बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषणसरल प्रश्नोत्तर समूह
|
5 पाठक हैं |
बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण
प्रश्न- समतल सम्प्रेषण के क्या उद्देश्य हैं? इसे प्रभावी बनाने हेतु आप क्या सुझाव देंगे?
उत्तर -
(Objectives of Horizontal Communication)
ये अग्रवत् हैं :
1. विभिन्न विभागों में समन्वय स्थापित करने हेतु,
2. मधुर मानवीय सम्बन्धों की स्थापना तथा विकास करने हेतु
3. विभिन्न क्रियाओं जैसे लेखाँकन, माल का क्रय-विक्रय उत्पादन व विपणन में सामंजस्य तथा एकरूपता लाना।
समतल सम्प्रेषण को प्रभावी बनाने हेतु सुझाव
Suggestion to make effectine Horizontal Objectives:
समतल सम्प्रेषण को प्रभावशाली बनाने हेतु अग्रांकित सुझाव दिये जा सकते हैं:
1. संगठन के समस्त विभागों के अधीक्षकों तथा सहायकों के बीच स्पष्ट सम्प्रेषण व विचार विनिमय होना चाहिए।
2. समान स्तरीय कर्मचारियों द्वारा मिलजुल कर समस्या के सामूहिक समाधान पर बल दिया जाना चाहिए।
3. समतल सम्प्रेषण को प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक है कि इसे संगठन में प्रत्येक स्तर पर अपनाया जाय।
|