लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. वंशागति से सम्बंधित जीव विज्ञन की शाखा है-
(a) कोशिका विज्ञान (b) उद्विकास (c) आनुवंशिकी (d) शारीरिकी
2. निम्नलिखित में से किसको आनुवंशिकी का पिता कहा जाता है?
(a) डार्विन (b) वीजमान (c) मेण्डल (d) डी ब्रीज
3. हाइडोफाइट्स (Hydrophytes) होते हैं-
(a) समुद्री जीव (b) जलीय जीव (c) पादप रोग (d) जड़विहीन पौधा
4. जीवाणुओं से सम्बंधित निम्न कथनों में कौन सही है?
(a) सभी जीवाणु स्वपोषी होते हैं।
(b) सभी जीवाणु विविधपोषी होते हैं
(c) अधिकांश जीवाणु विविधपोषी तथा कुछ स्वपोषी होते हैं
(d) सभी जीवाणु प्रकाश संश्लेषी होते हैं
 
5. संसार में पौधों के वितरण का अध्ययन कहलाता है-
(a) फाइटोजियोग्राफी
(b) वानिकी
(c) एक्सो-बायोलाजी
(d) एथनोबाटनी
6. एग्रोफारेस्ट्री (Agroforestery) है-
(a) वनों के लिए वृक्ष लगाना
(b) फसल काटने के बाद वन लगाना
(c) कृषि के साथ-साथ उसी भूमि पर काष्ठीय बारहमासी वृक्ष लगाना
(d) इनमें से कोई नहीं

7. जीवाश्म वनस्पति विज्ञान में अध्ययन किया जाता है-
(a) अस्थियों का (b) जीवाश्मों का (c) प्राइमेट्स का (d) पक्षियों का

8. वनस्पति संवर्द्धन से सम्बंधित विज्ञान की शाखा को कहते हैं-
(a) क्लोरीकल्चर (b) एग्रीकल्चर (c) ओरेलीकल्चर (d) हार्टीकल्चर

9. जीवों एवं वातावरण की अन्तर अभिक्रिया से सम्बंधित जीव-विज्ञान की शाखा कहलाती है-
(a) पादप भूगोल (b) पारिस्थितिकी (c) कार्यिकी
10. एण्टीबायोटिक्स अधिकांशतया प्राप्त होते हैं-
(a) कवकों से (b) विषाणुओं से (c) जीवाणुओं से (d) आवृत्तबीजियों से

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book