बी ए - एम ए >> चित्रलेखा चित्रलेखाभगवती चरण वर्मा
|
|
बी.ए.-II, हिन्दी साहित्य प्रश्नपत्र-II के नवीनतम पाठ्यक्रमानुसार पाठ्य-पुस्तक
प्रश्न- शिक्षा के साधनों से आप क्या समझते हैं?
उत्तर-
शिक्षा विद्यालयों में ही दी जाती है परन्तु स्कूल तथा कालेजों के अतिरिक्त भी शिक्षा प्रदान करने के अनेक साधन हैं। समाज ने प्राचीनकाल से ही शिक्षा को क्रियान्वित रूप देने के लिए विभिन्न संस्थाओं को अपनाया है तथा उनका विकास किया है। ये संस्थाएँ ही शिक्षा के साधन कहलाती हैं।
रेमान्ट के कथनानुसार "अध्यापक ही केवल शिक्षा नहीं देता केवल स्कूल तथा कालेज ही शिक्षण संस्थाएँ नहीं हैं वरन् ऐसी कई संस्थाएँ हैं जिनका प्रभाव शैक्षिक होता है।
वैसे शाब्दिक अर्थ के अनुसार साधन शब्द अंग्रेजी शब्द Agencey का हिन्दी रूपान्तर है। Agency का तात्पर्य है 'एजेन्ट' (Agent) का कार्य। एजेन्ट से तात्पर्य उस तत्व माध्यम, वस्तु या व्यक्ति से है जो कोई कार्य सम्पादित करता है अथवा प्रभाव डालता है। शिक्षा के साधन का तात्पर्य उस वस्तु, स्थान, तत्व या संस्था से है जो बालक को शिक्षा प्रदान करती है अर्थात उस पर शैक्षिक प्रभाव डालती है। सार गार्डफ्रे थामसन (Sir Godfrey Thomson) के शब्दों में सम्पूर्ण वातावरण व्यक्ति की शिक्षा का साधन है किन्तु इस वातावरण में कुछ तत्वों जैसे - घर, स्कूल, चर्च, प्रेस, व्यवसाय सार्वजनिक जीवन आनन्द के साधन का विशेष महत्व है।'
1. शिक्षा के विभिन्न साधन (Various Kind of Agencies of Education)
(i) औपचारिक और अनौपचारिक साधन (Formal and informal agencies)
(ii) शिक्षा के अन्य अनौपचारिक साधन (Other informal agencies of education)
(iii) सक्रिय और निष्क्रिय साधन (Active and passive agencies)
|