बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोलसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. निम्न नगरों में से कौन-सा नगर पत्तन नगर है?
(a) न्यूयार्क
(b) पेरिस
(c) मास्को
(d) काबुल
2. रेखिक बस्तियों का प्रतिरूप कहाँ विकसित होता है?
(a) दो नदियों के संगम स्थल
(b) सड़कों रेलमार्गों या नदियों के किनारे
(c) तालाब के चारों ओर
(d) सड़कों के मिलन स्थल
3. तारक बस्तियों का प्रतिरूप कहाँ विकसित होता है?
(a) सड़कों के किनारे
(b) तालाब या झील के चारों ओर
(c) दो नदियों के संगम
(d) समुद्र के किनारे
4. निम्न में से कौन सा वित्तीय नगर हैं?
(a) ज्यूरिख
(b) मुम्बई
(c) लंदन
(d) चण्डीगढ़
5. निम्न नगरों में से कौन सा नगर निवास नगर है?
(a) गाजियाबाद
(b) करनाल
(c) रानीखेत
(d) मसूरी
6. निम्न में से कौन सा नगर ऐसा हैं जो सभी प्रकार्य करता हैं?
(a) शिकागो
(b) टोकियो
(c) चण्डीगढ़
(d) लखनऊ
7. नगर के किस क्षेत्र में सबसे घनी जनसंख्या होती है?
(a) केन्द्रीय व्यापारिक क्षेत्र
(b) उद्योग और श्रमिक क्षेत्र
(c) संक्रमण क्षेत्र
(d) बाहरी सीमान्त क्षेत्र
8. भारत के किस प्रदेश में संहत बस्तियाँ पाई जाती हैं?
(a) गंगा के मैदान
(b) पर्वतीय प्रदेश
(c) पठारी प्रदेश
(d) मरूस्थली प्रदेश
9. त्रिभुजाकार बस्तियों का प्रतिरूप कहाँ विकसित होता हैं?
(a) नदी के किनारे
(b) सड़कों के मिलन स्थल
(c) तालाब के चारों ओर
(d) दो नदियों के संगम स्थल
10. सघन मानव अधिवासों में निम्न में से किसे शामिल नहीं करेंगे?
(a) पुंज्जित
(b) संकेन्द्रित
(c) सघन
(d) प्रविकीर्ण
11. विभिन्न भूगोलविदों ने सघन मानव अधिवासों को भिन्न नामों से पुकारा है। नाम और विद्वान के जोड़ों में से गलत जोड़ा बताये -
(a) सघन बस्ती - हंटिंगटन
(b) संकेन्द्रित बस्ती - बून्ज
(c) केन्द्रीकृत बस्ती - फिंच व ट्रिवार्थ
(d) पुंज्जित बस्ती - ब्लाश
12. हैदराबाद- सिकन्दराबाद भारत के जुड़वाँ नगर हैं। निम्न में से कौन सा युग्म भी जुड़वाँ नगरों का है?
(a) बीजिंग - शंघाई
(b) कैपटाउन - प्रिटोरिया
(c) टोकियों- ओसाका
(d) मिनियापोलिस - सेण्टपॉल
13. निम्न में से कौन सा झील तटीय नगर नहीं है?
(a) नैनीताल
(b) इर्कुटस्क
(c) ड्रेटायट
(d) शंघाई
14. निम्न में से कौन सा अधिवास नगरीय अधिवास नहीं है?
(a) नगर
(b) महानगर
(c) शहर
(d) पुरवा
15. निम्न में से नगरीय बस्तियाँ कौन सा कार्य नहीं करती हैं?
(a) औद्योगिक
(b) प्रशासनिक
(c) सुरक्षात्मंक
(d) ग्रामीण सेवा केन्द्र
16. नगरीय अधिवास में निम्न में से कौन सी विशेषता नहीं मिलती है?
(a) श्रम विभाजन
(b) पेशों का विशेषीकरण
(c) सामाजिक समानता
(d) सामाजिक असमानता
17. जब अनेक नगर वृद्धि करते हुए आपस में मिल जाते हैं तब उनके सम्मिलित स्वरूप को निम्न में से किस नाम से जाना जाता है?
(a) पोलिस
(b) टायरैनोपोलिस
(c) कोनरबेशन
(d) प्राइमेट सिटी
18. दो अलग-अलग नगर एक दूसरे से जुड़े हुए हो तो कहते हैं-
(a) महानगर
(b) सन्नगर
(c) द्विनगर
(d) मैगालोपोलिस
19. सं० रा० अमेरिका में नगरीय अधिवास प्रायः मिलते हैं—
(a) नगरीय गाँव
(b) कस्बा
(c) महानगर
(d) नगर
20. असंगत युग्म को छाँटिए-
(a) झील तटीय नगर- सांभर
(b) पठारी नगर-नागपुर
(c) प्रपात नगर - राँची
(d) मरूधान नगर-अन्वास
21. . असंगत युग्म को छाँटिए-
(a) लंदन - टेम्स नदी
(b) पेरिस- डेन्यूब नदी
(c) न्यूयार्क - मिसीसिपी नदी
(d) दिल्ली-यमुना नदी
22. सही युग्म को छाँटिए-
(a) इटली - एथेन्स
(b) स्पेन-मैट्रिक
(c) पोलैण्ड - पेरिस
(d) म्यूनिख - जापान
23. जब नगर की हीन अवस्था होती है तो उसे कहते हैं—
(a) आटरनोपोलिस
(b) नेक्रोपोलिस
(c) मैगापोलिस
(d) इयोपोलिस
24. जिस अवस्था में नगर के आर्थिक एवं सामाजिक संगठन बिगड़ने लगते हैं, उस अवस्था को कहते हैं-
(a) टायरैनोपोलिस
(b) नेक्रोपोलिस
(c) पोलिस
(d) इयोपोलिस
25. नगरों की उत्पत्ति एवं विकास को कौन सा कारण प्रभावित नहीं करता है?
(a) जलवायु
(b) औद्योगीकरण
(c) व्यापार
(d) पदानुक्रम
26. चेन्नई नगर का प्रारूप है-
(a) तटीय पंखा प्रारूप
(b) खुला हाथ प्रारूप
(c) वृत्ताकार प्रारूप
(d) चौकपट्टी प्रारूप
27. 'एक बड़ा नगर आर्थिक दृष्टि से अवांछनीय, राजनीतिक दृष्टि से अस्थिर, जैविक दृष्टि से पत्तन की ओर उन्मुख तथा सामाजिक दृष्टि असंतोषजनक होता हैं। यह कथन हैं
(a) डॉ0 टेलर
(b) प्रो0 हैरिस
(c) प्रो0 स्मैल्सर
(d) ममफोर्ड
28. ग्रिफिथ टेलर ने नगरों की सात अवस्थाओं का उल्लेख किया है। मध्य प्रदेश का उज्जैन नगर किस वर्ग में शामिल किया जा सकता है?
(a) पूर्व शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) उत्तर प्रौढ़ावस्था
(d) वृद्धावस्था
29. ग्रिफिथ टेलर द्वारा नगरों के विकास क्रम की अवस्थाओं का सही क्रम बताइए-
(a) शैशवावस्था, बाल्यावस्था, किशोरावस्था, प्रौढ़ावस्था
(b) बाल्यावस्था, शैशवावस्था, प्रौढ़ावस्था, वृद्धावस्था
(c) उत्तर - प्रौढ़ावस्था, प्रौढ़ावस्था, वृद्धावस्था, बाल्यावस्था
(d) किशोरावस्था, उत्तर- प्रौढ़वस्था, वृद्धावस्था, बाल्यावस्था
30. ममफोर्ड के अनुसार नगरों के विकास की अवस्था का सही क्रम बताएँ-
(a) इयो पालिस, पोलिस, मेट्रोपोलिस, मैगालोपोलिस
(b) पोलिस, इयोपोलिस, मेट्रोपोलिस, मैगापोलिस
(c) मैट्रोपोलिस, मैगापोलिस इयोपोलिस, पोलिस
(d) मैगापोलिस, पोलिस, इयोपोलिस, मैट्रोपोलिस
31. नगर प्राचीन काल से ही केन्द्र रहे हैं-
(a) सभ्यता के
(b) संस्कृति के
(c) दोनों a तथां b
(d) कोई नहीं
32. ग्रामीण एवं नगरीय अधिवासों में अन्तर स्पष्ट होता है—
(a) आकार में
(b) गृह घनत्व में
(c) जनसंख्या घनत्व में
(d) उपर्युक्त सभी में
33. नगर की जनसंख्या जीविका प्राप्त करती है—
(a) विनिर्माण उद्योग से
(b) परिवहन
(c) संचार से
(d) उपर्युक्त सभी
34. फ्रांस तथा पुर्तगाल में किस जनसंख्या वाले अधिवास को नगर माना जाता है?
(a) 1000
(b) 1500
(c) 2000
(d) 2500
35. गर्ड इनक्विस्ट के मतानुसार नगर के दो गृहों के मध्य दूरी होनी चाहिए
(a) 50 मी0
(b) 60 मी0
(c) 70 मी0
(d) 80 मी0
36. निम्नांकित में से किसके अनुसार नगर एक संगठित समूह होता है?
(a) रिचटोफेन
(b) शेफर्ड
(c) ममफोर्ड
(d) नेपियर
37. नगर को परिभाषित करने वाले मापदण्ड है-
(a) जनसंख्या
(b) व्यावसायिक संरचना
(c) जनसंख्या घनत्व
(d) सभी
38. यू0 एस0 ए0 में किसी जनसंख्या को नगर परिभाषा का आधार माना गया है?
(a) 4000
(b) 5000
(c) 2500
(d) 3000
39. भारत में कितनी जनसंख्या वाले क्षेत्र को नगर की संज्ञा दी गयी है?
(a) 4000
(b) 3000
(c) 5000
(d) 2000
40. नगर होने के लिए न्यूनतम जनसंख्या घनत्व कितना निर्धारित किया गया है?
(a) 400
(b) 450
(c) 500
(d) 600
41. कितनी जनसंख्या वाले नगर को सिटी कहा जाता है?
(a) एक लाख
(b) 50,000
(c) दो लाख
(d) कोई नहीं
42. कितनी जनसंख्या वाले नगर महानगर कहे जाते हैं?
(a) 5 लाख
(b) 7 लाख
(c) 10 लाख
(d) 15 लाख
43. जनसंख्या आकार के अनुसार नगरों को कितने श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छः
(d) सात
44. प्रथम श्रेणी के नगरों की जनसंख्या कितनी होनी चाहिए?
(a) 10000
(b) 8000
(c) 7000
(d) 5000
45. द्वितीय श्रेणी में नगरों की जनसंख्या कितनी होनी चाहिए?
(a) 50,000 से 99000
(b) 50,000 से 100,000
(c) 100,000 से 200,000
(d) कोई नहीं.
46. निम्नांकित में से कौन कस्बा निर्माण के पूर्व की अवस्था है?
(a) अर्द्धनगरीय केन्द्र
(b) कस्बा
(c) सिटी
(d) कोई नहीं
47. महानगरों की जनसंख्या कितनी होनी चाहिए?
(a) 5 लाख
(b) 7 लाख
(c) 8 लाख
(d) दस लाख
48. सामान्यतः नगरीय अधिवास में सम्मिलित किये जाते हैं-
(a) बस्ती
(b) नगरीय पुरवा
(c) कस्बा
(d) उपर्युक्त सभी
49. मैगलोपोलिस शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया था?
(a) नेपियर
(b) स्ट्रेबो
(c) पियरे
(d) जीनगोटमैन
50. यू0 एन0 ओ0 ने कितने प्रमुख क्षेत्रों को नगरों की संज्ञा दी है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
51. यू0 एन0 ओ० द्वारा बताये गये नगर क्षेत्र है-
(a) प्रशासनिक
(b) आर्थिक इकाई
(c) पारिस्थितिक
(d) सभी
52. मिस्र का सबसे पुराना नगर हैं-
(a) मैम्फिस
(b) वाहिरा
(c) टयूरिन
(d) कोई नहीं
53. यूरोप के प्रमुख प्राचीन नगर है-
(a) कोपेनहेगन
(b) मैड्रिड
(c) म्यूनिख
(d) उपर्युक्त सभी
54. भारत के प्रमुख प्राचीन नगर हैं-
(a) हस्तिनापुर
(b) मथुरा
(c) कौशाम्बी
(d) सभी
55. किस शताब्दी से विकसित देशों के नगरीकरण की प्रक्रिया तीव्र हुई?
(a) 19वीं सदी
(b) 20वीं सदी
(c) 18वीं सदी
(d) 21वीं सदी
56. वर्तमान में विश्व की कितनी जनसंख्या नगरीय है?
(a) 75%
(b) 50%
(c) 51%
(d) 55%
57. विश्व के विकसित देशों की कितनी जनसंख्या नगरीकृत है?
(a) 75%
(b) 78%
(c) 77%
(d) 80%
58. विकासशील देशों को कितनी जनसंख्या नगरों में निवास करती है?
(a) 45%
(b) 48%
(c) 50%
(d) 52%
59. लुइस ममफोर्ड ने नगर विकास की कितनी अवस्थायें बतायी हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छः
(d) सात
60. निम्नांकित में से कौन सी नगर विकास की प्रथम अवस्था है
(a) इयोपोलिस
(b) पोलिस
(c) मेट्रोपोलिस
(d) कोई नहीं
61. नगर विकास की द्वितीय अवस्था है—
(a) पोलिस
(b) मैंगलोपोलिस
(c) टायरेनोपोलिस
(d) कोई नहीं
62. निम्नांकित में से किस अवस्था में नगर का आकार वृहत हो जाता है?
(a) मेगापोलिस
(b) मेट्रोपोलिस
(c) पोलिस
(d) इयोपोलिस
63. निम्नांकित में से कौन नगर विकास की चरम अवस्था है?
(a) मैंगलोपोलिस
(b) मैट्रोपोलिस
(c) इयोपोलिस
(d) टायसेपोलिस
64 नगर विकास की पाँचवीं अवस्था है—
(a) नेक्रोपोलिस
(b) टायरेनो पोलिस
(c) मेट्रोपोलिस
(d) कोई नहीं
65. निम्नांकित में से किस अवस्था में नगर के पार्श्व का पतन प्रारंभ हो जाता है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) चौथी
(d) पाँचवीं
66. नगर विकास का कौन सा सिद्धान्त जी0 टेलर ने प्रतिपादित किया?
(a) खण्ड एवं स्तर सि0
(b) खण्डीय सि0
(c) केन्द्रस्थल सि0
(d) कोई नहीं
67. द ला आफ प्राइमेट सिटी का सिद्धान्त किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया?
(a) मार्क जेफरसन
(b) नेपियर
(c) हेटनर
(d) हंटिंगटन
68. बाल्टर क्रिस्टालर ने कौन सा सिद्धान्त दिया था?
(a) बहुकेन्द्रक सिद्धान्त
(b) केन्द्र - स्थल सिद्धान्त
(c) संयुक्त वृद्धि सिद्धान्त
(d) कोई नहीं
69. ग्रिफिथ टेलर ने नगर विकास की कितनी अवस्थायें बतायी थी?
(a) चार
(b) पाँच
(c) छः
(d) सात
70. नगर विकास का संकेन्द्रित बस्ती सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया था?
(a) हंटिंगटन
(b) हेटनर
(c) जीन ब्रून्स
(d) नेपियर
71. केन्द्रीकृत बस्ती सिद्धान्त किसके द्वारा दिया गया था?
(a) फिन्च
(b) ट्रिवार्था
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
72. नगर विकास का पुंजित बस्ती सि० किसके द्वारा दिया गया था?
(a) ब्लाश
(b) ट्रिवार्था
(c) नेपियर
(d) हेटनर
73. नगर विकास का संकेन्द्रीय मेखला सि० किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
(a) जीन ब्रून्श
(b) बर्गेस
(c) टेलर
(d) हंटिंगटन
74. 'The Growth of the City' नामक लेख लिखा गया था?
(a) हेटनर
(b) टेलर
(c) बर्गेस
(d) नेपियर
75. बर्गेस के संकेन्द्रीय सिद्धान्त के प्रमुख आलोचक रहे हैं-
(a) डेयी
(b) हेटनर
(c) नेपियर
(d) पियरे
76. प्रसिद्ध भूगोलवेत्ता 'डिब्लिज' ने बर्गेस के सिद्धान्तों में कितनी कमियां बतायी है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
77. निम्नांकित में से किन विद्वानों ने बर्गेस माडल को उपयुक्त माना है?
(a) क्बिन
(b) हैगेट
(c) प्रेड
(d) सभी
78. नगर विकास का खण्ड सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था?
(a) होमर हायर
(b) हेटनर
(c) नेपियर
(d) स्ट्रेबी
79 नगरीय संरचना का वर्तमान माडल किसके द्वारा दिया गया था?
(a) नेपियर
(b) कोलिन क्लार्क
(c) हंटिग्टन
(d) पियरे
80. नगरीय भूमि उपयोग को कितनी भौगोलिक पेटियों में विभक्त किया गया है?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) दो
81. निम्नांकित में से कौन नगर का नाभिक क्षेत्र होता है?
(a) केन्द्रीय मेखला
(b) मध्यवर्ती मेखला
(c) वाहय मेखला
(d) कोई नहीं
82. निम्नांकित में से किन नगरों को व्यापारिक क्षेत्र के नाम से जाना जाता है?
(a) आन्तरिक मेखला
(b) उपनगरीय मेखला
(c) वाहय मेखला
(d) सभी
83. नगरीय भूमि उपयोग का वर्गीकरण किसके द्वारा किया गया था?
(a) हेटनर
(b) हारलैण्ड बार्थोलोयेव
(c) नेपियर
(d) हंटिंगटन
84. हारलैण्ड ने सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र को विभक्त किया है-
(a) विकसित क्षेत्र में
(b) रिक्त क्षेत्र में
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
85. नीडरकार्न एवं हर्ले ने नगरों को कितने भूमि उपयोग वर्गों में विभाजित किया है?
(a) 7
(b) 8
(c) 6
(d) 5
86. प्राउड फुट ने व्यापारिक क्षेत्रों को कितने भागों में विभाजित किया है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
87. निम्नांकित में से किसे नगर के मृत हृदय के नाम से जाना जाता है?
(a) केन्द्रीय क्षेत्र
(b) प्रशासनिक क्षेत्र
(c) शैक्षणिक क्षेत्र
(d) सभी
88. केन्द्रीय व्यापार क्षेत्र (C.B.D.) के सीमांकन का प्रणेता माना जाता है-
(a) मर्फी
(b) वान्स
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
89. सामान्यतया नगर का 5-6% क्षेत्र किस क्षेत्र में आता है?
(a) औद्योगिक क्षेत्र
(b) केन्द्रीय क्षेत्र
(c) शैक्षणिक क्षेत्र
(d) सेवा क्षेत्र
90. निम्नांकित में से किसके अनुसार सी.बी.डी. की वाहय सीमा में परिवर्तन होता रहता है?
(a) नोलेड
(b) बेरिंग
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
91. मर्फी तथा वान्स ने केन्द्रीय क्षेत्र की सीमांकन की संभावनायें बतायी थी-
(a) जनसंख्या वितरण
(b) भूमिका मूल्यांकन
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
92. निम्नांकित में से किसने केन्द्रीय व्यापार सूचकांक विधि का प्रयोग किया था?
(a) मर्फी
(b) वान्स
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
93. निम्नांकित में से कौन से नगरों के प्रशासनिक क्षेत्र है?
(a) दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) लन्दन
(d) सभी
94. सांस्कृतिक क्षेत्र में शामिल संस्थायें हैं-
(a) धार्मिक
(b) सामाजिक
(c) मनोरंजन
(d) उपर्युक्त सभी
95. निम्नांकित में से कौन सेवा क्षेत्र में सम्मिलित है?
(a) रेलवे स्टेशन
(b) बस स्टेशन
(c) अस्पताल
(d) सभी
96. भारतीय नगरों की आकारिकी किसके प्रयास से उल्लिखित हुई थी?
(a) स्पेट
(b) बुंश
(c) स्मेल्स
(d) उपर्युक्त सभी
97. ब्रुश के अनुसार नगरों के प्रमुख वर्ग है-
(a) देशीय
(b) यूरोपीय
(c) दोनों a तथा b
(d) कोई नहीं
98. पैट्रिक गेडीस ने नगरों को आर्थिक विकास के आधार पर कितने वर्गों में विभक्त किया?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
99. नगरों के कार्यात्मक वर्गीकरण की मानक विचलन विधि किसके द्वारा दी गयी थी?
(a) होवर्ड जे0 नेलसन
(b) नेपियर
(c) हेटनर
(d) हंटिगटन
100. 'अमलैण्ड' शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसके द्वारा किया गया था?
(a) हेटनर
(b) स्ट्रेबो
(c) टेलर
(d) आंद्रे एलिक्स
101. यह नदियों के संगम पर नहीं बसा है
(a) मेलबोर्न
(b) लन्दन
(c) रियो डी जनेरो
(d) सिंगापुर
102. मेरठ और हापुड़ हैं :
(a) औद्योगिक शहर
(b) व्यापारिक शहर
(c) परिवहन शहर
(d) शैक्षणिक शहर
103. कटक नदी के किनारे स्थित है।
(a) कृष्णा
(b) कावेरी
(c) महानदी
(d) दामोदर
104. "प्राइमेट सिटी” की संकल्पना किसके द्वारा दी गई?
(a) हम्बोल्ट
(b) विडाल डी ला ब्लाश
(c) स्पेट
(d) मार्क जैफरसन
105. केन्द्रीय स्थान सिद्धान्त आधारित है :
(a) शहरी पदानुक्रम और कार्यात्मक पक्षों पर
(b) जनसंख्या पर
(c) असीमित सतह पर
(d) काल्पनिक सपाट सतह पर
106. निम्न में से कौन-सा क्रिस्टालर के सेंट्रल प्लेस थ्योरी से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण सिद्धान्त नहीं है?
(a) रेंज ऑफ गुड्स एण्ड सर्विसेज़
(b) थ्रेसहोल्ड
(c) स्पेटियल कॉम्पिटिशन
(d) हेट्रोजिनस इकोनॉमिकल एक्टिविटीज़
107. शहरी स्थानों का पदानुक्रम किसके आधार पर निर्धारित किया जाता है?
(a) जनसंख्या के आधार पर
(b) कार्यों के आधार पर
(c) क्षेत्रफल के आधार पर
(d) विकास दर / वृद्धि दर के आधार पर
108. यूरोपोर्ट के नाम से जाना जाता है।
(a) लंदन
(b) एम्सटर्डम
(c) हैम्बर्ग
(d) रॉटर्डम
109. हाइपर मार्केट में स्थित शॉपिंग सेंटर हैं :
(a) सी.बी.डी. के पास
(b) रेल रोड जंक्शन के पास
(c) शहर के बाहर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
110. हिंटर लैण्ड अक्सर उपयुक्त होता है।
(a) पठार के मध्य का क्षेत्र
(b) केन्द्रीय स्थिति में कमांडिंग क्षेत्र
(c) पोर्ट द्वारा सेवित क्षेत्र
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं.
111. यदि किसी क्षेत्र की सभी नगरीय बस्तियों को जनसंख्या के अवरोही क्रम में क्रमबद्ध किया जाता है तो nवें बाहर की जनसंख्या सबसे बड़े शहर की जनसंख्या का 1/4 वाँ होगी :
(a) केन्द्रीय स्थल सिद्धान्त
(b) कस्बों का पदानुक्रम
(c) रैंक साइज नियम
(d) प्राइमेट सिटी का सिद्धान्त
112. 'टोन ऑफ डिसकार्ड' क्या है?
(a) वर्तमान का सी.बी.डी.
(b) भूतकाल का सी. बी. डी.
(c) भविष्यकाल का सी.बी.डी.
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
113. किसने किसी भी शहरी क्षेत्र को तीन भागों में बाँटा है :
(a) ए.ई. स्माइल,
(b) डिकिंसन
(c) जे. एच. जॉनसन
(d) हैरिस
114. 'उज्जवल शहर: शहर नियोजन का विचार किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था?
(a) क्लीरेन्स पैरी
(b) ली. कारबुसर
(c) ए.एस. माटा
(d) एफ. एल. राइट
115. किसने "द पॉपुलेशन प्राब्लम ए स्टडी इन इवोल्यूशन" लिखी?
(a) सी. साउण्डर्स
(b) ब्लाश
(c) जीन बोदां
(d) माल्थस
|
- अध्याय - 1 मानव भूगोल : अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 पुराणों के विशेष सन्दर्भ में भौगोलिक समझ का विकास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 मानव वातावरण सम्बन्ध
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 जनसंख्या
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 मानव अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 ग्रामीण अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 नगरीय अधिवास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 गृहों के प्रकार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 आदिम गतिविधियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 सांस्कृतिक प्रदेश एवं प्रसार
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 11 प्रजाति
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 12 धर्म एवं भाषा
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 13 विश्व की जनजातियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 14 भारत की जनजातियाँ
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला