|
भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्रईजी नोट्स
|
|
||||||
बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।
31. डोलड्रम क्या है?
(a) व्यापारिक हवाएँ
(b) भूमध्य रेखा के आस-पास अल्प दाब का क्षेत्र
(c) बहुत अधिक आर्द्रता वाला क्षेत्र
(d) शान्त समुद्रों वाला क्षेत्र
32. निम्नलिखित नामों पर विचार कीजिए-
1. इंके
2. केट
3. गुस्ताव
उपरोक्त में से कौन से उन प्रभजनों के नाम हैं, जो हाल में आए थे?
(a) 1 और 2 (b)2 और 3 (c) 1 और 3 (d)1, 2 और 3
33. तापमान, गति, दिशा, आर्द्रता, घनत्व आदि के सन्दर्भ में दो विपरीत गुणों
वाली वायुराशियों के बीच ढलुका सतह को सामान्य तौर पर क्या कहा जाता है?
(a) चक्रवात (b) प्रतिचक्रवात (c) वाताग्र (d) इनमें से कोई नहीं
34. नार्वे के कौन से ऋतु विज्ञानी/विज्ञानियों ने वाताग्र की संकल्पना का
प्रतिपादन किये?
(a) बी0जे0 बर्कनीज (b) एच0 सोलबर्ग (c) टी0वर्गरान (d) उपरोक्त सभी
35. एक आदर्श शीतोष्ण चक्रवात का दीर्घ व्यास कितना होता है?
(a) 1920 किमी0 (b)1200 किमी0 (c) 1000 किमी0 (d) 1500 किमी0
36. एक आदर्श शीतोष्ण चक्रवात के केन्द्र तथा बाहर की ओर स्थित दाब कितना
अन्तर होता है?
(a) 10-15 mb (b) 15-20 mb (c) 20-35 mb (d) 40-50 mb
37. कनाडियन रॉकी पर्वतों के पूर्व वाला क्षेत्र में शीतोष्ण चक्रवातों को
क्या कहा जाता है?
(a) कोलोरेडो लो (b)टाइफून (c) झंझापत (d) अलबर्टा लो
38. पूर्वी कोलोरैडो के क्षेत्र में शीतोष्ण चक्रवात को क्या कहते हैं?
(a) पश्चिमी विक्षोम (b) झंझापत (c) कोलोरेडो लो (d) अलबर्टा लो
39. शीतोष्ण चक्रवात जब पूर्व की दिशा की ओर चलते हुए पाकिस्तान तथा उ0 प्र0
भारत तक पहुँचते हैं तब उसे किस नाम से जाना जाता है?
(a) कोलोरैडो लो (b) अलबर्टा लो (c) झंझापत (d) पश्चिमी विक्षोभ
40. शीतोष्ण कटिबन्धी चक्रवातों का प्रमुख क्षेत्र है-
(a) दोनों गोलार्डों में 35°-65° अक्षांशों के मध्य (b) दोनों गोलार्डों में
25°-35° अक्षांशों के मध्य (c) उत्तरी गोलार्द्ध में 150-25° अक्षांशों के
मध्य
(d)दक्षिणी गोलार्द्ध में 35°-65° अक्षांशों के मध्य
|
|||||











