लोगों की राय

भूगोल >> ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स-2019 बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र

ईजी नोट्स

प्रकाशक : एपसाइलन बुक्स प्रकाशित वर्ष : 2018
पृष्ठ :136
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2009
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बी. ए. प्रथम वर्ष भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार हिन्दी माध्यम में सहायक-पुस्तक।


वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।

1. चक्रवात की उत्पत्ति किस प्रकार होती है?
(a) दो विभिन्न वायुराशियों के मिलने से
(b) दो भिन्न तापमान वाली वायुराशियों के मिलने से
(c) वायुमण्डलीय दशाओं में असाधारण परिवर्तन से
(d) उपरोक्त सभी

2. चक्रवात की दिशा क्या होती है?
(a) उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई के विपरीत और दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई के अनुकूल
(b) उत्तरी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई के अनुकूल तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सूई के विपरीत
(c) उत्तरी तथा दक्षिणी दोनों गोलार्डों में घड़ी की सूई के विपरीत (d) उत्तरी तथा दक्षिणी दोनों गोलार्डों में घड़ी की सूई के अनुकूल

3. चक्रवात की आकृति इनमें से किस प्रकार की होती है?
(a) अण्डाकार (b) गोलाकार (c) त्रिभुजाकार (d) उपरोक्त सभी

4. चक्रवात का शान्त क्षेत्र क्या कहलाता है?
(a) चक्षु (b) गर्त
(c) परिक्षेत्र (d) केन्द्र

5. चक्रवात की आँख एक विशेषता है-
(a) उष्ण कटिबंधीय चक्रवात की
(b) प्रतिचक्रवात की
(c) उष्णार्द्र चक्रवात की
(d) आक्लूडेड वाताग्र की

6. उत्तरी गोलार्द्ध में चक्रवात की वायु की दिशा होती है-
(a) दक्षिणावर्त (b) वामावर्त (c) पश्चिम से पूर्व (d) पूर्व से पश्चिम

7. दक्षिणी गोलार्द्ध में चक्रवात की वायु की दिशा होती है-

(a) दक्षिणावर्त
(b) वामावर्त
(c) कोई निश्चित दिशा नहीं
(d) इनमें से कोई नहीं

8. टी-स्केल (T-Scale) पर निम्न में से किसका मापन किया जाता है?
(a) भूकम्पीय तरंग
(b) पवनों की गति
(c) चक्रवातों की शक्ति
(d) वर्षा की मात्रा

9. फिलीपीन्स, जापान तथा चीन सागर में जो उष्ण कटिबंधीय चक्रवातीय तूफान आते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
(a) हरिकेन (b) टारनेडो (c) टायफून (d) विलीविली

10. 'हरिकेन' चलते हैं-
(a) यूरोप में (b) सहारा मरुस्थल में (c) चीन सागर में (d) मिसीसिपी घाटी में

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

विनामूल्य पूर्वावलोकन

Prev
Next
Prev
Next

लोगों की राय

No reviews for this book