बी एड - एम एड >> बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षासरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बी.एड. सेमेस्टर-1 प्रश्नपत्र- IV-A - समावेशी शिक्षा
प्रश्न- एक सृजनशील बालक की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
उत्तर—
एक "सृजनशील बालक" की विशेषताएं
मनोवैज्ञानिकों ने सृजनशील बालकों की पहचान उनकी निम्नलिखित विशेषताओं के आधार पर की है—
- क्रियाशीलता— सृजनशील बालकों की प्रमुख विशेषता होती है कि ऐसे बालक हर समय किसी-न-किसी कार्य में व्यस्त रहते हैं।
- सृजनशील बालकों में मौलिकता पायी जाती है। ऐसे बालकों में मौलिक रूप से कल्पना, चिंता करने की क्षमता अधिक पायी जाती है।
- सृजनशील बालक किसी समस्या के समाधान के लिये दूसरों के सुझावों को मानने की अपेक्षा स्वयं निर्णय पर अधिक विश्वास करते हैं।
- सृजनशील बालकों की बुद्धिलब्धि उच्च स्तर की होती है।
- इस प्रकार के बालकों में किसी कार्य के प्रति जिज्ञासा एवं रुचि अधिक होती है।
- सृजनशील बालक किसी विषय को सरलता एवं शीघ्रता से समझ लेते हैं, इनमें दक्षता पायी जाती है।
- सृजनशील बालक अपने विचारों एवं भावों को भली-भाँति अभिव्यक्त कर पाते हैं।
- इस प्रकार के बालकों के विशेषता होती है कि यह विनोदी प्रवृति के होते हैं। मित्रों, परिजनों के साथ हँस-परिहास करना इनका मूल स्वभाव होता है।
- सृजनशील बालकों की अन्तर्दृष्टि तीव्र होती है। यह किसी विषय की गम्भीरता को पहले से समझ लेते हैं।
- सृजनशील बालकों में समाधान करने की क्षमता अधिक होती है। ये परिस्थितियों के साथ शीघ्र सामंजस्य कर लेते हैं।
- सृजनशील बालकों में उच्चकोटि के सौन्दर्यात्मक मूल्य पाये जाते हैं तथा इनमें संवेदनशीलता भी अधिक पायी जाती है।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book