लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2719
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - हिन्दी - कार्यालयी हिन्दी एवं कम्प्यूटर

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सहीविकल्प चुनिये।

1. प्रारूपण की दो पंक्तियों के बीच में पर्याप्त स्थान होना चाहिए, जिससे-
(a) संशोधन हेतु पर्याप्त स्थान मिल जाए
(b) वह अच्छा लगे
(c) उसे रेखांकित किया जा सके
(d) वह आकर्षक विज्ञापन बन सके।

2. जिस पत्र पर तत्काल कार्यवाही अपेक्षित हो, उस पर सबसे ऊपर लिखा जाता है-
(a) द्रुतगामी
(b) आवश्यक
(c) तत्काल
(d) शीघ्रतापूर्वक ।

3. प्रारूपण की भाषा होनी चाहिए-
(a) आलंकारिक
(b) अतिशयोक्तिपूर्ण
(c) परिष्कृत हिन्दी
(d) सरल और स्पष्ट ।

4. प्रारूप अनुमोदन के लिए पत्रावली प्रस्तुत करते समय उस पर कौन-सी पर्ची लगी होनी चाहिए-
(a) अनुमोदित प्रारूप
(b) अनुमोदनार्थ प्रारूप
(c) तत्काल कार्यवाही हेतु
(d) अनवीक्षण हेतु प्रस्तुत ।

5. प्रारूपण की अन्तिम प्रक्रिया है-
(a) प्रेषक का सुझाव
(b) प्रेषिती का पता लिखना
(c) प्रेषक का अनुमोदन
(d) पत्रावली का अग्रसारण।

6. हिन्दी में अपनाए गए अन्तर्राष्ट्रीय शब्दों को अन्यथा कारण न होने पर किस लिंग में प्रयुक्त करना चाहिए-
(a) पुल्लिंग में
(b) स्त्रीलिंग में
(c) नपुंसकलिंग में
(d) किसी भी लिंग में ।

7. 'गारण्टित' किस प्रकार का शब्द है-
(a) लिप्यान्तरित
(b) संस्कृत
(c) संकर
(d) अनूदित ।

8. विज्ञप्ति में अधिसूचित होता है-
(a) अधिनियम
(b) स्वीकृत विधेयक
(c) संकटकालीन घोषणाएँ
(d) ये सभी।

9. कार्यालय ज्ञाप का पर्यायवाची नहीं है-
(a) कार्यालय - ज्ञापन
(b) विज्ञप्ति
(c) ऑफिस मेमोरेण्डम
(d) कार्यालय स्मृति पत्र ।

10. कार्यालय ज्ञाप में प्रेषिती लिखा होता है-
(a) सबसे ऊपर
(b) सबसे अन्त में
(c) प्रेषक के नीचे
(d) कहीं भी नहीं ।

11. विज्ञापन का कोशीय अर्थ है-
(a) विशिष्ट उक्ति
(b) प्रार्थना
(c) अनुरोध
(d) ये सभी।

12. वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग ने डायरेक्टर शब्द के लिए किस हिन्दी शब्द की रचना की—
(a) निर्माता
(b) रचयिता
(c) निर्देशक
(d) अनुसचिव ।

13. पारिभाषिक शब्दावली का महत्त्व नहीं है-
(a) नई बोलियों को विकसित करना
(b) नवसृजन को प्रोत्साहन देना
(c) भाषायी भ्रम को दूर करना
(d) हिन्दी की स्वीकार्यता को बढ़ावा ।

14. शब्दावली-निर्माण की ग्रहण, संचयन और अनुकूलन प्रक्रियाओं के लिए सबसे उत्तम भाषा है-
(a) चीनी
(b) ग्रीक
(c) लैटिन
(d) संस्कृत ।

15. प्रारूपण का मूलाधार होता है-
(a) परिपत्र
(b) टिप्पण
(c) संकल्प
(d) पल्लवन ।

16. प्रारूपण का अंग नहीं है-
(a) प्रेषिती का नाम व पदनाम
(b) विषय - संकेत
(c) प्रारूपणकर्ता का नाम व पदनाम
(d) पृष्ठांकन।

17. प्रारूपण की विशेषता नहीं है—
(a) औपचारिकता
(b) अनौपचारिकता
(c) शिष्टता
(d) शुद्धता।

18. कार्यालय आदेश की भाषा में किस पुरूष का प्रयोग नहीं किया जाता है-
(a) उत्तम पुरुष का
(b) मध्यम पुरुष का
(c) अन्य पुरुष का
(d) इनमें से किसी का भी ।

19. कार्यालय आदेश में स्वनिर्देश के रूप में प्रयुक्त होता है-
(a) भवदीय
(b) आपका
(c) निवेदक
(d) स्वनिर्देश होता ही नहीं है ।

20. 'विफलन' पारिभाषिक शब्द का अर्थ है-
(a) असफल करना
(b) सफल करना
(c) किसी त्रुटि के कारण क्रिया का स्वयं करना
(d) अस्वीकार करना ।

21. 'अभियोग लगाना' किस पारिभाषिक शब्द का हिन्दी रूप है-
(a) accuse
(b) acquit
(c) accrately
(d) irrelevant.

22. 'Ad valorem' का हिन्दी पारिभाषिक शब्द है-
(a) तदर्थ
(b) कार्योन्मुख
(c) स्थायी
(d) मूल्यानुसार।

23. 'Advice illegible' के लिए उपयुक्त हिन्दी है-
(a) शपथ-पत्र
(b) सूचना अपाठ्य है
(c) संज्ञापन पत्र
(d) अभिपुष्ट करना ।

24. पारिभाषिक शब्दावली की विशेषता है-
(a) ये कृत्रिम होती है
(b) यह अपारदर्शी होती है
(c) इसे अभिधार्थ में ग्रहण किया जाता है
(d) ये सभी।

25. 'सुनामी' किस भाषा का शब्द है-
(a) जापानी
(b) चीनी
(c) स्पेनिश
(d) ग्रीका

26. 'हिन्दुस्तानी' से आशय है-
(a) हिन्दुस्तान की भाषा
(b) उर्दू मिश्रित आम बोल चाल की भाषा
(c) खड़ीबोली
(d) कौरवी भाषा ।

27. 'सुनामी' शब्द शब्द निर्माण की किस प्रक्रिया के द्वारा बनाया गया है -
(a) अनुकूलन द्वारा
(b) संचयन द्वारा
(c) सृजन द्वारा
(d) ग्रहण द्वारा।

28. 'स्टैण्डर्डियाना' जैसे शब्दों की रचना किस विचारधारा के अन्तर्गत की गई-
(a) शुद्धतावादी
(b) अंग्रेजीवादी
(c) समन्वयवादी
(d) शुद्धताविरोधी ।

29. वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग की स्थापना की गई-
(a) सन् 1959 ई० में
(b) सन् 1961 ई० में
(c) सन् 1963 ई० में
(d) सन् 1965 ई० में।

30. धरोहर राशि के अभाव में निरस्त हो जाती है-
(a) विज्ञापन
(b) निविदा
(c) प्रेस विज्ञप्ति
(d) अधिसूचना |

31. 'रेजोल्यूशन' कहते हैं-
(a) परिपत्र को
(b) कार्यालय - ज्ञाप को
(c) निविदा को
(d) संकल्प को ।

32. भारतीय गजट में प्रकाशित होता है-
(a) संकल्प
(b) कार्यालय-ज्ञाप
(c) कार्यालय-आदेश
(d) इनमें से कोई नहीं ।

33. किसके प्रकाशन में सम्पादक मूलभाव की रक्षा करते हुए आवश्यक संशोधन कर सकता है-
(a) प्रेस विज्ञप्ति के
(b) प्रेस कम्पयूनीक
(c) प्रेस नोट के
(d) इन सभी के ।

34. विज्ञापन की आत्मा कहा जाता है
(a) कॉपी को
(b) शीर्ष पंक्ति को
(c) उपशीर्ष पंक्ति को
(d) विज्ञापन पाठ को ।

35. किसी वस्तु अथवा सेवा के क्रय-विक्रय की सशर्त सार्वजनिक सूचना को कहते हैं-
(a) विज्ञापन
(b) निविदा
(c) विज्ञप्ति
(d) संकल्प।

36. निविदा का उद्देश्य है-
(a) कम समय और कम लागत में कार्य पूर्ण कराना
(b) सेवाओं को अधिकतम लाभ के साथ प्राप्त करना
(c) सर्वोत्तम और पारदर्शी तरीके से कार्यों को कराना
(d) ये सभी।

37. इनमें से किस प्रपत्र की बिक्री की जाती है-
(a) निविदा की
(b) परिपत्र की
(c) विज्ञापन की
(d) कार्यालय आदेश की।

38. सरकारी निष्प्रयोज्य वस्तुओं या सम्पत्तियों की बिक्री की जाती है-
(a) अधिसूचना के माध्यम से
(b) कार्यालय ज्ञाप के माध्यम से
(c) निविदा के माध्यम से
(d) प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से।

39. पारिभाषिक शब्दावली के निर्माण की शुद्धतावादी विचारधारा के प्रवर्त्तक हैं-
(a) डॉ० रघुवीर
(b) पण्डित सुन्दरलाल
(c) डॉ० जाफर हसन
(d) वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग ।

40. शुद्धतावादी विचारधारा में शब्द-रचना की गई-
(a) अंग्रेजी शब्दों में उपसर्ग-प्रत्यय लगाकर
(b) संस्कृत धातुओं से उपसर्ग-प्रत्यय लगाकर
(c) आम बोल चाल के शब्दों से
(d) इन सभी विधियों से।

41. हिन्दुस्तानी कल्चर सोसायटी से जुड़े थे-
(a) शमशेर बहादुर सिंह
(b) डॉ० रघुवीर
(c) पण्डित सुन्दरलाल
(d) गजानन माधन मुक्तिबोध |

42. प्रारूपण के लिए किस अंग्रेजी शब्द का प्रयोग किया जाता था-
(a) ले आउट
(b) आउट लाइन
(c) ड्रॉफ्टिंग
(d) मॉडल।

43. प्रारूपण का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(a) आलेख
(b) आरेख
(c) प्रलेख
(d) मसौदा।

44. प्रारूपण होता है-
(a) सरकारी प्रपत्र
(b) सरकारी प्रपत्र का फाइनल रूप
(c) कार्यालयी प्रपत्रों का कच्चा रूप
(d) सचिव से अनुमोदित प्रपत्र ।

45. उच्चाधिकारी के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाता है-
(a) प्रारूपण
(b) टिप्पण
(c) पल्लवन
(d) संक्षेपण |

46. विज्ञापन को उद्देश्य नहीं है-
(a) वस्तु अथवा सेवा का आभासी परिचय देना
(b) सेवाओं अथवा उत्पादों में रूचि उत्पन्न करना
(c) सेवाओं अथवा उत्पादों के विक्रय में वृद्धि करना
(d) उत्पाद और उत्पादक की प्रतिष्ठा में वृद्धि करना ।

47. अपनी सेवा, संस्था या उद्योग के लिए उपयुक्त लोगों को खोजना किसका उद्देश्य है-
(a) निविदा का
(b) विज्ञप्ति का
(c) विज्ञापन का
(d) सर्कुलर का ।

48. विज्ञापन के वर्गीकरण का प्रमुख आधार है-
(a) माध्यम का आधार
(b) प्रस्तुतीकरण का आधार
(c) उद्देश्य का आधार
(d) ये सभी।

49. समय विज्ञापन दिखाए जाते ह
(a) कार्यक्रम के आरम्भ में
(b) कार्यक्रमों में ब्रेक के दौरान
(c) कार्यक्रम की समाप्ति पर
(d) समाचार पत्र के मुखपृष्ठ पर ।

50. कार्यालय आदेश किसे सम्बोधित होता है-
(a) सचिव को
(b) विभागाध्यक्ष को
(c) कार्यालयाध्यक्ष को
(d) किसी को नहीं ।

51. 'गश्ती चिट्ठी' इनमें से किसका पर्याय है-
(a) कार्यालय ज्ञाप का
(b) परिपत्र का
(c) अधिसूचना का
(d) संकल्प का।

52. ' परिपत्र' किस पुरुष में लिखा जाता है-
(a) उत्तम पुरुष में
(b) मध्यम पुरुष में
(c) अन्य पुरुष में
(d) इन तीनों में।

53. 'अधिसूचना' को और किस नाम से जाना जाता है-
(a) ज्ञापन
(b) परिपत्र
(c) कार्यालय-आदेश
(d) विज्ञप्ति ।

54. वैधानिक दृष्टि से सर्वमान्य है-
(a) अधिसूचना
(b) निविदा :
(c) संकल्प
(d) विज्ञापन।

55. 'भौतिक संस्कृति' के लिए उपयुक्त अंग्रेजी पारिभाषिक है—
(a) Uniform duty
(b) Trade ban
(c) Material culture
(d) Goal setting.

56. 'समता का अधिकार' के लिए उपयुक्त वाक्यांश है-
(a) Right of equality
(b) Moral subject
(c) Ultimate aim
(d) Welfare society.

57. किसी नए विषय की प्रगति की आधारशिला होती है-
(a) कामचलाऊ शब्दावली
(b) संक्षिप्त शब्दावली
(c) पारिभाषिक शब्दावली की उपयुक्तता
(d) अंग्रेजी शब्दावली ।

58. पारिभाषिक शब्दावली के निर्माण की प्रमुख विचारधाराएँ हैं-
(a) दो
(b) चार
(c) छ:
(d) आठ।

59. प्रारूपण की विशेषता नहीं है :
(a) शुद्धता
(b) विस्तार
(c) स्पष्टता
(d) पूर्णता

60. पत्र लेखन की विशेषता नहीं है :
(a) संक्षिप्तता
(b) वाचालता
(c) शिष्टता
(d) प्रभावोत्पादकता

61. मुख्य पत्र जब उसी रूप में अन्य को भी लिखा जाता है, तब पत्र के नीचे की प्रक्रिया कहलाती है
(a) प्रतिवेदन
(b) आवेदन
(c) ज्ञापन
(d) पृष्ठांकन

62. निम्न में से कौन-सा व्यक्तिगत पत्र है ?
(a) निमन्त्रण पत्र
(b) परिपत्र
(c) राजपत्र
(d) अधिसूचना

63. सम्पादक को लिखा जाने वाला पत्र किस श्रेणी में आता है ?
(a) औपचारिक पत्र
(b) अनौपचारिक पत्र
(c) सरकारी पत्र
(d) गैर सरकारी पत्र

64. औपचारिक पत्रों का प्रायः सम्बोधन किस शब्द से किया जाता है ?
(a) प्रिय
(b) महोदय
(c) आदरणीय
(d) पूज्य .

65. निम्न में से कौन कार्यालयी प्रारूप नहीं है ?
(a) सरकारी पत्र
(b) गैर सरकारी पत्र
(c) आवेदन पत्र
(d) कार्यालयी आदेश

66. सरकारी पत्रों का मसौदा कहलाता है
(a) प्रतिवेदन
(b) पल्लवन
(c) संक्षेपण
(d) प्रारूपण

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 कार्यालयी हिन्दी का स्वरूप, उद्देश्य एवं क्षेत्र
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 कार्यालयी हिन्दी में प्रयुक्त पारिभाषिक शब्दावली
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 संक्षेपण
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 पल्लवन
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 प्रारूपण
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 टिप्पण
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 कार्यालयी हिन्दी पत्राचार
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 हिन्दी भाषा और संगणक (कम्प्यूटर)
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 संगणक में हिन्दी का ई-लेखन
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 हिन्दी और सूचना प्रौद्योगिकी
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 भाषा प्रौद्योगिकी और हिन्दी
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book