लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2022
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2669
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

प्रश्न- समतल सम्प्रेषण के क्या उद्देश्य हैं? इसे प्रभावी बनाने हेतु आप क्या सुझाव देंगे?

उत्तर -

समतल सम्प्रेषण के उद्देश्य
(Objectives of Horizontal Communication)

ये अग्रवत् हैं :

1. विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करने हेतु,
2. मधुर मानवीय सम्बन्धों की स्थापना तथा विकास करने हेतु
3. विभिन्न क्रियाओं जैसे लेखाँकन, माल का क्रय-विक्रय उत्पादन व विपणन में सामंजस्य तथा एकरूपता लाना।

समतल सम्प्रेषण को प्रभावी बनाने हेतु सुझाव
Suggestion to make effectine Horizontal Objectives:

समतल सम्प्रेषण को प्रभावशाली बनाने हेतु अग्रांकित सुझाव दिये जा सकते हैं:

1. संगठन के समस्त विभागों के अधीक्षकों तथा सहायकों के बीच स्पष्ट सम्प्रेषण व विचार विनिमय होना चाहिए।
2. समान स्तरीय कर्मचारियों द्वारा मिलजुल कर समस्या के सामूहिक समाधान पर बल दिया जाना चाहिए।
3. समतल सम्प्रेषण को प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक है कि इसे संगठन में प्रत्येक स्तर पर अपनाया जाय।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book