|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
31. उत्परिवर्तन का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था-
(a) हक्सले (b) डार्विन
(c) लैमार्क (d) डी0 ब्रीज
32. ऐसे अंग जो विभिन्न कार्यों में उपयोग होने के कारण काफी असमान हो सकते
हैं, लेकिन उनकी मूल संरचना एवं भ्रूणीय प्रक्रिया में समानता रहती है,
कहलाते हैं-
(a) अवशेषी अंग
(b) असमजात अंग
(c) समरूप अंग
(d) समजात अंग
33. जैव विकास के सन्दर्भ में सापों में अंगों का लोप होने को स्पष्ट किया
जाता है
(a) अंगों का उपयोग तथा अनुपयोग किये जाने से
(b) बिलों में रहने के प्रति अनुकूल से
(c) प्राकृतिक चयन से
(d) उपार्जित लक्षणों की वंशागति से
34. जीवन की उत्पत्ति हुई-
(a) पहाड़ों पर (b) भूमि पर (c) जल में (d) वायु में
35. जीवन की उत्पत्ति के समय निम्न में से कौन स्वतंत्र अवस्था में नहीं पायी
जाती थी?
(a) मिथेन (b) अमोनिया (c) हाइड्रोजन (d) आक्सीजन
36. विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का निकटतम प्राणी है-
(a) गाय (b) बन्दर
(c) हिरण (d) बाघ
37. मनुष्य में अवशेषी अंग है-
(a) कर्ण पल्लव पेशियाँ (b) दाँत (c) क्षुद्रान्त
(d) कर्णपल्लव
38. जीवों के विकास में निम्नलिखित में से कौन-सा अनुक्रम सही है?
(a) ऑक्टोपस-आल्फिन-शार्क (b) पैन्गोलिन-कच्छप-बाज
(c) सालामैण्डर-अजगर-कंगारू (d) मेढ़क-केकड़ा-झींगा
39. पादप शैवाल मिलता है :
(a) महासागरों में (b) मैदानों में (c) पहाड़ियों में (d) वनों में
[कानपुर 2018]
40. निम्नांकित में से कौन-सा कारक पादपों के बीजों का विसरण करता है ? (a)
पशु (b) हवा (c) बहता जल (d) उपर्युक्त सभी
[कानपुर 2019]
|
|||||











