शिक्षाशास्त्र >> ईजी नोट्स-2019 बी.एड. - I प्रश्नपत्र-4 वैकल्पिक पदार्थ विज्ञान शिक्षण ईजी नोट्स-2019 बी.एड. - I प्रश्नपत्र-4 वैकल्पिक पदार्थ विज्ञान शिक्षणईजी नोट्स
|
|
बी.एड.-I प्रश्नपत्र-4 (वैकल्पिक) पदार्थ विज्ञान शिक्षण के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
प्रश्न 5. प्राथमिक उपचार बॉक्स में क्या-क्या सामग्री होनी चाहिए?
उत्तर- प्राथमिक उपचार बॉक्स
(First Aid Box)
दुर्घटनाएँ कहकर घटित नहीं होती। दुर्घटनाएँ क्या होती हैं तथा इनके लिए क्या
सावधानी रखी जानी चाहिए, यह सब कुछ जान लेने के पश्चात् भी ये घटित हो सकती हैं
अत: आकस्मिक उपचार के लिए प्राथमिक उपचार सम्बन्धी साधन और उनके प्रयोग का
ज्ञान होना आवश्यक है।
प्रयोगशाला में प्राथमिक उपचार सम्बन्धी सामग्री के लिए एक कपबोर्ड की व्यवस्था
की जा सकती है। इसे अच्छी तरह से ताला बन्द करके रखना चाहिए तथा इसमें उपस्थित
सामग्री और उसे किन-किन अवस्थाओं में किस प्रकार प्रयोग करना है, इससे
सम्बन्धित जानकारी लिखकर टँगी होनी चाहिए। इसके ऊपर रेड-क्रासे (+) का चिन्ह
अंकित होना चाहिए, ताकि इसे दूर से जाना जा सके। इस कपबोर्ड का सभी सामान पूरी
तरह से साफ और शुद्ध होना चाहिए तथा इसकी बराबर जाँच होती रहनी चाहिए जो वस्तु
ठीक न हो उसकी क्षतिपूर्ति होती रहनी चाहिए।
प्राथमिक उपचार सम्बन्धी सामग्री
साधारण तौर पर इस प्राथमिक उपचार बक्स में निम्नलिखित सामग्री होनी चाहिए-
(1) कई प्रकार की छोटी-बड़ी पट्टियाँ (Bandages)।
(2) धुनी हुई रुई (Cotton) के कीटाणु रहित बण्डल।
(3) जोड़ने वाला प्लास्टर (Adhesive Plaster)।
(4) कीटाणु रहित मरहम।
(5) आँख साफ करने का उपकरण (Eye Bath)
(6) आँख में दवा डालने का ड्रापर।
(7) आँख में डालने के लिए पेनिसिलिन और लौकूला (Locula) आदि दवाइयाँ। (8)
छोटी-बड़ी कैंचियाँ (Scissors)। (9) कई तरह के सेफ्टी पिन।
(10) शल्य-चिकित्सा सम्बन्धी चिमटियाँ (Forceps)
(11) शल्य-चिकित्सा सम्बन्धी पट्टी बाँधने का मुलायम कपड़ा (Surgical Lints)।
(12) आसुत जल (Distilled Water) की बोतलें।
(13) जलने पर काम आने वाली कोई क्रीम जैसे सल्फनीलामाइड, वैसलीन तथा बरनौल
इत्यादि प्रचलित मरहम।
(14) सरसों का तेल (Mustard Oil)।
(15) नारियल का तेल (Coconut Oil)।
(16) अरण्डी या रेण्डी का तेल (Caster Oil)।
(17) ग्लिसरीन (Glycerine)।
(18) साधारण नमक (Common Salt)।
(19) टैनिक ऐसिड (Tanic Acid)।
(20) बोरिक ऐसिड (Boric Acid)।
(21) ऐसीटिक ऐसिड (Acetic Acid)।
(22) टारटेरिक ऐसिड (Tartaric Acid)।
(23) सिल्वर नाइट्रेट का घोल (Dilute Silver Nitrate)।
(24) मिल्क ऑफ मैग्नेशिया (Milk of Magnesia)।
(25) टिंक्चर आयोडीन (Tincture Iodine)|
(26) डिटोल, फिटकरी, लाल दवा इत्यादि।
(27) चूने का पानी (Line water)।
(28) सोडियम-बाई कार्बोनेट (Sodium bi carbonate)।
|