लोगों की राय

बी काम - एम काम >> बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2022
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2669
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीकाम सेमेस्टर-1 व्यावसायिक सम्प्रेषण

प्रश्न- भाषण के प्रकारों की व्याख्या कीजिए।

उत्तर -

भाषण के प्रकार
(Types of Speech)

भाषण निम्नलिखित दो प्रकार के होते हैं -

1. बिना तैयार किया गया भाषण (Extempore Speech ) - जब भाषण देने वाले द्वारा पहले से सोचे बिना या कोई तैयारी पहले से किये बिना भाषण दिया जाय तो उसे 'बिना तैयार किया गया भाषण' कहा जाता है। सभी संगठनों में सामूहिक परिचर्चा की जाती है। इसमें कोई भी व्यक्ति यह अनुमान नहीं कर सकता कि उसको किस परिप्रेक्ष्य में भाषण देना हैं। बहुत से कम अवधि पूर्व ही वक्ता के संज्ञान में यह आता है कि उसको किस संदर्भ में भाषण देना है। सामूहिक परिचर्चा, सामाजिक कार्यक्रमों, सम्मेलनों आदि में बिना पूर्व तैयारी के भाषण देने होते हैं।

2. तैयार किया गया भाषण (Proposed Speech) - जब वक्ता पूर्व-नियोजित एवं पूर्व रचित भाषण देता है तो इसे तैयार किया गया भाषण कहा जाता है। यह भाषण नीतिगत, उद्देश्ययुक्त एवं समीक्षापूर्ण होता है। विधानसभा में राज्यपाल तथा लोकसभा में राष्ट्रपति का अभिभाषण इस वर्ग में आता है। कम्पनी विधि के अनुसार वार्षिक सभा में अध्यक्ष द्वारा दिया जाने वाला भाषण भी इसका उदाहरण है।

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book