लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2022
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2669
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

प्रश्न- औपचारिक व अनौपचारिक सम्प्रेषण में अन्तर बताइये।

उत्तर -

औपचारिक सम्प्रेषण एवं अनौपचारिक सम्प्रेषण में अन्तर
(Difference between Formal Communication and
Informal Communication)

 

क्र.सं.
(Sl. No.)
अन्तर का आधार
(Basis of Difference)
सम्प्रेषण का औपचारिक पथ (Formal Channel of Communication) सम्प्रेषण का अनौपचारिक पथ
(Informal Channel of Communication)
1.
संगठन
(Orgamisation)
यह सम्प्रेषण का कार्यालयी रूप है। यह सम्प्रेषण का गैर-कार्यालयी रूप है।
2.
रूप
(Form)
यह बहुधा लिखित रूप में होता है।   यह प्रायः मौखिक रूप में होता है
3.
टिकाऊपन
(Dorability)
सम्प्रेषण का अनौपचारिक रूप स्थाई प्रकृति का होता है। यह अस्थाई होता है। -
4
लोचदार
(Flasible)
यह कठोर (rigid) रूप है। यह लोचदार होता है।
5
व्यक्तिगत
(Individual)
  यह अव्यक्तिगत होता है। यह सामाजिक एवं व्यक्तिगत है।
6.
गति
(Speed)
यह धीमी प्रकृति का सम्प्रेषणहै। यह तीव्र गति का सम्प्रेषण है।
7
नियोजित
(Planned)
यह वैचारिक रूप से नियोजित एवं क्रमबद्ध होता है। अनौपचारिक सम्प्रेषण या अपुष्ट सम्प्रेषण अनियोजित एवं स्वेच्छानुरूप होता है।
8.
उद्देश्य
(Objective)
यह संगठन के उद्देश्य एवं कार्य अभिमुखी तरीके का होता हैं। यह उद्देश्य की ओर से निदेशित होता है एवं इसके द्वारा प्रावधानों को संतुष्ट होना वांछित होता है

 

 

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book