लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


21. उच्च दबाव वाली हवाएँ जो केन्द्र से बाहर की ओर चलती हैं। क्या कहलाती हैं?
(a) चक्रवात
(b) प्रतिचक्रवात
(c) तूफान
(d) इनमें से कोई नहीं

22. प्रतिचक्रवात में वायुदाब कहां अधिक होता है?
(a) केन्द्र में (b) बाहर की ओर (c) मध्य में (d) कहीं नहीं

23. प्रतिचक्रवात किस क्षेत्र में कम उत्पन्न होता है?
(a) भूमध्यरेखीय क्षेत्र
(b) आर्कटिक क्षेत्र
(c) मरुस्थलीय क्षेत्र
(d) शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र

24. प्रतिचक्रवात किस क्षेत्र में अधिक उत्पन्न होते हैं?
(a) भूमध्यरेखीय क्षेत्र
(b) आर्कटिक क्षेत्र
(c) मरुस्थलीय क्षेत्र
(d) उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब क्षेत्र

25. प्रतिचक्रवात चक्रवात की तुलना में होते हैं-
(a) बड़े (b)छोटे
(c) बराबर
(d) बहुत छोटे

26. प्रतिचक्रवात की आकृति सामान्यतः होती है-
(a) गोलाकार (b) अण्डाकार (c) त्रिभुजाकार (d) उपरोक्त सभी

27. प्रतिचक्रवात में वायु की दिशा होती है-
(a) उत्तरी गोलार्द्ध में दक्षिणावर्त तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में वामावर्त
(b) उत्तरी गोलार्द्ध में वामावर्त तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में दक्षिणावर्त
(c) दोनों गोलार्डों में दक्षिणावर्त
(d) दोनों गोलार्डों में वामावर्त

28. प्रतिचक्रवात के सम्बंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) प्रतिचक्रवात में केन्द्र में उच्च दाब पाया जाता है।
(b) चक्रवात की तुलना में इसका आकार बड़ा होता है।
(c) चक्रवात में सामान्यतया वर्षा का अभाव होता है।
(d) प्रतिचक्रवात में सामान्यतया वर्षा का अभाव होता है।

29. निम्नलिखित में कौन सर्वाधिक विनाशकारी होता है?
(a) तड़ित झंझा (b) हरिकेन (c) टायफून (d) टारनेडो

30. टारनेडो है-
(a) एक अति उच्च दाब केन्द्र
(b) एक अति निम्न दाब केन्द्र
(c) एक अति उच्च समुद्री लहर
(d) एक भूमण्डलीय पवन

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book