम यवन शासन का बीजारोपण किसने किया?
(a) शहाबुद्दीन (मो. गोरी) ने
(b) महमूद गजनवी ने
(c) कुतुबुद्दीन ने
(d) अलाइद्दीन ने

549. शकों को किसने पराजित किया था?
(a) शिवाजी ने
(b) युधिष्ठिर ने
(c) विक्रमादित्य ने
(d) शहाबुद्दीन (मो. गोरी) ने

550. भारत का प्रथम यवन सम्राट था-
(a) शहाबुद्दीन (मो. गोरी) (b) महमूद गजनवी
(c) कुतुबुद्दीन
(d) अलाइद्दीन

551. 'भवाद्वशैः न ज्ञायते कालवेगः' यह कथन है-
(a) योगिराज का
(b) मुनिराज का
(c) शिवाजी का
(d) शुकनास का

552. वाराणसी पर किसने आक्रमण किया था?
(a) शाइस्ता खाँ ने
(b) अफजल खाँ ने
(c) महमूद गजनवी ने
(d) शहाबुद्दीन (मो. गोरी) ने

553. शाइस्ता खाँ को दक्षिण प्रदेश का शासक बनाकर किसने भेजा था?
(a) अकबर ने
(b) औरंगजेब ने
(c) महमूद गजनवी ने
(d) शहाबुद्दीन ने

554. शिवराजविजय में कौन-सा प्रधान रस है?
(a) करुण रस
(b) शान्त रस
(c) शृंगार रस
(d) वीर रस

555. शिवराजविजय की सम्पूर्ण कथा में कितने निःश्वास है?
(a) पाँच
(b) आठ
(c) दस
(d) बारह

556. शिवराजविजय गद्यकाव्य का प्रारम्भ किसके वर्णन से हुआ?
(a) तारागणों के वर्णन से
(b) शिव मन्दिर के वर्णन से
(c) सूर्योदय वर्णन से
(d) हनुमान मंदिर के वर्णन से

557. शिवराजविजय का मङ्गलाचरण कहाँ से उद्धृत है?
(a) श्रीमद्भागवत पुराण से
(b) श्रीमद्भगवद्गीता से
(c) महाभारत से
(d) रामायण से

558. सोमनाथ मन्दिर पर किसने आक्रमण किया?
(a) बाबर ने
(b) औरङजबे ने
(c) महमूद गजनवी ने
(d) मुहम्मद गोरी ने

559. रोती हुई बालिका को शान्त करने के लिए किसको आदेश दिया गया था?
(a) गौरवटु को
(b) श्यामवटु को
(c) ग्रामवासियों को
(d) ग्राम प्रधान को

560. 'सतीर्थ्यः' शब्द का क्या अर्थ है?
(a) सहपाठी
(b) सूर्य
(c) चन्द्र
(d) दोना

561. योगिराज पुनः कब समाधिस्थ हुए?
(a) युधिष्ठिर के समय
(b) भोजराज के समय
(c) विक्रमादित्य के समय
(d) पृथ्वीराज के समय

562. शिवराजविजय के प्रथम विराम में कितने निःश्वास हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छः

563. भारतवर्ष में यवनराज्य का बीजारोपण किसने किया?
(a) महमूद गजनवी
(b) कुतुबुद्दीन
(c) शहाबुद्दीन
(d) पृथ्वीराज चौहान

564. शिवराजविजय' साहित्य की किस विधा के अन्तर्गत आता है?
(a) कथा
(b) आख्यायिका
(c) ऐतिहासिक उपन्यास
(d) निबन्ध संग्रह

565. विप्रवटु कितनी देर तक सोया?
(a) दो प्रहर तक
(b) एक प्रहर तक
(c) चिररात्र तक
(d) तीन प्रहर तक

566. महमूद गजनवी ने कितनी बार भारत को लूटा?
(a) दस
(b) ग्यारह
(c) बारह
(d) तेरह

567. शिवराजविजय उपन्यास कब पूर्ण हुआ?
(a) 1945
(b) 1950
(c) 1955
(d) 1960

568. विप्र कन्या का अपहरण किसने किया था-
(a) जंगली जाति के लोगों ने
(b) आर्यों ने
(c) द्रविणों ने
(d) यवन बालक ने

569. बालिका किसकी पुत्री थी?
(a) मराठा
(b) क्षत्रिय
(c) ब्राह्मण
(d) वैश्य

570. शिवराजविजय में कितने विराम है?
(a) दो विराम
(b) तीन विराम
(c) चार विराम
(d) पाँच विराम

571. बालिका का अपहरण करने वाले यवन का वध किसने किया?
(a) याम सिंह
(b) गौर सिंह
(c) बह्मचारी गुरु
(d) क्षत्र

572. 'शोक विमोक: कोक लोकस्य'- यह किसका विश्लेाण है?
(a) चन्द्र का
(b) प थ्वी का
(c) सूर्य का
(d) इनमें से कोई नहीं

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book