|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं,
जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. सागरीय हिमपात क्या होता है?
(a) महासागरीय नितल पर ऊपर से अवसादों का जमना।
(b) सागरीय तल पर हिमखण्डों का तैरना।
(c) सागरीय जल का जमना।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।
2. निम्नलिखित नदियों में से सर्वाधिक मात्रा में अवसाद कौन लाती है?
(a) गंगा नदी (भारत)
(b) ब्रह्मपुत्र (भारत, बांग्लादेश)
(c) यलो नदी (चीन)
(d) रेड नदी (वियतनाम)
3. जब तिरछी धाराएँ सागरीय तटों से टकराती हैं तो कौन-सी तरंगें उत्पन्न होती
है?
(a) परिवर्तनीय धारा
(b) बेलांचली धारायें (littoral Current)
(c) विवर्तित धारा
(b) इनमें से कोई नहीं
4. 'ड्रेजिंग Dredging' क्या है?
(a) तली से तलछट का निकालना
(b) सागरीय जल में अपशिष्ट पदार्थों का त्याग करना।
(c) सागरीय जल में परमाणु पनडुब्बी से मिसाइल छोड़ना।
(d) उपरोक्त सभी।
5. सागरीय नितल पर जमा होने वाले विभिन्न सागरीय जीवों के अस्थिपंजरों से
निर्मित अवसाद को किस नाम से जाना जाता है?
(a) स्वजनित अवसाद
(b) जैवजनित अवसाद
(c) थोक निक्षेप
(d) इनमें से कोई नहीं
6. एक कोशिका वाले सूक्ष्म फाइटोप्लैंकटन (पादप प्लैंकटन) को क्या कहा जाता
है?
(a) गहरे सागरीय पंख
(b) हरित शैवाल
(c) प्रवाल भित्ति
(d) डायटम (Diatoms)
7. फोरामिनीफेरा (foraminifera) कौन-सा सागरीय जीव है?
(a) सागरीय निक्षेपों का रासायनिक अपघटन करने वाले
(b) नितल पर संगठित पदार्थों (Rocks) का अपक्षय करने वाले
(c) यह प्रोटोजोआ जीव है जो कैल्शियम कार्बोनेट निर्मित चोल होता है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
8. अगाध सागरीय जमावों में सबसे अधिक क्षेत्रों में किस पदार्थ का विस्तार
होता है-
(a) लाल मृत्तिका (b) सिल्ट (c) बजरी (d) पंक
9. 'लाल मृतिका' से सम्बन्धित निम्नलिखित तथ्यों में कौन-सा कथन सही है? (a)
इसमें एलुमिनियम के सिलिकेट तथा लोहे की मात्रा सर्वाधिक होती है
(b) इसमें ज्वालामुखी पदार्थों का भी अंश पाया जाता है
(c) यह कोमल, चिकनी तथा लचीली होती है
(d) उपरोक्त सभी
10. लाल मृत्तिका सामान्यतया कितनी महासागरीय गहराई में पायी जाती हैं?
(a) 1000 फैदम से कम
(b) 2700 फैदम फैदम से अधिक
(c) 280 से 350 फैदम के बीच
(d) 500 फैदम से अधिक
|
|||||











